विषय सूची
चिकन पॉक्स यानी छोटी माता एक वायरल संक्रमण है, जो अक्सर बच्चों को प्रभावित करता है। वहीं, कई मामलों में यह बड़ों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में इससे जुड़ी जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम चिकन पॉक्स का कारण और छोटी माता के लक्षण के साथ-साथ चिकन पॉक्स का आयुर्वेदिक उपचार बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, इस लेख में हमने इससे जुड़ी डाइट टिप्स और सावधानियों को भी बताया है, ताकि आप इससे हमेशा बचे रहें। चिकन पॉक्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
स्क्रॉल करें
आर्टिकल में हम सबसे पहले बता रहे हैं कि चिकन पॉक्स यानी छोटी माता क्या है।
चिकन पॉक्स क्या है?
चिकन पॉक्स जिसे छोटी माता भी कहते हैं, एक वायरल संक्रमण है, जो छोटे द्रव से भरे खुजलीदार फफोलों और दानों के साथ शरीर पर प्रहार करता है। यह वेरिसेला जोस्टर वायरस के संपर्क में आने की वजह से होता है। यह उन्हें सबसे ज्यादा निशाना बनाता है, जिन्हें बचपन में इसका टीका न लगाया गया हो या जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो (1)। हालांकि, यह उतनी गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन लापरवाही बरतने पर इसके लक्षण घातक साबित हो सकते हैं। इसके प्रति जागरूकता और शरीर की देखभाल की समझ इस समस्या से निजात दिला सकती है।
आगे जानें
यहां हम जानकारी दे रहे हैं चिकन पॉक्स यानी छोटी माता के कारण के बारे में।
चिकन पॉक्स (छोटी माता) के कारण – Cause of Chicken Pox in Hindi
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह एक वायरल संक्रमण है और इसके होने का मुख्य कारण है वेरिसेला जोस्टर वायरस के संपर्क में आना। यह एक प्रकार का हर्पीस वायरस है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, जिसके पीछे के कारण हम नीचे बता रहे हैं (2)।
पढ़ते रहें
आगे हम चिकन पॉक्स के फैलने से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
चिकन पॉक्स फैलता कैसे है?
चिकन पॉक्स निम्नलिखित कारणों से फैल सकता है (2) –
- यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सर्दी, फ्लू और खांसी के जरिए फैल सकता है।
- बीमारी के दौरान चिकन पॉक्स का वायरस फफोले के तरल से सीधे फैलता है। ऐसे में अगर कोई फफोले के तरल के संपर्क में आता है, तो वो इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।
- चिकन पॉक्स से ग्रसित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की जा रही वस्तुओं से भी यह वायरस फैल सकता है।
आगे पढ़ें
आर्टिकल के अगले हिस्से में हम आपको छोटी माता के लक्षण के बारे में बता रहे हैं।
चिकन पॉक्स के लक्षण – Symptoms of Chicken Pox in Hindi
चिकन पॉक्स के मुख्य लक्षण कुछ इस प्रकार हो सकते हैं – (1)
अन्य लक्षण :
- बुखार
- थकान
- भूख की कमी
- सिरदर्द
पढ़ते रहें
छोटी माता के लक्षण जानने के बाद जानिए चिकन पॉक्स के जोखिम कारक के बारे में।
चिकन पॉक्स के जोखिम कारक – Risk Factors of Chicken Pox in Hindi
चिकन पॉक्स के जोखिम कारक इस प्रकार हैं (2):
- पहले चिकनपॉक्स नहीं हुआ हो।
- चिकनपॉक्स का टीका नहीं लगवाया हो।
- ‘वेरिसेला जोस्टर वायरस’ बच्चों को ज्यादा अपना निशाना बनाता है, इसलिए संक्रमित बच्चों के साथ अधिकतर समय बिताना चिकन पॉक्स का कारण बन सकता है।
- इम्यून विकार या कीमोथेरेपी की दवा के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। इस स्थिति में चिकन पॉक्स से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर यह वायरस किसी को भी अपना शिकार बना सकता है।
आगे जानें
अब जानिए चिकन पॉक्स के घरेलू उपाय क्या-क्या हो सकते हैं।
चिकन पॉक्स (छोटी माता) के घरेलू उपाय – Home Remedies for Chicken Pox in Hindi
चिकन पॉक्स का इलाज डॉक्टरी परामर्श पर ही निर्भर करता है। वहीं, कुछ घरेलू उपायों से इसके प्रभाव को कम जरूर किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रहे की इन घरेलू उपायों को डॉक्टरी चिकित्सा की देखरेख में करना बेहतर है। साथ ही हम यह स्पष्ट कर दें कि ये उपाय इलाज नहीं, बल्कि लक्षणों से कुछ हद तक आराम दे सकते हैं। अब नीचे जानिए चिकन पॉक्स के घरेलू उपाय के बारे में।
1. एलोवेरा द्वारा चिकन पॉक्स का इलाज
सामग्री:
- एक एलोवेरा की पत्ता
कैसे करें इस्तेमाल?
- पत्ते के अंदर मौजूद जेल को बाहर निकालें और एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।
- इस ताजा जेल को चकत्तों की जगह पर लगाएं और छोड़ दें।
- बाकी जेल को फ्रिज में स्टोर करें।
- ध्यान रहे कि एलोवेरा के जेल में एक लैटेक्स नामक पीला पदार्थ निकलता है, इसको हटाकर ही एलोवेरा जेल का उपयोग करें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
दिन में दो-तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
त्वचा के लिए एलोवेरा के फायदे देखे गए हैं। एलोवेरा जेल चिकन पॉक्स से संक्रमित हुई त्वचा को ठंडक और आराम देने का काम करता है। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार इसमें एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो चिकन पॉक्स का कारण बनने वाले वेरिसेला जोस्टर वायरस के प्रभाव को कम करने में मददगार हो सकता है (3)। यह उपाय प्राकृतिक है और बच्चों की त्वचा के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
2. नीम से चिकन पॉक्स का घरेलू उपाय
सामग्री:
- मुट्ठी भर नीम के पत्ते
- पानी (आवश्यकतानुसार)
कैसे करें इस्तेमाल?
- आवश्यकतानुसार पानी लें और नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को चकत्ते वाली त्वचा पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
- नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर नहा भी सकते हैं।
कितनी बार करें?
पेस्ट वाली विधि दिन में दो बार करें और नहाने वाली विधि दिन में एक बार करें।
कैसे है लाभदायक?
एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में पाया गया कि नीम की पत्तियां एंटीवायरल गुणों से समृद्ध होती हैं। यह गुण चिकन पॉक्स का कारण बनने वाले वायरस के प्रभाव को कम कर संक्रमित त्वचा को आराम देने का काम कर सकता है। वहीं, खुजली और रैशेज के लिए नीम का उपाय रामबाण माना जाता है। नीम की पत्तियों का पेस्ट फफोलों को जल्द सूखाने का काम कर सकता है (4)। चिकन पॉक्स ट्रीटमेंट के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. बेकिंग सोडा बाथ से चिकन पॉक्स का इलाज
सामग्री:
- आधा कप बेकिंग सोडा
- नहाने योग्य गर्म पानी
कैसे करें इस्तेमाल?
- नहाने योग्य गर्म पानी से साफ बाथटब भर लें।
- अब पानी में आधा कप बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिला लें।
- लगभग 15 से 20 मिनट तक इस पानी में शरीर को डुबोए रखें।
कितनी बार करें?
समस्या के दिनों में रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
सहने योग्य गर्म पानी में बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) डालकर स्नान करने से चिकन पॉक्स से संक्रमित हुई त्वचा को आराम मिल सकता है (5)। वहीं, इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण संक्रमित त्वचा को फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में मददगार हो सकते हैं (6), (7)। हालांकि, सीधे तौर पर चिकन पॉक्स के ऊपर बेकिंग सोडा के फायदे पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
4. ओटमील बाथ द्वारा चिकन पॉक्स का घरेलू उपाय
सामग्री:
- दो कप ओट्स
- चार कप पानी
- एक कपड़े की थैली
- गर्म पानी
कैसे करें इस्तेमाल?
- ओटमील को पीसकर चार कप पानी में कुछ मिनट के लिए भिगो दें।
- अब ओटमील को एक कपड़े की थैली में डालें और इसे कस लें।
- टब में नहाने योग्य पानी भर लें और ओटमील की थैली को पांच से दस मिनट के लिए पानी में रहने दें।
- अब 15 से 20 मिनट तक इस पानी में बैठे रहें।
कितनी बार करें?
समस्या के दिनों में रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
चिकन पॉक्स का आयुर्वेदिक उपचार करने के लिए ओटमील बाथ का प्रयोग कर सकते हैं (5)। चिकन पॉक्स से संक्रमित त्वचा को राहत देने में ओटमील बाथ काम आ सकता है। ओटमील बाथ एक कारगर मॉइस्चराइजिंग, सूदिंग और एंटीइंफ्लेमेटरी एजेंट की तरह काम कर सकता है। नियमित स्नान करने से चकत्तों और खुजली से काफी हद तक आराम मिल सकता है (8)।
5. विनेगर बाथ
सामग्री:
- एक कप ब्राउन विनेगर या सेब का सिरका
- नहाने योग्य गर्म पानी
कैसे करें इस्तेमाल?
- नहाने के पानी में सिरका मिलाएं और अपने शरीर को इसमें लगभग 15 मिनट के लिए भिगोएं।
- बाद में साफ पानी शरीर पर डालें।
कितनी बार करें?
समस्या के दिनों में हर दूसरे दिन इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
कैसे है लाभदायक?
विनेगर बाथ चिकन पॉक्स की समस्या में कुछ हद तक मददगार हो सकता है। विनेगर एंटी माइक्रोबियल (बैक्टीरिया, परजीवी, वायरस और फंगस के खिलाफ लड़ने वाला) गुणों से समृद्ध होता है। यह चिकन पॉक्स के वायरस से लड़ने में कुछ हद तक मददगार हो सकता है (9) (10)। चिकन पॉक्स ट्रीटमेंट के लिए विनेगर बाथ ले सकते हैं।
6. अदरक द्वारा चिकन पॉक्स का इलाज
सामग्री:
दो-तीन चम्मच अदरक का पाउडर
कैसे करें इस्तेमाल?
- इसे अपने नहाने के गुनगुने पानी में मिलाएं।
- 15 से 20 मिनट इस पानी में शरीर को भिगोए रखें।
कितनी बार करें?
समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
अदरक एंटीवायरल गुणों से समृद्ध होता है (11)। अदरक में मौजूद यह गुण चिकन पॉक्स के वायरस के प्रभाव को कुछ हद तक कम करने में मददगार हो सकता है। हालांकि, यह अदरक का उपाय कितना प्रभावी होगा, इस पर फिलहाल और शोध किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही, हो सकता है इससे जलन की परेशानी हो, इसलिए बिना डॉक्टरी परामर्श के यह उपाय न अपनाएं।
जारी रखें पढ़ना
7. नमक का स्नान
सामग्री:
- आधा कप नमक
- एक चम्मच लैवेंडर का तेल (वैकल्पिक)
- नहाने योग्य गर्म पानी
कैसे करें इस्तेमाल?
- नहाने योग्य गर्म पानी में समुद्री नमक और लैवेंडर का तेल मिला लें।
- इस पानी में अपने शरीर को 10 से 15 मिनट के लिए भिगोएं।
कितनी बार करें?
समस्या के दिनों में रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
चिकन पॉक्स के दौरान नमक का स्नान फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, नमक एंटी माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध होता है (12)। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह गुण चिकन पॉक्स के वायरस से लड़ने और उससे बचाव में सहायक साबित हो सकता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि चिकन पॉक्स से कुछ हद तक आराम पाने के लिए इस उपाय को अपनाया जा सकता है।
8. कैलामाइन लोशन
सामग्री:
- एक कप कैलामाइन लोशन
- लैवेंडर तेल की चार-पांच बूंद
कैसे करें इस्तेमाल?
- एक बोतल में कैलामाइन लोशन के साथ लैवेंडर तेल को अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को चिकन पॉक्स के चकत्तों पर लगाएं।
कितनी बार करें?
रोजाना दो से तीन बार यह प्रक्रिया दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
चिकनपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति की खुजली की समस्या को दूर करने के लिए कैलामाइन लोशन कारगर हो सकता है (1)। कैलामाइन लोशन खुजली से राहत देने के साथ ही संक्रमित त्वचा की जलन को कम कर सकता है और साथ ही त्वचा को शांत करने का काम कर सकता है (13), (14)। चिकन पॉक्स का आयुर्वेदिक उपचार करने के लिए कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
9. हर्बल टी
सामग्री:
- एक हर्बल टी बैग (कैमोमाइल या तुलसी)
- एक कप गर्म पानी
- एक चम्मच शहद
कैसे करें इस्तेमाल?
- हर्बल टी बैग को कुछ मिनटों के लिए गर्म पानी में डुबो कर रखें।
- चाय को छान लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
- अब धीरे-धीरे इस चाय को पिएं।
- इसमें दालचीनी पाउडर या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
कितनी बार करें?
दिन में दो-तीन बार पी सकते हैं।
कैसे है लाभदायक?
चिकन पॉक्स के दौरान हर्बल टी का सेवन भी कुछ हद तक लाभकारी हो सकता है। दरअसल, इससे जुड़े एक शोध में सीधे जिक्र मिलता है कि कैमोमाइल का उपयोग चिकन पॉक्स से आराम पाने के लिए किया जा सकता है। यह त्वचा की जलन और रैशेज से आराम दिलाने में मददगार हो सकता है (15)। वहीं, तुलसी का इस्तेमाल शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि इसमें इम्यूनोथेरेप्यूटिक क्षमता पाई जाती है (16)।
10. शहद
सामग्री:
- शहद (आवश्यकतानुसार)
कैसे करें इस्तेमाल?
- खुजली व चकत्तों वाली जगह पर शहद लगाएं।
- कम से कम 20 मिनट तक शहद लगा रहने दें।
- 20 मिनट बाद साफ पानी से त्वचा पर लगा शहद धीरे से पोंछ लें।
कितनी बार करें?
दिन में यह प्रक्रिया दो बार दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
शहद के फायदे त्वचा पर कई प्रकार से देखे गए हैं। शोध में पाया गया कि शहद में एंटी वेरिसेला जोस्टर वायरस गुण पाए जाते हैं, जो चिकन पाॅक्स की स्थिति को ठीक करने में मदद कर सकते हैं (17)। इसके अलावा, शहद एंटी बैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होता है, जो संक्रमित त्वचा को बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है (18)।
11. गेंदे के फूल से छोटी माता का उपचार
सामग्री:
- सात-आठ गेंदे के फूल
- पांच-छह विच हेजल की पत्तियां
- एक कप पानी
कैसे करें इस्तेमाल?
- गेंदे के फूल और विच हेजल की पत्तियां को रातभर पानी में भिगोएं।
- सुबह इसका पेस्ट बना लें और चकत्तों पर लगाएं।
- इस पेस्ट को एक या दो घंटे तक लगा रहने दें और बाद में साफ पानी से इसे धो लें।
कितनी बार करें?
यह प्रक्रिया रोजाना दो बार दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
गेंदे का फूल मॉइस्चराइजिंग के साथ ही एंटीमाइक्रोबियल और एंटीवायरल गुणों से समृद्ध होता है (19)। जहां एक ओर एंटी वायरल गुण वायरस के इंफेक्शन के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है, तो वहीं, एंटीमाइक्रोबियल गुण वायरस के साथ-साथ बैक्टीरियल संक्रमण से भी त्वचा को बचाने का काम कर सकता है।
12. विटामिन-ई कैप्सूल द्वारा चिकन पॉक्स ट्रीटमेंट
सामग्री:
- दो विटामिन-ई कैप्सूल
कैसे करें इस्तेमाल?
- कैप्सूल के अंदर मौजूद तरल को बाहर निकाल लें।
- अब इस तरल को चिकन पॉक्स के चकत्तों और निशानों पर लगाएं।
कितनी बार करें?
दिन में दो-तीन बार यह प्रक्रिया दोहराएं।
कैसे है लाभदायक?
चिकन पॉक्स की समस्या में विटामिन-ई के फायदे कुछ हद तक मददगार हो सकता है। दरअसल, यह त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है और साथ ही त्वचा पर घाव व चोट के निशानों को हटाने में मदद कर सकता है (20) (21)। हालांकि, चिकन पॉक्स पर इसके बेहतर प्रभाव जानने के लिए अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।
13. एशेंशियल ऑयल द्वारा छोटी माता का उपचार
सामग्री:
- आधा कप नारियल तेल
- 1 चम्मच नीलगिरी/ टी ट्री/ या पिपरमिंट ऑयल
कैसे करें इस्तेमाल?
- किसी एक एसेंशियल ऑयल को नारियल तेल के साथ मिलाएं।
- चिकनपॉक्स के चकत्ते और फफोले पर तैयार मिश्रण लगाएं।
- इसे जितना हो सके लंबे समय तक छोड़ दें।
कितनी बार करें?
इस तेल के मिश्रण को दिन में 2-3 बार लगायें।
कैसे है लाभदायक?
शोध के अनुसार एसेंशियल ऑयल जैसे कि जम्भी का तेल, नीलगिरी का तेल, टी ट्री ऑयल, पिपरमिंट ऑयल और जिरेनियम का तेल चिकन पॉक्स ट्रीटमेंट में फायदेमंद हो सकते हैं (22)। वहीं, नारियल का तेल त्वचा को पोषण और हाइड्रेट कर सकता है और खुजली से छुटकारा दिला सकता है (23)।
और जानें
जानते हैं कि चिकन पॉक्स के लिए डॉक्टर की सलाह किस समय जरूरी हो जाती है।
चिकन पॉक्स के लिए डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए?
जब घरेलू उपचार से भी काम न बने, स्थिति में सुधार न लगे और साथ ही ऊपर बताए गए इसके लक्षण जैसे बुखार, थकान आदि दिखने पर जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उपयुक्त इलाज करवाना चाहिए।
पढ़ते रहें
आर्टिकल के इस हिस्से में हम बता रहे हैं चिकन पॉक्स के निदान के बारे में।
चिकन पॉक्स का निदान – Diagnosis of Chicken Pox in Hindi
कुछ तरीकों से चिकन पॉक्स का निदान किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं चिकन पाॅक्स के निदान के बारे में (24) –
- शारीरिक परीक्षण द्वारा चिकन पॉक्स का निदान किया जाता है।
- वायरस की उपस्थिति जानने के लिए फफोलों में मौजूद तरल पदार्थ का नमूना लेकर इसकी जांच की जा सकती है।
- डॉक्टर रक्त परीक्षण भी कर सकता है।
अंत तक पढ़ें
आर्टिकल में यहां हम आपको जानकारी दे रहे हैं चिकन पॉक्स ट्रीटमेंट के बारे में।
चिकन पॉक्स का इलाज – Treatment of Chicken Pox in Hindi
घरेलू नुस्खों के अलावा, चिकन पॉक्स का उपचार कैसे किया जा सकता है, इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं (24) (25) :
- डॉक्टर बेड रेस्ट के लिए बोल सकता है।
- निर्जलीकरण से बचने के लिए डॉक्टर तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दे सकता है।
- बुखार का इलाज करने के लिए पेरासिटामोल दी जा सकती है।
- नमकीन या खट्टे खाद्य पदार्थों से परहेज।
- नाखूनों को छोटा रखकर और दस्ताने पहनकर खरोंच को और संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सकता है।
- संक्रमण की गंभीरता होने पर एंटीवायरल ड्रग्स दी जा सकती है।
- वैक्सीन भी लगवाई जा सकती है।
स्क्रॉल करें
चिकन पॉक्स ट्रीटमेंट के बाद जानते हैं चिकन पॉक्स डाइट के बारे में।
चिकन पॉक्स में आहार – Diet For Chicken Pox in Hindi
चिकन पॉक्स में आहार का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। यहां हम बता रहे हैं चिकन पॉक्स डाइट के बारे में, यानी क्या खाना चाहिए और क्या नहीं (26)।
चिकन पॉक्स के दौरान इन खाद्य पदार्थों का सेवन लाभकारी हो सकता है –
- विटामिन और मिनरल्स से भरपूर फल और हरी सब्जियों का सेवन।
- खासकर विटामिन-सी से भरपूर खाद्य-पदार्थ जैसे गाजर, ब्रोकली, खीरा आदि का सेवन।
- जिंक,मैग्नीशियम और कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे साबुत अनाज, पालक, मशरूम, नट्स, ओट्स और कद्दू के बीज।
- इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए फलों का जूस।
- इसके अलावा, शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा को भी बनाए रखें।
चिकनपॉक्स के दौरान इन खाद्य पदार्थों से बचें –
- मिर्च, अदरक, काली मिर्च, सरसों, लहसुन और प्याज।
- मांस और डेयरी उत्पाद (जैसे मक्खन, पनीर और दही) का सेवन न करें, क्योंकि ये सूजन और लालिमा की समस्या का कारण बन सकते हैं।
- सी-फूड्स का सेवन न करें क्योंकि इसमें हिस्टामाइन होता है, जो खुजली और एलर्जी का कारण बन सकता है।
- चॉकलेट
- कैफीन युक्त पेय
- मसालेदार भोजन का सेवन न करें।
और भी है कुछ खास
आर्टिकल के इस हिस्से में हम बता रहे हैं चिकन पॉक्स से बचाव से जुड़े कुछ टिप्स।
चिकन पॉक्स (छोटी माता) से बचाव के उपाय – Prevention Tips For Chicken Pox in Hindi
चिकन पॉक्स से बचाव के उपाय हम नीचे बता रहे हैं – (27)
- चिकन पॉक्स से बचने का सबसे अच्छा तरीका बाल्यावस्था में वेरिसेला वैक्सीन लगवाना है। पहला वेरिसेला वैक्सीन बच्चों को 12वें-15वें महीने पर दिया जाता है। वैक्सीन की दूसरी डोज चौथे-छठे साल के मध्य में दी जाती है।
- अगर किसी व्यक्ति को चिकन पॉक्स हुआ है, तो उसके संपर्क में आने से बचना चाहिए।
- किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए खुद को साफ रखें।
- साथ ही ऊपर बताए गए खाद्य पदार्थों से जुड़ी बातों को ध्यान में रखें।
हम उम्मीद करते हैं कि चिकन पॉक्स से जुड़ी तमाम जानकारी के बाद अब आप इसके बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे। दोस्तों, इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बस आप जागरूक रहें, तभी आप खुद का और अपने परिवार का बचाव इससे कर पाएंगे। इसके अलावा, अगर कोई इसकी चपेट में आ गया है, तो बताए गए चिकन पॉक्स के घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं। वहीं, अगर स्थिति गंभीर लगती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और चिकन पॉक्स का इलाज करवाएं। आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। सेहत से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बने रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या चिकन पॉक्स खतरनाक है?
समय पर इलाज मिलने पर चिकन पाॅक्स खतरनाक नहीं होता है, लेकिन लापरवाही करने पर यह खरतनाक भी हो सकता है।
शरीर पर चिकन पॉक्स कहां से शुरू होता है?
दाने पहले छाती, पीठ और चेहरे पर दिखाई दे सकते हैं और फिर पूरे शरीर पर फैल सकते हैं।
क्या वयस्कों को एक बच्चे से चिकनपॉक्स हो सकता है?
हां, कमजोर इम्यून सिस्टम हाेने पर और संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर चिकन पॉक्स होने की आशंका बढ़ सकती है।
चिकन पॉक्स में इतनी खुजली क्यों होती है और खुजली से कैसे छुटकारा पाएं?
संक्रमण के कारण चिकन पॉक्स में खुजली होती है और उससे छुटकारा पाने के लिए लेख में बताए गए घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं।
क्या चेचक और चिकनपॉक्स एक समान है?
ये दोनों ही वायरल संक्रमण है, लेकिन ये अलग-अलग वायरस के कारण होते हैं। जैसे चिकिनपॉक्स वैरिसेला जोस्टर वायरस के कारण और चेचक वैरियोला मेजर वायरस के कारण होता है। ये दोनों ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं और इनमें बुखार और सिरदर्द जैसे समान लक्षण देखने को मिल सकते हैं (1) (28)।
चिकन पॉक्स को ठीक होने में कितने दिन लगते हैं?
हल्के चिकनपॉक्स 7 से 10 दिन के बाद ठीक हो सकते हैं (1)।
बच्चे को चिकन पॉक्स का टीका कब लगाया जाता है?
बच्चों को पहला वेरिसेला वैक्सीन 12वें से 15वें महीने में दिया जाता है।
क्या टीका लगने के बाद चिकनपॉक्स हो सकता है?
हां, लेकिन हल्के लक्षणों के साथ जिसमें हल्के दाने और हल्का बुखार हो सकता है (24)। हालांकि, यह बहुत कम लोगों में होता है ज्यादातर लोग इससे सुरक्षित ही रहते हैं।
अगर चिकन पॉक्स नहीं होता, तो क्या दाद हो सकता है?
चिकन पॉक्स वायरस के कारण और दाद फंगल संक्रमण के कारण होता है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि चिकनपॉक्स नहीं होने पर दाद हो सकता है। इनके होने की वजह इनके कारणों पर निर्भर करती है।
खसरा और चिकन पॉक्स में क्या अंतर है?
चिकनपॉक्स वेरिसेला-जोस्टर वायरस के कारण होता है और खसरा यानी रुबेला, खसरे के वायरस के कारण होता है। दोनों बीमारियों को टीकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है।
क्या चिकन पॉक्स का टीका मासिक धर्म में देरी कर सकता है?
नहीं, चिकनपॉक्स का टीका पीरियड्स यानी मासिकधर्म के बीच में कोई संबंध नहीं है।
क्या गर्भावस्था के दौरान चिकनपॉक्स खतरनाक है?
हां, गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला और भ्रूण दोनों के लिए चिकनपॉक्स जटिलताओं का कारण बन सकता है।
क्या चिकनपॉक्स जन्म दोष का कारण बन सकता है?
वैरिसेला वायरस गर्भवती मां से उसके भ्रूण तक फैल सकता है, जिस कारण वेरिसिला सिंड्रोम के साथ पैदा होने वाले शिशुओं में जन्म दोष हो सकता है (29)।
क्या गर्भवती होने पर चिकनपॉक्स का टीका ले सकते हैं?
नहीं, गर्भवती महिलाओं को टीका नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसे में बेहतर जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लेना बेहतर विकल्प हो सकता है। (29)।
क्या गर्भवती होने पर चिकन पॉक्स वाले बच्चे के आसपास रहना सुरक्षित है?
नहीं, यह सुरक्षित नहीं है, क्योंकि चिकन पॉक्स संक्रामक रोग है और यह किसी भी पीड़ित के संपर्क में आने से हाे सकता है।
क्या जीवन में एक से अधिक बार चिकन पॉक्स हो सकता है?
ऐसा बहुत ही कम केस में हो सकता है कि जीवन में दूसरी बार चिकन पॉक्स से संक्रमित हों, लेकिन यह संभव है (30)।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Chickenpox
https://medlineplus.gov/chickenpox.html - Chickenpox: Overview
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK279621/#:~:text=Chickenpox%20is%20caused%20by%20the,are%20released%20into%20the%20air. - ALOE VERA: A SHORT REVIEW
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2763764/ - Neem: A Tree For Solving Global Problems.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK234637/#:~:text=ANTIVIRAL%20AGENTS&text=Its%20efficacy%2Dparticularly%20against%20pox,directly%20onto%20the%20infected%20skin. - Chickenpox (Varicella)
https://www.cdc.gov/chickenpox/about/prevention-treatment.html - Antifungal activity of sodium bicarbonate against fungal agents causing superficial infections
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22991095/ - Antibacterial activity of baking soda
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/12017929/ - Colloidal oatmeal: history, chemistry and clinical properties
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17373175/ - Vinegar: Medicinal Uses and Antiglycemic Effect
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1785201/ - What is antimicrobial resistance?
https://www.who.int/features/qa/75/en/ - Bioactive Compounds and Bioactivities of Ginger (Zingiber officinale Roscoe)
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6616534/ - Antimicrobial properties of salt (NaCl) used for the preservation of natural casings
https://www.researchgate.net/publication/6845856_Antimicrobial_properties_of_salt_NaCl_used_for_the_preservation_of_natural_casings - Calamine lotion to reduce skin irritation in children with cast immobilisation
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24014789/ - Zinc Therapy in Dermatology: A Review
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4120804/ - Chamomile: A herbal medicine of the past with bright future
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2995283/ - Ocimum sanctum Linn. A reservoir plant for therapeutic applications: An overview
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3249909/ - In vitro antiviral activity of honey against varicella zoster virus (VZV): A translational medicine study for potential remedy for shingles
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3401066/ - Honey: its medicinal property and antibacterial activity
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3609166/ - Tagetes spp. Essential Oils and Other Extracts: Chemical Characterization and Biological Activity
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6278309/ - Influence of vitamin E acetate on stratum corneum hydration
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/9706379/ - Vitamin E for treating children’s scars
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1781083/ - Commercial Essential Oils as Potential Antimicrobials to Treat Skin Diseases
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5435909/ - A randomized double-blind controlled trial comparing extra virgin coconut oil with mineral oil as a moisturizer for mild to moderate xerosis
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/15724344/ - Chickenpox
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/chickenpox - Varicella Zoster (Chickenpox)
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK448191/ - Chickenpox and Quick Treatment, No Scars Left
https://www.researchgate.net/publication/338580443_Chickenpox_and_Quick_Treatment_No_Scars_Left - Varicella (Chickenpox) Vaccine
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK441946/ - Smallpox
https://medlineplus.gov/smallpox.html - Preventing congenital varicella syndrome with immunization
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3042473/ - Facts about chickenpox
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2722564/
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.
Read full bio of Dr. Suvina Attavar