विषय सूची
हर किसी के जीवन में दोस्त की अहम भूमिका होती है। हम लोग कुछ बातें अपने परिवार वालों के साथ साझा नहीं कर पाते, लेकिन दोस्तों के साथ आसानी से उसे शेयर कर लेते हैं। इतने जरूरी दोस्त अगर झूठी फ्रेंडशिप दिखा रहे हैं, तो ऐसे दोस्तों से रिश्ता तोड़ना ही सही होता है। अगर आप ऐसे ही किसी व्यक्ति से दोस्ती तोड़ने की सोच रहे हैं, तो मॉमजंक्शन का यह लेख आपके लिए ही है। यहां दोस्ती ब्रेकअप कोट्स और शायरियों का अच्छा कलेक्शन मौजूद है।
लेख में सबसे पहले पढ़ते हैं दोस्ती ब्रेकअप कोट्स।
दोस्ती में ब्रेकअप कोट्स | Friendship breakup quotes in hindi
जब दोस्ती खत्म करनी हो, तो सामने वाले को दोस्ती ब्रेकअप कोट्स भेज सकते हैं। इससे या तो दोस्ती खत्म हो जाएगी या दोस्त को अपनी गलती का एहसास होगा और दोबारा से पक्की दोस्ती हो जाएगी।
- समय के साथ लोग बदल जाते हैं,
वक्त के साथ कुछ दोस्त बदल जाते हैं,
जो कहते थे हमारी दोस्ती की मिसाल देंगे,
उन दोस्तों से भी दोस्ती के हाथ छूट जाते हैं।
- दोस्तों के लिए अपनों से झगड़ा किया था,
कई अपनों से मुंह मोड़ लिया था,
दोस्ती में अपना 100 प्रतिशत दिया था,
पर क्या पता था कि धोखेबाज को दोस्त बना लिया था।
- मुझे तेरी जरूरत नहीं है,
अब तू मेरा दोस्त नहीं है,
जो भी था हमारा रिश्ता,
वो रिश्ता अब हमारे बीच नहीं है।
- दोस्त ने हमें धोखा दिया,
दुश्मनों से दोस्ती करके,
हमारा मजाक बना दिया।
- दोस्त ने हमें बदनाम किया,
लोगों के बीच जलील किया,
हम तो उन्हें अपना समझते थे,
उन्होंने परायों की तरह व्यवहार किया।
- जो दिल से न हो, ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए,
जो मुसीबत में साथ न दे, ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए।
- दोस्ती को खुद ही तोड़ दिया,
मुझे दोस्ती तोड़ी बोलकर बदनाम किया।
- वो दोस्त अक्सर चुप रहते हैं,
जो दोस्ती बचाना चाहते हैं,
जो दोस्ती तोड़ना चाहते हैं,
छोटी-छोटी बात पर बोलते ही रहते हैं।
- अगर मेरे न रहने से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो मेरा तेरे साथ रहने का मतलब नहीं है।
- मुझे किस से दोस्ती रखनी है और किस से तोड़नी है, इसका निर्णय मैं खुद लेता हूं।
- मैंने उन दोस्तों को जाने दिया, जिनसे दोस्ती रखने का मन नहीं किया।
- कोई भी हमेशा साथ नहीं रहता है,
कोई भी हमेशा पास नहीं रहता है,
दोस्त खुद मुंह फेर लेते हैं,
और हमें धोखेबाज कहते हैं।
- जो दोस्त जरूरत में पूछते हैं, उनसे दोस्ती रखना छोड़ दिया है,
वो क्या हमसे मुंह मोड़ेंगे हमने पहले ही मुंह मोड़ लिया है।
- कुछ दोस्त मतलब से बात करते हैं,
कुछ दोस्त मतलब से साथ रहते हैं,
उन्हें अब हम अलविदा कहते हैं,
ऐसे दोस्तों से दोस्ती नहीं रखते हैं।
- अब वो हमारा यार न रहा,
अब उन्हें हमसे प्यार न रहा,
जब तक वो मेरे साथ रहा,
तब तक बस दुख देता रहा।
- दोस्त बनकर पीठ में खंजर घोंपता रहा,
हमें पता नहीं चलेगा ऐसा सोचता रहा।
- दोस्त हमेशा साथ देने की बातें करते थे,
कभी दोस्तों के लिए दूसरों से लड़ते थे,
अब सिर्फ मतलब से बात करते हैं,
राह में देख लें तो नजरअंदाज करते हैं।
- बुरे समय में अकेला हूं,
कोई दोस्त साथ नहीं,
अब किसी को दोस्त कहूं,
किसी में वो बात नहीं।
- दोस्त को भुलाना मुश्किल होता है,
दोस्ती मिटाना मुशिकल होता है,
पर उससे भी ज्यादा मुश्किल,
उस दोस्त के साथ रहकर दोस्ती न निभाना होता है।
- मैंने उनकी हर गलती को माफ किया,
मैंने उन्हें अपने दोस्तों में शामिल किया,
पर उन्होंने मुझे अच्छी तरह बेवकूफ बना दिया,
जब जरूरत पड़ी उन्होंने असली चेहरा दिखा दिया।
- वो मेरी दोस्ती के लायक नहीं हैं,
वो मेरी दुश्मनी के लायक भी नहीं हैं,
अब तो उनसे कोई मतलब नहीं है,
हम अपने रास्ते ही सही हैं।
- उन्होंने खुद ही दूरियां बढ़ा ली हैं,
दोस्ती हमारी मिटा दी है,
हम तो उन्हें अपना समझते थे,
धोखा देकर उन्होंने हमें सीख दे दी है।
- लोगों को अजनबी बनाकर रखना अच्छा होता है,
जब दोस्त बनकर धोखा देता है, तो दर्द होता है।
- तुमने हमारी दोस्ती को बदनाम कर दिया,
मेरे साथ तुमने बुरा व्यवहार किया,
मैंने तो तुम्हें अपना दोस्त समझा था,
अपनी असलियत दिखाने के लिए शुक्रिया।
- मेरा दोस्त गिरगिट की तरह रंग बदलता है,
जैसे लोग मिलते हैं उसी के अनुसार ढलता है।
- अब वो यार-यार न रहा,
उसका वो व्यवहार न रहा,
कभी देखते ही भाई बोल कर गले लगाते थे,
आज देखने पर अनजान बना रहा।
- दोस्त अनमोल खजाना होते हैं,
दोस्तों से मिलने के कई बहाने होते हैं,
अगर मुंह फेरने की ठान ली है,
तो मिलने न आने के कई बहाने होते हैं।
- दोस्तों को अपना न बनाना,
दोस्तों के साथ बातें न बढ़ाना,
एक दिन वो छोड़कर चले जाएंगे,
उनके लिए आंसू न बहाना।
- दोस्ती जबतक चलती है चलने दे,
दोस्तों को लेकर ज्यादा टेंशन न ले,
अगर बात करते हैं तो बात कर ले,
नहीं तो उन्हें भी जीवन से जाने दें।
- मैंने रोकर मनाना छोड़ दिया है,
अब मैंने भी मुंह मोड़ लिया है।
- दोस्त नाराज होता है, तो होने दो,
अगर आपके लिए रोता है, तो रोने दो,
वो कुछ वक्त का ही नाटक होता है
इसलिए दोस्त जिंदगी से जाता है, तो जाने दो।
- घर वालों ने तुमसे दोस्ती करने से मना किया था,
मुझे तुमसे दूर रहने के लिए बहुत समझाया था,
मैंने ही उनकी बात नहीं मानी थी,
उन्होंने तो तुम्हें धोखेबाज पहले ही बताया था।
- तुम क्या मुझसे दोस्ती तोड़ोगे,
हम खुद तुमसे दोस्ती तोड़ रहे हैं,
तुम क्या हमें अकेला छोड़ोगे,
हम खुद तुमसे मुंह मोड़ रहे हैं।
- हम तुम जैसे दगाबाज नहीं हैं,
हमारे तुम जैसे अल्फाज नहीं हैं,
तुम मेरे बारे में पीठ पीछे ही बोलोगे,
सामने बोलने की तुम्हारी औकात नहीं है।
आगे शुरू करते हैं इमोशनल ब्रोकन दोस्ती शायरी का सिलसिला।
बेस्ट इमोशनल ब्रोकन फ्रेंडशिप शायरी | Dosti breakup shayari in hindi
कुछ दोस्त इतनी बुरी तरह धोखा देते हैं कि उनपर से विश्वास उठ जाता है। साथ ही उनका किया हुआ काम दिल तोड़ देता है। ऐसे दोस्तों को भेजने के लिए हम इमोशनल ब्रोकन शायरी लेकर आए हैं।
- दोस्त ने दिल तोड़ दिया है,
मुसीबत में अकेला छोड़ दिया है,
उनसे जैसी उम्मीद नहीं थी,
वैसा उन्होंने काम किया है।
- जिससे मैंने प्यार किया था,
उसे मुझसे दूर किया है,
मेरी दोस्ती का उन्होंने,
अच्छा फायदा उठा लिया है।
- सामने वो मीठी बातें करती थी,
तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड हो कहती थी,
पर मुझे ये नहीं पता था,
कि वो ये बात सभी को कहती थी।
- मेरे दुश्मन भी दोस्त से अच्छे थे,
कम-से-कम वो दुश्मन तो समझते थे।
- दोस्त अब अजनबी की तरह बर्ताव करने लगा है,
लगता है अब वो किसी और के साथ दोस्ती करने लगा है।
- तेरी दोस्ती का कोई ईमान नहीं है,
तेरा यहां पर कोई काम नहीं है,
जैसे आया है वैसे ही लौट जा,
तेरा यहां कोई पहचान का नहीं है।
- तुमने दोस्ती देखी है मेरी,
दुश्मनी भी देख लेना,
मैं दोनों अच्छे से निभाता हूं,
ये बात समझ लेना।
- मैंने कांटों से दोस्ती की,
बदले में उन्होंने दर्द दिया,
सबने बताया था कि ये चुभेगा,
मैंने ही लोगों की बात को अनदेखा किया।
- मुझे तेरी कमी नहीं खलती है,
तेरे बिना भी मेरी शाम ढलती है,
मुझे अब बहुत पछतावा हो रहा है,
तुझसे दोस्ती करना मेरी गलती है।
- माना तेरे हजार चाहने वाले दोस्त हैं,
पर मेरे जैसा दोस्त कही नहीं मिलेगा,
तू मुझसे धोखेबाजी करके खुश नहीं रहेगा।
- तेरा होना और न होना अब एक सामान है,
तेरी दोस्ती का अब न कोई ईमान है,
तेरी हरकतों का हर किसी को ज्ञान है,
तेरी असलियत की हमें भी पहचान है।
- दोस्त का दूर होना उतना दर्द नहीं देता है,
जितना दोस्त बनाकर झूठ बोलना देता है,
मुझसे वो मेरे बारे में अच्छी बाते कहता है,
पर मेरे पीठ पीछे बुराई करते रहता है।
- बुराई करने के लिए दुश्मन की जरूरत नहीं है,
इसके लिए मेरे दोस्त ही काफी हैं,
दिल तोड़ने के लिए मासूका की जरूरत नहीं है,
इसके लिए भी मेरे दोस्त ही काफी है।
- अगर रास्ते में दिखेगा तो बात न करना,
हमारी दोस्ती का कभी जिक्र न करना।
- उसे अपने दिल में जगह दी थी,
उससे सच्ची दोस्ती की थी,
पर उन्हें मेरी दोस्ती की कदर नहीं थी,
क्योंकि उसने मतलब के लिए दोस्ती की था।
- तुमसे दोस्ती ऐसी टूटी की कभी नहीं जुड़ेगा,
डरता हूं मैं अब की सच्ची दोस्ती किसी से नहीं होगा।
- तुम्हें तो फिल्मों में जाना चाहिए,
दोस्त बनाने का अच्छा नाटक किया है,
तुमने तो कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
- तुमसे दूर जाना मेरे लिए अच्छा साबित हुआ,
दोस्ती में जो मिला था दर्द वो अब थोड़ा कम हुआ।
- कभी मुसीबत में साथ नहीं दिया,
कभी संग मेरे खड़ा नहीं हुआ,
ऐसी दोस्त किस काम की,
जिसमें मेरा कभी जिक्र नहीं हुआ।
- तुमने मुझे पराया समझा,
पर मैंने अपना समझा,
दोस्ती की है मैंने तुमसे,
इसलिए अपने घर का समझा।
- मेरे बिना वो खुश रहता है,
मुझसे कभी मिलने नहीं आता है,
जब जरूरत पड़ती है मेरी,
तभी वो मुझे अपना दोस्त कहता है।
- आज हम अपनी दोस्ती तोड़ रहे हैं,
एक-दूसरों को अपने हाल में छोड़ रहे हैं,
अब कभी मुझे कॉल मत करना
क्योंकि तुम्हारा नंबर डिलीट कर रहे हैं।
- अब हमने अकेले घूमना सीख लिया है,
तुम दोस्त नहीं रहे ये समझ लिया है,
अब से मुझसे संपर्क करने की जरूरत नहीं है,
हमने अपनी दोस्ती से तुम्हें मुक्त कर दिया है।
- जो कभी नहीं सोचा था वो हो गया है,
हम तकलीफ में हैं और दोस्त सो गया है,
उसके लिए ये बात नई नहीं है,
क्योंकि अब हमारी दोस्ती कम हो गई है।
- अब हम तन्हा रहने लगे हैं,
दुश्मन को भी दोस्त कहने लगे हैं,
क्योंकि दोस्त ने तो अकेला छोड़ दिया है,
अब हम गुमसुम रहने लगे हैं।
- हमारी गहरी दोस्ती भी टूट गई,
उनकी किस्मत भी रूठ गई,
जब तक दोस्ती थी हम मदद करते थे,
अब उन्हें मदद के लिए दुश्मनों की जरूरत पड़ गई।
- जान तो मेरी चली गयी है,
अब कोई दोस्त नहीं है,
अच्छा हुआ तुम चले गए
क्योंकि तेरे जाने का भी अफसोस नहीं है।
- तुमने अपना जमीर बेच दिया है दुश्मनों के पास,
अब कोई दोस्त नहीं बचा है तेरे पास,
हमने तो तुम्हें समझा था अपना खास,
पर तुम्हें नहीं हुआ कुछ भी एहसास।
- अंदर से टूट गया हूं,
अब मैं भी इंसान नया हूं,
पहले दोस्ती को बचाने की कोशिश करता था,
अब मैंने भी दोस्त को जाने दिया है।
- मुझे तकलीफ होती है,
जब कोई दोस्त दूर जाता है,
पर उससे ज्यादा तकलीफ होती है,
जब पास रहकर मिलने नहीं आता है।
- उन्हें हमने दिल में बैठाया, परिवार का हिस्सा बनाया,
पर उन्होंने हमारी दोस्ती का अच्छे से फायदा उठाया।
- आंखों से आंसू बहाए हैं हमने,
दोस्ती को मिटाया है हमने,
जिसने हमें पीठ दिखाई थी
आज उसे पीठ दिखाई है हमने।
- दोस्ती निभाने नहीं आई उसे,
अपना बनाना नहीं आया उसे,
जिसे हमने अपना समझा था,
वो हमेशा पराया समझा हमें।
- आंखों में आंसू है, दिल में दर्द है,
तेरी दोस्ती मेरे लिए सिरदर्द है।
चलिए, आगे पढ़ते हैं दोस्ती टूटने पर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले कुछ बेहतरीन स्टेटस।
दोस्ती टूटने पर स्टेटस | Friendship breakup status in hindi
किसी से दोस्ती टूटने पर उन्हें हम सीधे तौर पर कुछ बोल नहीं पाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर अपनी बात उन तक पहुंचाएं। इसके लिए लेख के इस भाग में दिए गए फ्रेंडशिप ब्रेकअप स्टेटस की मदद ले सकते हैं।
- तुमने दोस्ती करके नजदीकी बढ़ाई,
फिर दोस्ती तोड़कर दूरी बढ़ाई,
तुमने मुझे हमेशा बहुत सताया,
क्या तुम्हें ऐसा करके मजा आया?
- तुम जैसा नहीं चाहिए मुझे,
जो मुसीबत में साथ छोड़ देता है,
दोस्त दोस्त कहकर,
दोस्त के पैसे लूट लेता है।
- मैंने दोस्ती के खातिर अपना सब लगा दिया,
तुमने मेरी दोस्ती का ये सिला दिया।
- अरे जा तेरे जैसे दोस्त से अच्छा दुश्मन है,
उनमें खुलकर दुश्मनी करने का दम है,
तेरे चलते आज मेरी आंखें नम हैं,
पर तुम्हें इस बात का न कोई गम है।
- तेरी औकात नहीं मुझसे दोस्ती करने की,
तेरी औकात नहीं मुझसे लड़ने की,
तू सोच रहा है दोस्ती टूटने के बाद दुश्मनी करेगा,
पर तेरी औकात नहीं मुझसे दुश्मनी करने की।
- तू मेरे दोस्ती के लायक नहीं है,
इसलिए, अब तू मेरा दोस्त नहीं है,
दुश्मनों के साथ ही रहना तू,
क्योंकि तेरी असली जगह वही है।
- तुझे मुझसे जलन थी तो मुझे बता देता,
तेरी दोस्ती के लिए मैं प्रेमिका को दूर कर देता,
पर तूने उससे मेरी बुराई की है,
इस बात को मैं कैसे भुला देता।
- मुझे मालूम है तेरा हाल,
मुझे मालूम है तेरी चाल,
फिर हम दोस्त हैं या नहीं,
ऐसा कुछ पूछता है तू सवाल।
- अब मैंने तेरे बारे में बात करना छोड़ दिया है,
अब मैंने भी तुमसे दोस्ती को तोड़ लिया है।
- तेरे हर गम में साथ दिया,
अपनी खुशी में शामिल किया,
मुझसे दोस्ती तोड़ने के लिए,
तुम्हारा दिल से शुक्रिया।
- दोस्ती में अमीर गरीब नहीं देखते हैं,
हम हर किसी से सच्ची दोस्ती करते हैं,
जब दोस्त मुसीबत में हो, तो उनके लिए लड़ते हैं,
पर दोस्त तेरे जैसा हो, तो परवाह नहीं करते हैं।
- जेब से गरीब हूं,
दिल का आमिर हूं,
तेरे जैसे दोस्तों के लिए
मैं दुश्मन हूं।
- मेरे दोस्ती तो देख ली,
अब दुश्मनी भी देख ले,
मैंने तुमसे दोस्ती तोड़ी है,
अब इसका अंजाम भी देख ले।
- जो साथ नहीं देना चाहते हैं,
वो अक्सर रूठा करते हैं,
छोटी-छोटी बातों के लिए
हमेशा लड़ने लगते हैं।
- तेरे रूठने का अब मतलब नहीं बनता है,
दोस्ती में ऐसी बेवकूफी कोई नहीं करता है,
जब कोई किसी को दोस्त कहता है,
तो वो मुसीबत में उसके साथ रहता है।
- दोस्ती में लड़ाई-झगड़ा तो होता रहता है,
पर इतना बुरा भला कोई नहीं कहता है।
- तुमसे दोस्ती तोड़ रहे हैं हम,
तुम्हें भी अकेला छोड़ रहे हैं हम,
काफी किया तुम्हारे लिए आंखों को नम,
अब तुम्हारे जैसे हो गए हैं हम।
- जब तुमने दोस्ती तोड़ी तब मैं रोया,
उसके बाद मैं चादर तान बेफिक्री से सोया।
- मैंने तुम्हारी परवाह करता था,
मैंने तुम्हारे लिए लड़ता था,
ये बात कभी नहीं कहता था,
दोस्त था इसलिए चुप रहता था।
- मुझे तुम्हें खोने का डर रहता था,
तुम कभी दोस्ती नहीं तोड़ोगे,
ऐसा मैं खुद से कहता था।
- तुम कामयाब हो और तुम हमेशा खुश रहो,
पर किसी को झूठे मन से दोस्त न कहो।
- बुरा समय गुजर जाएगा,
तेरी जगह कोई दूसरा आएगा,
पर उससे अब तेरे जैसी,
दोस्ती नहीं हो पाएगी।
- अब मुझे दोस्ती करने से डर लगता है,
क्योंकि हर कोई अब तेरे जैसा लगता है।
- अच्छा हुआ अपनी असलियत को दिखा दिया,
अच्छा हुआ धोखेबाज का मतलब बता दिया,
जिंदगी में तेरे आने से ये भी मैंने सीख लिया।
- चेहरे पर नकाब पहनकर साथ घूमता था,
उसके नकाब का मुझे पता नहीं चलता था।
- खुदा खुद भी पछताया होगा,
जब उन्होंने तुम्हें बनाया होगा।
- कुछ लोग दोस्त बनाकर मतलब निकाल लेते हैं,
जब मतलब निकल जाए तो दिल से निकाल देते हैं।
- हम कभी दोस्ती तोड़ते नहीं है,
दोस्त को अकेले छोड़ते नहीं है,
पर अगर कोई दोस्ती तोड़ ले,
तो हम उससे मिलते नहीं हैं।
- शुरुआत तुमने की थी,
खत्म हम करेंगे,
अब तुम्हारे लिए,
किसी से नहीं लड़ेंगे ।
- जब तुमने दोस्ती को तोड़ दिया,
तब हमने दिल को समझा लिया,
दिल में तुम्हारी जगह को,
अब किसी और को दे दिया।
- दिल से तुम्हें निकाल देंगे,
तुम्हारे दिया हुआ भेज देंगे,
दोस्ती तो अब टूट ही गई है,
दुश्मनी करेगा तो वो भी देख लेंगे।
- पल भर में दोस्ती टूट गई,
मेरी दोस्त मुझसे दूर हो गई,
मेरी जिंदगी से तेरे जाते ही,
मेरी किस्मत भी रूठ गई।
- सबसे अच्छा दोस्त मानता था मैं तुम्हें,
अपने भाई जैसा मानता था मैं तुम्हें
मुझसे दोस्ती तोड़ते हुए शर्म नहीं आई तुम्हें।
- दोस्ती तुमने तोड़ी है,
तकलीफ मुझे हो रही है,
कुछ वक्त में सब ठीक हो जाएगा,
चलो अच्छा है दोस्ती तुमने तोड़ी है।
दोस्ती का रिश्ता तब अच्छा होता है, जब यह दिल से हो। अगर दोस्ती मतलब की हो, तो वो मतलब न निकलने तक ही साथ रहते हैं। ऐसी दोस्ती का होना और न होना एक समान है। ऐसी दोस्ती को तोड़ने की सोच रहे हैं, तो ऊपर मौजूद दोस्ती ब्रेकअप कोट्स और शायरी की मदद लें। इनसे दोस्त को यह एहसास होगा कि दोस्ती मतलब का रिश्ता नहीं, बल्कि दिल से बनाया जाने वाला रिश्ता है।