विषय सूची
प्यार एक खूबसूरत एहसास है और इश्क में डूबे जोड़े कभी सपनों के आसमान में, तो कभी समुद्र की गहराई में डुबकी लगाते रहते हैं। मगर आज के जमाने में सच्चा प्यार कम और झूठा प्यार ज्यादा मिलता है। ऐसा प्यार दिल की गहराइयों से नहीं, बस दिखावे भर का होता है, जिसका चलन आजकल युवा वर्ग में अधिक हो गया है। ऐसे में प्यार में धोखा मिलने से आंसू बहाने के बजाय जूठा प्यार करने वालों को जवाब देना बेहतर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम मॉमजंक्शन के इस लेख में लाए हैं झूठा प्यार शायरी, फेक लव स्टेटस और कोट्स। इन्हें अपने सोशल मीडिया का स्टेटस या सीधे उस धोखा देने वाले व्यक्ति को भेजकर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। तो देर किस बात की पढ़ें फेक लव कोट्स और शायरियां।
आर्टिकल की शुरुआत करते हैं हम फेक लव कोट्स के साथ।
फेक लव कोट्स इन हिंदी। Fake Relationship Quotes in Hindi
प्यार झूठा ही सही, मगर दिल को छूता जरूर हैं। हां, ऐसा प्यार किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाता, मगर हमेशा के लिए आपको कुछ यादें दे जाता है। इन यादों को भुला पाना आसान नहीं है, लेकिन उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाना भी जरूरी है। तो यहां दिए गए फेक लव कोट्स से दे उन्हें जवाब।
- जब कभी प्यार किया ही नहीं मुझसे, तो क्यों आए कुछ पल के लिए मेरी जिंदगी में।
- झूठी मुस्कान पर फिदा मत होना कभी, क्योंकि इस मुस्कान के पीछे छिपे चेहरे के राज हैं कई।
- अपने फायदे के लिए किसी के जज्बातों से मत खेलो, तुम्हें नहीं पता सच जानकर उसे कितना दर्द होगा।
- आज दिल तोड़ा है तुमने मेरा, उम्मीद है एक दिन तुम्हें भी टूटे दिल के दर्द का एहसास होगा।
- जब तुम जिंदगी में आए, तो लगा तलाश पूरी हो गई मेरी, मगर आज पता चला कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई अधूरी मेरी।
- तुमने जो किया मेरे साथ, आज तक दिल को यकीन नहीं हो रहा।
- बस टाइम पास के लिए किसी की जिंदगी में शामिल मत होना, क्योंकि जब उसे सच का पता चलता है, तो बहुत दर्द होता है।
- तुमने वादा किया था, हर मुश्किल में साथ निभाने का, पर जब आई मुश्किलें, तो तुम साथ छोड़कर चले गए।
- ‘किसी झूठे व्यक्ति के साथ दुखी रहने से अच्छा है, अकेले ही दुखी रहना।’ -मर्लिन मोनरो
- मैंने तुमसे प्यार नहीं किया था, मैंने तो उस शख्स से प्यार किया था, जिसका झूठा दिखावा तुमने किया था।
- अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए किसी से झूठे प्यार का दिखावा मत करो।
- झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के साथ मत खेलो, क्योंकि जब दिल टूटता है तो लोग टूट जाते हैं।
- लुटा दिया सब कुछ जिसकी मोहब्बत में, कह दो उस बेवफा पर फिर ऐतबार नहीं करना।
- मुझे तो मोहब्बत में लूट लिया उसने, अब बस गुजारिश है इतनी, मेरी तरह बर्बाद न करना किसी को।
- हर बार रेत बनकर चूमता था कदम उसके, एक वह है जो हर बार झटक कर चल देती थी।
- जिंदगी की हसीन रास्ते पर मिलकर जिसने देिखाए थे सपने आज वही उन सपनों को पैरों तले रौंदकर चली गई।
- हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे, क्या पता था उसे प्यार का नाटक करने में महारत हासिल थी।
- ये दिल भी बहुत अजीब चीज है, जिसने ठुकरा दिया, फिर उसी से दिल्लगी करना चाहता है।
- लाख कोशिशें कि तेरे झूठे प्यार को भुलाने की, मगर दिल है कि बाज नहीं आता तेरी याद दिलाने से।
- मेरी नफरत पर भी हक नहीं अब तुम्हारा, क्योंकि नकाब के पीछे का फरेबी चेहरा मैं देख चुका तुम्हारा।
- सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी को, क्योंकि अब प्यार दिल देखकर नहीं, फायदा देखकर किया जाता है।
- जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं, प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं।
- तुम्हें भूलने की कोशिश तो बहुत कर रहा हूं, पर लगता है तुम्हारी तरह बेवफाई करने में थोड़ा वक्त लगेगा।
- झूठ बोलने वाले ही अक्सर दिल में बस जाते हैं, सच बोलने वाले तो बस ठोकरे खाते हैं।
- चलते थे सीना तान के हम भी कभी, मगर प्यार करने की भूल कर बैठे और इस प्यार ने जमीन पर गिरा दिया।
- जानता हूं झूठे है इश्क-मोहब्बत के उसके वादे, मगर खुश हो जाते हैं हम, उसके साथ के एहसास से ही।
- तुम्हें भूलने की कोशिश कर रही हूं, तुम कोशिश न करना हमारी यादों में आने की।
तो ये थे कुछ फेक लव कोट्स अब लेख के इस भाग में पढ़ें झूठी मोहब्बत की शायरी।
झूठा प्यार शायरी। Shayari on Fake Love in Hindi
सच्चा इश्क खुशियों से दामन भर देता है, तो झूठा इश्क जिंदगी भर की टीस दे जाता है। झूठे इश्क का दर्द झेलने वालों के दर्द कम कर पाना मुश्किल है। हालांकि, यहां दिए गए झूठा प्यार शायरी के जरिए उनके दर्द को समझने की कोशिश जरूर की जा सकती है। तो झूठे इश्क की शायरी कुछ इस प्रकार है:
- फरेबी प्यार के नशे में झूठे ख्वाब दिखा गई,
कुछ ऐसी थी उसकी अदाएं कि पानी में भी आग लगा गई।
- चलो जिद्द छोड़ दी हमने तुम्हें अपना बनाने की,
अब कोई जरूरत नहीं झूठे आंसू बहाने की।
- मोहब्बत का हर मीठा लम्हा गुजर गया,
झूठा था प्यार तेरा, जो वादा करके मुकर गया।
- इश्क है मुझे बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर की तरह मुझे इल्जाम बेवजह मत देना।
- प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार न करना,
जाओ हमें अब तुमसे प्यार नहीं करना।
- जानता हूं झूठी थी तेरी हर अदा,
फिर न जाने क्यों दिल अब तक तुझ पर ही है फिदा।
- खफा होने से पहले कोई वजह तो बता दो,
वजह न सही, कोई झूठा इल्जाम ही लगा दो।
- न इश्क मिला न प्यार,
हमें तो बस हर बार मिला बेवफा यार।
- तेरा इश्क बेईमान सा लगता है,
यहां-वहां फिरता तेरा दिल, दगाबाज सा लगता है।
- झूठा है वह प्यार जहां बातें सिर्फ दिल की हो,
मगर लोग मरते चेहरे पर हो।
- कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में अब,
तु्म्हारे जाने के बाद, आएगी सिर्फ मौत अब।
- जरा अपनी तरह ही इन यादों को भी बेवफाई सिखा देते,
ताकि हर रोज आकर ये हमें यूं दर्द न देते।
- पल भर में फैसला कर दिया हमारे दिल तोड़ने का,
एक बार तो मौका दिया होता, प्यार जताने का।
- तेरे ख्याल को अब भी दिल से लगाए बैठे हैं,
भूलने की कोशिश में, अब भी तुमको ही दिल में बसाए बैठे हैं।
- दिल तोड़ने वालों से जोड़ने की उम्मीद रखते हो,
दीवाने ही हो गए हो, जो एक बेवफा से वफा की उम्मीद रखते हो।
- शिकायत नहीं करेंगे अब तुमसे, क्योंकि कसूर तो मेरा था,
झूठे तुम्हारे वादे थे सब, मगर उसपर यकीन तो मेरा था।
- एक तुम्हारे जाने से कितनी तन्हा हो गई जिंदगी,
हजारों अपनों के बीच भी अकेली रह गई जिंदगी।
- काश! अपना हाल-ए-दिल तु्म्हें समझा पाते,
तुम्हारे नाम की हर धड़कन तु्म्हें सुना पाते।
- प्यार करके हर कोई जता नहीं पाता,
रो लेते हैं दिल में ही, आंखों के बहते आंसू दिखा नहीं पाता।
- कैसे बताऊं तेरी मोहब्बत का कितना इंतजार किया,
तस्वीर देखकर हर बार सिर्फ तुम्हें ही प्यार किया।
- हक है उसे मेरी जिंदगी से चले जाना का,
और हमें हक है उम्र भर उसे दिल में बसाने का।
- अजीब सी घुटन होने लगी है, इश्क का इजहार करते-करते,
हम तो अब खुद से रूठ ही जाते हैं, तुम्हें मनाते-मनाते।
झूठा प्यार शायरी पढ़ने के बाद अब आगे पढ़िए फेक लव स्टेटस।
फेक लव स्टेट्स इन हिंदी। Fake Love Status Quotes in Hindi
जूठे प्यार करने वालों के लिए यहां दिए गए ये फेक लव स्टेट्स का जवाब काफी है। इन्हें अपने सोशल मीडिया का स्टेटस बनाकर आप उन्हें न सिर्फ कड़ा जवाब दे सकते हैं, बल्कि हो सकता है इन्हें पढ़ने के बाद उन्हें गलती का एहसास भी हो जाए। तो इन फेक लव स्टेट्स के जरिए प्यार का दिखावा करने वालों को बताएं कि उन्होंने क्या खोया है। ये फेक लव स्टेट्स कुछ इस प्रकार हैं :
- झूठे प्यार में गजब का आकर्षण होता है, जो आपको अंधा बना देता है।
- बेवफाई कर गया वह कुछ इस तरह, सारी उम्र ढूंढ़ते है रह गए हम अपना ही कसूर।
- मजबूरियां भी जुदा कर जाती है, जरूरी नहीं दूर जाने वाला हर शख्स बेवफा हो।
- तोड़ दिया रिश्ता हमने उसी दिन जिस दिन उसने मेरे आंसुओं का मजाक बनाया।
- कैसे बताएं जमाने को जिससे दिल लगाया, वही दे गया घाव गहरा।
- पलटकर जो देख लेती तुम एक बार, तसल्ली से तुमसे दूर हो जाते हम।
- ये मोहब्बत भी किराये के मकान की तरह निकली, सजाया तो बहुत, पर मेरी नहीं हुई।
- वो मतलब से मिलते थे और हम इश्क समझ बैठे।
- तेरी फितरत भी आईने सी निकली, जो सामने आया उसी का हो गया।
- हम क्यों अफसोस करें किसी के न मिलने का, अफसोस तो वो करें जिन्हें हम न मिले।
- पल भर में बातों से मुकर जाना और झूठा प्यार जताना बहुत खूब आता है उसे।
- जब प्यार ही नहीं था, तो मेरे दिल के करीब आए क्यों?
- वक्त गुजारने का नया फैशन बन गया है, झूठी मोहब्बत का सच्चा दिखावा करना।
- जिसके प्यार में सुकून तलाशते रहे, वही हमें बेचैन करके चली गई।
- झूठी मुस्कान पर फिदा होने वालों को जिंदगी भर पछताना पड़ता है।
- वो चला गया तो क्या हुआ, किसी के जाने से जिंदगी नहीं रुकती पर अब किसी पर निगाह नहीं ठहरती।
- मैंने उसे दिल दिया प्यार में और उसने कर दिए टुकड़े हजार में।
- आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है झूठा प्यार और झूठा इकरार।
- सच्ची नफरत से ज्यादा खतरनाक होती है झूठी मोहब्बत।
- मुझसे नजरे चुरा सकते हो, लेकिन कैसे निकालोगे याद मेरी दिल से।
- सच्ची मोहब्बत तो बस ख्यालों में होती है, सच तो झूठा होता है।
- खेल खत्म हुआ, उतर गया तुम्हारी झूठी मोहब्बत का नकाब।
- दिल मेरा फिजूल नहीं, जो तेरे झूठे इश्क को कबूल कर ले।
- उसे अपना बनाने की कोशिश में हम खुद से ही दूर हो गए।
- हम जरा सा मशरूफ क्या हुए, वो तो किसी और के माशूक हो गए।
- समझदारों से ही हो जाती है अक्सर गलतियां, कभी देखा है पागलों को इश्क करते हुए।
- बर्बाद करने का तरीका बड़ा जालिम था उसका, जिन्दगी बनकर जिन्दगी ही छीन ली।
- इक झूठा सा यकीन आज भी है, शायद इश्क उनका सच्चा है।
- वो हर बार झूठे वादे कर जाते हैं और हर बार हम उस पर मर जाते हैं।
- इस अदा से देखा न करो, इश्क हो जाएगा और इल्जाम हम पर लगाया जाएगा।
- इश्क करके जाने क्या गुनाह कर बैठे हम, अपनी खुशी खुद ही लुटा बैठे हम।
- पता होता कि अंजाम ऐसा होगा तो कभी न दिल लगाने की भूल करते।
- तुम्हारे लिए सब करने के बाद अंत में मुझे मिला सिर्फ दर्द।
- हमारी गलती थी कि तुम्हारी झूठी मुस्कान पर मर मिटे।
- झूठी मोहब्बत नहीं होती, झूठे तो होते हैं वादे और लोग, इसलिए मत करो ऐसे प्यार को बदनाम तुमलोग।
झूठा प्यार यकीनन दिल तोड़ देता है, लेकिन किसी एक इंसान की गलती की सजा अपने आप को देना बेकार है। तो झूठे प्यार को बुरा सपना समझकर भूल जाना और जिंदगी में आगे बढ़ जाना ही बेहतर है। अगर आपके भी किसी अपने ने प्यार में धोखा खाया है, तो उन्हें यहां दी गई झूठा प्यार शायरी, कोट्स और स्टेटस उन्हें धोखा देने वाले इंसान को भेजने को कहें। साथ ही उन्हें करियर और तरक्की के रास्ते को अपनाने को कहें। उम्मीद है कि आपको यहां दिए गए फेक लव कोट्स और शायरियां पसंद आई होगी। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए मॉमजंक्शन की वेबसाइट विजिट करते रहें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.