विषय सूची
चाय के शौकीन लोगों की हमारे देश में कमी नहीं है। चाय के बिना कुछ लोगों की नींद नहीं खुलती, तो कई लोगों का पूरा दिन ही चाय की चुस्कियों के साथ गुजरता है। बारिश में पकौड़ों के साथ वाली चाय, लवर के साथ टपरी वाली चाय, दोस्तों संग कैंटीन की चाय, सर्दियों की रामबाण अदरक वाली चाय और न जाने ऐसी ही कितनी यादें चाय की छोटी सी प्याली से जुड़ी हैं। इस आर्टिकल में हम चाय से जुड़ी ऐसी ही कई यादों को शायरी व कोट्स में पिरोकर आपके लिए लाए हैं। ये चाय शायरी और चाय कोट्स हर टी लवर के दिल को छू लेंगे।
शुरू करते हैं लेख
स्क्रॉल करके पढ़ें चाय पर बेहतरीन शायरी और कोट्स ऑन चाय।
55+ बेहतरीन चाय शायरी | Chai Shayari In Hindi | Tea Lover Quotes
हम भारतीय चाय से कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां आपको हर गली-मोहल्ले में कुछ मिले न मिले, लेकिन चाय की दुकान जरूर मिल जाएगी। यहां तक कि किसी के घर भी चले जाओ तो आपको बिना चाय-नाश्ता के आने नहीं दिया जाता। अगर कभी टी लवर्स को चाय नसीब न हो, तो उन्हें खालीपन महसूस होता है। जब चाय की हमारी जिंदगी में इतनी अहमियत है, तो उस पर शायरी तो बनती ही है न। बस तो लेख में आगे पढ़िए सुबह-शाम की चाय पर बेहतरीन शायरी।
सुबह की चाय – Morning Tea Quotes
कहते हैं सुबह की चाय इंसान को तरोताजा कर देती है। शायद इसीलिए कई टी लवर्स अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की से ही करते हैं। ऐसे ही मॉर्निंग टी लवर्स के लिए आगे हैं ये खूबसूरत मॉर्निंग टी कोट्स व शायरियां।
- न करना कभी मेरी मोहब्बत पर शक ए-सनम,
हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है,
जिसके न मिलने पर दिन अधूरा सा लगने लगता है।
- सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई,
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो।
- सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी।
- ये सवेरा मेरा चाय से शुरू जरूर होता है,
पर मेरी शाम तेरी याद में ही गुजरती है।
- नींद से उठते ही चाय और जहन में आपकी यादें हों,
ऐसी खूबसूरत सुबह की क्या बात हो।
- ए मेरे सनम एक गुजारिश है तुमसे,
मिलने आओ कभी सुबह की चाय पर हमसे,
शक्कर की जगह प्याली में देंगे तुम्हें इश्क घोलकर।
- तुम्हारे हाथों की बनी चाय के गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे,
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई हमसे अब बर्दाश्त नहीं होती।
- उफन रही थी चाय मेरे इश्क की तरह,
इजहार-ए-करार उनका हुआ तो उसमें मिठास घुली,
और महफिल सुबह की पकौड़ों सी हो गई।
- महकती थी जो कभी सुबह की चाय वो अब बेस्वाद हो गई,
जब से तेरे मेरे बीच ये दूरियां आम हो गई।
पढ़ते रहिए मॉर्निंग टी कोट्स
- होंगे लाखों दीवाने उनके हुस्न के,
हम तो आज भी सुबह की चाय के दीवाने हैं।
- खबर फैली मोहल्ले में तेरे मेरे इश्क की इस कदर,
लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा नाम हमारा लेने लगे।
- बड़ों की राय जिंदगी और सुबह की चाय दिन के लिए अच्छी होती है, इसे लेते रहना चाहिए।
- लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क से,
हमें तो सुबह की चाय के बिना चैन नहीं।
- सुबह की चाय में तुम्हारी यादों की वो मिठास है,
जिसके बिना मेरी जिंदगी और चाय दोनों फीकी लगती है।
- रजाई में हैं हम और उनकी यादें हैं सीने में,
ऐसी सर्द सुबह का मजा तो है गर्मागर्म चाय पीने में।
लेख में आगे है शाम की चाय पर शायरी
इवनिंग टी कोट्स – Evening Tea Quotes
शाम को चाय की एक प्याली पूरे दिन की थकान मिटाने के लिए काफी होती है। शाम को दोस्तों या फिर अपने प्यार व करीबियों के साथ चाय दिनभर के सौ झमेलों को कुछ पल के लिए ही सही, लेकिन भूला देती है। तभी अक्सर लोगों की चाय का ये पसंदीदा समय होता है, इसलिए हम आगे लाए हैं इवनिंग टी कोट्स व शायरियां।
- ये जनवरी का महीना और ये सर्द शामें,
काश तुम मेरे पास होते तो एक-एक चाय हो जाती।
- अक्सर तन्हाई में गुजर जाया करती हैं शामें मेरी,
दिल कहता है काश कोई शाम की चाय पर बुला ले मुझे।
- तेरे जाने के बाद अब तो शाम की चाय भी हमसे रूठ गई,
इस चाय में अब वो बात न रही, जो तेरे हाथ की बनी चाय में थी।
- उफ्फ! ये इश्क और ये तन्हा शाम,
एक हाथ में चाय की प्याली,
और लबों पर अभी भी उसका नाम।
- आखिर एक शाम हमने पूछ ही लिया उनसे,
सुनो कैसी लगती है वो चाय जो मेरे बगैर पीते हो।
- ढलते सूरज को देखकर हम अपनी ख्वाहिश बयां कर देते हैं,
महबूब से कहकर दो-तीन कप चाय और बनवा लेते हैं।
- शाम की इक चाय तुम्हारी, इक चाय हमारी,
कुछ किस्से तुम्हारे और कुछ किस्से हमारे।
- वो शाम को जब ऑफिस से आते हैं,
हम भी उनका इस्तकबाल चाय से करते हैं,
इसी बहाने वो हमें और चाहने लगे हैं।
- शाम की चाय की आदत सी हो गई हो तुम,
लाख कोशिश कर लें छोड़ने की पर तलब लग ही जाती है।
- बारिशों का मौसम और उसपर तुम्हारी याद,
चलो फिर मिल लेते हैं शाम को उसी चाय की टपरी पर।
पढ़ते रहें इवनिंग टी कोट्स
- कभी आओ शाम की चाय पर घर तुम भी,
इसी बहाने कुछ हम अपनी कहेंगे कुछ तुम अपनी सुनना।
- इक शाम याद उनकी आई इस कदर की हम होश गवां बैठे,
इल्म था दोस्तों को मोहब्बत का हमारी,
हालात देख वो अदरक वाली चाय ऑर्डर कर बैठे।
- अपनी मोहब्बत शाम की चाय की तरह होती जा रही है,
दिन-ब-दिन कड़क और स्वाद में लाजवाब।
- सूरज ढलते ही याद आने लगते हैं वो,
तन्हा शाम में और सताने लगते हैं वो,
पी लेते हैं हम फिर चाय, यादें और मीठी बनाने के लिए।
- तन्हा शाम में तो एक चाय की प्याली मुझे संभाल लेती है,
बन जाओ हम सफर मेरे मुझे उम्रभर संभालने के लिए।
टी कोट्स इन हिंदी में आगे है चाय पर 2 लाइन शायरियां।
2 लाइन शायरी ऑन चाय – 2 Line Shayari On Chai
अगर सुबह उठते ही आप अपने प्यार से पहले चाय को याद करते हैं, तो आप पक्का चाय लवर हैं। गर्मागर्म चाय का कप हाथ में हो, तो चाय पर दो लाइन की शायरी का स्टेटस डालना भी लाजमी है। आपकी इसी मंशा को पूरा करने के लिए आर्टिकल में आगे हम आपके लिए लाए हैं चाय पर दो लाइन शायरी व कोट्स।
- अपनी जिंदगी का यही फलसफा है,
एक कप चाय और बाकि नाम ए वफा है।
- तेरी मोहब्बत का नशा है मुझे चाय की तरह,
सुबह उठते ही सबसे पहले तेरी याद आती है।
- कुछ इस तरह से हम शक्कर को बचा लिया करते हैं,
पीते हैं जब चाय, तो यादों में महबूब को बिठा लिया करते हैं।
- दूध से ज्यादा शौकीन देखे हैं मैंने चाय के,
जमाना कद्रदान है अभी भी रूहानियत का।
- आज फिर उसकी यादों में ही खोए रह गए,
चाय तो पी ली पर बिस्किट धरे के धरे रह गए।
- अंदाजा नहीं है तुम्हें हमारी मोहब्बत का,
जब रूठ जाते हो तुम, तो चाय में मिठास नहीं रहती।
- माना कि जिंदगी तेरे बिना भी ठीक से गुजर जाती है,
पर आज भी चाय की हर चुस्की में तेरी कमी महसूस होती है।
- एक बात तो सौ टका सच्ची है दोस्तों,
इश्क सुकून दे या न दे चाय दिल को सुकून जरूर देती है।
- उनसे दूरियां क्या बढ़ी अब तो चाय भी कड़वी लगती है,
लाख कोशिश कर लूं पर तुम्हारे जैसी चाय नहीं बनती है।
- कैसे शिकायत करूं मैं अपने पिया की,
जब नाराज होता हूं, वो चाय पिला देती है।
- तुम कॉफी मांगोगे तो हम चाय देंगे,
खूब उबल रही है जिंदगी हम भी हर घूंट का मजा लेंगे।
- बस तू इतनी सी मोहब्बत निभा देना,
जब रूठूं मैं तो अपने हाथों से चाय पिला देना।
आगे और हैं 2 लाइन शायरी ऑन चाय
- उसका पहला प्यार चाय था,
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।
- चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने,
हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
- वो कितनी खूबसूरत है और उसकी बातें कितनी मीठी,
कभी-कभी हम साथ में उसके फीकी चाय तक पी जाते हैं।
कोट्स ऑन चाय में आगे पढ़िए चाय पर फनी कोट्स
फनी चाय कोट्स इन हिंदी – Funny Chai Quotes In Hindi
चाय से जुड़े कुछ बेहतरीन मनोरंजक व फनी कोट्स हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी।
- उफ्फ, एक हम थे जिसने चाय की तरह चाहा उन्हें,
और उन्होंने हमें बिस्किट की तरह डुबो दिया।
- तारीफ में तुम्हारी दो अल्फाज बयां करते हैं,
चाय तो तुम लाजवाब बना लेती हो,
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।
- वो मिले भी तो चाय की टपरी पर मिले,
अब हम इजहार-ए मोहब्बत करते या चाय पीते।
- निकले थे हम भी मुहब्बत की तलाश में,
शाम ढली और ठंड बहुत थी, तो चाय पीकर हम भी वापस आ गए।
- तुम्हारी बनाई चाय की सख्त जरूरत है मुझे,
देखो न ये शामें बेहद सर्द हो गई हैं।
- पूरी रात सनम के नहीं चाय के ख्वाब आते रहे,
लगता है तुमसे ज्यादा अब चाय को चाहने लगे हैं हम।
- शाम तन्हा है और तन्हा हैं हम,
मशवरा चाहिए अब दोस्तों से,
चाय पी जाए या करें तन्हाई की फिक्र।
- 53. ये चाय है बड़े काम की साहब,
बड़े से बड़े आशिक के ब्रेकअप के दर्द को कम कर सकती है।
- इस महीने में ठंड बहुत बढ़ सी गई है यारो,
इसपर कोई ज्ञान नहीं बांटेगा, बांटनी है तो चाय बांटें।
- जिंदगी में चाय न हो, तो जीने का क्या मजा,
तुमसे ज्यादा मोहब्बत चाय से है,
नहीं जमती मेरी बात तो हो जाओ खफा,
मुझे चाय से ज्यादा नहीं किसी की परवाह।
स्क्रॉल करके पढ़ें मजेदार चाय कोट्स इन हिंदी
- अजी दफा करो मोहब्बत को, चलो बैठकर चाय पीते हैं,
मिलेगा गम जब मोहब्बत में, तो चाय ही काम आएगी।
- अक्सर चाय पर चर्चा और गर्लफ्रेंड पर खर्चा हो ही जाता है।
- हालात-ए दुनिया देख कभी-कभी लगता है कि ये दुनिया ही छोड़ कर चला जाऊं,
फिर इस कमबख्त चाय की याद आ जाती है।
- अब तो बस दो ही शौक बचे हैं मेरे,
एक मस्ती में जीने का और दूसरा कप भरकर चाय पीने का।
चाय लवर्स को समर्पित इस आर्टिकल में हमने चाय से जुड़ी बेहतरीन शायरियां खास आपके लिए लिखी हैं। हमें उम्मीद है चाय के शौकीनों को चाय पर शायरी का ये कलेक्शन जरूर पसंद आएगा। चाय की चुस्कियां लेते हुए आप इन टी कोट्स व शायरियों को टी लवर स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं। साथ ही अपने टी फ्रेंड व गैंग के साथ शेयर भी कर सकते हैं।