विषय सूची
त्वचा को निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। आज के समय में भी कई लोग त्वचा संबंधी परेशानी के लिए इसे कारगर उपाय मानते हैं। वहीं, ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में संशय रहता है। यही कारण है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके साथ ही रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी से तैयार अलग-अलग फेस पैक व इन्हें लगाने के तरीके भी बताएंगे। मुल्तानी मिट्टी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
शुरू करते हैं लेख
सबसे पहले ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से होने वाले लाभ की जानकारी दे रहे हैं।
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे – Benefits of Multani Mitti For Dry Skin in Hindi
आमतौर पर, मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए किया जाता है। दरअसल, इसमें ऑयल अब्सॉर्बिंग प्रॉपर्टीज होते हैं, जो तैलीय त्वचा के अत्यधिक तेल को सोखने में सहायक हो सकते हैं (1)। वहीं, रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है, बशर्ते इसका उपयोग दूसरी सामग्रियों के साथ मिलाकर किया जाए। ऐसे में नीचे क्रमवार तरीके से ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे के बारे में बता रहे हैं:
1. त्वचा पर निखार लाने के लिए
त्वचा पर स्वस्थ निखार पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी उपयोगी हो सकती है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार कर सकती है। इसके अलावा, इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में सहायक हो सकते हैं। साथ ही इसका उपयोग कील-मुंहासों की समस्या और झाइयों को कम कर रंगत में निखार ला सकता है (2 )।
2. सूजन के लिए
त्वचा की सूजन को दूर करने के लिए मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी में सूदिंग गुण यानी राहत प्रदान करने वाला गुण होता है, जो त्वचा की सूजन को दूर करने में मदद कर सकता है। साथ ही मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद कर सकती है (3 )। एक अन्य शोध में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग प्रभाव होने के साथ-साथ सूजन से राहत दिलाने का गुण भी होता है (4)। इस आधार पर मुल्तानी मिट्टी को त्वचा की सूजन को दूर करने के लिए बेहतर माना जा सकता है।
3. जलन से राहत
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे में जलन को दूर करना भी शामिल है। एक रिसर्च के मुताबिक त्वचा में जलन व खुजली की शिकायत को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसके अलावा यह चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने में भी मदद कर सकती है (4)।
4. प्राकृतिक स्क्रब
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रब के तौर पर भी किया जा सकता है। दरअसल, यह त्वचा में छिपी अशुद्धियों और मृत कोशिकाओं को हटाने में सहायक हो सकती है (4)। इसके अलावा यह त्वचा को स्वस्थ और प्राकृतिक निखार देने में भी लाभदायक हो सकती है । साथ ही त्वचा के अत्यधिक तेल को निकालने में भी यह उपयोगी हो सकती है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नेचुरल स्क्रब के तौर पर प्रभावी हो सकता है (3 )।
5. झुर्रियों के लिए
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे की लिस्ट में झुर्रियों से बचाव भी शामिल है। इससे जुड़े एक रिसर्च की मानें तो मुल्तानी मिट्टी में कई ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा की सफाई करने के साथ झुर्रियों से बचाव में लाभकारी हो सकते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक में भी किया जाता है (5)।
नीचे और जानकारी है
चलिए, अब जानते है कि मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ड्राई स्किन कैसे बनाया और उपयोग किया जा सकता है।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ड्राई स्किन – Multani Mitti Face Pack For Dry Skin In Hindi
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी को अलग-अलग सामग्रियों के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। नीचे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ड्राई स्किन के बारे में बता रहे हैं:
1. मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक
सामग्री :
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच शहद
- आवश्यकतानुसार पानी या गुलाब जल
- 1 कटोरी
उपयोग का तरीका:
- सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और शहद को अच्छी तरह मिला लें।
- इसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
- सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- अंत में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
- सप्ताह में एक से दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है:
मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद का इस्तेमाल रूखी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, शहद में त्वचा को मुलायम व नमी प्रदान करने वाले गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा शहद का इस्तेमाल मुहांसों को दूर करने के साथ-साथ फटे होठों को रिपेयर करने के लिए भी लाभकारी माना जाता है (6)। इस आधार पर माना जा सकता है कि मुल्तानी मिट्टी और शहद से तैयार फेस पैक शुष्क त्वचा में जान भरने के साथ त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
2. मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- आधा छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- एक चम्मच शहद
- गुलाब जल आवश्यकतानुसार
- 1 बाउल
उपयोग का तरीका:
- सबसे पहले एक कटोरे में ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर फेस पैक लगाएं।
- इसके सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
- हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है:
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में अगर चंदन को मिलाएं तो इसके गुण कई ज्यादा हो सकते हैं। लेख में पहले ही शहद से त्वचा को होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है। वहीं, त्वचा के लिए चंदन का उपयोग सालों से किया जा रहा है। चंदन में कूलिंग (त्वचा को ठंडक) और सूदिंग (त्वचा को आराम) प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में सहायक हो सकता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो त्वचा संबंधित कई परेशानियां जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे आदि से राहत प्रदान कर सकती हैं (3 )।
इसके अलावा, गुलाब जल त्वचा के पीएच को संतुलित रखने के साथ त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत करने के साथ त्वचा के ऊतकों को पुनर्जीवित करने में सहायक हो सकते हैं (7)। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी और चंदन से तैयार फेस पैक रूखी त्वचा के साथ दाग-धब्बों को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है।
3. मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच दही
- 1 कटोरी
उपयोग का तरीका:
- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और तौलिये से पोंछ लें।
- फिर एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- जब फेस पैक सूख जाए, तो हथेलियों में पानी लेकर चेहरे पर हल्का मसाज करें।
- अंत में चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है:
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे बढ़ाने के लिए इसमें दही को शामिल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक चेहरे पर लाभकारी असर दिखा सकता है। दरअसल, एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि दही युक्त फेस पैक के उपयोग से त्वचा मॉइश्चराइजर होने के साथ-साथ निखरी व चमकदार भी हो सकती है। साथ ही त्वचा की लोच में भी सुधार हो सकता है (8)। इसलिए, मुल्तानी मिट्टी के साथ दही का इस्तेमाल रूखी त्वचा वालों के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है।
4. मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- गुलाब जल आवश्यकतानुसार
- 1 बाउल
उपयोग का तरीका:
- एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- फिर इसे समान रूप से चेहरे पर लगाएं।
- फेस पैक सूखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से मसाज करते हुए साफ कर लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है:
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के लाभ तो लेख में पहले ही बता चुके हैं। वहीं, चेहरे के लिए हल्दी का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में हल्दी को शामिल करने से इसके फायदे कई गुना अधिक हो सकते हैं। दरअसल, एनसीबीआई पर उपलब्ध एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि हल्दी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ हानिकारक कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करने में मददगार हो सकती है (9)। हालांकि, एक बात का खास ख्याल रखें त्वचा के लिए हल्दी का इस्तेमाल दुर्लभ मामलों में परेशानी का कारण भी बन सकता है। दरअसल, जानकारों के मुताबिक, कुछ लोगों में हल्दी के उपयोग से एलर्जी की शिकायत हो सकती है। इसलिए हल्दी युक्त मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक का उपयोग करने से पहले एक बार पैच जरूर करें।
वहीं, लेख में पहले ही बताया गया है कि शहद त्वचा को मॉइश्चराइज कर त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। यही वजह है कि मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और शहद के फेस पैक को ड्राई स्किन में चमक लाने के लिए गुणकारी माना जा सकता है।
5. मुल्तानी मिट्टी और पपीते का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
- 2 चम्मच पपीते का गूदा
- 1 चम्मच शहद
- 1 कटोरी
उपयोग का तरीका:
- सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, पपीते के गूदे को मिलाएं।
- अब इसमें शहद मिलाएं।
- इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है:
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे बढ़ाने के लिए इसमें शहद के साथ पपीते का इस्तेमाल किया जा सकता है। पपीता त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों से बचाव व आंखों के काले घेरे को कम हो सकते हैं। टैन और मुंहासों से राहत दिलाने में भी यह अहम भूमिका निभा सकता है (10)। एक अन्य शोध के मुताबिक, पपीते में पपाइन (एक तरह का एंजाइम) मौजूद होता है जो दाग-धब्बों से कम कर सकता है (11)। इस प्रकार, मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद और पपीते का फेस पैक ड्राई स्किन को डिटॉक्स करने के लिए उपयोगी हो सकता है।
6. मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
- 1 छोटी चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 चम्मच मिल्क
- ½ चम्मच शहद
- 1 बाउल
उपयोग का तरीका:
- एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
- मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके से तैयार यह फेस पैक हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है:
त्वचा के लिए संतरे के छिलके के फायदे कई सारे हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ फ्री रेडिकल्स से त्वचा को होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। साथ ही इसमें कई ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करने के साथ एक्ने, झुर्रियों और एजिंग के प्रभाव से बचाव में मदद कर सकते हैं (12)। दूध में मॉइस्चराइजिंग गुण होता है, जो त्वचा की नमी को बरकरार रखने में सहायक हो सकता है (13)। ऐसे में हेल्दी स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का फेस पैक फायदेमंद हो सकता है।
7. मुल्तानी मिट्टी और आलू का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
- आधा आलू
- ½ चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1 कटोरी
क्या करें:
- आधे आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें।
- अब एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और ऊपर बताई गई सामग्रियों को मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें।
- फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं
- फेस पैक के सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।
उपयोग का तरीका:
आलू स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। इस बात की पुष्टि आलू से संबंधित एक शोध में होती है। शोध में बताया गया है कि आलू में एंटी-एजिंग प्रभाव होते हैं, जो झुर्रियों से बचाव के साथ त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। साथ ही आलू में विटामिन-सी, स्टार्च के साथ अल्कलाइन गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां बनाने में लाभकारी हो सकते हैं (14)। इस आधार पर मुल्तानी मिट्टी के साथ आलू का इस्तेमाल शुष्क त्वचा के साथ टैन को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
8. मुल्तानी मिट्टी और खीरे का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
- 4 चम्मच खीरे का रस
- 1 चम्मच शहद
- 1 बाउल
उपयोग का तरीका:
- एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, खीरे का रस और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- फेस पैक के सूखने के बाद उंगलियों को गीला कर धीरे से सर्कुलर मोशन में स्क्रब।
- चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
- हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है:
मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक में मौजूद खीरे का रस त्वचा को लाभ पहुंचा सकता है। दरअसल, खीरे का रस त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है। साथ ही इसमें सूदिंग (आराम देने वाला) प्रभाव होता है, जो त्वचा में खुजली व सूजन को कम कर सकता है। यह सनबर्न में होने वाले दर्द को भी कम कर सकता है (15)। इसके अलावा, खीरे में हाइड्रेटिंग गुण होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है (16)। इसी वजह से मुल्तानी मिट्टी के साथ खीरे के रस का कॉम्बिनेशन हाइड्रेटिंग फेस पैक फॉर ड्राई स्किन के तौर पर उपयोग किया जा सकता है।
9. मुल्तानी मिट्टी और नीम का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
- 1 चम्मच नीम के पत्ते का पाउडर (बाजार में उपलब्ध)
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 कटोरी
उपयोग का तरीका:
- एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर एक समान लगाएं।
- सूखने पर चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
- हफ्ते में एक से दो बार यह फेस पैक लगा सकती हैं।
कैसे फायदेमंद है:
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में नीम के पत्ते का पाउडर और शहद का इस्तेमाल भी रूखी त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है। लेख में मुल्तानी मिट्टी और शहद से होने वाले फायदों के बारे में पहले ही जानकारी दी जा चुकी है। वही, हर्बल फेस पैक पर आधारित एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल प्रभाव होते हैं, जो त्वचा के सूजन को कम करने के साथ बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। साथ ही मुहांसों से राहत पाने में भी यह उपयोगी साबित हो सकता है (12)। इस तरह मुल्तानी मिट्टी और नीम से तैयार किया गया यह फेस पैक शुष्क त्वचा के साथ एक्ने से राहत दिला सकता है।
10. मुल्तानी मिट्टी, नींबू और टमाटर के रस का फेस पैक
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
- 1/2 छोटी चम्मच नींबू का रस
- 1/2 छोटी चम्मच टमाटर का रस
- शहद आवश्यकतानुसार
- आवश्यकतानुसार पानी या गुलाब जल
- 1 बाउल
उपयोग का तरीका:
- एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- 15-20 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ करें।
- चेहरे को तौलिये से पोंछ लें।
- अंत में मॉइस्चराइजर लगा लें।
कैसे फायदेमंद है:
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे बढ़ाने के लिए इसमें टमाटर और नींबू का रस मिला सकते हैं। त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे लेख में ऊपर बताए जा चुके हैं। वहीं टमाटर के रस में विटामिन-सी मौजूद होता है, जो सनबर्न को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, सूरज की नुकसानदायक किरणों से भी कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है (17)। एक अन्य शोध के अनुसार, टमाटर में लाइकोपीन (Lycopene) नामक पदार्थ होता है जो त्वची की रंगत में सुधार के साथ चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। टमाटर के इन गुणों के कारण इसका इस्तेमाल फेशियल क्लींजर में भी किया जाता है (18)।
इसके अलावा, नींबू त्वचा को मुक्त कणों से सुरक्षा प्रदान करने के साथ त्वचा की असमान रंगत को दूर कर सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल एस्ट्रिंजेंट (Astringent- टिश्यू को सिकोड़ने वाला गुण) के तौर पर भी किया जा सकता है, जो त्वचा में कसावट ला सकता है। साथ ही यह रोम छिद्रों के आकार को कम कर सकता है। इतना ही नहीं यह त्वचा को चमकदार और निखरा हुआ भी बना सकता है (19)। इसलिए इसका इस्तेमाल रिफ्रेश फेस पैक फॉर ड्राई स्किन के तौर पर किया जा सकता है।
अंत तक जरूर पढ़ें
लेख के इस भाग में मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल करने के कुछ अन्य टिप्स बताएंगे।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक फॉर ड्राई स्किन के लिये कुछ और टिप्स – Other Tips For Multani Mitti Face Pack for Dry Skin in Hindi
रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल के बारे में तो आप जान गए होंगे, लेकिन इसके साथ ही कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है। नीचे मुल्तानी मिट्टी से जुड़ी कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित होंगी:
- मुल्तानी मिट्टी त्वचा को रूखा बना सकती है। इसलिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में शहद का इस्तेमाल जरूर करें।
- मुल्तानी मिट्टी हमेशा अच्छी क्वालिटी का खरीदें। बेहतर होगा किसी नामी ब्रांड का मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें।
- मुल्तानी मिट्टी खरीदते वक्त एक्सपायरी डेट देखकर लें।
- मुल्तानी मिट्टी के पैकेट को खोलने के बाद इसे एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें।
- मुल्तानी मिट्टी का पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे चेहरे में नमी बरकरार रहेगी।
- लेख में दिए गए मुल्तानी मिट्टी के किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अब तो आप जान ही गए होंगे की रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग किस तरह किया जा सकता है। इसलिए अब आप बेझिझक लेख में बताए गए किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस ध्यान दें कि यदि मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में मौजूद किसी सामग्री से एलर्जी है, तो उसका इस्तेमाल न करें। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे में इस लेख को अन्य लोगों के साथ शेयर करके मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ड्राई स्किन और इसके फायदे से हर किसी को अवगत कराएं। स्किन केयर संबंधी ऐसे ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है?
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा को पहले से ज्यादा ड्राई बना सकता है। इसलिए रूखी त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल हमेशा दूसरी सामग्रियों जैसे शहद, दही आदि के साथ करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग प्रभाव होते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में इसका इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए।
क्या गर्मी के मौसम में रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक अच्छा है?
हां, गर्मी के मौसम में रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है। बशर्ते, इसमें शहद या दही का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए संजीवनी समान होती है, लेकिन यह त्वचा को ड्राई कर सकती है। इसलिए, ड्राई स्किन वालों को इसका इस्तेमाल शहद के साथ करने की सलाह दी जाती है।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Formulation and Evaluation of Herbal Scrub using Tamarind Peel
http://rjtcsonline.com/HTMLPaper.aspx?Journal=Research%20Journal%20of%20Topical%20and%20Cosmetic%20Sciences;PID=2021-12-1-6 - FORMULATION AND EVALUATION OF COSMETIC HERBAL FACE PACK FOR GLOWING SKIN
https://www.ijrap.net/admin/php/uploads/1887_pdf.pdf - In-House Preparation and Standardization of Herbal Face Pack
https://www.researchgate.net/publication/320900643_In-House_Preparation_and_Standardization_of_Herbal_Face_Pack - PREPARATION AND EVALUATION OF HERBAL FACE PACK
https://recentscientific.com/sites/default/files/2473.pdf - New developing reagent for latent fingermark visualization: Fuller’s earth (Multani Mitti)
https://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S2090536X16300740 - Medicinal and cosmetic uses of Bee’s Honey – A review
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3611628/ - Formulation and evaluation of herbal face mist
http://www.jipbs.com/VolumeArticles/FullTextPDF/471_JIPBSV7I102.pdf - Clinical efficacy of facial masks containing yoghurt and Opuntia humifusa Raf. (F-YOP)
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22152494/ - urmeric the Golden Spice
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK92752/ - Benefits of Papaya
https://ijanm.com/HTMLPaper.aspx?Journal=International%20Journal%20of%20Advances%20in%20Nursing%20Management;PID=2019-7-2-19 - Transdermal absorption enhancement of papain loaded in elastic niosomes incorporated in gel for scar treatment
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23266464/ - FORMULATION AND EVOLUTION OF HERBAL ANTIBACTERIAL FACE PACK
https://www.researchgate.net/publication/337972552_FORMULATION_AND_EVOLUTION_OF_HERBAL_ANTIBACTERIAL_FACE_PACK - Lactic acid applications in pharmaceutical and cosmeceutical industries
https://www.researchgate.net/publication/292990722_Lactic_acid_applications_in_pharmaceutical_and_cosmeceutical_industries - Health Benefits and Cons of Solanum tuberosum
https://www.plantsjournal.com/vol1Issue1/Issue_jan_2013/3.pdf - Phytochemical and therapeutic potential of cucumber
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23098877/ - Invigorating Efficacy of Cucumis Sativas for Healthcare & Radiance
https://www.pharmaresearchlibrary.com/wp-content/uploads/2014/04/IJCPS2001.pdf - Tomato-A Natural Medicine and Its Health Benefits INTRODUCTION: Tomatoes are a member of
https://www.researchgate.net/publication/285176270_Tomato-A_Natural_Medicine_and_Its_Health_Benefits_INTRODUCTION_Tomatoes_are_a_member_of - Tomato-A Natural Medicine and Its Health Benefits
https://www.phytojournal.com/vol1Issue1/Issue_may_2012/3.pdf - Formulation and evaluation of herbal face mist
http://www.jipbs.com/VolumeArticles/FullTextPDF/471_JIPBSV7I102.pdf
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.