विषय सूची
एक पिता न सिर्फ बच्चों की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करता हैं, बल्कि उनके वर्तमान के साथ भविष्य को भी अपनी बांहों में सुरक्षित कर लेना चाहता है। इस भागदौड़ में पिता न पूरी तरह प्यार जता पाते हैं और न ही हम उनका आभार जता पाते हैं। वहीं, हम चाहें, तो उनके जन्मदिन पर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं, ताकि उन्हें भी लगे कि उनके बच्चे उनसे कितना प्यार करते हैं। इस काम में मॉमजंक्शन का यह लेख आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि यहां मौजूद हैं 100 से भी ज्यादा पापा के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश। इन बधाई संदेशों कि मदद से आप अपने पापा को अपना प्यार महसूस करा सकते हैं।
आइए, लेख में आगे बढ़ते हैं और पढ़ते हैं पापा के लिए जन्मदिन पर बधाई संदेश।
पापा के लिए जन्मदिन की 100+ शुभकामनाएं व बधाई संदेश | Happy Birthday Papa Wishes In Hindi
पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए आप इन बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर हमारे कहने का तरीका या लफ्जों का चुनाव हमारी भावनाओं को और सुंदर बनाने का काम करता है। इन लाइनों के जरिए आपकी भावनाओं को सुनकर या पढ़कर आपके डैड भी खुशी से झूम उठेंगे।
सबसे पहले पढ़ते हैं पापा के लिए बर्थडे कोट्स इन हिंदी।
पिताजी के लिए जन्मदिन पर शुभकामना संदेश | Birthday Wishes For Dad In Hindi
इन बर्थडे विशेज फॉर डैड इन हिंदी को आप अपने पापा के सामने पढ़कर सुना सकते हैं या फिर व्हाट्सएप, फेसबुक, एसएमएस या किसी बर्थडे कार्ड पर लिखकर भी दे सकते हैं। अब पढ़ें आगे :
2. चाहे कुछ भी हो जाए, मगर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन रहूंगी। हैप्पी बर्थडे डैशिंग डैडी।
3. मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन आपकी तरह ही एकदम बिंदास रहे। मैं सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरे पापा हैं। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा।
4. हैप्पी बर्थडे पापा, आशा करता हूं कि आपका आज का दिन प्यार और आराम से भरपूर हो।
6. आप हमेशा खूब मेहनत करते हैं, लेकिन आज आपका सिर्फ आराम करने और आनंद उठाने का दिन है। हैप्पी बर्थडे डैड।
7. उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए और भी रोमांच और खुशी लेकर आए। हैप्पी बर्थडे पिताजी।
8. जब भी मुझे मदद की जरूरत पड़ती है, हर बार सिर्फ आप ही याद आते हो। बिना देर किए साथ देते रहने के लिए थैंक्स और हैप्पी बर्थडे डैड।
9. इससे पहले कि आप केक काटे, मैं आपको बता दूं कि आप एक शानदार पिता और बेस्ट फ्रेंड हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।
11. आप न सिर्फ एक परफेक्ट डैड हैं, बल्कि एक परफेक्ट इंसान भी हैं। हैप्पी बर्थडे पापा।
12. मेरी जिंदगी के सुपरमैन होने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया और खूब सारा प्यार। जन्मदिन की बधाई पिताजी।
13. मेरा हर दोस्त स्कूल से लेकर अब तक अपना बेस्टफ्रेंड खोज रहा है, मगर मेरे बेस्टफ्रेंड तो आप हैं, जो बचपन से ही मेरे साथ हैं। आपके होने से ही मैं भाग्यशाली हूं। हैप्पी बर्थडे डैड।
14. प्यारे पापा, आपके जन्मदिन पर हम बताना चाहते हैं कि आप एक सच्ची प्रेरणा, दोस्त और अध्यापक हैं। हैप्पी बर्थडे।
15. भगवान से प्रार्थना है कि आपके आने वाले दिन और सेहत एकदम धमाकेदार रहें। आप हमेशा खुश रहें, क्योंकि आप इसके हकदार हैं। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
16. हमारे लिए चुपचाप त्याग करने और पूरे दिन मेहनत करने के लिए आपका कैसे शुक्रिया करूं। आपने अपना हर दिन और रात इसमें निकाल दी कि हम बेफिक्र रह सकें। जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।
17. मुझे पता है कि मैं एक परफेक्ट बेटा/बेटी नहीं बन सका/सकी, मगर आपको यह जानना चाहिए कि आप एक परफेक्ट पिता हैं। आप से ज्यादा मेरे लिए कोई भी परफेक्ट नहीं हो सकता था। हैप्पी बर्थडे डैड।
18. हमारे ऊपर हमेशा प्यार और दया की बौछार करने के लिए आपका आभार पापा। हैप्पी बर्थडे।
19. मैं सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरे पिता हैं। आई लव यू डैड और हैप्पी बर्थडे।
21. मेरे स्वीट फादर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने हमेशा हमें इतना कुछ दिया है कि जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
22. आपने जो मुझे सपोर्ट किया है, उसके लिए कैसे धन्यवाद दूं। बस इतना ही हो सकता है कि हर जन्म में आपको ही पिता मांगूं। हैप्पी बर्थडे डियर डैड।
23. आज से अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता आपको यह बताने के लिए कि आपके घर में पैदा होकर कितना खुशकिस्मत हूं मैं। जन्मदिन की खूब बधाई पापा।
24. मेरे साहस और प्रोत्साहन का स्रोत आप ही हो। मैं जिंदगी में कभी आशाहीन नहीं हुई, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे साथ आप हमेशा हैं। हैप्पी बर्थडे पापा।
25. आप ने मुझे जिंदगी, प्यार और हंसी दी है। इससे ज्यादा मुझे कोई और क्या दे सकता है। हैप्पी बर्थडे दुनिया के सबसे प्यारे पापा।
26. आप मेरे लिए सबकुछ हैं। आप न होते, तो आज मैं जो कुछ हूं, वो कभी नहीं हो पाता/पाती। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई पिताजी।
27. आप मेरे सच्चे हीरो हैं। आपने मुझे हमेशा प्रेरित किया है और बेहतर करने का साहस दिया है। एक पिता के साथ मेरा दोस्त बनने के लिए बहुत बड़ा थैंक्यू। हैप्पी बर्थडे।
28. मुझे पता है कि बचपन में क्रिसमस पर कौन-सा सैंटा मेरे लिए गिफ्ट लाता था और वो सैंटा मेरी जिंदगी का खुद सबसे बड़ा गिफ्ट है। हैप्पी बर्थडे पापा।
29. मेरी जानकारी में सबसे हैंडसम और बड़े दिल वाले व्यक्ति को हैप्पी वाला बर्थडे। मैं बड़े होकर आप जैसा/जैसी ही बनना चाहता/चाहती हूं।
30. मुझ पर विश्वास करने और मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए थैंक्यू पापा। हैप्पी बर्थडे।
31. काश जितने शानदार पिता आप हैं, उससे आधा शानदार पिता भी मैं बन पाऊं, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा। हैप्पी बर्थडे पापा।
32. मुझे अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए किसी अलादीन के चिराग की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरे पास मेरे पापा हैं। हैप्पी बर्थडे पापा।
33. जैसे सैंटा सबकी विश पूरी करता है, ऐसे ही भगवान आपकी भी सारी विश पूरी करे। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं पापा।
34. आपने हमेशा मुझे प्यार दिया और मेरा ख्याल रखा। आशा करता हूं कि मैं भी आपका ऐसे ही ख्याल रख पाऊं और ख्याल रख पाऊं। हैप्पी बर्थडे पापा।
36. मेरे बेस्टफ्रेंड बनने के लिए थैंक्यू पापा। आपके बिना एक पल भी जीने के बारे में सोचकर ही मेरी जान निकल जाती है। हैप्पी बर्थडे।
37. काश मैं आपके साथ और भी ज्यादा समय बिता पाती। काश मैं जिंदगी भर आपके साथ रहकर आपको खुश रख पाती, जैसे आपने रखा है। जन्मदिन की बधाई डैड।
38. कितनी बार मेरा खुद में विश्वास खो जाता है, लेकिन हर बार मैं उस मुश्किल वक्त को पार कर देता हूं। क्योंकि आपका हमेशा मुझमें विश्वास रहा है। थैंक्यू
और हैप्पी बर्थडे डैड।
39. मां से यह घर एक परिवार है, मगर आप से ही हमारा यह संसार है। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे-प्यारे पापा।
आगे और भी हैं पापा के लिए बर्थडे स्टेटस इन हिंदी।
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा स्टेटस | Papa Ke Liye Birthday Status In Hindi
अगर अपने पापा का जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए ढूंढ रहे हैं हैप्पी बर्थडे टू यू पापा स्टेटस, तो यही खत्म होगी आपकी तलाश। नीचे पढ़ें :
41. मुझे पता है कि जब कभी भी मुझे प्यार और सपोर्ट की जरूरत होगी, तो बिना किसी संदेह के आपसे मदद मांग सकता हूं। प्यार और दुलार देने के लिए थैंक्यू पापा। हैप्पी बर्थडे।
42. आपकी उपस्थिति ही हमारे लिए सुरक्षा, आराम और प्यार का एहसास है, मगर आपका जन्मदिन उससे भी खास। हैप्पी बर्थडे डैड।
43. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि भगवान ने मुझे इस दुनिया के सबसे अच्छे पापा दिए हैं। जन्मदिन की बधाई पापा।
44. सूरज की तरह आप ने भी हमेशा मेरा जीवन रोशन किया है। लव यू डैड और हैप्पी बर्थडे।
46. डियर डैड, आपका दिल हीरों से बना हुआ है और दुआ है कि उसकी तरह आप भी हमेशा चमकते रहें। हैप्पी बर्थडे डैड।
47. पापा, आप लाखों में एक नहीं, करोड़ों में एक हैं। आपके जैसा कोई है ही नहीं। हैप्पी बर्थडे पापा।
48. पापा, आपको एहसास भी नहीं है कि आपने मेरे कितने सपने सच किए हैं। मैं जहां आज हूं, वहां सिर्फ आपकी सलाह और प्यार के कारण हूं। जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद।
49. पापा, आपने हमेशा मुझे एक राजकुमारी की तरह जीना सिखाया है, क्योंकि आप असल में एक राजा हैं। मेरे जिंदगी के अकेले किंग को हैप्पी बर्थडे।
50. जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव और सुख-दुख में आप मेरी प्रेरणा बने रहे। मैं आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो पापा।
51. मेरी यादों के पिटारे में से सबसे बेस्ट और यादगार वो शामें हैं, जो मैंने आपके साथ बिताई हैं। हैप्पी बर्थडे पापा।
52. बचपन सबसे प्यारा समय होता है, क्योंकि उस वक्त आप अपने पिता के कंधों पर चढ़कर दुनिया से ऊपर महसूस करते हैं। हैप्पी बर्थडे पापा और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया।
53. मेरी जिंदगी में आपकी अहमियत कैसे बताऊं, मगर हां, जब भी मैं आपके बिना खुद को सोचता हूं, तो सबकुछ अंधेरा नजर आता है। हैप्पी बर्थडे पापा।
54. मुझे गर्व है कि आप मेरे पिता हैं, क्योंकि आपके जैसा समझदार, प्यारा और सीख देने वाला मैंने कोई नहीं देखा। हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
55. आई लव यू डैड और आपको हैप्पी से भी हैप्पी वाला बर्थडे।
56. पापा, बेशक मैं आपसे दूर हूं, मगर आपका प्यार और सपोर्ट आज भी मेरी कामयाबी का कारण है। हैप्पी बर्थडे टू यू डैड।
57. मुझे ऐसा जिम्मेदार व्यक्ति बनाने के लिए आपका शुक्रिया पापा। मेरा हर पल आपका कर्जदार है। उम्मीद है कि आप कभी न भूलने वाला बर्थडे मनाएं। हैप्पी बर्थडे।
58. उम्र सिर्फ एक नंबर है डैड, आपके जैसा व्यक्ति कभी बूढ़ा नहीं हो सकता, क्योंकि आपका दिल आज भी जवान है, जिसमें हमारे लिए बे-शुमार प्यार हैं। जन्मदिन की बधाई पापा।
59. आप सिर्फ उम्रदराज ही नहीं, बल्कि अनमोल भी होते जा रहे हैं मेरे पापा। हैप्पी बर्थडे।
61. आपके प्यार और देखभाल ने ही हमारी जिंदगी इतनी सुंदर बनाई है। आपके बिना हम कैसे खुश रह पाते। हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
62. भगवान ने हमारी जिंदगी को आपसे नवाजा है। दुआ है कि वो आपको शांति और खुशी से नवाजें। हैप्पी बर्थडे डियर पापा।
63. आपके इस बर्थडे पर मेरी दुआ है कि मुझे जिंदगी भर आपका साथ मिले। आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं डैड। हैप्पी बर्थडे।
64. मैं लकी हूं कि आप मुझे इतना प्यार करते हैं। सच में आपके जैसे पापा पाकर मैं लकी फील करता हूं। हैप्पी बर्थडे।
66. मेरी जिंदगी के सबसे खास इंसान को उसके खास दिन पर खास-खास बधाई। बस हम दोनों की यह खासियत ऐसी ही बनी रहे। हैप्पी बर्थडे पापा।
67. मैं बड़ा होकर आपके जैसा बनना चाहता/चाहती हूं, ताकि आप देख पाएं कि आपने अपनी फैमिली के लिए कितना कुछ किया है। हैप्पी बर्थडे डैड।
68. थैंक्यू पापा, मुझे यह दिखाने के लिए कि दुनिया कितनी सुंदर है। मैं आपको यह दिखाऊंगा/दिखाऊंगी कि बुढ़ापा कितना सुंदर है। हैप्पी बर्थडे।
69. आपने ही मुझे हमेशा मजबूत रहना और कभी हार न मानना सिखाया है। आप से ही सीखा है कि जिंदगी को कैसे जिया जाता है। हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
70. हमारी जिंदगी के बीच में न आते हुए भी जिंदगी भर साथ बने रहने वाला सिर्फ एक पिता ही हो सकता है। हैप्पी बर्थडे पापा जी।
71. डैडी, अगर जिंदगी जीना आर्ट है, तो आप उस आर्ट के मास्टर हैं। हैप्पी बर्थडे मास्टर ऑफ आर्ट।
72. पापा, आप ने ही सिखाया है कि कैसे चलना है, आप ने ही सिखाया है कि भीड़ में कैसे अलग पहचान बनानी है और आप ने सिखाया है कि गिरते हुए को कैसे संभालना है। हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे प्यारे टीचर।
73. जिंदगी को खुलकर, हंसकर और प्यार से जीना सिखाने वाले डैडी को हैप्पी बर्थडे। लव यू सो मच।
74. आप के होने से ही मेरा हर दिन और ज्यादा बेहतर बन जाता है। मेरी जिंदगी को भी ऐसे ही बेहतर बनाते रहना। हैप्पी बर्थडे डैडी।
76. एक शख्स और अनेक किरदार। जिम्मेदारियां भी हैं हजार, पिता के अलावा और कौन होगा यार। हैप्पी बर्थडे डैडी जी।
77. एक परफेक्ट डैड के परफेक्ट बच्चे की तरफ से परफेक्ट बर्थडे की परफेक्ट विश। हैप्पी बर्थडे डियर डैड।
78. मेरे बचपन में सबसे प्यारा गिफ्ट वो खिलौने नहीं थे, जो आप लेकर आते थे, बल्कि वो समय था, जब मैं आपकी गोद में बैठा/बैठी रहता/रहती थी। जन्मदिन की बधाई पापा।
79. अगर मुझसे एक विश मांगने के लिए कहा जाए, तो मैं आपको मांगूंगा/मांगूंगी, क्योंकि मुझे पता है आप मेरी बाकी की सभी विश पूरी कर देंगे। सबसे प्यारे पापा को जन्मदिन की बधाई।
81. हर बार यह दिन आए और हर बार यह दिल गाए कि आप हजारों साल जिएं। हैप्पी बर्थडे डैड।
इतना ही नहीं, आगे पढ़ें हैप्पी बर्थडे पापा पोएम इन हिंदी।
पिताजी को जन्मदिन की बधाई कविता | Happy Birthday Papa Poem In Hindi
सिर्फ बधाई संदेश ही नहीं, आप स्पेशल इंसान को और ज्यादा स्पेशल फील करवाने के लिए कविता भी सुना सकते हैं। आइए पढ़ते हैं पिताजी को जन्मदिन की बधाई कविताएं।
82. हैप्पी बर्थडे आपको मेरी तरफ से,
आप बेस्ट हैं, यह बिल्कुल सच है,
हमें जी भर के डांटों, गुस्सा करो और समझाओ,
प्यार जताते हो, तो यह भी आपका हक है,
जिंदगी में कोई भी देना सजा, कोई गम नहीं,
दूर न जाना हम से, यही रिक्वेस्ट है,
हैप्पी बर्थडे आपको मेरी तरफ से,
आप बेस्ट हैं, यह बिल्कुल सच है।
83. अभिमान और स्वाभिमान हैं पापा,
धरती और आसमान हैं पापा,
मां देती हैं जन्म,
जग में पहचान हैं पापा,
कंधे पर अपने मेला दिखाते हैं पापा,
घुमाने के लिए घोड़ा बन जाते हैं पापा,
मां सिखाती है पैरों से चलना,
पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं पापा।
हैप्पी बर्थडे पापा।
84. जिस इंसान के साथ मैंने साझा की,
अपनी सबसे गहरी चिंताएं और डर,
वो एक साल बूढ़ा हो रहा है आज,
ऐसे मौके पर क्या कहूं, क्या नहीं,
कैसे बताऊं अपनी खुशी, समझ नहीं आता आज,
बस इतना ही कहना चाहूंगा पापा,
आप ही हैं मेरा भूत, भविष्य और आज।
हैप्पी बर्थडे टू यू।
अंत में पढ़ें पापा के जन्मदिन पर कुछ खास शायरियां।
हैप्पी बर्थडे पापा शायरी | Papa Ke Liye Birthday Shayari In Hindi
किसी खास मौके को ज्यादा खास बनाने के लिए शायरियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो देर किस बात की, अपने पापा को जन्मदिन पर भेजें ये पिता के लिए जन्मदिन की बधाई शायरी।
86. कुछ भी कह लो, बात यह सच्ची है,
आपकी डांट में भी हमारी तरक्की है।
जन्मदिन की बधाई पापा।
87. छांव में हमें बिठाते, जलते हैं खुद धूप में,
एक फरिश्ता रहता है संग, पिता के रूप में।
हैप्पी बर्थडे टू यू डैडी।
88. आप दुनिया मेरी, जहान हो मेरा,
मां जमीन और आप आसमान हो मेरा।
जन्मदिन की बधाई पापा।
89. पापा से है प्यार और वो ही हैं मेरा संसार,
भगवान से है दुआ मेरी, वो खुश रहें साल दर साल।
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
91. सपने देखता था मैं, उनके लिए कोई और जागता था,
साइकिल पर मुझे बिठाकर, साथ में वो भागता था।
हैप्पी बर्थडे डैडी।
92. सबकुछ चाहने से मिल जाए, ऐसा नहीं होता है,
जहां ऐसा हो, वो पापा का घर होता है।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पापा।
93. सुलाया है हमको, अपनी नींद उड़ाकर,
खिलाया है हमको, अपनी भूख भुलाकर,
मुझसे कभी वो जुदा न हो यह दुआ है,
पाया है भगवान को, मैंने पापा को पाकर।
जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।
94. बाहर से चोट देकर, अंदर से हाथ लगाता है,
कुम्हार भी आपकी तरह कच्ची मिट्टी की तकदीर बनाता है।
जन्मदिन की मुबारकबाद डैडी जी।
96. पूरा घर बिखर जाता है मां के बिना,
और पूरी दुनिया ही बिखर जाती है पापा के बिना।
मेरी दुनिया को हैप्पी बर्थडे।
97. उनका साथ मिल जाता है, तो खुशी मिल जाती है,
पापा का प्यार मिल जाता है, तो हंसी खिल जाती है।
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।
98. गुस्सा नहीं, फिक्र है उनकी आंखों में,
यह दुनिया बड़ी जालिम है, यह खबर है उनकी आंखों में।
हैप्पी बर्थडे डैडी।
99. उनके साथ रिश्ता न्यारा है, उनका प्यार भी निराला है,
पापा-बच्चे जैसा कोई रिश्ता नहीं, यही सबसे प्यारा है।
जन्मदिन की खूब बधाई पापा।
101. पिताजी हैं मेरे होठों की हंसी,
पिताजी हैं मेरी आंखों को खुशी,
वो किसी भगवान से कम नहीं,
पिताजी हैं उनकी ही छवि।
जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी।
102. बिना बोले ही मेरी मांग जान जाते हैं,
मेरे पापा, मेरा हर हाल जान जाते हैं।
हैप्पी बर्थडे पापा।
तो दोस्तों, ये थे कुछ खास पापा के जन्मदिन के लिए कोट्स और स्टेटस, जिन्हें आप अपने पापा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपके पापा को ये बधाई संदेश बहुत पसंद आएंगे और वो आपको गले से लगा लेंगे। आप इन्हें पापा के लिए बर्थडे कार्ड पर लिख सकते हैं या सोशल मीडिया पर उन्हें टैग करके पोस्ट कर सकते हैं। इसी तरह कोट्स और शायरियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.