विषय सूची
दिवाली न केवल दीपों का त्योहार है, बल्कि खुशियों का भी पर्व है। इस दौरान हर कोई आपसी मतभेद भूलाकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉमजंक्शन के इस लेख में हम दिवाली शायरी, कोट्स और स्टेटस लेकर आए हैं। यहां दिए गए दिवाली कोट्स, बधाई संदेश और शायरियों के जरीए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए अंदाज में शुभामनाएं दे सकते हैं।
आइए, सीधे दिवाली की शुभकामनाएं देने वाली बेहतरीन शायरी और कोट्स पढ़ते हैं।
दीपावली की शुभकामनाएं | Happy Diwali Wishes in Hindi
दिवाली आते ही शुभकामना संदेश की बौछार होने लगती है। इस दौरान सबको वही पुराने घिसे-पीटे दिवाली संदेश आते हैं। इनसे आप भी बोर हो गए हैं, तो नीचे दिए दिवाली शुभकामना संदेश का इस्तेमाल करें। ये एकदम नए और खास आपके लिए लिखे गए हैं। इनकी मदद से दीपावली की शुभकामनाएं देना और भी आसान हो जाएगा।
- हम दिल से दीपावली मनाते हैं,
घर आ जाओ हम आपको बुलाते हैं,
इस खुशी के मौके पर,
हम आपको अपने पास चाहते हैं।
- धरती पर आसमान उतर आया है,
हर तरफ दीपों का प्रकाश छाया है,
लगता है फिर से दिवाली का पर्व आया है।
दीपावली की शुभकामनाएं!
- हर कोई खुशी मना रहा है,
खुशी से दीप जला रहा है,
हर किसी के ऊपर,
दिवाली का खुमार चढ़ा है।
- मुबारक हो दीपों का त्योहार,
पधारों तुम भी हमारे द्वार,
बांटों हमारे साथ खुशी और प्यार,
एक बार फिर से कहते हैं
मुबारक हो दीपों का त्योहार।
- पूजा की थाली सज गई है,
दिवाली का सुरूर सिर चढ़ गया है,
आप हमारे साथ नहीं हैं,
इसलिए आपकी कमी महसूस हो रही है।
- मां लक्ष्मी की पूजा करो,
उनपर विश्वास बनाए रखो,
घर में धन-संपत्ति आने वाली है,
दरवाजे खिड़की खोल कर रखो।
- दीपक की रोशनी अंधेरा मिटा रही है,
हमें आज आपकी याद आ रही है,
हमारे दिल दिमाग के साथ ही,
रूह भी आपको बुला रही है।
- आप खुश रहें ऐसी भगवन से प्रार्थना करते हैं,
हर दिवाली हम आपका इंतजार करते हैं।
- हमारी ओर से दिवाली की शुभकामनाएं,
हो पूरी आपकी हर एक मनोकामनाएं,
आपके जीवन में कभी दुख न आएं,
आपके जीवन का हर संकट मिट जाए।
- मां लक्ष्मी धन की वर्षा करें,
आपके दुख को दूर करें,
खुशियों से आपके जीवन को भरें।
- आपको जीवन की सारी खुशियां मिले,
इस दिवाली आपके जीवन में खुशी के फूल खिलें।
- कई तरह के लजीज पकवान बने हैं,
घर से लेकर गली-मोहल्ला सब सजे हैं,
दिवाली के सीजन में आप जैसे व्यापारी के ही मजे हैं।
- आप स्वस्थ और खुश रहो,
हमेशा अपनों के करीब रहो,
दिवाली का शुभ दिन है आज,
सभी को हैप्पी दिवाली कहो।
- सितारे जमीन पर चमक रहे हैं,
सभी लोग खुश दिख रहे हैं,
दिवाली का दिन है घर आ जाओ,
आपके लिए भी पकवान बन रहे हैं।
- हर कोई खुशियां मना रहा है,
हर तरफ दीप जगमगा रहा है,
आज भारत देश दिवाली मना रहा है।
- हर अधूरे काम पूरे हो जाएं,
आपको सभी मुकाम मिल जाएं,
इस दिवाली अगर कोई आपसे दूर है,
तो वो भी आपके करीब आ जाएं।
चलिए, अब पढ़ते हैं दिवाली के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स।
दिवाली के लिए कोट्स | Happy Diwali Quotes in Hindi
दिवाली विश करने के लिए नीचे बताए जा रहे कोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां कोट्स का जबरदस्त कलेक्शन मौजूद है।
- हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस दिवाली आपका हर ख्वाब पूरा हो जाए और कामयाबी आपके कदम चूमें।
- मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन हो,
आपके घर में धन की बरसात हो,
जितनी भी हो दिल में मुराद,
वो सभी इस दिवाली पूरी हो।
- आपका जीवन खुशियों से भर जाए,
जीवन से काली रात खत्म हो जाए,
हर किसी को आप दिल से भाएं,
स्वीकार करें दिवाली की शुभकामनाएं।
- दीपक की रोशनी आपके जीवन से अंधेरे को मिटा दे,
आपकी कामयाबी के रास्ते पर बचे हर काटे को हटा दे।
- दीपों से रोशन हो गया है ये जहान,
धरती पर आ गया है आसमान।
- इस दिवाली अपनों के बीच में प्यार को बढ़ाएं,
जितनी भी दूरी हो आपस में उन्हें मिटाएं।
- दीपक के उजाले से जगमगाता आंगन हो,
खुशी से भरा आपका दामन हो।
- मां लक्ष्मी आपके जीवन को धन-संपत्ति से भर दें, आपको कभी धन-दौलत की कमी न होने दें।
- दीपावली पर्व में हो सभी को जगमगाते दीपों का दीदार,
छोटों को मिले बड़ों का दुलार और सबको मेरी तरफ से प्यार।
- जीवन में हो खुशियों की रोशनी, न आए कभी रात काली,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को ये दिवाली।
- जीवन के राह में दिवाली के दीपक उजाला लाएं,
हर कोई आपको देखकर अपना गम भूल जाएं।
- हम दुआ करते हैं रब से की आपकी दिवाली खुशहाल और मंगलमयी हो।
- आपको भेज रहे हैं प्यार और मिठाई,
हमारी ओर से दिवाली की बहुत-बहुत बधाई।
- पटाखों की गूंज रही है आवाज,
लगता है दिवाली का त्योहार है आज।
- मिले अपनों का साथ,
अपने हो आपके पास,
ये दिन है बहुत खास,
दिवाली है आ जाओ आप भी पास।
- दीपों की माला बनी है,
आंगन दीपों से सजी है,
हर तरफ रोशनी ही रोशनी है।
- दिवाली में पकवान बने हैं लजीज,
आप हो हमारे लिए बहुत अजीज।
हैप्पी दिवाली!
लेख के अगले हिस्से में हम दिवाली पर कुछ नए और ट्रेंडी शायरियां लेकर आए हैं।
दिवाली पर शायरी | Diwali Shayari in Hindi
दिवाली की बधाई शायराना अंदाज में देने से बात सीधा दिल को छू लेती है। ऐसे में इस लेख में दिए गए दिवाली पर शायरी को मैसेज के जरिए भेजें या फिर मिठाई के डिब्बे के साथ भेजे जाने वाले नोट में भी इन्हें लिख सकते हैं।
- इस दिवाली रिश्तों की मिठास को बढ़ाएं,
अपनों के बीच की दूरियों को मिटाएं,
कुछ मिठाई खुद भी खाएं,
और कुछ अपनों को खिलाएं।
- दीपों की रोशनी से अंधकार मिट जाएगा,
ये दिवाली का पर्व जीवन में खुशियां लाएगा।
- जमीन पर क्या नजारा है,
जैसे असमान को किसी ने,
जमीन पर उतारा है।
- हमेशा अपने साथ हों,
मुसीबत में थामने के लिए हाथ हों,
इसी दुआ के साथ दिवाली मुबारक हो।
- कभी दामन खाली न हो,
कभी आंखें नम न हों,
हर पल खुश रहो,
दीपावली मुबारक हो।
- दिवाली के इस अवसर पर आपकी याद आई है,
इसलिए आपके लिए भी हमने मिठाई बनाई है।
- दीपों को जलाओ खुशियां मनाओ,
दिवाली के इस पावन त्योहार पर,
मस्ती में झूम के नाचो गाओ।
- हमारी ओर से दिवाली की शुभकामनाएं,
हो पूरी आपकी सभी मनोकामनाएं।
- रोशन हो जाए आपका जहान,
जहां भी जाओ हो आपका सम्मान,
बनोगे तुम एक दिन महान,
दिवाली के दीप रोशन करेंगे आपका जहान।
- जगमग-जगमग दीप जल रहे हैं,
घर में लजीज पकवान बन रहे हैं,
दिवाली के इस पावन पर्व पर,
हर कोई खुशी से नाच रहे हैं।
- मां लक्ष्मी के कदम पड़ें आपके द्वार,
दिन-ब-दिन तरक्की करे आपका कारोबार,
खुशियों से भरा हो आपका संसार
मुबारक हो दीपावली का त्योहार।
- जीवन में सुख-शांति मिले,
न हो किसी से कोई गिले शिकवे,
दिवाली के इस शुभ अवसर पर,
बैरी से भी सबको प्यार मिले।
- मैं माचिस की तरह हूं तुम पटाखा हो,
जब भी हम मिले डबल धमाका हो।
- भगवान राम सुख की वर्षा करें,
आपके जीवन से हर दुख को दूर करें।
- अमावस्या की रात आ गई,
खुशियों की बारात आ गई,
इस खुबसूरत नजारा को देख,
आज हमें फिर आपकी याद आ गई।
- सितारों की तरह दीप चमक रहे हैं,
आसमान में पटाखे फूट रहे हैं,
देखकर दिवाली की खुशी,
देवता भी जमीन में उतर रहे हैं।
- हवाओं ने पैगाम भेजा है,
ये खत आपके नाम भेजा है,
दिवाली के इस शुभ घड़ी में
हमने आपको सलाम भेजा है।
- पटाखों के शोर से गूंज रहा है मोहल्ला,
दिवाली है इसलिए हर तरफ हो रहा है हल्ला।
अब हम सोशल मीडिया में डालने के लिए दिवाली पर स्टेटस बता रहे हैं।
दिवाली पर स्टेटस | Best Diwali Status in Hindi
दिवाली के दिन लगभग सभी के सोशल मीडिया अकाउंट में दिवाली की बधाई से जुड़े स्टेटस लगे होते हैं। अगर आप भी कुछ अच्छा-सा दिवाली स्टेटस लगाना चाह रहे हैं, तो लेख में आगे दिवाली पर स्टेटस पढ़ें।
- आपके घर में हो मां लक्ष्मी का बसेरा,
हर दिन खुशी के साथ हो आपका सवेरा।
हैप्पी दीपावली!
- खुशियों से भरी शाम हो,
सबके जुबां पर मुस्कान हो,
हर कोई दुख से अनजान हो,
दिवाली के दीप से सबका जीवन रोशन हो।
- लाइट सभी बंद है,
फिर भी रात रोशन है,
दीपों ने रोशनी फैलाई है,
दिवाली खुशियां बढ़ाने आई है।
- राम के अयोध्या लौटने की खुशी मना रहे हैं,
उनके आने की खुशी में दीपक जला रहे हैं,
बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में,
हम सभी हर साल दीपावली मना रहे हैं।
- एक दूसरे के लिए प्यार हो,
दिवाली में अपनों का दीदार हो।
- जीवन में सुख समृद्धि हो,
कभी आप अकेले न हों,
मेरी ये प्रार्थना स्वीकार हो।
- पेड़ पर जुगनू जल रहे हैं,
असमान में फुलझड़िया खिल रही हैं,
दिवाली की खुशी में सभी,
एक-दूसरे से प्यार से मिल रहे हैं।
- नया कुर्ता-पेजामा पहन लिया है,
दीपों से पूरा घर सजा लिया है,
अपने घर के आंगन पर भी,
रंगोली से हैप्पी दिवाली लिख दिया है।
- हाथों में लिए हाथ,
अपनों के रहता हूं साथ,
तभी तो मेरे लिए,
दिवाली है बहुत खास।
- झिलमिलाते दीपों से भरा आंगन हो,
खुशियों से भरा आपका दामन हो।
- भगवान का आशीर्वाद बना रहे,
जीवन खुशियों से भरा रहे,
हमेशा खुश रहो आप,
हर दिन आपकी दिवाली हो।
- अपनों के बिना दिल नहीं लगता है,
अपने साथ न हो, तो दिवाली का पर्व भी सूना लगता है।
- बड़ों से प्यार मिले, छोटों से सम्मान,
दिवाली मुबारक हो मेरी जान।
दिवाली खुशियों का त्योहार है, जिसे अपनों के साथ धूमधाम से मनाना चाहिए। यह त्योहार लोगों के बीच की दूरी को कम करने का भी अवसर देता है। ऐसे में किसी से मनमुटाव है, तो उन्हें दिवाली की शुभकामाएं भेजकर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं। साथ ही अपनों को भी दिवाली की बधाई देने वाली शायरी, कोट्स और स्टेटस भेजकर इस त्योहार की खुशियों को दोगुनी कर लें।