Written by

 

प्यार का एहसास इस जहां में रब की सबसे खूबसूरत नेमत है। सच्चा प्यार और हर कदम पर उसका साथ सबके नसीब में नहीं होता। अगर ऐसा प्यार आपकी किस्मत में है, लेकिन आप अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर पाती हैं, तो इस लेख की मदद लें। जी हां, मॉमजंक्शन समझता है कि कई बार भावनाओं को शब्दों में जाहिर कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आपकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम लाए हैं बेहतरीन मिस यू शायरी, स्टेटस व कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड। यहां हमने हर गर्लफ्रेंड की भावना को शब्दों में उतारने की कोशिश की है। इन्हें आप अपने बॉयफ्रेंड या लवर को भेजकर बता सकती हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रही हैं।

सबसे पहले पढ़िए मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी

मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड | Miss You Status For Boyfriend In Hindi

कई बार परिस्थितियां दो प्यार करने वालों के बीच मीलों की दूरियां ले आती हैं, लेकिन दूर रहकर भी उनके दिल करीब रहते हैं। आप अपने बॉयफ्रेंड को मिस कर रही हैं, तो नीचे दिए गए बेस्ट मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड को उसकी तस्वीर के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि पर शेयर कर सकती हैं।

  1. अजीब लगती है ये शाम कभी-कभी,
    जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी,
    समझ में आए तो हमें भी बताना,
    क्योंकि करती हैं परेशान यादें तेरी कभी-कभी।
  1. उनकी याद आंखों से गिरे आंसू में ढल कर,
    दम अरमानों ने तोड़ा मचल-मचल कर,
    मेरी किस्मत में लिखी थी जुदाई तेरी,
    वरना रखा तो हमने भी था हर कदम संभल-संभल कर।
  1. रोज आते हैं ये चांद सितारे,
    मगर कोई खुशी का पैगाम नहीं आता,
    इंतजार रहता है जिनके आने का हमेशा,
    उन्हें तो हमारा ख्याल भी नहीं आता।
  1. प्यार से कीमती कोई जागीर नहीं होती,
    प्यार से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
    बेशक प्यार एक कच्चा धगा है,
    मगर इस धागे से मजबूत कोई चीज नहीं होती।
  1. ये तो सारी दुनिया कहती है कि किसी के जाने से जिंदगी नहीं रूकती,
    पर ये भी कोई नहीं जानता कि लाखों मिल जाने से भी उस एक की कमी दूर नहीं होती।
  1. हर सागर के दो किनारे होते हैं,
    कुछ लोग जान से प्यारे होते हैं,
    ये जरूरी नहीं कि हर कोई पास हो,
    क्योंकि कुछ सुबह की शुरुआत,
    उनकी यादों के सहारे भी होती हैं।
  1. मुझे उसके वादों का एतबार था,
    दिल में तो उसके भी मेरे लिए प्यार बहुत था,
    दूर चले गए बीच सफर में छोड़ मेरा हाथ,
    शायद किनारे पर उसे किसी और का इंतजार था।
  1. इंतजार भी है, उम्मीद भी है और वफा भी उनसे है,
    इतना सब कुछ है उनके लिए मेरा,
    बस नहीं है, तो उनसे मिलने का नसीब नहीं है।
  1. कभी बदली सा बरसना,
    कभी चांद सा छुप जाना,
    कभी धूप सा खिलना और कभी अंधेरों में खो जाना,
    उफ्फ, बड़ा खलता है तेरा यूं चुपके से चले जाना।
  1. अक्सर जब तेरी याद आती है तो आंखें भर आती हैं मेरी,
    वरना हर बात पर यूं रोने की आदत किसे है।
  1. ये जिंदगी तो है मेरी पर अब इसका कुछ मतलब नहीं,
    पूरा होकर भी अधूरा सा लगता है सब,
    संग मेरे अब तू जो नहीं है, मिस यू जान।
  1. कहीं खो से गए हैं आप,
    या फिर कहीं सो से गए हैं आप,
    बेवफा तो लगते नहीं थे पहले,
    क्या अब हो गए हैं आप।
  1. टिमटिमाता ही सही इक तारा तो है,
    दूर ही सही कोई किनारा तो है,
    हो जाती है अब तो याद से ही तसल्ली,
    तिनका ही सही सहारा तो है।
  1. खुल जाया करता है बाजार तेरी यादों का सुबह-सुबह,
    और दिनभर की रौनक में मेरा दिल लगा रहता है।
    मिस यू!
  1. दुनिया भर की तेरी यादें मुझसे मिलने आती हैं हर रोज,
    शाम ढलते ही इस सूने घर में बस उन्हीं का मेला लग जाता है।
  1. नींद तो आ भी जाती है हमें कभी-कभी,
    पर जब ये कमबख्त आंखें खुलती हैं,
    फिर वही जिंदगी फिर वही तेरी याद।
  1. तुझे याद करूं या न करूं ये अपने बस में कहां,
    अब तो दिल को आदत सी हो गई है,
    हर धड़कन पर तेरा नाम लेने की।

अब लेख में आगे बढ़ते हुए पढ़िए कुछ और मिस यू शायरी फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी।

मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड | Miss U Shayari For Bf In Hindi

बात जब प्यार में जुदाई की हो और उस पर शायरी न हो, तो बात नहीं बनती। शायरी प्यार में जुदाई के गम को बयां करने का सबसे बेहतरीन जरिया है। ऐसे में आप भी अपने लवर को ये मिस यू शायरी भेजकर उन्हें अलग अंदाज में बता सकती हैं कि आपको उनकी कितनी याद आ रही है।

  1. कब तक यूं ही बहाना बनाते रहेंगे आंख में कचरा जाने का,
    आज ये सरेआम कहते हैं कि हां हम रोते हैं आपको याद करके।
  1. चाहा था ख्वाबों में जिन्हें आज वो हकीकत बन गए हैं,
    बसाया था सिर्फ दिल में जिन्हें आज वही जिंदगी बन गए हैं।
    मिस यू जान!
  1. करती हूं मैं बहुत बातें आजकल इस चांद से अक्सर रातों को,
    सच्ची बात तो ये है कि इसी बहाने तेरी याद में शामें गुजर जाती हैं।
  1. डरते हैं हम इस ख्वाब से कि ये टूट न जाएं,
    डरते हैं आग से कि कहीं जल न जाएं,
    पर सबसे ज्यादा डरते हैं इस बात से,
    कहीं आप हमें भूल न जाएं।
    मिस यू!
  1. तन्हा रहना तो सीख लिया हमने पर खुश रहना न सीख पाएंगे,
    दूरी तो सह लेगा ये पागल दिल,
    पर बिना तेरे प्यार के जी नहीं पाएंगे।
  1. आज फिर शाम ढली और दिल ने फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रख डाली,
    अगर फुरसत मिले तो जरा ख्वाबों में मिलने आ जाना।
  1. आपसे प्यार भी हम करें और इंतजार भी हम,
    उसे जताएं भी हम और अब आपकी याद में रोएं भी हम।
  1. दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और स्याह रात भी बड़ा तड़पाती है,
    क्या करूं ये कमबख्त तेरी याद जो इतना आती है।
  1. आती है जब आपकी याद तो मैं दिल पर हाथ रख लेती हूं,
    मिले मुझे आप कहीं नहीं तो यहां तो जरूर मिलेंगे ही।
  1. रातें कटती हैं लेकर नाम तेरा,
    इंतजार तो रहता है हर शाम तेरा,
    बैठी हूं पलकें बिठाए रास्ते पर,
    कभी तो आए वो पैगाम तेरा।
  1. आती होंगी हिचकियां आपको भी रातों में,
    न जाने कितना याद करते हैं हम आपको इन तन्हाइयों में।
  1. अजीब सा खेल चल रहा है मेरी जिंदगी में,
    हर पल याद का तूफान रहता है सीने में।
  1. हर खुशी में तेरी बात करते हैं,
    तुम सलामत रहो खुदा से यही फरियाद करते हैं,
    अब हम आपको कैसे बताएं कि हम तुम्हें कितना याद करते हैं।
  1. याद तेरी आने पर आहें भरते हैं हम,
    हर सांस के साथ याद तुम्हें करते हैं हम,
    मौत तो इक सच्चाई है,
    लेकिन तेरी याद में हर रोज मरते हैं हम।
  1. तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें,
    तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
    अब तो तेरी याद में करवटें बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
  1. माना कि हर नई चीज अच्छी होती है,
    लेकिन कमबख्त तेरी वो पुरानी यादें मुझे आज भी अच्छी लगती हैं।
  1. काश उस पल को रोक पाते,
    उनके साथ गुजरा हुआ हर पल जोड़ पाते,
    कितने हसीन पल हुआ करते थे वो,
    काश जिंदगी को पीछे मोड़ पाते।
    मिस यू!
  1. उनके आने की आहट पर शायद कोई शमा तो जली होगी,
    होकर जुदा हमसे आंख तो उनकी भी भर आई होगी,
    एक तस्सली तो जरूर है दिल को,
    खुदा ने उनसे मिलने की कोई शाम तो जरूर बनाई होगी।
  1. न अब रात की खामोशी हमें रास आती,
    अब तो मेरी परछाई भी मेरे पास नहीं आती,
    आती है तो बस आपकी याद,
    जो मुझसे इक पल भी दूर नहीं जाती।

आगे हम खास आपके लिए लाए हैं बॉयफ्रेंड के लिए बेहतरीन मिस यू कोट्स।

मिस यू कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी | Miss You Quotes For Boyfriend In Hindi

जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो अपना हर एक लम्हा उसके साथ जीना चाहते हैं। अगर वो आपसे कुछ दिनों के लिए भी दूर हो जाए, तो ये जुदाई बर्दाश्त नहीं होती। जुदाई के इसी दर्द पर आधारित कुछ कोट्स आगे दिए गए हैं। इन बेस्ट मिस यू कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड से आप अपने दिल का हाल शब्दों में बयां कर सकती हैं।

  1. पूछता है दिल मेरा हर फुरसत में मुझसे, दो पल के सुकून के लिए कब तक दर्द दोगे हमें।
  1. अगर रोकर भुलाई जाती तेरी यादें तो हंस कर कोई गम छुपाता नहीं।
  1. उसे खोना कैसा है? ये ऐसा है जैसे मेरी जिंदगी के तमाम अलविदा एक साथ सुनना।
  1. मैं अपनी आंखों को बंद नहीं कर सकती बिना तुम्हें अपने सपनों में देखे।
  1. यादें कभी फीकी नहीं पड़ती चाहे कोई कितना भी दूर क्यों न हो और हमारे लिए तो जिंदगी वही है चाहे वो कितना ही मजबूर क्यों न हो।
  1. जब सारी दुनिया सोती है, तो तेरी यादें मुझ पर हावी हो जाती हैं। उस वक्त जी तो चाहता है कि चांद से ही गुफ्तगू कर लें पर उसकी भी तारों से आशिकी होती है।
  1. मैं दुनिया के तमाम मुश्किलातों से सामना कर सकता हूं, बस इक तुम्हारी चुप्पी के अलावा।
  1. अगर मैं तुम्हारी हर याद पर एक फूल का पौधा लगाऊं, तो ताउम्र में एक बागीचे में ही घूमता रहूंगा- जेएम स्ट्रोम।
  1. बस यूं ही शब्दों की तलाश में, किसी की याद में, किसी से मिलने की आस में ये रात बीत जाएगी।
  1. न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए, उजाले अपनी यादों के तुम साथ मेरे रहने दो – बशीर बद्र।
  1. अब तो मैं अक्सर, मैं नहीं रहता, तुम हो जाता हूं, अच्छा खासा बैठे-बैठे तुम्हारी यादों में गुम हो जाता हूं- अनवर शऊर।
  1. आज भी कुछ तो कमी खलती है तेरे बिना, न तो रंग है, न कोई रोशनी तेरे बगैर। और तो और, अब तो धड़कन भी मेरी थमने लगी है तेरे बिना।
  1. तमाम गिले शिकवे भुलाकर अब तो आम जिंदगी जीने को जी करता है, बहुत जी लिया तेरी यादों के सहारे अब तेरे साथ रहने को मन करता है।
  1. अब तो बस उनकी यादों का सिलसिला रह गया, जो थे कभी महबूब मेरे बड़े ही प्यारे अब न जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया।
  1. सिर्फ मेरी आंखों के आंसू ही मेरी गवाही दे सकते हैं कि कितना रोए हैं हम तुम्हें याद करके।
  1. कैसे साबित करूं मैं कि तुम बहुत याद आते हो, क्योंकि एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमको आती नहीं।

आजकल के इस नए दौर में दो प्यार करने वालों के बीच लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आम बात हो गई है। कभी पढ़ाई के लिए, तो कभी जॉब और अपने करियर के लिए हमें अपने प्यार से दूर जाना पड़ता है। ऐसे में मीलों दूर रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को आप ये मिस यू कोट्स और शायरियां भेज सकती हैं। इनके जरिए आप उन्हें बता सकती हैं कि दूर रहने के बाद भी आपका प्यार अटूट है।