विषय सूची
दोस्तों, आजकल के इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में हर लड़का अपने आप को भीड़ से अलग दिखाने की चाह रखता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर कोई फोटो लगाने की बात हो या एक बढ़िया स्टेटस व कोट पोस्ट करने की, हर कोई चाहता है कि वह सबसे प्रभावशाली दिखे। ऐसे में, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉमजंक्शन आपके लिए लेकर आया है लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस, शायरी व कोट्स। तो बॉयज एटीट्यूड कोट्स व मजेदार शायरी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
तो पढ़ना शुरू करें लड़कों के लिए मजेदार एटीट्यूड स्टेटस, शायरी व कोट्स।
85+ लड़कोंं के लिए एटीट्यूड स्टेटस, शायरी व कोट्स
यहां हमने लड़कोंं के लिए एटीट्यूड से जुड़े मजेदार कोट्स को चार अलग- अलग भागों में बांटा है। इनमें से आप अपने भाई, दोस्त या बॉयफ्रेंड के व्यक्तित्व से मिलती-जुलती शायरी व स्टेटस चुनकर उन्हें डेडिकेट कर सकती हैं। तो लेख की शुरुआत करते हैं लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस।
लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस | Attitude Boy Status in Hindi
सोशल मीडिया में स्टेटस का मतलब होता है अपने विचारों या मन की भावनाओं को अपने दोस्तों के साथ साझा करना। कई बार स्टेटस के जरिए ही लोगों के व्यक्तित्व के बारे में भी नई-नई जानकारियां मिल जाती है। ऐसे में स्टेटस को किसी की पर्सनेलिटी को दिखाने का माध्यम भी कहा जा सकता है। तो यहां दिए गए लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस भी कुछ इसी तरह के हैं, आइए क्रमवार तरीके से पढ़ते हैं, लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस:
- मुझे जीना आता है, प्यार करना आता है, संघर्ष करना आता है, रोना भी आता है, लेकिन गिव अप करना नहीं आता।
- तुम्हारा एटीट्यूड मुझे चोट पहुंचा सकता है, लेकिन मेरा एटीट्यूड तुम्हारी जान ले सकता है।
- हुकूमत तो हम हर जगह करते हैं, चाहने वालों के दिल में और न चाहने वालों के दिमाग में।
- जहां तुम्हें कोई नहीं पहचानता होगा, वहां मेरा नाम ही काफी है।
- मेरी उड़ान अभी दूर तक जाएगी, आप जमीन पर बैठकर देखते रहना।
- मैं हॉट हूं, लेकिन मेरा एटीट्यूड कूल है।
- शिकायत नहीं मेहनत करो।
- सुंदरता सबकी आंखों को भाती है, लेकिन अच्छा व्यवहार सबके दिल को भाता है।
- मोहब्बत और नफरत दोनों हक से दो तो मंजूर है। खैरात में तो हम करोड़ों रूपये भी नहीं लेते।
- अजीब खेल है इस दुनिया का, जो परछाईं दोपहर पैरों तले होती है, वही परछाईं शाम होते खुद से भी ऊंची हो जाती है।
- समुद्र की लहरों की तरह मेरे शांत स्वभाव को हल्के में मत लेना, याद रखना यही लहरें बेकाबू होने पर अपने साथ सब कुछ बहा ले जाती हैं।
- मुझे प्यार बांटना पसंद है, बंटा हुआ प्यार नहीं।
- किताबें तो नहीं, लेकिन लोगों की फितरत अच्छे से पढ़ लेता हूं।
- मैं बचपन से ही ऐसा हूं, अब आप इसे मेरा लड़कपन कहिए या अकड़पन।
- बादशाह सिर्फ सल्तनतों के नहीं दिलों के भी हुआ करते हैं।
- हम वो हैं, जो खौफ की नहीं जमीर की सुनते हैं।
- आदतें हों या रिश्ते, हम जिंदगी भर के लिए बनाते हैं।
- आत्म सम्मान से बढ़कर किसी को चाहना मुझे मंजूर नहीं।
- मुझे चुन लो या फिर जाने दो। किसी का बैक अप प्लान होना मुझे पसंद नहीं।
- मैं तुम्हारा साथी बनना चाहता हूं, तुम्हारा फेवरेट खिलौना नहीं।
- मैं तुम्हें नजरअंदाज नहीं कर रहा, बस तुम कभी मेरी सोच में आते ही नहीं।
- आप मेरे व्हाट्सएप स्टेटस के बारे में नहीं, अपनी जिंदगी के स्टेटस के बारे में सोचिए।
- मैं पसंद न आऊं तो बता देना, मुझे इंतजार से ज्यादा इनकार पसंद है।
- जिस जान के जाने से जान निकल जाती थी, उस जान का जाना देखा है मैंने।
- उधारी और यारी हमें दोनों अच्छे लगते हैं।
- कड़क चाय और दिल के रिश्ते, दोनों को बनने में समय लगता है।
- नवाब हैं इसलिए लहजा अपना मीठा रखते हैं, वरना कड़वे करेले के शौकीन हैं हम।
- मुझे चाहना आसान नहीं है, मैं किसी को समझ नहीं आता तो किसी से भुलाया भी नहीं जाता।
- अगर लोग पीठ पीछे आपकी बात कर रहें हैं तो इसका एक ही कारण है – वो आपसे पीछे हैं।
- नोट नहीं दोस्त इकट्ठे कीजिए, सालों साल चलते हैं।
लड़कों के एटीट्यूड स्टेटस के बाद अब लेख के अगले भाग में पढ़ते हैं लड़कों के लिए एटीट्यूड कोट्स।
लड़कों के लिए एटीट्यूड कोट्स | Attitude Quotes for Boys in Hindi
यहां हम आपके साथ शेयर कर रहें हैं एटीट्यूड कोट्स फॉर बॉयज। इन कोट्स को इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन के तौर पर भी इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए आगे बढ़ते हैं और शुरुआत करते हैं कुछ महान हस्तियों के अनमोल वचनों से, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आपकी क्षमता यह बताती है कि आप क्या करने के सक्षम हैं। प्रेरणा निर्धारित करती है कि आप क्या करते हैं और आपका एटीट्यूड यह निर्धारित करता है कि आप उस कार्य को कितनी कुशलता से कर सकते हैं। – लू होल्ट्ज़
- श्रेष्ठता कोई गुण नहीं, बल्कि यह आपका एटीट्यूड है। – राल्फ मार्सटन
- हमारी जिंदगी का महत्व कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है। – नेल्सन मंडेला
- जब हमारी जिंदगी में बेहद अंधकार हो, वही समय रोशनी के लिए ध्यान केंद्रित करने का सबसे उचित समय होता है। – एरिस्टोटल ओनासिस
- पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वह आप पर हंसना शुरू करेंगे, फिर वह आपसे लड़ने लगेंगे, तभी आप जीत जाएंगे। – महात्मा गांधी
- व्यक्ति अपने विचारों से बना हुआ होता है, आप जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं। – महात्मा गांधी
- महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
- जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की। – एल्बर्ट आइंस्टीन
- किसी के न मिलने का अफसोस हम नहीं करते, अफसोस वो लोग करें जिन्हें हम नहीं मिलते।
- सोच और कद दोनों हमें ऊंचे ही पसंद है।
- मेरे लिए इतनी कड़वाहट मत पालो, मुझसे भी कड़वे लोग हैं इस जहां में।
- एटीट्यूड का मीठा न होना जरूरी होता है, अगर समुद्र का पानी मीठा होता तो लोग उसे भी खत्म कर देते।
- सादगी में रहना पसंद है मुझे, अक्सर बिगड़े लोगों को मशहूर होते देखा है मैंने।
- संपत्ति तो मुझे विरासत में मिली है, एक पहचान है जो खुद की बनाई हुई है।
- दोस्तों के लिए ताकत और दुश्मनों के लिए आफत हूं मैं।
- इस समय का मान रखिए जब हम आप से मिलने आते हैं, एक समय ऐसा भी होगा जब हमसे मिलने के लिए आप समय मांगेंगे।
- इग्नोर करना और पहाड़ चढ़ना बेहद पसंद हैं मुझे।
- मेरे सब्र का इम्तेहान मत लेना, ये जब भी टूटा है तूफान साथ लाया है।
- कामयाब नहीं काबिल होना सीखो, किस्मत खुद ब खुद बदल जाएगी।
- जो दुनिया भगवान से भी दुखी है, वो तुम्हें देखकर कैसे सुखी रह सकती है।
- मेरा एटीट्यूड इस बात पर निर्भर करता है कि मेरे सामने कौन है।
- सुंदरता समय के साथ खत्म हो जाती है, लेकिन जिंदगी के प्रति आपका एटीट्यूड हमेशा रहता है।
- जो मुझे अच्छी तरह जानते भी नहीं, वो कहते हैं कि बदल गए हैं हम।
- मैं लोगों की बेइज्जती नहीं करता, मैं सिर्फ बताता हूं कि वह कैसे हैं।
- जो लोग आपके लिए समय नहीं निकालते, उन लोगों के लिए समय निकालना मूर्खता है।
- वो मुझ पर हंसते हैं क्योंकि मैं अलग हूं, और मैं उन पर हंसता हूं क्योंकि वो सब एक जैसे हैं।
- मेरी पर्सनैलिटी व मेरे एटीट्यूड को एक न समझें। मैं जो हूं, वह मेरी पर्सनैलिटी है और आप जो हो वह आपके प्रति मेरा एटीट्यूड है।
- मुझे उस रास्ते पर चलना पसंद है जहां कोई रास्ता नहीं होता, रास्ता और पहचान दोनों खुद बनाने का शौक है मुझे।
- अपनी जिंदगी की नाव का कप्तान स्वयं बन जाइए, जिंदगी लहरों को पार न कर ले तो कहना।
- मैं बत्तमीज नहीं, बस मुंह पर सच बोलने का हुनर रखता हूं।
- जिंदगी में लक्ष्य हासिल न हों तो तरीके बदलिए, इरादे नहीं।
- यह दीवानगी है जो मुझे तेरी गलियों में ले आती है, आवारगी होती तो दूसरी गलियों में ले जाती।
- अच्छे दिन और बुरे दिन में सिर्फ एक ही अंतर है – आपका एटीट्यूड।
लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी भी उनके व्यक्तितिव को बयां करने का अनोखा अंदाज हो सकता है। तो लेख के इस भाग में पढ़ें लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी।
लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी | Attitude Shayari for Boys in Hindi
किसी ने सच कहा है कि शायरी की जुबान दिल की जुबान होती है। जज्बात और जिंदगी शायरी ही तो है। ऐसे में शायरी के जरिए लड़कों के एटीट्यूड का गुणगान भी काफी मजेदार हो सकता है। तो पढ़ें बॉयज एटीट्यूड शायरी:
- प्यार की तरह गम का खजाना हूं मैं
हर किसी की किस्मत में शामिल नहीं।
- ऐसा हसीं है हमारा अंदाज
नफरत करने वालों को करते नजरअंदाज।
- जानें यह कैसा नाता है,
मुझे डेट से ज्यादा भंडारा भाता है।
- लड़की क्यूट होनी चाहिए,
लालची तो लोमड़ी भी है।
- दोस्त थोड़े कम होने लगे हैं,
जब से हम गलत को गलत कहने लगे हैं।
- जो रिश्ते और मदद बिना मतलब के होते हैं,
सूने दिल को हमेशा सुकूं देते हैं।
- जाने क्यों कठिन लगता तुमको ये सवाल,
लोगों को करो प्यार और चीजों को इस्तेमाल।
- बुरा ही सही तुम्हारी सोच में तो आता हूं,
फिर चाहे आवारा, आशिक, दीवाना जाने क्या-क्या कहलाता हूं।
- हम रिश्तों के लिए नफरत को भी सह लेते हैं,
वो हम नहीं जो सच को झूठ और झूठ को सच कह लेते हैं।
- मैं कई बार गिरा, मेरी उम्मीदों की दीवार कभी न गिरी,
जिसे गिराने की खातिर उनकी इंसानियत कई बार गिरी।
- मुझ पर उंगली उठाओ तो जरा ख्याल रखना,
हम उंगली उठाने वालों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं।
- तुम्हारी मोहब्बत को मोहब्बत समझा है, खेल नहीं,
वरना जिसमें हम न जीत सके, बना ऐसा कोई खेल नहीं।
- कुछ ख्वाब ऐसे हैं जिनको हकीकत में बदलना है,
कुछ लोग ऊंचे उड़ने लगे हैं, पहले उनका हिसाब करना है।
- तुम जलना मत छोड़ना, हम मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे,
पगले एटीट्यूड है ये मेरा, ऐसे ही मुंह थोड़े मोड़ेंगे।
- मैं धोखा और मौका दोनों से नहीं डरता,
धोखा जिंदगी की सच्चाई बताती है और मौका मेरे सपनों की ऊंचाई।
- तकदीर बन जाती है जब कोई मकसद साथ होता है,
वरना उसी तकदीर को कोसकर इंसान रोता रहता है।
- बड़ी तेज धूप है शहर की मेरे,
फिर न जानें क्यों लोग मुझसे जलते हैं।
- अपनी मां का लाडला हूं, तुम्हारा शोना बाबू नहीं,
हल्के में मत ले पगली, मैं आता किसी के काबू नहीं।
- हमसफर हूं तुम्हारा, साथ छोड़कर मत जाना,
दोनों की पलकों ने देखा है एक ही सपना,
सपना ये तोड़कर मत जाना।
- किसी के जाने से वक्त नहीं रुकता,
आसमान कितना भी उदास क्यों न हो,
किसी के आगे कभी नहीं झुकता।
- खारा हूं, लेकिन खरा हूं,
क्या हुआ जो अगर गमों से भरा हूं।
- झुंड में चलकर हिम्मत की बात मत किया करो,
बड़े बेशरम हो! ऊपरवाले से थोड़ा तो डरा करो।
- रिमोट का म्यूट बटन और हमारा एटीट्यूड एक जैसे हैं,
दोनों के ऑन होते ही फालतू का शोर बंद हो जाता है।
- मुझे अपने बाबा का प्यार सच्चा सा लगता है
बिन माचिस के लोगों को जलाना अच्छा लगता है।
- तेरे लिए छोड़ देंगे ये धरती ये अम्बर,
अगर मिल जाए तेरा टेलीफोन नम्बर।
हमें पूरा यकीन है कि इस लेख में दिए गए लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस, शायरी व कोट्स आपको पसंद आए होंगे। तो देर किस बात की, यहां दिए गए स्टेटस, कोट्स व शायरी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को आकर्षक बनाइये और अपना एटीट्यूड शानदार रखिए। यह लेख पसंद आने पर आप इसे अपने दोस्तों व प्रियजनों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें और विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट मॉमजंक्शन।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.