Neelanjana Singh, RD
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

चिलगोजा एक नट है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह ज्यादा लोकप्रिय न होते हुए भी स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे पहुंचा सकता है। इसे सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में बेहतरीन तरीके से प्रयोग किया सकता है (1)। स्टाइलक्रेज के इस लेख में चिलगोजा से संबंधित सभी जानकारी दी जा रही है, जिसका प्रयोग कर आप इसके लाभ उठा सकते हैं। आइए, अब जानते हैं कि चिलगोजा क्या है, क्योंकि इसके सेवन से पहले यह जानना आपके लिए आवश्यक है।

चिलगोजा क्या हैं – What is Pine Nuts (Chilgoza) in Hindi

चिलगोजा को अंग्रेजी भाषा में पाइन नट्स भी कहते हैं। चिलगोजा का प्रयोग प्राचीन-काल से होता आ रहा है, चिलगोजा को ‘नियोजा’ भी कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम ‘पाइनस गिरार्डियना’ है लेकिन चिलगोजा के फायदे और उपयोग के बारे में सटीक जानकारी न होने के कारण लोग धीरे-धीरे चिलगोजा से अनजान होते जा रहे हैं। आइए इस लेख के माध्यम से चिलगोजा के फायदे उपयोग और नुकसान और इसके उपयोग के बारे में जानते हैं।

चिलगोजा क्या है, जानने के बाद आइए अब चिलगोजा के फायदे के बारे में जानते हैं।

चिलगोजा के फायदे – Benefits of Pine Nuts in Hindi

चिलगोजा के फायदे में स्वास्थ्य संबंधित कई फायदे शामिल हैं, जो चिलगोजा खाने के फायदे के महत्व को दर्शाते हैं।

1. मधुमेह में

मधुमेह जैसी बीमारी में खान-पान का विशेष ध्यान देना पड़ता है, लेकिन यदि आप चिलगोजा का सेवन कर रहे हैं तो निश्चिन्त रहिये क्योंकि और इसमें मौजूद पोषक तत्वों से मधुमेह की समस्या में होने वाले खतरों को कई गुना तक कम किया जा सकता हैं।

एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक पाइन नट्स के प्रयोग से सीरम कोलेस्ट्रॉल के स्तर में कमी देखी गई। चिलगोजा में कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नेशियम जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं (2)। एक अन्य वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार यह पाया गया कि उपरोक्त तत्वों वाले नट का सेवन अगर किया जाए तो यह डायबिटीज के खतरे को कम कर सकते हैं (1)।

2. ह्रदय स्वास्थ्य में

चिलगोजा खाने का तरीका, हृदय स्वास्थ्य में भी लाभदायक हो सकता है। चिलगोजा एक नट है और एक वैज्ञानिक शौध के अनुसार नट पदार्थों का सेवन करने से हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा कम हो सकता है (3)। एक अन्य अध्ययन की मानें तो पाइन नट्स के अंदर मौजूद पोषक तत्व हृदय संबंधी कई रोगों में कमी देखी गई (4)।

चिलगोजा में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने का गुण मौजूद होते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार चिलगोजा में मौजूद पॉली अनसैचुरेटेड फैट कोलेस्ट्रॉल को कम कर हृदय रोगों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं (5)।

3. कोलेस्ट्रॉल के लिए

चिलगोजा खाने का तरीका इस्तेमाल कर कोलेस्ट्रॉल को संतुलित किया जा सकता है, क्योंकि चिलगोजा में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती है और यही वजह है कि चिलगोजा का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में बढोत्तरी होने का खतरा कम हो सकता है (2)।

4. वजन संतुलित करने में

Pine Nuts To balance the weight in hindi
Image: Shutterstock

वजन नियंत्रित रखने में भी चिलगोजा खाने के फायदे देखे जा सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक चिलगोजा से बने हुए तेल का सेवन वजन घटाने में अहम भूमिका निभा सकता है। दरअसल, चिलगोजा में पिनोलेनिक एसिड मौजूद होता है और यह 14 से 19 प्रतिशत फैटी एसिड को प्रदर्शित करता है। यह एसिड भूख को नियंत्रित कर वजन को कम करने में मदद कर सकता है (6)। एक अन्य वैज्ञानिक शोध के मुताबिक भी यह कहा गया है कि रोजाना नट पदार्थों के सेवन से वजन घटाने में मदद मिल सकती है (3)।

5. कैंसर में

चिलगोजे के फायदे कैंसर जैसी गंभीर बिमारी में भी देखने को मिल सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए नट पदार्थों का सेवन लाभदायक हो सकता है (7)। शोध के अनुसार, पाइन नट्स में रेस्वेराट्रोल नमक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। वहीं, पाइन नट्स में उपस्थित फोलिक एसिड डीएनए (DNA) की क्षति को कम कर सकता है (8)।

6. मस्तिष्क स्वास्थ्य में

मस्तिष्क स्वास्थ्य में चिलगोजा खाने के फायदे प्रभावकारी रूप में देखे जा सकते हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार चिलगोजा में ओमेगा-3 एसिड पाया जाता है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को बेहतरीन रूप से चलाने के लिए उपयोगी माना जाता है। चिलगोजा खाने से ओमेगा- 3 फैटी एसिड्स मस्तिष्क के बेहतरीन संचालन, याददाश्त को मजबूत बनाने का काम कर सकता है (9)।

7. हड्डियों के लिए

Pine Nuts For bones in hindi
Image: Shutterstock

चिलगोजा खाने के फायदे हड्डियों की मजबूती के लिए भी देखे जा सकते हैं, क्योंकि चिलगोजा में मौजूद फैटी एसिड हड्डियों के विकास और मजबूती में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार चिलगोजा में पाया जाने वाला ओमेगा-6 फैटी एसिड्स हड्डियों को स्वस्थ रखने के साथ – साथ गठिया जैसे रोग में भी आराम पहुंचा सकता है (9)। इसके अलावा चिलगोजे के फायदे में कैल्शियम भी शामिल है जो हड्डियों की मजबूती और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है (2) (10)।

8. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी चिलगोजा का प्रयोग किया जा सकता है। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार चिलगोजे में जिंक मौजूद होता है, जो प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने का काम करता है (9)।

9. आंखों की देखभाल के लिए

चिलगोजे के फायदे में आंखों की देखभाल भी शामिल हो सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक आंखों की देखभाल के लिए अगर आप चिलगोजा का सेवन कर रहे हैं, तो इसमें मौजूद ओमेगा-3 आपकी आंखों की मदद कर सकता है। यह आपकी आंखों की नाईट विजन (दृष्टि) और कलर विजन की क्षमता का विकास कर सकता है (9)। इसके अलावा चिलगोजा में विटामिन- ए भी पाया जाता है, जो आंखों की रेटिना में रंजक (आंखों को विभिन्न रंगों को पहचानने की क्षमता) का विकास करता है (2), (11)। इसलिए आंखों की देखभाल के लिए चिलगोजा का प्रयोग किया जा सकता है।

10. एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर

एंटीऑक्सिडेंट्स हमारी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से बचाते हैं। अगर आप चिलगोजा का सेवन कर रहे हैं तो निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि चिलगोजे में एंटीऑक्सीडेंट्स (विटामिन ए , विटामिन सी और विटामिन ई) भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं (2), (12) ।

11. भूख नियंत्रित रखने में

वजन को संतुलित रखने के लिए भी चिलगोजा खाने के फायदे देखे जा सकते हैं। जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि चिलगोजे में पिनोलेनिक नामक फैटी एसिड पाया जाता है, जो भूख को नियंत्रित करने का काम कर सकता है (13)।

इसके अलावा एक वैज्ञानिक शोध में देखा गया है, कि पाइन नट दो खास हार्मोन सीसीके और जीएलपी-1 को बढ़ाने का काम करता है, जो भूख को नियंत्रित करने का काम कर सकते हैं (14)।

12. त्वचा के लिए

Pine Nuts for skin in hindi
Image: Shutterstock

त्वचा के लिए भी चिलगोजे के फायदे आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक चिलगोजा का इस्तेमाल त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह विटामिन-सी (एस्कॉर्बिक एसिड) का स्रोत होता है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट्स है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। साथ ही विटामिन सी त्वचा में कोलेजन को बढ़ाता है और एजिंग को कम करता है (2),(15)। वहीं डॉक्टरों की मानें तो यह बायोटिन (बी 7) का अच्छा स्त्रोत होता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।

इसके अलावा चिलगोजे में मौजूद मैंगनीज त्वचा को मुक्त कणों (Free Radicals) से दूर रखने का काम भी कर सकता है (9)।

13. बालों के स्वास्थ्य के लिए

बालों के स्वास्थ्य के लिए भी चिलगोजा खाने के फायदे देखे जा सकते हैं। चिलगोजे में पाया जाने वाला ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड बालों के विकास के लिए उपयोगी हो सकता है (9)। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, ओमेगा-6 फैटी एसिड बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है और बालों को घना बनाने में भी सहयोग कर सकता है (16)।

अभी तक आपने जाना कि चिलगोजा खाने के फायदे क्या-क्या हो सकते हैं। आइए अब गर्भावस्था के दौरान चिलगोजा सेवन की स्थिति के बारे में जानते हैं।

क्या गर्भावस्था के दौरान चिलगोजा खाना अच्छा होता है?

Is chilgoza good during pregnancy
Image: Shutterstock

चिलगोजा जिंक जैसे पोषक तत्व से समृद्ध होता है और जिंक गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास में मदद कर सकता है (9)। गर्भावस्था के दौरान पाइन नट्स का सेवन किया जा सकता है, लेकिन इस दौरान इसे एक दिन में तीन से चार बार ही खाने की सलाह दी जाती है। दिनभर में 30 से 50 ग्राम पाइन नट्स का सेवन किया जा सकता है (17)। डॉक्टरों की मानें तो इस खुराक को महिला पूरे दिन में दो से तीन बार में विभाजित कर अपनी सहूलियत के हिसाब से ले सकती है।

अभी आपने गर्भावस्था में चिलगोजा के सेवन के बारे में पढ़ा आइए अब चिलगोजा में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानते हैं।

चिलगोजा के पौष्टिक तत्व – Pine Nuts (Chilgoza) Nutritional Value in Hindi

चिलगोजा में मौजूद पोषक तत्वों की तालिका निम्न प्रकार है (2)।

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
जल2.28g
ऊर्जा673kcal
प्रोटीन13.69g
टोटल लिपिड (वसा)68.37g
कार्बोहाइड्रेट, (बाई डिफ्रेंस)13.08g
फाइबर, कुल डाइटरी3.7g
शुगर, कुल3.59g
मिनरल्स
कैल्शियम16mg
आयरन5.53mg
मैग्नेशियम251mg
फॉस्फोरस575mg
पोटैशियम597mg
सोडियम2mg
जिंक6.45mg
विटामिन
विटामिन सी, कुल एस्कॉर्बिक एसिड0.8mg
थायमिन0.364mg
रिबलोफ्लेविन0.227mg
नियासिन4.387mg
विटामिन बी-60.094mg
फोलेट, डीएफई34µg
विटामिन बी-120.00µg
विटामिन ए, आरएई1µg
विटामिन ए, आईयू29IU
विटामिन ई (अल्फा-टोकोफेरॉल)9.33mg
विटामिन डी (डी2+डी3)0.0µg
विटामिन डी0IU
विटामिन के (फिलोक्यूनोन)53.9µg
लिपिड्स
फैटी एसिड्स, कुल सैचुरेटेड4.899g
फैटी एसिड्स, कुल मोनोअनसैचुरेटेड18.764g
फैटी एसिड्स, टोटल पॉली अनसैचुरेटेड34.071g
कोलेस्ट्रॉल0mg

अभी आपने चिलगोजा के पोषक तत्वों के बारे में पढ़ा। आइए अब जानते हैं कि चिलगोजा का खाने में कैसे उपयोग किया जा सकता है।

खाने में चिलगोजा का उपयोग कैसे करें – How to Use Pine Nuts in Hindi

How to Use Pine Nuts in Hindi
Image: Shutterstock

चिलगोजा में मौजूद पोषक तत्वों के लिए खाने में चिलगोजा का प्रयोग नियमित रूप से कर सकते हैं। चिलगोजे को विभिन्न व्यंजनों में भी शामिल किया जा सकता है, जैसे

क्रंची स्वाद के रूप में – खाने में चिलगोजा का प्रयोग क्रंची स्वाद पाने के लिए भी किया जा सकता है। चिलगोजे को आप पिज्जा, बिस्कुट, केक आदि में प्रयोग कर खा सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इसे आईसक्रीम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाद की ड्रेसिंग के लिए – सलाद की ड्रेसिंग के लिए भी पाइन नट्स का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही साथ फलों की स्मूदी में भी चिलगोजे को शामिल किया जा सकता है।

अन्य रूप में भी – चिलगोजे के पेस्ट का प्रयोग चिकन कोटिंग और मछली को डीप फ्राई करने के लिए भी किया जा सकता है।

चिलगोजे से बनने वाला एक व्यंजन

एवोकैडो और पालक सलाद के साथ चिलगोजा

सामग्री

  • दो कटोरे कटे हुए पालक
  • कटा हुआ एक एवोकैडो
  • एक चौथाई कप भूना हुआ पाइन नट्स
  • 3 बड़ा चम्मच जैतून या तिल का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस
  • स्वादानुसार नमक
  • आवश्यकतानुसार पिसी हुई काली मिर्च

कैसे तैयार करें

  • सबसे पहले एक बाउल लें, जिसमें कटा हुआ पालक और एवोकैडो डालें।
  • फिर जैतून का तेल और नींबू का रस डालकर सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब ऊपर से स्वादानुसार नमक और काली मिर्च का छिड़काव करें और मिश्रण को किसी बड़े चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब अंत में भूने हुए पाइन नट्स ऊपर से डालें।
  • इस प्रकार आप चिलगोजे के साथ एवोकैडो और पालक सलाद बना सकते हैं।

अभी आपने पढ़ा कि चिलगोजे का खाने में कैसे उपयोग किया जा सकता है। आइए अब जानते हैं कि चिलगोजे को खरीदकर सुरक्षित रखने के लिए किस बात का ध्यान रखना आवश्यक है।

चिलगोज़े का चयन कैसे करे और लंबे समय तक सुरक्षित कैसे रखे?

How to choose Chilgoze and keep it safe for a long time
Image: Shutterstock

चिलगोजे का सेवन लाभदायक तो है, लेकिन इसे खरीदते समय और इसे सुरक्षित रखने के लिए भी ध्यान देने की जरुरत होती है। इसके लिए निम्न बिन्दुओं को ध्यान से पढ़िए।

कैसे करें चयन :

  • बाजार से चिलगोजा खरीदते समय हमेशा उसकी ताजगी को जरूर देखें। पैकेट में पैकिंग और कब तक उपयोग किया जा सकता है, उस तिथि को देखें।
  • बिना छिलके वाला चिलगोजा लेने से बचें।
  • शॉपिंग मॉल में भी पाइन नट्स मौजूद होते हैं, लेकिन ऐसे पाइन नट्स को खरीदने से पहलेमैन्युफैक्चरिंग डेट ठीक से देख लें।
  • अगर पाइन नट्स को खरीदते समय अगर उसमें से दुर्गंध आ रही है, तो उसे खरीदने से बचें।

कैसे करें सुरक्षित :

  • चिलगोजा बाजार में छिलके और बिना छिलके के भी बिकता है, छिलके वाले चिलगोजे को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • बिना छिलके वाले चिलगोजे की अपेक्षा, छिलके वाले चिलगोजे को ज्यादा समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है।
  • चिलगोजे को ठंडी और सूखी जगह पर सुरक्षित रखा जा सकता है।

चिलगोजा का चयन और उसे सुरक्षित रखने के तरीके को जानने के बाद, आइए अब जानते हैं कि चिलगोजे के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

चिलगोजा के नुकसान – Side Effects of Pine Nuts in Hindi

चिलगोजा के जितने गुणकारी फायदे हैं, और अगर इसका सेवन ठीक प्रकार से नहीं किया गया तो इसके नुकसान भी हैं, जो इस प्रकार बताए जा रहे हैं।

  • यदि नट पदार्थ सेवन से आपको एलर्जी है, तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, नहीं यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद ओमेगा-6 होता है, जिसका अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है (9)।
  • डॉक्टरों की मानें तो चिलगोजे के अधिक सेवन से कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है और जिस कारण वजन बढ़ने का जोखिम हो सकता है।

चिलगोजा को अगर ठीक तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो इसके कई सारे फायदे आपको मिल सकते हैं। इस लेख में आपने चिलगोजा से होने वाले विभिन्न फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे में पढ़ा। इसकी उपयोगिता के कारण आने वाले समय में आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर, खुद को सेहतमंद बनाए रख सकते हैं। साथ ही इसे अन्य लोगों के साथ साझा कर हर किसी को इसके बारे में जानकारी जरूर दें।

और पढ़े:

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Health Benefits of Nut Consumption
    https://www.researchgate.net/publication/232710843_Health_Benefits_of_Nut_Consumption
  2. Pine Nuts
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1100548/nutrients
  3. Health Benefits of Nut Consumption
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3257681/
  4. Nuts and Cardiovascular Diseases: Focus on Brazil Nuts
    https://www.researchgate.net/publication/331239608_Nuts_and_Cardiovascular_Diseases_Focus_on_Brazil_Nuts
  5. Nuts and seeds
    https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/Nuts-and-seeds
  6. A review of the potential health benefits of pine nut oil and its characteristic fatty acid pinolenic acid
    https://www.researchgate.net/publication/299427903_A_review_of_the_potential_health_benefits_of_pine_nut_oil_and_its_characteristic_fatty_acid_pinolenic_acid
  7. Nut consumption and risk of cancer and type 2 diabetes: a systematic review and meta-analysis
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4560032/
  8. Nut consumption and risk of cancer and type 2 diabetes: a systematic review and meta-analysis
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4560032/
  9. Nutritional value and health benefits of nuts
    https://www.researchgate.net/publication/330384326_Nutritional_value_and_health_benefits_of_nuts
  10. Calcium and bones
    .https://medlineplus.gov/ency/article/002062.htm#:~:text=Because%20of%20this%2C%20as%20you,and%20vitamin%20D%20you%20need
  11. Vitamin A
    https://medlineplus.gov/ency/article/002400.htm
  12. Antioxidants
    https://medlineplus.gov/antioxidants.html
  13. Preparation of Pinolenic Acid Concentrates from Pine Nut Oil Fatty Acids by Solvent Fractionation
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/30404957/
  14. The effect of Korean pine nut oil on in vitro CCK release, on appetite sensations and on gut hormones in post-menopausal overweight women
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2322999/
  15. Discovering the link between nutrition and skin aging
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3583891/
  16. Effect of a nutritional supplement on hair loss in women
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25573272/
  17. Lean Meat and poultry, fish, eggs, tofu, nuts and seeds and legumes/beans
    https://www.eatforhealth.gov.au/food-essentials/five-food-groups/lean-meat-and-poultry-fish-eggs-tofu-nuts-and-seeds-and
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Neelanjana Singh has over 30 years of experience in the field of nutrition and dietetics. She created and headed the nutrition facility at PSRI Hospital, New Delhi. She has taught Nutrition and Health Education at the University of Delhi for over 7 years.

Read full bio of Neelanjana Singh
Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari