विषय सूची
भाई बहन का प्यार बेहद खास होता है। इस रिश्ते में नोकझोंक, रूठना-मनाना और लड़ाई-झगड़ों का होना आम है। इसी खट्टे-मीठे रिश्ते को बयां करने वाली कुछ भाई बहन के लिए शायरियां हमने खास आपके लिए लिखी हैं। इनकी मदद से आप जरूरत पड़ने पर अपने भाई या बहन पर दिल खोलकर प्यार लुटा सकते हैं। हम भाई बहन पर शायरी की मदद से आपको इस रिश्ते की अहमियत भी बताएंगे। आप इस लेख से भाई बहन के लिए शायरियां चुनकर उन्हें भेजें और रिश्ते में और नजदीकियां लेकर आएं।
शुरू करते हैं लेख
आगे पढ़िए भाई बहन के लिए शायरी, जिन्हें हमने खास इस रिश्ते को ध्यान में रखते हुए लिखा है।
भाई बहन पर शायरी – 50+ Quotes on Brother and Sister Relationship In Hindi
भाई बहन के रिश्ते पर कोई कितना भी लिखे कम है। इस रिश्ते में होता तो ढेर सारा प्यार है, लेकिन नोकझोंक की वजह से कोई इसे बयां नहीं करता। बहुत हुआ लड़ाई और गुस्सा करना। अब इसे छोड़ दें और अपने भाई-बहन को बताएं कि वो आपके लिए कितने कीमती हैं। नीचे भाई बहन पर शायरियों का नया स्टॉक है, जिनमें से आप प्यारी सी शायरी चुनकर आपने भाई या बहन को भेज सकते हैं।
आगे पढ़ें लेख
भाई बहन के प्यारे से रिश्ते के लिए कुछ खास शायरियां, जो आपको बेहद पसंद आएंगी।
भाई बहन का प्यार शायरी – Bhai Behan Ka Pyar Shayari
भाई बहन के रिश्ते को चंद शब्दों में बयां करना आसान नहीं, इसलिए हम यहां 50 से भी ज्यादा शायरियां लेकर आए हैं। इनकी मदद से भाई-बहन एक दूसरे को धन्यवाद कहने के साथ ही अपना प्यार जता सकते हैं।
- भाई का प्यार दुआ से कम नहीं,
भले ही आज मैं तेरे पास नहीं,
पर ए-बहन हर घड़ी दिल से हूं तेरे साथ,
किसी भी हाल में नहीं छोडूंगा तेरा हाथ।
- भाई-बहन का रिश्ता कोई ऐसा-वैसा नहीं,
किसी भी मुश्किल में हमने कभी साथ छोड़ा नहीं,
कितनी ही लड़ाई क्यों न हो हम दोनों के बीच में,
हम दोनों का प्यार कम कभी होगा नहीं।
- भाई-बहन की यारी,
दुनिया में है सबसे प्यारी।
- माना हम भाई-बहन में बनती नहीं,
लेकिन, एक दूसरे के बिना चलती भी नहीं।
- बहन की यारी सबसे प्यारी,
कभी-कभी भाई पर पड़ती है भारी।
- मेरी बहन ही है मेरा जहान,
ओ माय सिस्टर यू आर माय जान।
- खुशनसीब है वो भाई जिसके पास बहन का साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो ये साथ सबसे खास होता है।
- भाई ने मांगी दुआ रब से कि उसे इक बहन मिले, जो हो प्यारी सबसे,
रब ने मेरी दुआ कबूल की और दी प्यारी सी बहन, जो है अनमोल सबसे ।
- मेरी जिन्दगी सबसे खास है, क्योंकि ,
दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरे पास है।
पढ़ते रहें बहन भाई पर शायरी।
- बहन का प्यार भाई के लिए होता है खास,
इसे कुछ इस तरह से समझना आप जनाब,
बड़ी हो बहन, तो वो होगी डांट से बचाने वाली,
छोटी हो बहन, तो वो होगी गलतियां छुपाने वाली।
- प्यार की डोर से बंधा प्यारा सा रिश्ता,
भाई- बहन से बढ़कर नहीं कोई नाता।
- मेरे पास भाई जैसा भगवान का वो अनमोल तोहफा है,
जो इस दुनिया में हर किसी के पास नहीं होता है।
- भाई बहन का प्यार दुआ से कम नहीं,
कुछ भी हो जाए प्यार होगा कभी कम नहीं।
- भाई-बहन का यह रिश्ता है अनमोल,
दुनिया में इसका कोई नहीं लगा सकता मोल।
- भाई होता है बहन की जान,
बहन भाई की होती है शान।
- मुंह पर करे बुराई, पीठ पीछे करे बड़ाई,
ऐसे ही होते हैं सारे प्यारे भाई।
- सबसे प्यारा हम भाई बहन का प्यार है,
इसकी वजह से ही सुंदर हमारा संसार है।
- भाई ने मांगी थी दुआ रब से,
मिली प्यारी सी बहन जो है हट के।
स्क्रॉल करें
आइए अब पढ़ते हैं क्यूट ब्रदर सिस्टर कोट्स इन हिंदी, जो आपका दिल जीत लेंगे।
भाई बहन की क्यूट शायरी – Bhai Behan Cute Shayari
हार्ट टचिंग ब्रदर सिस्टर कोट्स इन हिंदी की मदद से आप भाई या बहन से अपने दिल में छुपे प्यार, सम्मान और नोकझोंक के रिश्ते को शब्दों में बयां कर सकते हैं। इन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है।
- खुशनसीब हैं वो भाई, जिनकी ऐसी क्यूट सी बहन होती हैं,
लड़ने में सबसे आगे और मनाने में सबसे पीछे होती है।
- लड़ने में आगे बहन होती हैं
मनाने में सबसे आगे भाई,
खट्टा-मीठा होता है ये रिश्ता,
तभी तो इसे सबसे खास कहते हैं।
- भाई बहन का रिश्ता कुछ ऐसा होता है,
जैसे दो आंखों का साथ होता है।
- सुंदर सा रिश्ता तुम्हारा-मेरा,
जहां रहे सिर्फ खुशियों का पहरा।
- मेरे भाई पर मेरा विश्वास है गहरा,
हर अंधेरे में वही है मेरा सहारा।
- दिल की डोर से बंधा है ये रिश्ता,
भाई से बड़ा नहीं कोई फरिश्ता।
- दिलों में उमंग हो, रिश्तों में निखार,
भाई-बहन के प्यार में कभी न आए दरार।
- दूरियों से भी नहीं फीके पड़ते रिश्ते,
भाई-बहन जैसा प्यार नहीं है कोई जग में ।
- हर बहन की भगवान से है यही दुआ,
भाई को वो सब मिले जिसकी है उसे चाह।
- भाई- बहन के रिश्ते में कभी न आएं लकीरें,
जिन्दगी में रहे सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें।
आगे और हैं भाई बहन के लिए शायरी
- भाई-बहन का अटूट प्यार,
तोड़ दे नफरत की हर दिवार।
- भाई की सबसे प्यारी,
पूरे घर की दुलारी,
ऐसी कोई और नहीं,
सिर्फ बहन है हमारी।
- भाई का प्यार बहन के लिए एक पिता से कम नहीं।
- सबसे सुंदर रिश्ता है तेरा-मेरा,
भाई मेरा है दुनिया में सबसे प्यारा।
- हमसे हमेशा लड़ती और झगड़ती है,
मेरी बहन बिना कहे सारी बातें समझती है।
- मेरी बहन ही मेरी जान है,
मेरी बहन ही मेरी शान है,
जीवन में कभी न छूटे हमारा साथ,
यही मेरे अरमान हैं।
- ओह मेरी प्यारी बहना,
हमेशा मेरे साथ रहना,
दिल से दिल तक का है ये रिश्ता,
इसे बिल्कुल मत समझना सस्ता।
- बात-बात पर चिल्लाए,
जब मैं रो दूं तो मुझे मनाए,
ऐसा है मेरा भाई,
खुद खाने से पहले मुझे खिलाए।
- भाई-बहन के रिश्ते में नहीं होता कोई उपकार,
इसमें सिर्फ होता है अटूट विश्वास और प्यार
- बड़ा भाई हो या छोटा, घर में हिटलर बहन जरूर होती है,
भाई के लिए उसकी बहन सबसे अच्छी दोस्त होती है।
लेख में बने रहें
आगे हम बता रहे हैं, भाई बहन पर फनी शायरी।
भाई बहन की मजाकिया शायरी – Bhai Behan Funny Quotes In Hindi
भाई बहन के क्यूट से रिश्ते के बाद अब बारी है इस रिश्ते में नटखट और हंसी ठिठोली की । हमारे इस पिटारे में भाई बहन का प्यार शायरी भी है, जिसे पढ़कर आपको भी अपने भाई या बहन की याद आए जाएगी। इंतजार किस बात का आइए पढ़ते हैं फनी ब्रदर सिस्टर कोट्स इन हिंदी।
- मेरे मस्त-मस्त दो नैन,
भाई को तंग किए बिना
बहना को न पड़े चैन।
- बहन को देखकर याद आता है कि मैं कितना खूबसूरत हूं,
चलो अपनी दोस्त से बात कराओ प्यारी बहन मैं सिंगल हूं।
- फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजार किलो की मेरी बहना है।
- भाई की जिंदगी की एक ही गलती है,
वो अपनी बहन को याद दिलाते हैं कि वो कितनी मोटी है।
- मेरा भाई बर्गर खाता है,
न पिज्जा खाता है,
ये सिर्फ दिमाग खाता है।
- खूबसूरत बंदरिया से बहन का चेहरा हर भाई मिलाता है
अपना चेहरा गधे से मिलाना भूल जाता है।
- ओ बहना सुन मेरी भाई-बहन शायरी,
भाई के बिना बहन जैसे पतंग के बिना डोरी।
पढ़ते रहें भाई बहन पर शायरी
- मेरा भाई है लंगूर जैसा,
दिल रखने के लिए,
फिर भी कहती हूं तू लगे हूर सा।
- ‘छोटी बहन’ वो होती है,
जिसे शैतानियों में फंसाकर भाई भाग सकता है।
- खबरदार अगर मेरी बहन को किसी ने मारा
उसपर लगा दूंगा मैं दफा एक सौ ग्यारह।
- दिल से निकली बात दिल तक,
सिर मेरा तू खाती रहेगी कबतक
- रोज दुआ करता हूं हर कोई तेरी बहुत इज्जत करे,
मेरी प्यारी बहन, तेरी बेइज्जती के लिए मैं ही काफी हूं।
- हम भाई बहन का प्यार शायरी से कम नहीं,
बहन तेरा गाना, किसी जानवर के रोने से कम नहीं।
- गलती में मम्मी-पापा से पिटवाने वाली भी बहन होती है,
उनकी डांट से बचाने वाली भी बहन ही होती है।
दुनिया के सबसे खास रिश्तों में से एक भाई बहन का होता है। जहां भाई बहन का अटूट प्रेम होता है, वो घर आंगन हमेशा खुशियों से भरा रहता है। यहां लिखी शायरियों की मदद से आप अपने भाई या बहन के रिश्ते को खुशियों से महका सकते हैं, उन्हें हंसा सकते हैं और अपने बचपन की याद दिला सकते हैं। ये शायरियां आप उन्हें मैसेज करें या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, इतना तय है कि इनसे आप दोनों का बंधन और मजबूत जरूर होगा।