Written by

 

कौन कहता है कि प्यार करना आसान होता है, खासकर तब जब आपका प्यार मीलों दूर किसी दूसरी जगह पर हो। अगर किसी से बेइंतहा प्यार करना और चाहकर भी उससे न मिल पाने से उदास हैं, तो मॉमजंक्शन खास आपके लिए लेकर आया है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप लव कोट्स। इन्हें पढ़कर और अपने प्यार को भेजकर आपको जरूर अच्छा लगेगा। इन रिलेशनशिप स्टेटस की मदद से आप अपने प्यार को बता सकते हैं कि उनकी याद आपको कितनी सता रही है।

सीधे लेख की शुरुआत करते हुए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स के साथ।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स | long distance relationship hindi quotes

कोट्स के जरिए एकदम आसान और कम शब्दों में अपने दिल की भावनाओं को कहा जा सकता है। चलिए, पढ़ते हैं कुछ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप लव कोट्स।

  1. तुम्हारे दूर होने से मुझे हर मौसम जुदाई का मौसम लगने लगता है।
  1. हमारे प्यार को मुकम्मल होने के लिए दो शरीरों का नहीं, दो आत्माओं का मिलना जरूरी है।
  1. कुछ मीलों की ये दूरी मुझे सात समंदर पार जैसी लगने लगी है।
  1. तुम्हारे पास न होने से मेरा केवल एक ही काम रह गया है और वो है तुम्हें याद करना।
  1. तुमसे ये दूरी ऐसी लगती है मानो यह मेरी जान ही लेकर रहेगी।
  1. जब भी तुम्हारे बारे मे सोचता हूं, जिंदगी हसीन सी लगने लगती है। मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया।
  1. भले ही तुम मेरी आंखों के नजदीक नहीं हो, लेकिन इस दिल में सिर्फ तुम्हारी ही तस्वीर बसी है।
  1. कभी-कभी मुझे लगता है कि ये दूरियां सिर्फ हमारे प्यार का इम्तिहान लेने के लिए बनाई गयी हैं।
  1. दिन का उजला भी तुम्हारे बिना सूना और अंधेरा मालूम पड़ता है।
  1. दूर के रिश्ते भी कमाल के होते हैं, जितनी दूर रहो उतने गहरे होते जाते हैं।
  1. तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर मिनट मुझे तुम्हारे बिना बिताए गए कई हजार घंटों से प्यारा लगता है।
  1. केवल आप ही वो शख्स हैं, जिसका मैं उम्र भर इंतजार कर सकती हूं।
  1. अगर कोई मुझसे मेरी जिंदगी की पहली और आखिरी ख्वाहिश पूछे, तो मैं कहूंगा ‘उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना।’
  1. तुम्हारे बारे में सोचना और तुमसे बातें करना, पतझड़ के मौसम में बसंत के आने जैसा है।
  1. देखना, एक दिन हमारे प्यार की जीत और इन दूरियों की हार होगी।
  1. मेरे लिए मजबूरी और दूरी एक ही बात है, क्योंकि आपसे दूरी मेरी मजबूरी ही है।
  1. इस जमाने ने मेरे महबूब को मुझसे दूर कर दिया है, लेकिन इस दिल का क्या, जिसमें केवल वो ही बसा हुआ है।
  1. तुम्हारे मैसेज पढ़कर मेरे उदास होठों पर मुस्कान आ जाती है और मीलों की दूरी मेरे और मेरे फोन के बीच की दूरी में बदल जाती है।
  1. बेशक, हम दोनों एक दूजे से कोसों दूर हैं, लेकिन हम दोनों का एक ही आसमान के नीचे होना मुझे सुकून दे जाता है।
  1. मेरी एक ही आदत है, जो कभी नहीं छूटती और वो है तुझे याद करने की मेरी आदत।
  1. मेरी पसंद की हर एक चीज आजकल मुझे पसंद नहीं आती। तेरे पास न होने से हर रंग बेरंग नजर आता है।
  1. मैं तुमसे मिलने पर तुम्हें इस तरह कसकर गले लगाना चाहता हूं कि हवा को भी हमारे बीच से गुजरने की जगह न मिल पाए।
  1. जब से तुमसे दूर हुआ हूं, तुमसे फिर मिलना ही मेरा एकमात्र सपना बन गया है।
  1. किसी के साथ रह पाना प्यार नहीं है, बल्कि किसी के बिना न रह पाना ही सच्चा प्यार है।
  1. तुम्हारे दूर होने से घड़ी की सुइयां रुकी हुई सी लगती हैं।
  1. आपका प्यार मेरे लिए बेहद खास है। इसके लिए आपका मेरे पास ही होना जरूरी नहीं है।
  1. दिल के सबसे करीब कौन है, अगर यह जानने की कोई मशीन होती तो वह हर बार आप का ही  नाम बताती।
  1. किसने कहा कि अपने प्यार से दूर रहना आसान काम है? यह तो उनका प्यार है, जो मुझे जिंदा रखे हुए है।
  1. क्यों मेरे हर सपने में तुम ही दिखाई देते हो। मेरा सपना और हकीकत दोनों तुम बन चुके हो।
  1. अब दिल भी तेरा है और जान भी तेरी है। बस तुझसे मिलने की आस मुझे सांसें दे रही है।
  1. तुझे चाहते रहना और तेरे बारे में सोचते रहना मेरा पसंदीदा शौक बन चुका है।
  1. मेरा दिल भी बेचारा क्या करे, उसे आपके सिवा किसी और का इंतजार पसंद नहीं।
  1. जब आपको याद न करना मेरे बस में नहीं रहता, तो मैं इन हवाओं को आप तक अपना पैगाम भेजने के लिए कह देती हूं।
  1. मीलों की ये दूरियां हमारे प्यार को जुदा तो नहीं, लेकिन मजबूत जरूर कर जाएंगी।
  1. मेरे दिल के एक कोने में तुम हमेशा शामिल रहते हो।

लेख के अगले भाग में पढ़ते हैं, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस | long distance relationship status in hindi

यहां दिए गए लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टेटस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अपने प्यार और रिलेशनशिप को बयां कर सकते हैं।

  1. जब कोई आपके दिल के करीब हो, तो मीलों की दूरियां मायने नहीं रखती।
  1. प्यार उतनी दूरी तय कर सकता है, जितना कि आप चाहते हैं। इसकी कोई तय सीमा नहीं होती।
  1. हम एक परफेक्ट कपल हैं, बस हमारी परिस्थितियां परफेक्ट नहीं हैं।
  1. हमें इस बात का कोई गम नहीं है कि हम दूर हैं, जब तक हम एक ही आसमान और धरती साझा करते हैं तब तक हम एक हैं।
  1. मेरा शरीर बेशक मेरे पास है, लेकिन मेरा दिल तुम्हारे पास रह गया है।
  1. एक दूसरे से जुदा होना ही दोबारा मिलने कि शुरुआत होती है।
  1. जब भी मुझे तुम्हारी याद आती है, तो मैं चांद को देख लेता हूं। शायद तुम भी उस वक्त उसी चांद को निहार रहे होंगे।
  1. दूरियां केवल नजदीकियां मिटा सकती हैं, यादें नहीं।
  1. जाने क्यों तुम्हारा चेहरा मुझे पहचाना सा लगता है। शायद तुम इस दिल में बरसों से रह रहे हो।
  1. तुम्हारे बिना हर सुहानी सुबह ढलती हुई शाम के समान है।
  1. तुम्हारे पास होने पर मैं तुम्हें जितना प्यार करता हूं, उससे कई गुना प्यार मैं तुमसे जुदा होने पर तुम्हें करता हूं।
  1. हमारा शरीर अलग है, लेकिन हमारी आत्मा एक है।
  1. मुझे कभी नहीं लगा कि हम दोनों एक दूसरे से अलग हैं। तुम्हारे दिल का एक हिस्सा हमेशा मेरे पास रहा है।
  1. जब तुम मुझसे दूर होते हो, तो हर अंजान चेहरा मुझे तुम सा दिखाई देने लगता है।
  1. लाखों लोगों कि मौजूदगी भी तुम्हारी गैर मौजूदगी को दूर नहीं कर सकती।
  1. एक दूसरे से प्यार करना और साथ न रह पाना नरक के समान है।
  1. प्यार एक दूसरे को देखते रहने कि नहीं, बल्कि एक दूसरे को महसूस कर पाने की खासियत है।
  1. ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली चीजें आसानी से नहीं मिलती हैं और आसानी से मिलने वाली चीजें ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलतीं।
  1. तुम्हें अलविदा कहना इस दुनिया का सबसे मुश्किल काम है।
  1. दूरी एक इम्तिहान के समान है, जो यह निश्चित करती है कि हमारा प्यार कितनी दूर तक जा सकता है।
  1. किसी के हजारों किलोमीटर दूर रहने पर भी अगर आप बार-बार उनके प्यार में पड़ जाते हैं, तो वह आपका सच्चा प्यार है।
  1. एक दूसरे से जुदा रहने पर ही मुझे तुम्हारे प्यार की कीमत का अनुमान हुआ है।
  1. दूरियां जमीन को अलग करती हैं, दिलों को नहीं।
  1. जो दिलों में रहते हैं वो कभी नजरों से दूर नहीं होते।
  1. मुझे कोई और नहीं चाहिए, मैं आखरी सांस तक तुम्हें प्यार और तुम्हारा इंतजार करते रहना चाहता हूं।
  1. दुनिया की सभी अच्छी बातों को होने में समय लगता है, इसलिए अब मुझे तुम्हारा इंतजार करने में मजा आने लगा है।
  1. आंखों को कई इंसान भाते हैं, लेकिन जो इंसान आपके दिल को भा जाए उसके लिए ताउम्र इंतजार किया जा सकता है।
  1. दूरियां थोड़े समय के लिए है, लेकिन हमारा प्यार अनंत काल के लिए है।
  1. हमारे बीच के फासलों को नहीं हमारे बीच के प्यार को गिनिए।
  1. मुझ पर और हमारे प्यार पर भरोसा रखो, हमारा मिलना तय है।
  1. मुझे चमत्कार पर यकीन है,
    मुझे तुम पर यकीन है,
    मुझे हमारे प्यार पर यकीन है,
    ये दूरियां सिर्फ कुछ समय की ही हैं।
  1. मैं हर रात निकलने वाले आसमान के उस सितारे जैसा हूं, जो बेशक तुम्हें दिखाई नहीं देता, लेकिन होता जरूर है।
  1. दो दिलों के बीच की दूरी कोई बाधा नहीं है, बल्कि दूरियां यह बयां करती हैं कि आपके बीच का प्यार कितना गहरा है।
  1. इश्क के इम्तिहान का एक ही नाम है और वो है इंतजार।
  1. तुम्हारे पास न होने से मुझे दुनिया का हर शोर खामोश व शांत लगता है।

दोस्तों, लेख में बने रहिए और आगे पढ़िए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी | long distance relationship shayari about true love in hindi

लेख के अंतिम भाग में हम आपके लिए लेकर आए हैं, दिल को छू लेने वाली लव शायरी फॉर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप।

  1. बांहों में आपकी मेरी उम्र बितनी चाहिए,
    हमारे बीच फासलों की दूरी इतनी कम होनी चाहिए।
  1. मीलों की दूरी के बाद मुलाकातें जरूर आएंगी,
    जून की चिलचिलाती धूप के बाद बरसातें जरूर आएंगी।
  1. आंखों से बरसता पानी हमारी कहानी कहता है,
    अपने प्यार से दूर रहने का गम दिल जाने कैसे सहता है।
  1. दिन का उजाला भी रात का अंधेरा लगता है,
    याद में तेरी, मेरा प्यार आंसू बन बहता है।
  1. दो प्यार करने वालों के बीच की दूरी, दूरी नहीं होती,
    जैसे चांद की चांदनी कभी चांद से जुदा नहीं होती।
  1. मेरी सांसें तुम्हारे पास उधार है जाना,
    कब मिल रहे हो? यह दिल हिसाब की उम्मीद रखता है।
  1. बिन कुछ कहे आ जाती है, तुम्हारी यादें भी बरसात की तरह हो गई हैं।
  1. मेरी हर हिचकी में तुम्हारा ख्याल बसता है,
    तुम्हारा नाम लेते ही उदास चेहरा हंसता है।
  1. हमारे इश्क का फसाना, ये दूरियां मिटा नहीं सकती,
    तुमसे कितना प्यार है हमें, कोई शायरी यह बता नहीं सकती।
  1. तुम्हारी यादों का कोई हिसाब नहीं है,
    कभी ख्वाबों में तो कभी गुजरे पलों में हम मिलते रहते हैं।
  1. तुम्हें अपने प्यार का तोहफा देना चाहता हूं,
    बांहों में कसकर तुम्हें कहीं न जाने देना चाहता हूं।
  1. इश्क के मुसाफिर कुछ ऐसे होते हैं,
    यादों के सहारे, मंजिल के इंतजार में रहते हैं।
  1. दूर रहकर भी इस दिल के पास रहते हो,
    उम्मीदें चाहे कितनी भी टूट जाएं,
    तुम इस टूटे दिल की आस रहते हो।
  1. आंखें बंद हों तो ख्वाब तुम्हारा आना चाहिए,
    आंखें जैसे ही खुलें, दीदार तुम्हारा होना चाहिए।
  1. तुम्हें याद करना, बस यही है हमारा काम,
    दिल में तुम हो और होठों पर है तुम्हारा नाम।
  1. तुमसे दूर हूं, मजबूरी का ये कसूर है,
    प्यार के रूप में तुम्हें पाना ये मेरा गुरूर है।
  1. मोहब्बत मैंने दिल से की है, कितना खूबसूरत ये एहसास है,
    मुझसे जितना दूर है तू, उतना ही इस दिल के पास है।
  1. बस एक सपना मेरी पलकों में पलता है,
    इन दूरियों को जाने क्यों प्यार अपना खलता है।
  1. तेरे सिवा कोई चेहरा इस दिल को भाता नहीं है,
    दूरियों के बाद भी तेरे सिवा किसी का ख्याल आता नहीं है।
  1. नहीं रहता मेरे दिल को अब कोई सब्र,
    एक दिन ये फासला भी करेगा हमारे प्यार की कदर।
  1. तुम्हारे बिना एक पल भी अब गुजारना नहीं चाहता,
    मोहब्बत करना एक गुनाह है, तो इस गुनाह को मैं सुधारना नहीं चाहता।
  1. प्यार हमारा अनमोल है, ऐसा है इसका फसाना,
    दूर रहकर भी न छूटे, मोहब्बत का ये अफसाना।
  1. तुम्हारा चेहरा देखने को मिले, इस दिल की ये फरियाद है,
    तुमसे मिले तो जमाना बीत गया, गुजरे लम्हों की बस याद है।
  1. मेरी किताब के हर पन्ने पर तुम्हारा नाम लिखा होता है,
    समझ नहीं आता कि तुम्हें याद करुं या पढ़ाई।
  1. इस दिल की धड़कन हो तुम, दूर कभी जाना नहीं
    दूरियां और नजदीकियां तो हिस्सा है जिंदगी का, इनसे तुम घबराना नहीं।
  1. आपकी हर अदा मेरे लिए खास होती है,
    बेशक आप दूर हैं मुझसे, आपकी यादें मेरे पास होती हैं।
  1. अपने प्रेमी को तड़पाना, ये कैसा इम्तिहान है,
    दूरियां बढ़ाने लगे हैं फासले, दिल ये परेशान है।
  1. हम दोनों के पास एक ही आसमान और जमीन है,
    मेरे महबूब की यादें उससे भी हसीन हैं।
  1. हाल मेरा बेहाल है, न भूख न प्यास का ख्याल है,
    दूर रहकर भी मोहब्बत कामिल है क्या, कैसा ये सवाल है।
  1. तुमसे कितना प्यार है, तुझे ये बतलाना है,
    जुबां जो कभी कह न पायी,आंखों से जताना है।
  1. सावन आते ही तुम्हारी याद दौड़ी चली आती है,
    तुम और तुम्हारी यादें मुझे बेहद सताती है।
  1. इन आंखों में तुम बसे हो, सच्चे प्यार का ये एहसास है,
    दूरियां चाहे कितनी भी हों, तेरा प्यार सदा मेरे पास है।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हुए भी रिश्ते में दूरी आने न देना, यही प्यार की खूबी होती है। इसके लिए अपने प्यार का इजहार समय-समय पर करना जरूरी है। जी हां, प्यार है, तो उसे जताना भी चाहिए। कहते हैं प्यार जताने से और बढ़ता है। बस तो मीलों दूर होते हुए भी अपनी मोहब्बत तक अपने दिल की भावनाओं को पहुंचाने के लिए इन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी, कोट्स और स्टेटस का सहारा लें। लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।