Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

हमारे साथ एक ही स्कूल में पढ़ने वाले सीनियर्स हों या फिर साथ काम करने वाले सहकर्मी और बॉस। इन सभी के साथ खट्टी-मीठी यादें जुड़ ही जाती हैं। वहीं, जब ये हमसे बिछड़ते हैं, तो सच मानिए वो वक्त बड़ा दुखदाई होता है। अगर आप भी किसी ऐसे खास व्यक्ति से बिछड़ रहे हैं और उसे विदाई देना चाहते हैं, तो इस लेख में दिए गए फेयरवेल शायरी और फेयरवेल कोट्स आपकी भावनाओं को उन तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़िए 50 से भी ज्यादा फेयरवेल शायरी और कोट्स।

स्क्रॉल करें

सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं बॉस के लिए फेयरवेल शायरी।

बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स – Farewell Quotes for Boss in Hindi

बॉस के लिए फेयरवेल काेट्स और शायरी नीचे दी गई हैं।

  1. दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
    लगा रहता है यहां आना और जाना,
    रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
    हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
  1. आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
    आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
    आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
    आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
  1. कांटों की राह को आपने,
    गुलों का बिछौना कर दिया,
    बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
    आपने उसे बौना कर दिया।
  1. भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
    हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
    गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
    कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
  1. बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
    आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
    सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
    निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।
  1. आपकी विदाई की इस बेला में,
    कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
    फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
    आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
  1. एक काम का अंत और एक की शुरुआत है,
    खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है,
    सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते,
    आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है।
  1. क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
    महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
    जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
    लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
  1. सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने,
    हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने,
    आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी,
    अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने।
  1. आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं,
    आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं,
    आपको विदा आज कर तो दें मगर,
    आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं।
  1. मुश्किलों की डगर में सहारा बने आप,
    दुनियां के समंदर में किनारा बने आप,
    जा रहे हो हमको एक रोशनी दिखाकर,
    रहो जहां भी एक मिसाल बनें आप।
  1. हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले,
    कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले,
    आज यहां से विदा होकर चले जाओगे,
    फिर भी हम सब को खुशियाें का भंडार दे चले।
  1. बेहिचक चल दिए आपके कदमों के निशां पर,
    साथ में ले चले थे आप तरक्की के आसमां पर,
    चले हैं छोड़कर एक नए सफर की ओर,
    दुआ है बनाएं नया मुकाम फिर से इस जहां पर।

पढ़ते रहें

बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स के बाद प्रस्तुत है सीनियर्स के लिए फेयरवेल शायरी।

सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स – Farewell Quotes for Seniors in Hindi

Farewell Quotes for Seniors in Hindi
Image: Shutterstock

सीनियर्स भी किसी शिक्षक से कम नहीं होते हैं, इसलिए उनकी विदाई के समय शुभकामनाएं संदेश देना तो बनता है। यहां प्रस्तुत है सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स और शायरियां।

  1. मानो आप ही थे मेरा परिवार,
    और आप ही थे मेरे यार,
    नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
    संभाला था आपने मुझे हर बार।
  1. मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,
    तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,
    चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,
    पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।
  1. देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
    सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
    चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
    पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
  1. कहते थे कि पूछ लेना अगर कोई सवाल होगा,
    शेयर जरूर करना अगर कोई ख्याल होगा,
    कौन पूछेगा यह सब यहां से आपके जाने बाद,
    यही सोच-सोच कर आएगी आपकी बहुत याद।
  1. यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,
    मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,
    गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,
    न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।
  1. आज की सुबह एक खबर लाई है,
    जिसे सुनकर हर जगह शांती छाई है,
    हम फेयरवेल दें, तो कैसे दें आपको,
    बिछड़ने के गम में हर आंख भर आई है।
  1. आपके हम पर अनगिनत एहसान हैं,
    इस बात से फिर भी आप अनजान हैं,
    भाग्य से ऐसे सीनियर मिले थे हम सबको,
    जहां में कहीं नहीं आप जैसा इंसान है।
  1. आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं,
    जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं,
    चले जाओगे हमको अकेला छोड़कर,
    हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
  1. चले जा रहे हो हमको अकेला छोड़कर,
    लेकिन नहीं जाना हमसे मुंह मोड़कर,
    सीखा है आपसे जीने की कला को,
    रखेंगे दिल में आपकी यादोंं को जाेड़कर।
  1. कहां रोक सका है जाने वाले को कोई,
    जाने से तुम्हारे देखो हर आंख है रोई,
    नहीं था यहां और ना होगा कोई तुम-सा,
    तुम्हारे जाने से हमने एक रोशनी है खोई।
  1. ये दौर ये मौसम बदलते जाएंगे,
    कई आएंगे और कई और जाएंगे,
    रहेगी आपकी कमी हमेशा दिल में,
    हम कभी भी आपको भूल नहीं पायेंगे।
  1. जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,
    कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,
    चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,
    आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
  1. दिल की बात कहना आपने सिखाया था,
    मुसीबतों से लड़ना आपने सिखाया था,
    फेयरवेल में आपके क्या तोहफा दूं आपको,
    दुआओं में याद रखना आपने बताया था।

आर्टिकल में आगे प्रस्तुत है विद्यार्थियों के लिए शायरी फॉर फेयरवेल।

Farewell Quotes for Students in hindi

Farewell Quotes for Students in hindi
Image: Shutterstock

विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल कोट्स उन्हें जीवन में एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। यहां पढ़िए छात्र विदाई पर शायरी।

  1. मिलकर बिछड़ना दुनियां की रीत है,
    फिर भी दिलों रहना दोस्ती की जीत है,
    जहां भी जाओ एक नया मुकाम बनाओ,
    दोस्त, तुम्हारी जीत में हमारी भी जीत है।
  1. घर तुम्हारा रोशनी से जगमगाए,
    जो तुमने पढ़ा है वो भविष्य बनाए,
    जा रहे हो एक संस्थान छोड़कर तुम,
    खुदा करे तुम्हारा अपना एक संस्थान हो जाए।
  1. तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए,
    वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,
    तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा,
    तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।
  1. कौन कहता है कि हमारी जुदाई होगी,
    जरूर ये खबर किसी और ने फैलाई होगी,
    हम तो रहते हैं आपकी यादों में दोस्त,
    तभी हमारी दोस्ती में कुछ सच्चाई होगी।
  1. अब जाने पर उदास क्या होना,
    अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,
    यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि,
    एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना।
  1. दिल का दर्द छुपाना भी कितना मुश्किल है,
    टूट कर भी मुस्कुरा देना कितना मुश्किल है,
    दूर तक चले थे हम सभी साथ में देखो,
    तन्हा छोड़कर जाना कितना मुश्किल है।
  1. करते हैं अलविदा आपको,
    दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
    दिल में बसाया है आपको,
    वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
  1. गुजरा हुआ वक्त इस दिल की ही बात सुनाएगा,
    कभी साथ थे हम यारों के हर पल ये याद आयेगा,
    जिंदगी के पन्नों को गौर से पलटना मेरे दोस्त,
    हमारा भी नाम इनमें कभी तो जरूर आएगा।
  1. तालाश करूं तो मिल जाएंगे बहुत,
    पर ख्याल आपका ही आएगा बहुत,
    आपके साथ सब कुछ कितना हसीन था,
    जाने के बाद आपके मौसम सताएगा बहुत।
  1. दूरी का एहसास तुमसे हमें सताने लगा है,
    हर लम्हा जो साथ गुजरा था याद आने लगा है,
    कोशिश की जब भी भूलने की उन यादों को,
    हमारे दिल के तू और भी करीब आने लगा है।
  1. न हम होंगे कल और ना ही कोई गिला होगा,
    सिमटी हुई यादों का सिर्फ एक सिलसिला होगा,
    हंस कर बिता लें जो लम्हें आज मिले हैं चलो,
    कल जिंदगी का जाने का क्या फैसला होगा।
  1. बाग में हर फूल लगाए ही नहीं जाते,
    महफिल में हर लोग बुलाए ही नहीं जाते,
    याद नहीं आता है पास होकर भी कोई तो,
    दूर होकर भी तुम जैसे दोस्त भुलाये नहीं जाते।
  1. अनजाने में कुछ ऐसे रिश्ते बन जाते हैं,
    पहले दिल और फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं,
    याद आती है ऐसे दोस्तों की बिछड़ने के बाद,
    जो हमेशा के लिए इस दिल में बस जाते हैं।

अंत तक पढ़ें

चलते चलते कुछ फेयरवेल शायरी सहकर्मी के रिटायरमेंट के लिए भी प्रस्तुत हैं।

रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं सन्देश – Retirement Wishes in Hindi

Retirement Wishes in Hindi
Image: Shutterstock

सहकर्मी के रिटायरमेंट पर अगर आप कुछ नए कोट्स या शायरी की तलाश में है, तो नीचे पढ़ें कुछ खास कोट्स और शायरियां।

  1. आप सा कोई जहां में, हमराह कहां मिलेगा,
    दिल को जो जीत ले कहां ऐसा दिलदार मिलेगा,
    दिल में यहीं सोच कि कैसे विदा कर दें आपको,
    दुनियां में आपके दिल जैसा प्यारा कहां मिलेगा।
  1. कुछ भी आपके वास्ते कर जायेंगे,
    इशारा दो आप हम हद से गुजर जायेंगे,
    हमको मंजूर है आपकी हर खुशी लेकिन,
    आपको विदा हम भला कैसे कर पायेंगे।
  1. साथ में आप के सारे प्रश्न हल हो गये,
    कठिन थे रास्ते आप थे तो सरल हो गये,
    बहुत डर था जब अकेले चले थे हम,
    आप आए तो कंटीले रास्ते भी गुल हो गये।
  1. आपकी छांव में हर काम हम कर सके,
    हर बुलंदियों को हासिल हम कर सके,
    मिला मार्गदर्शन हर कदम पर आपका,
    मुश्किलों को भी आसनी से हल कर सके।
  1. दिखाया हमें पथ फिर चले वो छोड़कर,
    बीच मंझधार में हाथों को छोड़कर,
    बड़ा बेरहम विदाई का दिन है यह,
    लो चले हमारे फेवरेट बॉस हमें छोड़कर।
  1. आपके न होने पर कुछ कर दिखाने की ताकत न होती,
    आपके न होने पर जिंदगी में कोई गंभीरता न होती,
    इस संस्थान में आप गुरु और दोस्त के जैसे थे हमारे,
    आपके न होने पर कुछ बेहतर पाने की लालसा न होती।
  1. एक सच्चा गुरु और दोस्त अपना वादा निभाता है,
    पहुंचाकर मंजिल तक जीत का एहसास दिलाता है,
    आप मेरे दोस्त और गुरु दोनों ही एक साथ थे,
    जो दिल करीब होता है वही छोड़कर चला जाता है।
  1. कली थे हम हमें फूल बनाया आपने,
    जीने का सही तरीका सिखाया आपने,
    आपके जाने पर भर आया है दिल सभी का,
    छोटे से छोटे को भी गले लगाया आपने।
  1. कदम थे छोटे पर आपने चलना सिखाया,
    कांटाें की राहों पर आपने संभलना सिखाया,
    चले हो आप यूं ही हमें राहों में छोड़कर,
    मुश्किल मंजिल को हासिल करना सिखाया।
  1. गुरु बनकर आपने सब कुछ सिखाया था,
    उन्नति की राहों को आसान बनाया था,
    अलविदा कर रहें हैं नम आंखों से आपको,
    आपने ही इस ऑफिस को जन्नत बनाया था।
  1. किसी को अलविदा कहना आसान नहीं है,
    इस दुनिया में आपके जैसा इंसान नहीं है,
    सीखा के मुझ को चल दिए आराम करने,
    फिर भी हमें आपसे कोई शिकवा नहीं है।
  1. महफिल में आज की एक मेरा ये फसाना है,
    संसार का नियम तो बस आना और जाना है,
    कुछ खुशियों के और कुछ गम के पल समेट लो,
    पंछी को वहीं जाना है जहां उसका नया ठिकाना है।
  1. सीखा दिया सबको जीतने का तराना,
    छोड़ कर हमें अब आपको है जाना,
    क्या पता अब आपका यहां कब हो आना,
    रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना।

यहां हमने आपके सामने बॉस, स्टूडेंट, सीनियर और रिटायरमेंट लेने वाले सह-कर्मियों की विदाई की बेला पर कई कोट्स और शारियां प्रस्तुत की हैं। ये सभी फेयरवेल शायरी और कोट्स उनके जीवन की नई शुरुआत के लिए उनकी ऊर्जा बन सकते हैं। यदि आपको भी अपने किसी खास को फेयरवेल देना है, तो यहां मौजूद फेयरवेल कोट्स और शायरियों को चुन सकते हैं। ऐसी ही नई शायरियों और कोट्स पाने के लिए बने रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam