
Image: ShutterStock
विषय सूची
सच्ची दोस्ती और सच्चा प्यार किस्मत वालों को ही नसीब होता है और अगर आपकी जिंदगी में ये दोनों हैं तो उन्हें सहेज कर रख लेना चाहिए। वैसे तो दोस्ती में सॉरी और थैंक्यू की जगह नहीं होती, लेकिन कभी-कभी अपना प्यार जताने के लिए उन्हें स्पेशल फील करवाना भी जरूरी होता है। इसके लिए दोस्ती को समर्पित फ्रेंडशिप डे से बेहतर दिन क्या हो सकता है। इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराएं। दोस्त के लिए गिफ्ट पसंद करने में अगर कन्फ्यूजन हो रही है, तो इस लेख में दिए गए गिफ्ट्स आइडिया की मदद ले सकते हैं।

नीचे स्क्रॉल करें
लेख की शुरुआत बेस्ट गिफ्ट फॉर फ्रेंड के साथ करते हैं।
100+ Friendship Day Gifts | फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के लिए गिफ्ट – Gift Ideas For Friends
दोस्ती के रिश्ते सा अनमोल और पवित्र इस दुनिया में कुछ नहीं। दोस्ती में ना तो कोई उम्मीदें होती हैं ना अपेक्षाएं, ये तो बस दिल से निभाई जाती है। परिवार और रिश्तेदार के अलावा दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद बनाते हैं और जी जान से निभाते भी हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने उन्हीं अजीज दोस्तों को एक प्यारा सा गिफ्ट भेजकर, इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं और उनके होने से आप खुद को कितना खुशनसीब मानते हैं।
बेस्ट फ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे गिफ्ट – Friendship Day Gifts for Best Friend
जिंदगी में दोस्तों की कमी तो शायद ही किसी को होती होगी, लेकिन सच्चा दोस्त किस्मत वालों को ही मिलता है। यूं तो कहने को हमारे दर्जनों दोस्त होते हैं, जिनके साथ मिलना जुलना व घुमना फिरना होता है, लेकिन बेस्ट फ्रेंड केवल एक ही होता है। एक ऐसा दोस्त जो हमारे हंसते चेहरे के पीछे छिपे गम को देखते ही भांप जाता है, हमारी खुशियों में खुद झूमने लगता है और गर कभी हम गिर जाएं तो हमें उठाने के लिए खुद को गिरा देता है। ऐसा दोस्त लाखों में एक होता है, जिसे हम अपना जिगरी कह सकते हैं। इस फ्रेडशिप डे अपने उसी जिगरी को नीचे दिए गिफ्ट्स में से एक खूबसूरत सा तोहफा भेज इस बात का एहसास कराए कि आपकी जिंदगी में वो बेहद खास है।
1. फ्रेंडशिप पेंडेंट
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट देना हो, तो दोस्ती की निशानी के तौर पर फ्रेंडशिप पेंडेंट से अच्छा क्या हो सकता है। अगर आपके बेस्ट फ्रेंड की संख्या 1 से ज्यादा है तो ये पेंडेंट आपकी पहली पसंद बन सकता है। 4 टुकड़ों में बंटे इस पेंडेंट पर ‘बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर ऐंड एवर’ लिखा है। इन चारों टुकड़ों को साथ में मिलाने पर ये दिल का आकार ले लेते हैं।
2. मैचिंग कपल टी-शर्ट
अगर आपकी बेस्टफ्रेंड कोई लड़का या लड़की है, तो आप फ्रेंडशिप डे पर ये मैचिंग कपल टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। ये टी-शर्ट अलग-अलग साइज और कलर में आपको आसानी से मिल जाएंगे। मैचिंग टी-शर्ट में आप दोनों एक अच्छा से फोटोशूट भी करा सकते हैं।
3. कॉम्बो गिफ्ट सेट
फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर सिर्फ एक गिफ्ट से कहां मन भरता है ऐसे में दोस्त को खुश करने के लिए उन्हें गिफ्ट सेट का कॉम्बो दे सकते हैं। इस गिफ्ट में आपको सुंदर अक्षरों में ‘आई विल बी देयर फॉर यू’ लिखा प्रिंटेड कुशन के साथ-साथ कॉफी मग, ग्रीटिंग कार्ड और प्यारा सा की-रिंग भी मिलेगा।
4. फ्रेंडशिप नेकलेस
अगर आपकी 3 गर्ल्स गैंग की तिगड़ी है, तो आप फ्रेंडशिप-डे पर उन्हें ये प्यारा सा नेकलेस गिफ्ट कर सकती हैं। इस नेकलेस सेट में स्टार, मून और दिल की शेप के 3 पेंडेंट हैं, जिन्हें आप अपनी तिगड़ी को उनकी पसंद या फिर नेचर के अनुसार बांट सकती हैं।
5. स्मार्ट वॉच
फ्रेंडशिप डे पर अगर दोस्त को गिफ्ट में कुछ यूजफुल और स्टाइलिश देना है, तो ये स्मार्ट वॉच बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्ट वॉच को लड़का या लड़की कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। फुली टच स्क्रीन, 14 दिन की बैटरी लाइफ, 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक कंट्रोल, कनेक्ट विद फोन और भी बहुत सारी टेक्नोलॉजी से लैस ये स्मार्ट बैंड बड़े काम की चीज है।
6. स्लीपिंग आई मास्क
अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त आपको सोते हुए और उठते ही हर रोज याद करे, तो आप फ्रेंडशिप-डे पर उन्हें स्लीपिंग आई मास्क दे सकते हैं। अलग-अलग रंगों में उपलब्ध ये सुपर कंफर्टेबल आई मास्क बजट फ्रेंडली और यूजफुल फ्रेंडशिप डे गिफ्ट साबित हो सकता है।
7. टॉम ऐंड जैरी कॉफी मग
फेमस कार्टून करेक्टर ‘टॉम ऐंड जैरी’ हमेशा आपस में झगड़ते रहते हैं, लेकिन एक दूसरे पर उतनी ही जान छिड़कते हैं। अगर आपके बेस्ट फ्रेंड और आपके बीच प्यार भी है और तकरार भी, तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें ये टॉम ऐंड जैरी कॉफी मद गिफ्ट में दीजिए।
8. बेस्ट फ्रेंड नाइट लैंप
फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को कुछ अलग गिफ्ट देने का विचार है, तो आप उन्हें ये ‘बेस्ट फ्रेंड्स एवर’ वुडन टेबल लैंप दे सकते हैं। लैंप का स्विच ऑन करने पर इसके चारों ओर बने आकर्षक डिजाइन की शैडो बहुत खूबसूरत लगती है।
9. मसल बॉडी शेप मग
अगर आपके दोस्त को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, तो आप इस फ्रेंडशिप डे पर उनकी पर्सनैलिटी को सूट करता ये मसल बॉडी शेप मग उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं।
10. यिन यैन ब्रेसलेट
यिन-यैन को एकता का प्रतीक व एक दूसरे का पूरक माना जाता है। जैसे यिन के बिना यैन अधूरा है और यैन के बिना यिन वैसे ही आपकी दोस्ती एक दूसरे के बिना अधूरी है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप ये यिन येन ब्रेसलेट का जोड़ा अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।
11. फ्रेंड्स हैंगिंग फोटो कोलाज
दोस्तों के साथ बिताया हर पल यादगार होता है। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे पर उन यादों को फिर से ताजा करने के लिए आप उन्हें ये फ्रेंड्स हैंगिंग फोटो कोलाज दे सकते हैं। इसमें आपका दोस्त तस्वीरों में कैद दोस्ती की खूबसूरत यादों को संजो कर रख सकता है।
12. बेस्ट फ्रेंड ट्रोफी
वैसे तो दोस्ती का कोई मोल नहीं लेकिन अगर आप उन्हें बताना चाहते हैं कि उनकी दोस्ती आपकी जिंदगी की बड़ी उपलब्धि है, तो उन्हें फ्रेंडशिप डे पर एक प्यारे से नोट के साथ ये बेस्ट फ्रेंड ट्रोफी गिफ्ट करें। यकीन मानिए ये ट्रोफी उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ आपकी दोस्ती को और भी गहरा बना देगी।
13. कैलिग्राफी क्विल पैन
अगर आपके दोस्त को लिखने का शौक है तो आप उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर कैलिग्राफी क्विल पैन गिफ्ट कर सकते हैं। नेचुरल पंख से बने इस क्विल पैन के साथ आपको इंक और 5 अलग-अलग निब भी मिलेगी। सच पूछिए तो ये अपने आप में काफी क्लासिक गिफ्ट है जो उन्हें जरूर पसंद आएगा।
14. टेबल अलार्म क्लॉक
अगर आपके दोस्त को लेट लतीफी में महारत हासिल है और उनके कारण अक्सर आप कई जगहों पर लेट पहुंचते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे पर आप उन्हें अलार्म क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं। हम जानते हैं कि आज कल सभी लोग अपने मोबाइल में ही अलार्म लगा लेते हैं, लेकिन यकीन मानिए अलार्म क्लॉक का अपना अलग ही चार्म है।
15. वुमन पोटली सेट
अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड लड़कियां हैं, तो आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर ये सुंदर सी पोटली गिफ्ट कर सकते हैं। जब भी कभी आप गर्ल्स गैंग के साथ किसी शादी या फिर फंक्शन में जाएंगी, तो ये स्टाइलिश पोटली आप सभी के लुक में चार चांद लगा देगा।
16. फनी प्रैंक कार्ड्स
वो दोस्त ही क्या जिसके सामने अदब से पेश आना पड़े। वैसे फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए गिफ्ट के ऑप्शन्स तो बहुत हैं, लेकिन ‘बॉक्स ऑफ शेम’ जैसा यूनिक शायद ही कोई हो। इसके नाम पर मत जाइए बस इतना जान लीजिए इस बॉक्स में 21 फनी प्रैंक कार्ड्स हैं, जिन्हें आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। इन प्रैंक कार्ड्स को पढ़कर आपके दोस्त की हंसी ना छूटे तो कहना।
17. जेंगा
कॉनसनट्रेशन और बैलेंसिंग का ये गेम जेंगा हर किसी को जरूर पसंद आता है। इस गेम को दोस्तों परिवार या फिर रिश्तेदार किसी के साथ भी खेला जा सकता है। इस गेम में लकड़ी के ब्लॉक को एक-एक कर बारी-बारी से निकालना होता है लेकिन ब्लॉक के टावर को बिना गिराए। इस फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्त को ये मजेदार गेम गिफ्ट कर सकत हैं।
18. पीस पजल
अगर आपको अपने दोस्त के साथ मस्ती मजाक करना पसंद है और उन्हें तंग करने व छेड़ने में मजा आता है, तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें पीस पजल गिफ्ट कीजिए। इस पजल में एक हजार टुकड़ों को जोड़कर पिक्चर तैयार करनी होती है। यकीन मानिए इस पजल को जोड़ते-जोड़ते आपके दोस्त के पसीने छूट जाएंगे।
19. ओथेलो गेम
ओथेलो को गेम ऑफ स्ट्रेटजी भी माना जाता है। कहते हैं इसे सीखना जितना आसान है उससे कई ज्यादा मुश्किल इसमें महाराथ हासिल करना है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्त को तोहफे में ओथेलो गेम गिफ्ट में दे सकते हैं।
पढ़ते रहें लेख।
लेख में अब आगे पढ़िए, फ्रेंडशिप डे गिफ्ट्स फॉर बॉयफ्रेंड।
बॉयफ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे गिफ्ट – Friendship Day Gift Ideas For Boyfriend
वो कहते हैं न प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है। अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड में अच्छा दोस्त भी नजर आता है, तो फ्रेंडशिप डे पर उन्हें प्यारा सा तोहफा देना तो बनता है। इस गिफ्ट के जरिए आप उन्हें अपने प्यार का एहसास दिला सकती हैं और यकीन मानिए ये नीचे दिए गिफ्ट आइडियाज परफेक्ट गिफ्ट चुनने में आपके काम जरूर आएंगे।
20. मेटल गिफ्ट सेट
आपकी जिंदगी में बॉयफ्रेंड जितना स्पेशल है गिफ्ट भी उतना ही स्पेशल होना चाहिए। फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड को आप ये 4 इन 1 गोल्डन कलर मेटल गिफ्ट सेट देकर खुश कर सकती हैं। इसमें गिफ्ट सेट में आपको एक कार्ड होल्डर, एक टेबल क्लॉक, एक पेन और एक प्यारा सा की चेन मिलेगा।
21. कस्टमाइज मैजिक मग
फ्रेंडशिप डे पर आप बॉयफ्रेंड को कस्टमाइज मैजिक मग देकर सरप्राइज कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपनी और बॉयफ्रेंड या फिर कोई भी फेवरेट तस्वीर के साथ मग ऑर्डर करना है। खाली होने पर प्लेन ब्लैक कलर के दिखने वाले इस मग में जैसे ही चाय-कॉफी या अन्य गर्म ड्रिंक डाली जाती है, तो इसमें छपी तस्वीर उभर कर सामने आ जाती है।
22. पर्सनलाइज 3 डी फोटो लैंप
बॉयफ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट देना है, तो पर्सनलाइज 3 डी फोटो टेबल लैंप से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है। इसके लिए आपको ऑर्डर करते हुए अपनी 2 मनपसंद तस्वीरें जिन्हें आप लैंप में लगवाना चाहते हैं भेजनी होगी। लैंप के स्विच ऑन होने पर वो तस्वीरें उभरकर सामने आएंगी।
23. ग्रूमिंग किट
हमेशा रफ एंड टफ दिखने वाले लड़कों को भी ग्रूमिंग की जरूरत होती है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ये ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर अपना प्यार जताने के साथ ही बता सकती हैं कि आपको उनकी कितनी केयर है। इस गिफ्ट सेट में आपको एक परफ्यूम, एक बॉडी स्प्रे, एक आफ्टर शेव लोशन और एक शेविंग क्रिम का सेट मिलेगा जो आपके बॉयफ्रेंड को और भी हैंडसम बनाने में हेल्प करेगा।
24. हैंडक्राफ्ट लेदर डायरी
अगर आपके बॉयफ्रेंड वर्किंग हैं या फिर वे डायरी लिखने का शौक रखते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें ये खूबसूरत डायरी गिफ्ट कीजिए। एलिगेंट लेदर कवर व विंटेज लॉक के साथ बनी इस डायरी के पन्ने 100% हैंडमेड हैं। यकीन मानिए इस डायरी के हाथ में आते ही जिसे लिखने का शौक ना भी हो उनके भी अरमान जाग जाएंगे।
25. पार्कर पेन
कहते हैं एक क्लासिक पेन इंसान की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देता है। इस फ्रेंडशिप डे पर अपने बॉयफ्रेंड को आप ये क्लासिक पार्कर पेन गिफ्ट कर सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड रिंग और बैरल वाला ये क्लासिक बॉल पेन स्मूद राइटिंग के साथ ही रॉयल फील देता है।
26. सिरेमिक कपल कप
कहते हैं जो दुनिया के लिए फनी हो वो कपल के लिए रोमांटिक होता है। प्यार में हम हर वो चीज ट्राय करने से पीछे नहीं हटना चाहते जो हमें पार्टनर के और करीब होने का एहसास कराए। ऐसे में फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ये प्यारा मग सेट गिफ्ट कर अपना प्यार जता सकती हैं।
27. फास्ट्रैक सनग्लास
“अ कूल सनग्लास फॉर योर कूल बॉयफ्रेंड”, इस फ्रेंडशिप डे पर इससे बेहतर गिफ्ट आखिर क्या हो सकता है। फास्ट्रैक के ये एविएटर सनग्लासेस देखने में जितने कूल और स्टाइलिश हैं, उतने ही ये बजट फ्रेंडली भी हैं।
28. पॉकेट वॉच
विंटेज हॉलीवुड मूवीज में आपने कई बार हीरो के पास वो विंटेज चेन वॉच तो देखी ही होगी। सच पूछो तो जितनी क्लासिक ये स्क्रीन में लगती है उससे कई ज्यादा आपके बॉयफ्रेंड के हाथों में लगेगी। आप चाहें तो इस पॉकेट वॉच के एक साइड अपनी तस्वीर भी लगा सकती हैं।
29. रॉयल एनफिल्ड मिनिएचर
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा लड़का होगा, जिसे रॉयल एनफिल्ड बुलेट बाइक पसंद नहीं होगी। असली वाली बुलेट गिफ्ट करने के लिए तो बजट भी काफी चाहिए, लेकिन उन्हें खुश करने के लिए आप फ्रेंडशिप डे पर ये मिनिएचर गिफ्ट कर सकती हैं, जो हूबहू बुलेट बाइक का मिनी वर्जन है।
30. वायरलेस इयरडोप्स
जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे-वैसे हर चीज का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है। आजकल बहुत कम ही लोग वायर्ड इयरफोन इस्तेमाल करते हैं। अगर आप फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड को ट्रेंडी और यूजफुल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो उन्हें ये सुपरकूल वायरलेस ब्लूटूथ इयरपोड्स गिफ्ट कर सकती हैं।
31. ट्रेकिंग बैकपैक
फ्रेंडशिप डे पर अगर आप बॉयफ्रेंड को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं, जो लंबे समय तक उनके काम आए तो आपको उन्हें ये ट्रेवलिंग या फिर ट्रेकिंग बैकपैक गिफ्ट करना चाहिए। वाइल्डक्राफ्ट का ये 45 लीटर बैकपैक ट्रेवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। ये रकसैक आपको नीले, लाल, काले, हरे और ग्रे 5 अलग-अलग रंगों में आसानी से मिल जाएगा।
32. कीचेन विद मैसेज
हम जानते हैं कि आप अपने बॉयफ्रेंड की कितनी ज्यादा केयर करती हैं। अगर आपके बॉयफ्रेंड ड्राइव करते हैं, तो आप फ्रेंडशिप डे पर उन्हें एक प्यार भरे मेसेज के साथ ये कीरिंग या कीचेन गिफ्ट कर सकती हैं। इस कीचेन में लिखा है ‘गाड़ी ध्यान से चलाइए, मैं आपको यहां अपने पास चाहती हूं।’
33. कपल स्टोन ब्रेसलेट
फ्रेंडशिप डे पर अक्सर दोस्तों को ब्रेसलेट गिफ्ट किया जाता है। फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड को ब्रेसलेट गिफ्ट करने का मन है, तो वो ब्रेसलेट भी आपके रिश्ते की तरह स्पेशल होना चाहिए। आप अपने बॉयफ्रेंड को इस फ्रेंडशिप डे पर ये हैंडमेड स्टोन ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती हैं।
34. वुडन लव मैसेज बॉक्स
फ्रेंडशिप डे पर प्यार का इजहार करने और उन्हें अपनी जिंदगी में स्पेशल पर्सन होने के लिए थैंक्यू कहने से बेस्ट और क्या हो सकता है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ये वुडन लव मैसेज बॉक्स गिफ्ट में दे सकती हैं। इस बॉक्स में दिल के आकार के 20 लकड़ी के टुकड़े हैं और हरेक टुकड़े पर लव मैसेज लिखे हुए हैं।
35. लेदर गिफ्ट सेट
लेदर लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ ही कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को तोहफे के रूप में ये लेदर गिफ्ट सेट दे सकती हैं। इसमें आपको एक परफेक्टली पॉकेट फिट जेंट्स वॉलेट, एक लेदर कवर डायरी, एक पेन और एक कीरिंग का खूबसूरत सा गिफ्ट सेट मिलेगा, जो आपके बॉयफ्रेंड को जरूर पसंद आएगा।
36. स्टाइलिश कार्ड होल्डर
आजकल जमाना कैशलेस होता जा रहा है और एक कार्ड स्वाइप से आप जितनी चाहें शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आपके बॉयफ्रेंड को टिपिकल वॉलेट कैरी करना पसंद नहीं है, तो आप उन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर ये स्टेनलेस स्टील बॉडी वाला क्लासिक कार्ड होल्डर गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें 8 कार्ड स्लॉट्स बने हैं और ये काफी यूजर फ्रेंडली है।
37. सैंडग्लास टाइमर
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को कुछ यूनिक तोहफा देना चाहती हैं, तो उन्हें ये ऐंटीक नॉटिकल सैंडग्लास टाइमर गिफ्ट कीजिए। ये सैंडग्लास टाइमर देखने में बेहद खूबसूरत है और सजावट के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
38. कैमरा लैंस कॉफी मग
देखने में ये कॉफी मग बिल्कुल किसी डीएसएलआर कैमरे के लैंस जैसा लगता है, जो अपने आप में एक यूनिक गिफ्ट है। अगर आपके बॉयफ्रेंड को फोटोग्राफी का शौक है, तो उन्हें फ्रेंडशिप डे पर ये क्लासिक कैमरा लैंस शेप्ड कप जरूर गिफ्ट कीजिए। यकीन मानिए उन्हें ये तोहफा जरूर पसंद आएगा।
आर

Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.