Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

सच्ची दोस्ती और सच्चा प्यार किस्मत वालों को ही नसीब होता है और अगर आपकी जिंदगी में ये दोनों हैं तो उन्हें सहेज कर रख लेना चाहिए। वैसे तो दोस्ती में सॉरी और थैंक्यू की जगह नहीं होती, लेकिन कभी-कभी अपना प्यार जताने के लिए उन्हें स्पेशल फील करवाना भी जरूरी होता है। इसके लिए दोस्ती को समर्पित फ्रेंडशिप डे से बेहतर दिन क्या हो सकता है। इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराएं। दोस्त के लिए गिफ्ट पसंद करने में अगर कन्फ्यूजन हो रही है, तो इस लेख में दिए गए गिफ्ट्स आइडिया की मदद ले सकते हैं।

नीचे स्क्रॉल करें

लेख की शुरुआत बेस्ट गिफ्ट फॉर फ्रेंड के साथ करते हैं।

100+ Friendship Day Gifts | फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के लिए गिफ्ट – Gift Ideas For Friends

दोस्ती के रिश्ते सा अनमोल और पवित्र इस दुनिया में कुछ नहीं। दोस्ती में ना तो कोई उम्मीदें होती हैं ना अपेक्षाएं, ये तो बस दिल से निभाई जाती है। परिवार और रिश्तेदार के अलावा दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद बनाते हैं और जी जान से निभाते भी हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने उन्हीं अजीज दोस्तों को एक प्यारा सा गिफ्ट भेजकर, इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं और उनके होने से आप खुद को कितना खुशनसीब मानते हैं।

बेस्ट फ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे गिफ्ट – Friendship Day Gifts for Best Friend

जिंदगी में दोस्तों की कमी तो शायद ही किसी को होती होगी, लेकिन सच्चा दोस्त किस्मत वालों को ही मिलता है। यूं तो कहने को हमारे दर्जनों दोस्त होते हैं, जिनके साथ मिलना जुलना व घुमना फिरना होता है, लेकिन बेस्ट फ्रेंड केवल एक ही होता है। एक ऐसा दोस्त जो हमारे हंसते चेहरे के पीछे छिपे गम को देखते ही भांप जाता है, हमारी खुशियों में खुद झूमने लगता है और गर कभी हम गिर जाएं तो हमें उठाने के लिए खुद को गिरा देता है। ऐसा दोस्त लाखों में एक होता है, जिसे हम अपना जिगरी कह सकते हैं। इस फ्रेडशिप डे अपने उसी जिगरी को नीचे दिए गिफ्ट्स में से एक खूबसूरत सा तोहफा भेज इस बात का एहसास कराए कि आपकी जिंदगी में वो बेहद खास है।

1. फ्रेंडशिप पेंडेंट

फ्रेंडशिप पेंडेंट

फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट देना हो, तो दोस्ती की निशानी के तौर पर फ्रेंडशिप पेंडेंट से अच्छा क्या हो सकता है। अगर आपके बेस्ट फ्रेंड की संख्या 1 से ज्यादा है तो ये पेंडेंट आपकी पहली पसंद बन सकता है। 4 टुकड़ों में बंटे इस पेंडेंट पर ‘बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर ऐंड एवर’ लिखा है। इन चारों टुकड़ों को साथ में मिलाने पर ये दिल का आकार ले लेते हैं।

2. मैचिंग कपल टी-शर्ट

मैचिंग कपल टी-शर्ट

अगर आपकी बेस्टफ्रेंड कोई लड़का या लड़की है, तो आप फ्रेंडशिप डे पर ये मैचिंग कपल टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। ये टी-शर्ट अलग-अलग साइज और कलर में आपको आसानी से मिल जाएंगे। मैचिंग टी-शर्ट में आप दोनों एक अच्छा से फोटोशूट भी करा सकते हैं।

3. कॉम्बो गिफ्ट सेट

कॉम्बो गिफ्ट सेट

फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर सिर्फ एक गिफ्ट से कहां मन भरता है ऐसे में दोस्त को खुश करने के लिए उन्हें गिफ्ट सेट का कॉम्बो दे सकते हैं। इस गिफ्ट में आपको सुंदर अक्षरों में ‘आई विल बी देयर फॉर यू’ लिखा प्रिंटेड कुशन के साथ-साथ कॉफी मग, ग्रीटिंग कार्ड और प्यारा सा की-रिंग भी मिलेगा।

4. फ्रेंडशिप नेकलेस

फ्रेंडशिप नेकलेस

अगर आपकी 3 गर्ल्स गैंग की तिगड़ी है, तो आप फ्रेंडशिप-डे पर उन्हें ये प्यारा सा नेकलेस गिफ्ट कर सकती हैं। इस नेकलेस सेट में स्टार, मून और दिल की शेप के 3 पेंडेंट हैं, जिन्हें आप अपनी तिगड़ी को उनकी पसंद या फिर नेचर के अनुसार बांट सकती हैं।

5. स्मार्ट वॉच

स्मार्ट वॉच

फ्रेंडशिप डे पर अगर दोस्त को गिफ्ट में कुछ यूजफुल और स्टाइलिश देना है, तो ये स्मार्ट वॉच बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्ट वॉच को लड़का या लड़की कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। फुली टच स्क्रीन, 14 दिन की बैटरी लाइफ, 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक कंट्रोल, कनेक्ट विद फोन और भी बहुत सारी टेक्नोलॉजी से लैस ये स्मार्ट बैंड बड़े काम की चीज है।

6. स्लीपिंग आई मास्क

स्लीपिंग आई मास्क

अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त आपको सोते हुए और उठते ही हर रोज याद करे, तो आप फ्रेंडशिप-डे पर उन्हें स्लीपिंग आई मास्क दे सकते हैं। अलग-अलग रंगों में उपलब्ध ये सुपर कंफर्टेबल आई मास्क बजट फ्रेंडली और यूजफुल फ्रेंडशिप डे गिफ्ट साबित हो सकता है।

7. टॉम ऐंड जैरी कॉफी मग

टॉम ऐंड जैरी कॉफी मग

फेमस कार्टून करेक्टर ‘टॉम ऐंड जैरी’ हमेशा आपस में झगड़ते रहते हैं, लेकिन एक दूसरे पर उतनी ही जान छिड़कते हैं। अगर आपके बेस्ट फ्रेंड और आपके बीच प्यार भी है और तकरार भी, तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें ये टॉम ऐंड जैरी कॉफी मद गिफ्ट में दीजिए।

8. बेस्ट फ्रेंड नाइट लैंप

बेस्ट फ्रेंड नाइट लैंप

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को कुछ अलग गिफ्ट देने का विचार है, तो आप उन्हें ये ‘बेस्ट फ्रेंड्स एवर’ वुडन टेबल लैंप दे सकते हैं। लैंप का स्विच ऑन करने पर इसके चारों ओर बने आकर्षक डिजाइन की शैडो बहुत खूबसूरत लगती है।

9. मसल बॉडी शेप मग

मसल बॉडी शेप मग

अगर आपके दोस्त को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, तो आप इस फ्रेंडशिप डे पर उनकी पर्सनैलिटी को सूट करता ये मसल बॉडी शेप मग उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं।

10. यिन यैन ब्रेसलेट

यिन यैन ब्रेसलेट

यिन-यैन को एकता का प्रतीक व एक दूसरे का पूरक माना जाता है। जैसे यिन के बिना यैन अधूरा है और यैन के बिना यिन वैसे ही आपकी दोस्ती एक दूसरे के बिना अधूरी है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप ये यिन येन ब्रेसलेट का जोड़ा अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।

11. फ्रेंड्स हैंगिंग फोटो कोलाज

फ्रेंड्स हैंगिंग फोटो कोलाज

दोस्तों के साथ बिताया हर पल यादगार होता है। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे पर उन यादों को फिर से ताजा करने के लिए आप उन्हें ये फ्रेंड्स हैंगिंग फोटो कोलाज दे सकते हैं। इसमें आपका दोस्त तस्वीरों में कैद दोस्ती की खूबसूरत यादों को संजो कर रख सकता है।

12. बेस्ट फ्रेंड ट्रोफी

बेस्ट फ्रेंड ट्रोफी

वैसे तो दोस्ती का कोई मोल नहीं लेकिन अगर आप उन्हें बताना चाहते हैं कि उनकी दोस्ती आपकी जिंदगी की बड़ी उपलब्धि है, तो उन्हें फ्रेंडशिप डे पर एक प्यारे से नोट के साथ ये बेस्ट फ्रेंड ट्रोफी गिफ्ट करें। यकीन मानिए ये ट्रोफी उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ आपकी दोस्ती को और भी गहरा बना देगी।

13. कैलिग्राफी क्विल पैन

कैलिग्राफी क्विल पैन

अगर आपके दोस्त को लिखने का शौक है तो आप उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर कैलिग्राफी क्विल पैन गिफ्ट कर सकते हैं। नेचुरल पंख से बने इस क्विल पैन के साथ आपको इंक और 5 अलग-अलग निब भी मिलेगी। सच पूछिए तो ये अपने आप में काफी क्लासिक गिफ्ट है जो उन्हें जरूर पसंद आएगा।

14. टेबल अलार्म क्लॉक

टेबल अलार्म क्लॉक

अगर आपके दोस्त को लेट लतीफी में महारत हासिल है और उनके कारण अक्सर आप कई जगहों पर लेट पहुंचते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे पर आप उन्हें अलार्म क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं। हम जानते हैं कि आज कल सभी लोग अपने मोबाइल में ही अलार्म लगा लेते हैं, लेकिन यकीन मानिए अलार्म क्लॉक का अपना अलग ही चार्म है।

15. वुमन पोटली सेट

वुमन पोटली सेट

अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड लड़कियां हैं, तो आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर ये सुंदर सी पोटली गिफ्ट कर सकते हैं। जब भी कभी आप गर्ल्स गैंग के साथ किसी शादी या फिर फंक्शन में जाएंगी, तो ये स्टाइलिश पोटली आप सभी के लुक में चार चांद लगा देगा।

16. फनी प्रैंक कार्ड्स

फनी प्रैंक कार्ड्स

वो दोस्त ही क्या जिसके सामने अदब से पेश आना पड़े। वैसे फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए गिफ्ट के ऑप्शन्स तो बहुत हैं, लेकिन ‘बॉक्स ऑफ शेम’ जैसा यूनिक शायद ही कोई हो। इसके नाम पर मत जाइए बस इतना जान लीजिए इस बॉक्स में 21 फनी प्रैंक कार्ड्स हैं, जिन्हें आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। इन प्रैंक कार्ड्स को पढ़कर आपके दोस्त की हंसी ना छूटे तो कहना।

17. जेंगा

जेंगा

कॉनसनट्रेशन और बैलेंसिंग का ये गेम जेंगा हर किसी को जरूर पसंद आता है। इस गेम को दोस्तों परिवार या फिर रिश्तेदार किसी के साथ भी खेला जा सकता है। इस गेम में लकड़ी के ब्लॉक को एक-एक कर बारी-बारी से निकालना होता है लेकिन ब्लॉक के टावर को बिना गिराए। इस फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्त को ये मजेदार गेम गिफ्ट कर सकत हैं।

18. पीस पजल

पीस पजल

अगर आपको अपने दोस्त के साथ मस्ती मजाक करना पसंद है और उन्हें तंग करने व छेड़ने में मजा आता है, तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें पीस पजल गिफ्ट कीजिए। इस पजल में एक हजार टुकड़ों को जोड़कर पिक्चर तैयार करनी होती है। यकीन मानिए इस पजल को जोड़ते-जोड़ते आपके दोस्त के पसीने छूट जाएंगे।

19. ओथेलो गेम

ओथेलो गेम

ओथेलो को गेम ऑफ स्ट्रेटजी भी माना जाता है। कहते हैं इसे सीखना जितना आसान है उससे कई ज्यादा मुश्किल इसमें महाराथ हासिल करना है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्त को तोहफे में ओथेलो गेम गिफ्ट में दे सकते हैं।

पढ़ते रहें लेख।

लेख में अब आगे पढ़िए, फ्रेंडशिप डे गिफ्ट्स फॉर बॉयफ्रेंड।

बॉयफ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे गिफ्ट – Friendship Day Gift Ideas For Boyfriend

वो कहते हैं न प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है। अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड में अच्छा दोस्त भी नजर आता है, तो फ्रेंडशिप डे पर उन्हें प्यारा सा तोहफा देना तो बनता है। इस गिफ्ट के जरिए आप उन्हें अपने प्यार का एहसास दिला सकती हैं और यकीन मानिए ये नीचे दिए गिफ्ट आइडियाज परफेक्ट गिफ्ट चुनने में आपके काम जरूर आएंगे।

20. मेटल गिफ्ट सेट

मेटल गिफ्ट सेट

आपकी जिंदगी में बॉयफ्रेंड जितना स्पेशल है गिफ्ट भी उतना ही स्पेशल होना चाहिए। फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड को आप ये 4 इन 1 गोल्डन कलर मेटल गिफ्ट सेट देकर खुश कर सकती हैं। इसमें गिफ्ट सेट में आपको एक कार्ड होल्डर, एक टेबल क्लॉक, एक पेन और एक प्यारा सा की चेन मिलेगा।

21. कस्टमाइज मैजिक मग

कस्टमाइज मैजिक मग

फ्रेंडशिप डे पर आप बॉयफ्रेंड को कस्टमाइज मैजिक मग देकर सरप्राइज कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपनी और बॉयफ्रेंड या फिर कोई भी फेवरेट तस्वीर के साथ मग ऑर्डर करना है। खाली होने पर प्लेन ब्लैक कलर के दिखने वाले इस मग में जैसे ही चाय-कॉफी या अन्य गर्म ड्रिंक डाली जाती है, तो इसमें छपी तस्वीर उभर कर सामने आ जाती है।

22. पर्सनलाइज 3 डी फोटो लैंप

पर्सनलाइज 3 डी फोटो लैंप

बॉयफ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट देना है, तो पर्सनलाइज 3 डी फोटो टेबल लैंप से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है। इसके लिए आपको ऑर्डर करते हुए अपनी 2 मनपसंद तस्वीरें जिन्हें आप लैंप में लगवाना चाहते हैं भेजनी होगी। लैंप के स्विच ऑन होने पर वो तस्वीरें उभरकर सामने आएंगी।

23. ग्रूमिंग किट

ग्रूमिंग किट

हमेशा रफ एंड टफ दिखने वाले लड़कों को भी ग्रूमिंग की जरूरत होती है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ये ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर अपना प्यार जताने के साथ ही बता सकती हैं कि आपको उनकी कितनी केयर है। इस गिफ्ट सेट में आपको एक परफ्यूम, एक बॉडी स्प्रे, एक आफ्टर शेव लोशन और एक शेविंग क्रिम का सेट मिलेगा जो आपके बॉयफ्रेंड को और भी हैंडसम बनाने में हेल्प करेगा।

24. हैंडक्राफ्ट लेदर डायरी

हैंडक्राफ्ट लेदर डायरी

अगर आपके बॉयफ्रेंड वर्किंग हैं या फिर वे डायरी लिखने का शौक रखते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें ये खूबसूरत डायरी गिफ्ट कीजिए। एलिगेंट लेदर कवर व विंटेज लॉक के साथ बनी इस डायरी के पन्ने 100% हैंडमेड हैं। यकीन मानिए इस डायरी के हाथ में आते ही जिसे लिखने का शौक ना भी हो उनके भी अरमान जाग जाएंगे।

25. पार्कर पेन

पार्कर पेन

कहते हैं एक क्लासिक पेन इंसान की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देता है। इस फ्रेंडशिप डे पर अपने बॉयफ्रेंड को आप ये क्लासिक पार्कर पेन गिफ्ट कर सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड रिंग और बैरल वाला ये क्लासिक बॉल पेन स्मूद राइटिंग के साथ ही रॉयल फील देता है।

26. सिरेमिक कपल कप

सिरेमिक कपल कप

कहते हैं जो दुनिया के लिए फनी हो वो कपल के लिए रोमांटिक होता है। प्यार में हम हर वो चीज ट्राय करने से पीछे नहीं हटना चाहते जो हमें पार्टनर के और करीब होने का एहसास कराए। ऐसे में फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ये प्यारा मग सेट गिफ्ट कर अपना प्यार जता सकती हैं।

27. फास्ट्रैक सनग्लास

फास्ट्रैक सनग्लास

“अ कूल सनग्लास फॉर योर कूल बॉयफ्रेंड”, इस फ्रेंडशिप डे पर इससे बेहतर गिफ्ट आखिर क्या हो सकता है। फास्ट्रैक के ये एविएटर सनग्लासेस देखने में जितने कूल और स्टाइलिश हैं, उतने ही ये बजट फ्रेंडली भी हैं।

28. पॉकेट वॉच

पॉकेट वॉच

विंटेज हॉलीवुड मूवीज में आपने कई बार हीरो के पास वो विंटेज चेन वॉच तो देखी ही होगी। सच पूछो तो जितनी क्लासिक ये स्क्रीन में लगती है उससे कई ज्यादा आपके बॉयफ्रेंड के हाथों में लगेगी। आप चाहें तो इस पॉकेट वॉच के एक साइड अपनी तस्वीर भी लगा सकती हैं।

29. रॉयल एनफिल्ड मिनिएचर

रॉयल एनफिल्ड मिनिएचर

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा लड़का होगा, जिसे रॉयल एनफिल्ड बुलेट बाइक पसंद नहीं होगी। असली वाली बुलेट गिफ्ट करने के लिए तो बजट भी काफी चाहिए, लेकिन उन्हें खुश करने के लिए आप फ्रेंडशिप डे पर ये मिनिएचर गिफ्ट कर सकती हैं, जो हूबहू बुलेट बाइक का मिनी वर्जन है।

30. वायरलेस इयरडोप्स

वायरलेस इयरडोप्स

जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे-वैसे हर चीज का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है। आजकल बहुत कम ही लोग वायर्ड इयरफोन इस्तेमाल करते हैं। अगर आप फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड को ट्रेंडी और यूजफुल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो उन्हें ये सुपरकूल वायरलेस ब्लूटूथ इयरपोड्स गिफ्ट कर सकती हैं।

31. ट्रेकिंग बैकपैक

ट्रेकिंग बैकपैक

फ्रेंडशिप डे पर अगर आप बॉयफ्रेंड को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं, जो लंबे समय तक उनके काम आए तो आपको उन्हें ये ट्रेवलिंग या फिर ट्रेकिंग बैकपैक गिफ्ट करना चाहिए। वाइल्डक्राफ्ट का ये 45 लीटर बैकपैक ट्रेवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। ये रकसैक आपको नीले, लाल, काले, हरे और ग्रे 5 अलग-अलग रंगों में आसानी से मिल जाएगा।

32. कीचेन विद मैसेज

कीचेन विद मैसेज

हम जानते हैं कि आप अपने बॉयफ्रेंड की कितनी ज्यादा केयर करती हैं। अगर आपके बॉयफ्रेंड ड्राइव करते हैं, तो आप फ्रेंडशिप डे पर उन्हें एक प्यार भरे मेसेज के साथ ये कीरिंग या कीचेन गिफ्ट कर सकती हैं। इस कीचेन में लिखा है ‘गाड़ी ध्यान से चलाइए, मैं आपको यहां अपने पास चाहती हूं।’

33. कपल स्टोन ब्रेसलेट

कपल स्टोन ब्रेसलेट

फ्रेंडशिप डे पर अक्सर दोस्तों को ब्रेसलेट गिफ्ट किया जाता है। फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड को ब्रेसलेट गिफ्ट करने का मन है, तो वो ब्रेसलेट भी आपके रिश्ते की तरह स्पेशल होना चाहिए। आप अपने बॉयफ्रेंड को इस फ्रेंडशिप डे पर ये हैंडमेड स्टोन ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती हैं।

34. वुडन लव मैसेज बॉक्स

वुडन लव मैसेज बॉक्स

फ्रेंडशिप डे पर प्यार का इजहार करने और उन्हें अपनी जिंदगी में स्पेशल पर्सन होने के लिए थैंक्यू कहने से बेस्ट और क्या हो सकता है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ये वुडन लव मैसेज बॉक्स गिफ्ट में दे सकती हैं। इस बॉक्स में दिल के आकार के 20 लकड़ी के टुकड़े हैं और हरेक टुकड़े पर लव मैसेज लिखे हुए हैं।

35. लेदर गिफ्ट सेट

लेदर गिफ्ट सेट

लेदर लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ ही कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को तोहफे के रूप में ये लेदर गिफ्ट सेट दे सकती हैं। इसमें आपको एक परफेक्टली पॉकेट फिट जेंट्स वॉलेट, एक लेदर कवर डायरी, एक पेन और एक कीरिंग का खूबसूरत सा गिफ्ट सेट मिलेगा, जो आपके बॉयफ्रेंड को जरूर पसंद आएगा।

36. स्टाइलिश कार्ड होल्डर

स्टाइलिश कार्ड होल्डर

आजकल जमाना कैशलेस होता जा रहा है और एक कार्ड स्वाइप से आप जितनी चाहें शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आपके बॉयफ्रेंड को टिपिकल वॉलेट कैरी करना पसंद नहीं है, तो आप उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर ये स्टेनलेस स्टील बॉडी वाला क्लासिक कार्ड होल्डर गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें 8 कार्ड स्लॉट्स बने हैं और ये काफी यूजर फ्रेंडली है।

37. सैंडग्लास टाइमर

सैंडग्लास टाइमर

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को कुछ यूनिक तोहफा देना चाहती हैं, तो उन्हें ये ऐंटीक नॉटिकल सैंडग्लास टाइमर गिफ्ट कीजिए। ये सैंडग्लास टाइमर देखने में बेहद खूबसूरत है और सजावट के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

38. कैमरा लैंस कॉफी मग

कैमरा लैंस कॉफी मग

देखने में ये कॉफी मग बिल्कुल किसी डीएसएलआर कैमरे के लैंस जैसा लगता है, जो अपने आप में एक यूनिक गिफ्ट है। अगर आपके बॉयफ्रेंड को फोटोग्राफी का शौक है, तो उन्हें फ्रेंडशिप डे पर ये क्लासिक कैमरा लैंस शेप्ड कप जरूर गिफ्ट कीजिए। यकीन मानिए उन्हें ये तोहफा जरूर पसंद आएगा।

आर्टिकल पढ़ते रहें

बॉयफ्रेंड के बाद अब आगे हैं फ्रेंडशिप डे गिफ्ट्स फॉर गर्लफ्रेंड।

गर्लफ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे गिफ्ट – Friendship Day Gift Ideas For Girlfriend

गिफ्ट्स किसे पसंद नहीं होते और अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट यानी जिसकी उम्मीद ना हो, वो तो और ज्यादा खुशी देते हैं। ऐसे में ये जरूरी नहीं कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को केवल वैलेंटाइन डे पर ही गिफ्ट दें। आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर भी गिफ्ट भेजकर उनके दिन को यादगार बना सकते हैं।

39. मैसेज ग्लास बल्ब

मैसेज ग्लास बल्ब

अगर गर्लफ्रेंड के फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बनाना है, तो उसे ये मेसेज ग्लास बल्ब तोहफे में दीजिए। हालांकि इस तोहफे के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। इस गिफ्ट में आपको 52 ब्लैंक मैसेज नोट्स मिलेंगे, जिन्हें आपको अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लव मैसेज से भरना है।

40. वुडन ज्यूलरी बॉक्स

वुडन ज्यूलरी बॉक्स

लड़कियों की हर चीज स्पेशल होती है, तो उन्हें दिए जाने वाला गिफ्ट भी स्पेशल होना चाहिए। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को ये खूबसूरत लकड़ी से बना जूलरी बॉक्स तोहफे में दे सकते हैं। इस बॉक्स में 3 कंपार्टमेंट बनें हैं और येइसका ओवरऑल लुक काफी रॉयल है।

41. क्यूट किटी सिरेमिक मग

क्यूट किटी सिरेमिक मग

ये किटी सिरेमिक मग आपकी क्यूट सी गर्लफ्रेंड के लिए क्यूट सा फ्रेंडशिप डे गिफ्ट बन सकता है। ये 2 इन 1 मग है। इसके ऊपरी हिस्से को चाहें तो ढकने के लिए वरना एक और छोटे से कप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

42. कपल शोपीस व कपल की चेन

कपल शोपीस व कपल की चेन

कई बार छोटी-छोटी चीजें इंसान को जो खुशी देती हैं वो बड़े से बड़े तोहफे भी नहीं दे सकते। इस फ्रेंडशिप डे पर गर्लफ्रेंड को अपना प्यार जताने के लिए ये खूबसूरत सा शोपीस कपल व कपल कीचेन तोहफे में दीजिए।

43. स्क्रैपबुक फोटो एलबम

स्क्रैपबुक फोटो एलबम

यादें रिश्तों को खूबसूरत बनाती हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे में इन्हीं खूबसूरत यादों का भंडार दीजिए। वुडन कवर वाली इस स्क्रैपबुक फोटो एलबम में आप लव नोट के साथ कैमरे में कैद उनके साथ बिताए खास लम्हों को संजो सकते हैं।

44. एंटीक ज्यूलरी सेट

एंटीक ज्यूलरी सेट

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को फैशनेबल ज्यूलरी पसंद है, तो इस फ्रेंडशिप डे पर आप उन्हें तोहफे में ये खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड एंटीक ट्राइबल ज्यूलरी सेट तोहफे में दे सकते हैं। स्कीन फ्रेंडली व ऑक्सीडाइज्ड मेटल से बना ये ज्यूलरी सेट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

45. मिनी माउस सॉफ्ट टॉय

मिनी माउस सॉफ्ट टॉय

सॉफ्ट टॉयज को हमेशा से लड़कियों की कमजोरी माना गया है। ये हर उम्र की लड़कियों को पसंद आते हैं। ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे पर अगर आप उन्हें सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करेंगे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। मिकी और मिनी माउस की जोड़ी की तरह आप अपनी मिनी को ये मिनी माउस गिफ्ट में दे सकते हैं।

46. ब्रांडेड परफ्यूम

ब्रांडेड परफ्यूम

आप गर्लफ्रेंड को फ्रेंडशिप डे के तोहफे के रूप में एक ब्रांडेड परफ्यूम भी दे सकते हैं। ब्रांड की बात हो तो टाइटन से भरोसेमंद और क्या हो सकता है। फूलों की तरह महकदार इसकी खूशबू जितनी मनमोहक है उतनी ही लॉन्ग लास्टिंग भी है। सच पूछिए तो ये तोहफा वैल्यू फॉर मनी है।

47. एक्सप्रेशन मूड ऑक्टोपस

एक्सप्रेशन मूड ऑक्टोपस

जहां नाराजगी होती है वहीं प्यार होता है और बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के रिश्ते में रूठना मनाना तो चलता ही रहता है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी आपसे बातों-बातों में नाराज होती रहती है, तो आप उन्हें ये एक्सप्रेशन मूड ऑक्टोपस टॉय गिफ्ट कर सकते हैं और उनसे खुश होने पर हैप्पी साइड और सैड होने पर ऐंग्री साइड चेंज करने के लिए कह सकते हैं।

48. हैंडमेड हैंडबैग

हैंडमेड हैंडबैग

गर्लफ्रेंड को तोहफा देना हो, तो एक से भले दो और दो से भले तीन तोहफे बेस्ट रहते हैं। फ्रेंडशिप डे पर आप गर्लफ्रेंड को ये स्टाइलिश हैंडमेड हैंडबैग गिफ्ट बॉक्स तोहफे में दे सकते हैं। इसमें आपको हैंडबैग के साथ बोहो स्टाइल इयर रिंग सेट, जूलरी पाउच और अपनी दिल की बात लिखने के लिए कोट कार्ड मिलेगा।

49. स्किन केयर गिफ्ट किट

स्किन केयर गिफ्ट किट

इस फ्रेंडशिप डे पर अपनी गर्लफ्रेंड की कोमल और खूबसूरत त्वचा की केयर के लिए उन्हें तोहफे में ये स्किन केयर गिफ्ट किट दीजिए। बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर ब्रैंड एमकैफिन के इस किट में टैन रिमूवल, क्लीन्जर, बॉडी स्क्रब, फेस वॉश और फेस स्क्रब का पूरा सेट उपलब्ध है, जो आपकी गर्लफ्रेंड की स्किन को क्लीन और हेल्दी रखने में मदद करेगा।

50. म्यूजिकल कपल शोपीस गिफ्ट

म्यूजिकल कपल शोपीस गिफ्ट

अपने प्यार को दर्शाने के लिए आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे में म्यूजिकल कपल शोपीस भी दे सकते हैं। इस कलरफुल खूबसूरत से शोपीस को आपकी गर्लफ्रेंड अपने बेडरूम में या घर में कहीं भी सजा सकती है। वो जब भी इसे देखेंगी आपको जरूर याद करेंगी।

51. फिल इन द ब्लैंक (रिक्त स्थान भरो) गिफ्ट

फिल इन द ब्लैंक (रिक्त स्थान भरो) गिफ्ट

फ्रेंडशिप डे पर गर्लफ्रेंड के लिए इससे बेहतरीन तोहफा शायद ही कोई हो। इस गिफ्ट के हरेक पन्ने को पलटते हुए आपके गर्लफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी बढ़ती जाएगी। इस गिफ्ट में ऐसे कई सवाल दिए गए हैं, जिसके जरिए आप बता सकते हैं कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से कितना प्यार करते हैं और उनके साथ बिताए कौन सी पल आपके लिए खास हैं।

52. विश पर्ल पेंडेंट

विश पर्ल पेंडेंट

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज और मिस्ट्री दोनों पसंद है, तो उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर ये विश पर्ल गिफ्ट जरूर दीजिए। इस गिफ्ट में उन्हें असली के सीप से खुद मोती को निकालना होगा, जिसे वो पेंडेंट में फिट कर यूज कर सकती हैं।

53. कॉस्मेटिक स्टोरेज केस

कॉस्मेटिक स्टोरेज केस

लड़कियों को हर चीज अरेंज्ड पसंद होती है। ऐसे में उनके कॉसमेटिक आइटम्स को अरेंज रखने के लिए आप उन्हें ये बहुत सारे कंपार्टमेंट वाला कॉस्मेटिक स्टोरेज केस फ्रेंडशिप डे पर तोहफे के रूप में दे सकते हैं। ये केस ड्युरेबल होने के साथ ट्रेवल और यूजर फ्रेंडली भी है।

54. घड़ी

घड़ी

वक्त के साथ जमाना चाहे जितना भी बदल जाए, लेकिन हाथों में घड़ी पहनने का क्लासिक अंदाज कभी पुराना नहीं हो सकता। जब गर्लफ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर तोहफा देना ही है, तो क्यों ना ऐसा तोहफा दें, जो उनकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा दे। यकीन कीजिए टाइटन की ये घड़ी आपकी गर्लफ्रेंड की कलाई पर खूब फबेगी।

55. हैंडबैग

हैंडबैग

कहते हैं हैंडबैग में लड़कियों की जान बसती है, जिसके बिना वो कहीं नहीं जाती। अगर उनकी जान हैंडबैग में बसती है, तो आपकी जान भी तो उनमें बसती है। क्यों ना इस फ्रेंडशिप डे पर तोहफे में ये खूबसूरत सा वीगन लेदर से बना हैंडबैग दिया जाए। ये हैंडबैग 24 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, तो आपको उनकी पसंद के अनुसार किस रंग का बैग लेना है ये चूज करने में कठिनाई नहीं आएगी।

56. लेदर वॉलेट कॉम्बो

लेदर वॉलेट कॉम्बो

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को बड़े हैंडबैग कैरी करना पसंद नहीं या फिर वो हमेशा छोटे वॉलेट इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर ये प्यारा सा लेदर वॉलेट कॉम्बो सेट गिफ्ट कीजिए। इसमें वॉलेट के साथ एक प्यारा सा पेन भी मौजूद है। आप चाहें तो किसी और कलर में भी वॉलेट चूज कर सकते हैं।

57. टेडी बीयर

टेडी बीयर

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना हो और टेडी बीयर को लिस्ट में शामिल ना करें, तो ये लिस्ट अधूरी ही रह जाएगी। फ्रेंडशिप डे पर गर्लफ्रेंड को आप तोहफे में बड़ा सा टेडी बीयर भी दे सकते हैं। अगर उन्हें टेडी बीयर पसंद नहीं, तो यहां सॉफ्ट टॉयज में आपको पांडा, पपी, एलिफेंट, मंकी, पेंग्विन, यूनिकॉर्न और भी ढेर सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

58. चॉकलेट

चॉकलेट

सभी जानते हैं चॉकलेट्स हमेशा से लड़कियों की कमजोरी रही हैं। ऐसे में फ्रेंडशिप डे के इस प्यार भरे अवसर पर गर्लफ्रेंड का मुंह मीठा कराना तो बनता है। रोशर फरेरो के इस चॉकलेट बॉक्स में हरेक चॉकलेट के बीच में हेजलनट छिपा है और चॉकलेट के शौकीन लोगों की ये हमेशा से ही पहली पसंद रही है।

पढ़ना जारी रखें।

फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज में आगे हैं हैंडमेड गिफ्ट आइडियाज।

हैंडमेड फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज – Friendship Day Gift Ideas Handmade

स्पेशल दोस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर गिफ्ट भी स्पेशल देना बनता है। ऐसी स्थिति में हैंडमेड यानी हाथों से बने गिफ्ट्स से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है। मशीन से बनी चीजें तो आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन हाथ से बने तोहफों की बात ही कुछ और होती है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप भी अपने दोस्त को हाथों से बना तोहफा दे सकते हैं, जो उन्हें ताउम्र याद रहेगा।

59. मोल्ड कास्टिंग किट

मोल्ड कास्टिंग किट

फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपने दोस्त को ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाए, तो उन्हें ये मोल्ड कास्टिंग किट गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में दिए निर्देशानुसार आपको मिक्सचर तैयार करना है और कुछ समय बाद आपका अपना हैंड कास्ट रेडी हो जाएगा।

60. हैंडमेड सेंटेड कैंडल

हैंडमेड सेंटेड कैंडल

हैंडमेड प्रोडक्ट्स की बात हो रही हो, तो गिफ्ट में हैंडमेड सेंटेड कैंडल्स को शामिल करना लाज्मी है। सेज, वनिला, सिनेमन व बार्गामोट की खूशबू वाले ये कैंडल परफेक्ट फ्रेंडशिप डे गिफ्ट बन सकते हैं। इसकी लॉन्ग लास्टिंग फ्रेगरेंस अरोमा थेरेपी के लिए बेस्ट समझी जाती है।

61. हैंडमेड आयुर्वेदिक सोप

हैंडमेड आयुर्वेदिक सोप

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को हाथों से बने सौ फिसदी आयुर्वेदिक साबुन तोहफे के रूप में दे सकते हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार रेड सैंडल, कस्तुरी हल्दी, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जैसी नेचुरल सामग्रियों से बने साबुन ऑर्डर कर सकते हैं। 15 हर्बल फॉर्मूला से बने ये साबुन कई त्वचा के लिए गुणकारी माने जाते हैं।

62. जूट बास्केट

जूट बास्केट

दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर हैंडमेड गिफ्ट देना है तो उसे ये जूट, धागे और मोतियों से बनी बास्केट तोहफे में दे सकते हैं। नेचुरल जूट से बनी ये बास्केट देखने में बेहद ही खूबसूरत है। इसे चाहे तो गिफ्ट हैंपर या फिर सामान रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

63. वुडन टिक टैक टो गेम

वुडन टिक टैक टो गेम

‘टिक टैक टो’ ये गेम खेलने में जितनी मजेदार है उतनी ही आसान भी। इसे बच्चे, बड़े, बुढ़े कोई भी आसानी से खेलना सीख सकता है। माना जाता है कि ये गेम इंसान की विजुअलाइजेशन और प्लानिंग व स्ट्रेटजी को निखारता है। तो देर किस बात की इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को गिफ्ट में ये गेम सेट दीजिए और मिलकर खेलिए ‘टिक टैक टो’।

64. एंब्रोयडरी किट

एंब्रोयडरी किट

अगर आपकी कोई फीमेल फ्रेंड है, जिसे एंब्रोयडरी का शौक है या फिर आप अपने दोस्त को अपने हाथों से खुद कुछ बनाकर गिफ्ट करना चाहते हो, तो ये आपके लिए अच्छा फ्रेंडशिप डे गिफ्ट साबित हो सकता है। आप चाहें तो इस किट में दिए निर्देशानुसार खुद एंब्रोयडरी डिजाइन कर दोस्त को गिफ्ट में दें या फिर उन्हें ही ये किट गिफ्ट में दे सकते हैं।

65. हैंडक्राफ्टेड वुडन ट्रे

हैंडक्राफ्टेड वुडन ट्रे

हैंडमेड फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज की बात करें तो यूनिक हाई क्वालिटी हैंडक्राफ्टेड हैंडमेड वुडन सर्विंग ट्रे एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। नेचुरल रोजवुड शीशम से बनी ये ट्रे आम ट्रे के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टिकाऊ है। यकीन मानिए अगर आप अपने फ्रेंड को तोहफे में ये ट्रे देते हैं, तो इसे देखने वाला हर कोई इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा।

66. आर्ट ऐंड क्राफ्ट 5 डी पेंटिंग

आर्ट ऐंड क्राफ्ट 5 डी पेंटिंग

दोस्तों को तंग करने में जो मजा है वो सुकून दुनिया की किसी और चीज में नहीं। इस फ्रेंडशिप डे पर अगर आपको अपने दोस्त का पेशेंस लेवल यानी उसकी सहनशक्ति की परीक्षा लेनी है, तो उसे ये गिफ्ट जरूर दीजिए। ये भले ही एक नॉर्मल पेंटिंग की तरह दिख रही हो, लेकिन इसे पूरा करने में ये अच्छों-अच्छों को नानी याद दिला देती है। एक-एक डायमंड क्यूब को जोड़कर इस पेंटिंग को बनाने में समय और सब्र दोनों चाहिए।

67. हैंडमेड ड्रीम कैचर

हैंडमेड ड्रीम कैचर

कहते हैं ड्रीम कैचर बुरे सपनों को कैद कर चैन से सोने में हमारी मदद करता है। तो इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त की सुकून भरी नींद की कामना करते हुए उन्हें तोहफे में ये खूबसूरत हैंडमेड ड्रीम कैचर दीजिए। आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग रंगों में ड्रीम कैचर चूज कर सकते हैं।

68. पोटरी व्हील सेट

पोटरी व्हील सेट

यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर न जाने कितनी बार पोटरी वाली वीडियो देखकर मन में आता है कि काश हमें भी ऐसा कुछ बनाना आता। खुद की ना सही पर अपने दोस्त की ये इच्छा आप उन्हें ये मिनी पोटरी व्हील सेट गिफ्ट कर पूरी कर सकते हैं। इसमें पोटरी व्हील से लेकर क्ले और कलर का पूरा सेट मौजूद है।

69. सेटिन पोनीटेल बैंड

सेटिन पोनीटेल बैंड

अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड फीमेल है, तो आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर सेटिन फैब्रिक से बने पोनीटेल बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। 10 अलग-अलग रंगों के बैंड का ये सेट देखने में जितने खूबसूरत हैं इस्तेमाल करने में उतन ही आसान है। इसके अलावा इसमें उलझकर बाल टूटने का खतरा कम रहता है।

70. पाम लीफ पूजा बास्केट

पाम लीफ पूजा बास्केट

हैंडमेड गिफ्ट के रूप में आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर पाम के पत्तों से बनी ये पूजा बास्केट भी गिफ्ट में दे सकते हैं। तमिलनाडु में बनी ये पूजा बास्केट को शुद्ध और पवित्र समझा जाता है। चाहें तो इसका इस्तेमाल सामान रखने की टोकरी के रूप में या फिर सजावट के तौर पर भी किया जा सकता है।

71. फेंगशुई एलिफेंट आइडल

फेंगशुई एलिफेंट आइडल

फेंगशुई एलिफेंट आइडल को गुड लक का प्रतीक माना जाता है। हाथों से बनाए गए लकड़ी के इस फेंगशुई एलिफेंट आइडल को सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप फ्रेंडशिप डे पर अच्छी किस्मत की कामना करते हुए दोस्त को ये तोहफा दे सकते हैं।

72. हैंडमेड हैंगिंग झूला

हैंडमेड हैंगिंग झूला

इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को कुछ अलग सा तोहफा देने का विचार है तो उन्हें ये हैंडमेड हैंगिंग झूला तोहफे में दीजिए। इस झुले को घर में या फिर बाहर कहीं पर भी टांगा जा सकता है। कॉटन की रस्सी से बना ये झूला बहुत ही आरामदायक है और 120 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है।

73. हैंडमेड लॉन्ड्री बास्केट

हैंडमेड लॉन्ड्री बास्केट

हाथ से बनी चीजें देखने में जितनी सुंदर होती हैं उतनी टिकाऊ भी होती हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर अगर दोस्त को कुछ यूजफुल हैंडमेड गिफ्ट देना है, तो उन्हें पाम ट्री के पत्तों से बनी ये लॉन्ड्री बास्केट गिफ्ट कर सकते हो। इस बास्केट को अन्य सामान स्टोर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इस बास्केट में दिए ढक्कन से सामान या फिर कपड़े फैलने का भी डर नहीं रहता।

74. हैंडमेड कुकीज

हैंडमेड कुकीज

कहते हैं इंसान के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है, तो इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को ये हैंडमेड कुकीज गिफ्ट कर उनके दिल में अपनी जगह और बढ़ा लीजिए। बादाम से बने इन कुकीज में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में है और ये जितने खाने में स्वादिष्ट हैं उतने हेल्दी भी हैं।

75. हैंडमेड ड्राय ग्रास टोट बैग

हैंडमेड ड्राय ग्रास टोट बैग

इस फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपनी फीमेल फ्रेंड को खुश करना चाहते हो तो, आप उन्हें तोहफे में ये स्टाइलिश हैंडमेड टोट बैग गिफ्ट कर सकते हैं। नेचुरल केन व सूखे घास से बना ये बैग साड़ी, जींस या फिर सूट हर आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।

76. हैंडमेड नीम की कंघी

हैंडमेड नीम की कंघी

आप चाहें तो अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर हैंडमेड नीम की कंघी भी गिफ्ट कर सकते हो। नीम की कंघी बालों के बढ़ने में जितनी मददगार होती है उतनी ही उसे झड़ने से रोकने, डैंड्रफ कम करने में कारगर होती है। आम कंघियों के मुकाबले ये अधिक मजबूत और टिकाऊ भी सिद्ध होती है।

77. हैंडमेड सीनरी

हैंडमेड सीनरी

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त हो हैंडमेड वॉल हैंगिंग सीनरी तोहफे में दे सकते हैं। हाथों से बनी नेचुरल सीनरी दीवार की शोभा बढ़ा देगी। 97% जूट से बनी इस सीनरी में हुआ महीन काम इसे और भी खूबसूरत बनाता है।

78. वुडन बैंगल स्टैंड

वुडन बैंगल स्टैंड

जब भी बात हैंडमेड प्रोडक्ट की आती है, तो सबसे पहला ध्यान लकड़ी से बने सामानों की ओर जाता है। अगर आप अपनी महिला मित्र को फ्रेंडशिप डे पर हैंडमेड तोहफा देना चाहते हैं, तो आप उन्हें ये वुडन बैंगल स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए उन्हें ये तोहफा जरूर पसंद आएगा।

79. बैंबू पिकनिक बास्केट

बैंबू पिकनिक बास्केट

पिकनिक या फिर आउटिंग पर जाना आखिर किसे पसंद नहीं होता। घर से तरह-तरह के पकवान बना कर ले जाना और फिर बाहर दोस्तों संग मिल बांटकर खाना सबसे खूबसूरत पल होते हैं। अगर आपकी भी अपने बेस्टफ्रेंड के साथ कुछ ऐसी ही बेहतरीन यादें जुड़ी हैं, तो उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर हाथ से बनी बैंबू पिकनिक बास्केट तोहफे में दीजिए और पुरानी यादों को फिर से जिंदा कर लीजिए।

स्क्रॉल करके आगे पढ़ें

लेख में आगे पढ़िए, फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज इन लॉकडाउन।

लॉकडाउन फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडिया – Friendship Day Gift Ideas in Lockdown

हम जानते हैं कोरोना वायरस महामारी ने सभी की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी है। लॉकडाउन के कारण हमेशा दोस्तों के साथ हैंगआउट करने वाले लोग घरों में कैद हैं और वर्क फ्रॉम होम में रातों की नींद और दिन का चैन खो रहे हैं। ऐसे में अपने दोस्त की कमी सबसे ज्यादा खलती है। इस फ्रेंडशिप डे पर लॉकडाउन की ‘कैद’ में फंसे अपने दोस्त की तकलीफों पर मरहम लगाने के लिए आप उन्हें अच्छा सा गिफ्ट भेज सकते हैं, जिसके लिए नीचे दिए गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं।

80. फेंगशुई विंड बेल

फेंगशुई विंड बेल

लॉकडाउन में जब सब घरों में कैद हैं, तो उसे सजाना, संवारना और सुकूनदायक बनाना फर्ज बन जाता है। इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के घर के लिए फेंगशुई विंड बेल गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि विंड बेल की घंटियों की आवाज आसपास के वातावरण की नेगेटिविटी को खत्म कर देती हैं।

81. इंस्पीरेशनल किताबें

इंस्पीरेशनल किताबें

जिंदगी के किसी-किसी मोड़ पर हम सभी को एक प्रेरणा की जरूरत होती है। लॉकडाउन भी उनमें से ही एक है। इस दौरान न जाने कितने लोग निराश व हताश हुए। इस मुश्किल वक्त में हमें प्रेरणा की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को इंस्पीरेशनल किताबों का ये सेट भेजिए और उन्हें एहसास दिलाइए कि आप हमेशा उनके साथ हैं।

82. लैपटॉप टेबल

लैपटॉप टेबल

अगर अपने वर्किंग बेस्ट फ्रेंड को इस फ्रेंडशिप डे पर तोहफा देना चाहते हैं, तो उन्हें लैपटॉप टेबल गिफ्ट करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यकीन मानिए लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम कर रहे आपके दोस्त के लिए इससे ज्यादा काम की चीज और कुछ नहीं।

83. कॉफी बीटर

कॉफी बीटर

लॉकडाउन में स्टारबक्स, सीसीडी या फिर ऑफिस वाली स्ट्रेस रिलीवर कॉफी को जितना आप मिस कर रहे हो उतना ही आपके दोस्त भी मिस कर रहे होंगे। घर पर ऑफिस का काम करते हुए जब थक कर चूर हो जाए, तो इस कॉफी की एक सिप के लिए मन तरसने लगता है। अपने और दोस्त के इस दर्द को समझते हुए इस फ्रेंडशिप डे पर आन उन्हें तोहफे में ये कॉफी बीटर दे सकते हैं, जिससे घर में ही सीसीडी वाली कॉफी का मजा लिया जा सकता है।

84. इंसुलेटिड वॉटर बोटल

इंसुलेटिड वॉटर बोटल

फ्रेंडशिप डे गिफ्ट्स फॉर बेस्ट फ्रेंड की बात करें, तो इंसुलेटिड वॉटर बोटल भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को इंसुलेटिड वॉटर बोटल भी तोहफे के रूप में दे सकते हैं। लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम करते हुए कई बार उठने का वक्त तक नहीं मिलता। ऐसे में इस बोटल में जूस, चाय, गर्म पानी या कॉफी आदि को अपनी इच्छानुसार भरकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

85. ब्लुटूथ स्पीकर

ब्लुटूथ स्पीकर

अगर आपका दोस्त म्यूजिक सुनने का शौकीन है, तो आप उसे फ्रेंडशिप डे पर ब्लुटूथ स्पीकर दे सकते हैं। ये छोटा सा स्पीकर लॉकडाउन में उनका एंटरटेनमेंट करने के लिए काफी है। चाहें तो बाहर टहलते हुए इसे जेब में डालकर भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

86. फाइल ऑर्गनाइजर

फाइल ऑर्गनाइजर

लॉकडाउन में घर से काम करते हुए अक्सर फाइलें इधर-उधर हो जाती हैं। अगर आपका कोई दोस्त इस लॉकडाउन में ऐसी ही किसी स्थिति से जूझ रहा है, तो उन्हें फ्रेंडशिप डे पर तोहफे में ये फाइल ऑर्गनाइजर दीजिए ताकि उन्हें फाइल खोजने में बेवजह अपना समय और ऊर्जा न गंवाना पड़े।

87. डेस्क ऑर्गनाइजर

डेस्क ऑर्गनाइजर

अगर आपके दोस्त को चीजें यहां-वहां रखकर भूल जाने की आदत है, तो आप उन्हें फ्रेंडशिप डे गिफ्ट के रूप में डेस्क ऑर्गनाइजर दे सकते हैं। इसमें वे अपने पेन, पेंसिल, स्टेपलर, टेप आदि से लकर जरूरत के हर छोटे-मोटे सामान को व्यवस्थित रख सकते हैं ताकि उन्हें परेशानी ना हो।

88. फेंगशुई वास्तु क्रिस्टल स्टोन ट्री

फेंगशुई वास्तु क्रिस्टल स्टोन ट्री

अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर आप फेंगशुई वास्तु क्रिस्टल ट्री भी तोहफे में दे सकते हैं। भारत में बने इस हैंडमेड क्रिस्टल ट्री में देश की खदानों से निकले 400 स्टोन क्रिस्टल लगे हैं। ये स्टोन ट्री व्यक्तित्व को निखारने और स्ट्रेस को कम करने में लाभदायक माना जाता है। इसे सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

89. एलईडी बुक लाइट

एलईडी बुक लाइट

अगर आपके दोस्त को किताबें पढ़ने का शौक है, तो आप एलईडी बुक लाइट का तोहफा दे सकते हैं। इस लाइट में लगे क्लिप को अपने किताब से जोड़ कर वे अंधेरे में भी आसानी से किताबें पढ़ पाएंगे।

90. मोबाइल पावर बैंक

मोबाइल पावर बैंक

जब कभी अचानक से पावर कट हो जाए, तो मोबाइल की बैटरी के कई काम अधूरे रह जाते हैं और कभी गलती से फोन ना लगे तो सब चिंता में पड़ जाते हैं। ऐसे में अपने दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे पर लॉकडाउन के दौरान सबसे जरूरी मोबाइल पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं ताकि बिना बाधा के उनका काम चलता रहे और आप भी जब चाहे उनसे संपर्क कर सकें।

91. लैपटॉप स्लीव

लैपटॉप स्लीव

वर्किंग लोगों के लिए लैपटॉप जान से प्यारी चीज बन गई है। अगर लैपटॉप बंद पड़ जाए, तो जैसे सारे काम ठप पड़ जाते हैं। ऐसे में आप इसकी जरूरत को समझिए और अपने दोस्त को भी सबसे अजीज चीज लैपटॉप को प्रोटेक्ट करने के लिए तोहफे में सुरक्षा कवच यानी लैपटॉप स्लीव दीजिए।

92. वॉल पेंटिंग

वॉल पेंटिंग

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को खूबसूरत सी वॉल पेंटिंग भी गिफ्ट में दे सकते हैं। अलग-अलग डिजाइन्स में उपलब्ध ये पेंटिंग्स आपके दोस्त के घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। साथ ही ये तोहफा आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

93. ब्रास टेलीस्कोप

ब्रास टेलीस्कोप

हम जानते हैं कि तांका झांकी करना गलत बात होती है, लेकिन वो दोस्त ही क्या जिसकी टांग खिंचाई ना की जाए। लॉकडाउन में घर में कैद अपने दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे पर तोहफे में ये टेलीस्कोप भेजिए। भले ही वो इसे इस्तेमाल न कर सजा कर रख लें, लेकिन इसे देखकर आपके शरारती दिमाग को याद कर उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर बिखर जाएगी।

94. ग्रूट पेन/प्लांट स्टैंड

ग्रूट पेन/प्लांट स्टैंड

अगर आपके दोस्त मारवल कॉमिक्स के फैन हैं और उन्हें ‘गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी’ फिल्म पसंद है तो उन्हें फ्रेंडशिप डे पर ये तोहफा जरूर पसंद आएगा। ‘गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी’ के फेमस केरेक्टर ग्रूट पर बने इस कंटेनर को चाहें तो पेन स्टैंड या फिर फ्लावर पॉट होल्डर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

95. भगवान गणेशा आइडल

भगवान गणेशा आइडल

महामारी के इस मुश्किल दौर में हम सभी को दुआओं की जरूरत है। ऐसी स्थिति में इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को विघ्न हर्ता भगवान गणेशा की मूर्ति तोहफे के रूप में भेजिए और उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि हर सुख और दुख की घड़ी में आप उनके साथ हैं।

96. मनी प्लांट पॉट

मनी प्लांट पॉट

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को इनडोर मनी प्लांट भी गिफ्ट में दे सकते हैं। कहते हैं मनी प्लांट हवा को शुद्ध रखने के साथ ही घर में सुख-शांति, अच्छी सेहत, धन और शौहरत लाता है व तनाव व चिंता को दूर करता है।

97. वुडन क्राफ्ट ऐश ट्रे

वुडन क्राफ्ट ऐश ट्रे

एक दोस्त से हमारी अच्छी और बुरी आदतें दोनों कभी नहीं छिपती। अगर आपके दोस्त को सिगरेट पीने की आदत है तो आप उन्हें तोहफे में ऐश ट्रे गिफ्ट कर सकते हैं।

98. वुडन फ्रेगरेंस स्टैंड

वुडन फ्रेगरेंस स्टैंड

फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्त को हैंडमेड वुडन फ्रेग्रेंस स्टैंड भी गिफ्ट में दे सकते हैं। इसे चाहें तो आप अपने मंदिर में या फिर अन्य जगहों में शोपीस की तरह भी रख सकते हैं। पिरामिड आकार के इस फ्रेग्रेंस स्टैंड से खुशबू चारों ओर आसानी से फैल जाती है।

99. इको फ्रेंडली स्टेशनरी

इको फ्रेंडली स्टेशनरी

अगर आपके दोस्त पढ़ने लिखने वाले हैं, तो आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर ये इको फ्रेंडली स्टेशनरी तोहफे के रूप में दे सकते हैं। इसमें आपको 100% इको फ्रेंडली ट्री पेपर, रिसाइकल पेन और पुराने अखबारों से बनी पेंसिल का सेट मिलेगा।

100. वुडन मनी बैंक

वुडन मनी बैंक

आज की छोटी-छोटी बचत ही हमारी भविष्य के लिए सेविंग है। तो सोच क्या रहे हैं, इस बार फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्त को सेविंग्स करने की सलाह के साथ तोहफे में ये मनी बैंक दीजिए।

101. स्पेक्स होल्डर

स्पेक्स होल्डर

अगर आपके दोस्त चशमा पहनते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे पर आप उन्हें ये वुडन स्पेक्स होल्डर स्टैंड तोहफे में दे सकते हैं। इससे न तो चशमे के खोने का डर रहेगा ना उसके टूटने का। साथ ही, यह तोहफा काफी पॉकेट फ्रेंडली भी है।

हम समझते हैं जिंदगी में एक अच्छे दोस्त की अहमियत क्या होती है इसलिए दोस्त के लिए गिफ्ट का परफेक्ट होना तो बनता है। फ्रेंड के लिए गिफ्ट बनाना हो या फिर फ्रेंडशिप डे गिफ्ट खरीद कर देना हो, ऊपर दिए गिफ्ट आइडियाज आपके काम जरूर आएंगे। तो फिर देर किस बात की जल्दी से अपने दोस्त के लिए फ्रेंडशिप डे गिफ्ट चूज कीजिए और अपनी दोस्त के दिल को खुशियों से भर दीजिए। इस तरह के और भी बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज के अन्य लेख भी पढ़ते रहें।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam