Neelanjana Singh, RD
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

सेहत की बात हो और फलों का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मौसमी फलों का स्वाद ही कुछ अलग होता है। वहीं, कुछ फल ऐसे होते हैं, जिनका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही एक मौसमी फल है ब्लैकबेरी, जिसे आम बोल-चाल की भाषा में जामुन कहा जाता है। इसका रंग काला होता है और यह रस से भरा होता है। जामुन रोजेशिया परिवार से संबंधित पौधा है। इसकी अधिकतर खेती उत्तरी अमेरिका और प्रशांत महासागर वाले क्षेत्र में होती है। इसमें कई पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। जामुन फल के अलावा इसके पत्ते और छाल को भी कई रोगों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम ब्लैकबेरी के औषधीय गुण और ब्लैकबेरी के स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

लेख विस्तार से पढ़ें

ब्लैकबेरी के कई प्रकार हैं, जिसके बारे में आप लेख के इस पहले भाग में पढ़ेंगे।

ब्लैकबेरी के प्रकार – Types of Blackberry in Hindi

ब्लैकबेरी के कई प्रकार हैं, जो स्वाद, आकार और रंग में अलग-अलग होते हैं (1)।

1. ट्रेलिंग ब्लैकबेरी- इस ब्लैकबेरी की सबसे ज्यादा खेती ब्रिटिश कोलंबिया से लेकर कैलिफोर्निया तक होती है। इसका पौधा 20 फुट तक लंबा हो सकता है।

2. ब्लैकबेरी/रेड रास्पबेरी हाइब्रिड्स- यह हाइब्रिड ब्लैकबेरी ज्यादातर जंगल में पाई जाती हैं। ये बाहर से लाल होती हैं, जबकि अंदर से इनका रंग सफेद होता है।

3. इरेक्ट ब्लैकबेरी- इस तरह की ब्लैकबेरी पूर्वी देशों में पाई जाती हैं। इनका पेड़ 12 फुट तक लंबा हो सकता है। यह गर्मी के मौसम में तेजी से बढ़ती हैं।

4. प्राइमोकेन-फ्रूटिंग इरेक्ट ब्लूबेरी- इस प्रकार के जामुनों का उत्पादन सितंबर से अक्टूबर के बीच तेजी से होता है।

5. सेमरियाक ब्लैकबेरी- इस प्रकार की ब्लैकबेरी का पौधा लंबा, कांटेदार और मोटा होता है। यही कारण है कि इसे तोड़ते समय अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है।

आगे है महत्वपूर्ण जानकारी

ब्लैकबेरी खाने से कई फायदे हो सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं।

ब्लैकबेरी के फायदे – Benefits of Blackberry in Hindi

जब शरीर में कई तरह के पोषक तत्व पहुंचते हैं, तो उससे सेहत को फायदा होता है। कुछ ऐसा ही ब्लैकबेरी के साथ भी है। ब्लैकबेरी के फायदों के बारे में हम यहां विस्तार से बता रहे हैं।

1. हृदय स्वास्थ्य के लिए

एक शोध के अनुसार, ब्लैकबेरी का सेवन करने से हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सकता है (2)। दरअसल, ब्लैकबेरी में एंथोसायनिन और फ्लेवोनॉयड पाए जाते हैं, जो हृदय से जुड़ी समस्या को दूर करने का काम कर सकते हैं (3)। इसलिए, ब्लैकबेरी खाने के फायदे हृदय के लिए हो सकते हैं।

2. कैंसर को दूर रखने में

ब्लैकबेरी के औषधीय गुण के कारण इसे कैंसर को दूर रखने के लिए भी सहायक माना जा सकता है। ब्लैकबेरी में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर के जोखिम को दूर कर सकते हैं। साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री-रेडिकल्स को खत्म करने का काम कर सकते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर कैंसर का कारण बन सकते हैं। इस लिहाज से ब्लैकबेरी एसोफैगस कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है (4)।

3. हड्डियों के लिए

बेहतर स्वास्थ्य के लिए हड्डियों का मजबूत होना भी जरूरी है। इसके लिए आप कई तरह के पोषण युक्तों से युक्त ब्लैकबेरी का सेवन कर सकते हैं। यह फल हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। दरअसल, ब्लैकबेरी में फेनोलिक पाए जाते हैं, जो हड्डियों को नुकसान पहुंचने से रोकने का काम कर सकते हैं (5)।

4. फैट को कम करने में

शरीर में फैट के बढ़ने से कई तरह के शारीरिक रोग पनपने लग जाते हैं। ऐसे में ब्लैकबेरी का सेवन करने पर फैट को कम किया जा सकता है। दरअसल, ब्लैकबेरी में एंथोसायनिन प्रभाव पाया जाता है, जो चर्बी को कम करने में मदद कर सकता हैं (6)।

5. स्वस्थ मस्तिष्क के लिए

ब्लैकबेरी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपके दिमाग को स्वस्थ रखने में लाभकारी हो सकते हैं। ब्लैकबेरी में मुख्य रूप से विटामिन सी और विभिन्न तरह के पॉलीफेनॉल्स पाए जाते हैं, जो मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में फायदेमंद हो सकते हैं। साथ ही ब्लैकबेरी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो उम्र के साथ कमजोर होती याददाश्त से आपको बचा सकते हैं (7)।

6. इम्युनिटी के लिए

आपके बार-बार बीमार पड़ने का एक कारण इम्यून सिस्टम का कमजोर होना भी हो सकता है। ऐसे में ब्लैकबेरी का सेवन करने पर इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है इसके लिए ब्लैकबेरी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण मददगार साबित हो सकते हैं (4)।

7. मधुमेह के लिए

आप जानकर हैरान होंगे कि ब्लैकबेरी के पत्ते का उपयोग करके मधुमेह की समस्या से निजात पाया जा सकता है। ब्लैकबेरी के पत्ते का इस्तेमाल करने से रक्त में शुगर की मात्रा को कम किया जा सकता है। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि ब्लैकबेरी का उपयोग करके मधुमेह की समस्या के जोखिम को कम किया जा सकता है (8)। यहां हम स्पष्ट कर दें कि इस संबंध में अभी कोई सटीक वैज्ञानिक शोध आवश्यकता है। इसलिए, मधुमेह की अवस्था में इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें ताकि इसकी मात्रा के बारे में सही जानकारी मिल सके।

8. ओरल हेल्थ के लिए

ब्लैकबेरी के अर्क को माउथवॉश के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए ब्लैकबेरी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण जिम्मेदार हैं, जो बैक्टीरिया को दूर करने या खत्म करने का काम करते हैं। यहां आपको बता दें कि बैक्टीरिया के कारण दांत के सड़ने और टूटने का खतरा होता है, जिससे ब्लैकबेरी आपको बचाती है (9)। इसलिए, ऐसा कहा जा सकता है कि ब्लैकबेरी के उपयोग से ओरल हेल्थ में सुधार किया जा सकता है।

9. आंखों के लिए

आंखों के स्वास्थ्य के लिए ब्लैकबेरी अहम भूमिका निभाने का काम कर सकती है। एक शोध के अनुसार, आंखों की रौशनी में सुधार करने के लिए विटामिन-ए मददगार होता है। साथ ही विटामिन-सी और ई में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स के हमले से बचाते हैं। इस प्रकार ब्लैकबेरी के प्रयोग से आंखों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है (10) (11)।

10. एंटी इंफ्लेमेटरी

एक रिसर्च के अनुसार, ब्लैकबेरी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो इंफ्लेमेटरी से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है (12)। यह ब्लैकबेरी के औषधीय गुण में से एक गुण है।

11. त्वचा के लिए

ब्लैकबेरी के प्रयोग से त्वचा को स्वस्थ रखा जा सकता है। इसके लिए ब्लैकबेरी में पाए जाने वाले विटामिन (सी, ए, ई, बी 6) और आयरन सहायक हो सकते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान कर स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं (13)।

12. बालों के लिए

ब्लैकबेरी में विटामिन-सी, विटामिन-बी, जिंक, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं (10), जो बालों को मजबूत बनाने के लिए लाभदायक हो सकते हैं (14)। इसलिए, ब्लैकबेरी खाने के फायदे में काले, लंबे और घने बाल भी शामिल हैं।

और जानकारी के लिए पढ़ते रहें

ब्लैकबेरी में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जिसके बारे में हम आगे बता रहे हैं।

ब्लैकबेरी के पौष्टिक तत्व – Blackberry Nutritional Value in Hindi

ब्लैकबेरी सेहत के लिए इतनी लाभकारी इसलिए है, क्योंकि इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद हैं। यहां हम टेबल के जरिए इन पोषक तत्वों के बारे में बता रहे हैं (10):

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 g
पानी88.15 g
ऊर्जा43 kcal
प्रोटीन1.39 g
टोटल लिपिड (फैट)0.49 g
कार्बोहाइड्रेट9.61 g
फाइबर, टोटल डाइटरी5.3 g
शुगर, टोटल4.88 g
मिनरल्स
कैल्शियम ,Ca29 gm
आयरन ,Fe0.62 mg
मैग्नीशियम , Mg20 mg
फास्फोरस ,P22 mg
पोटैशियम ,K162 mg
सोडियम ,Na1  mg
जिंक ,Zn0.53  mg
विटामिन्स
विटामिन सी , टोटल एस्कॉर्बिक एसिड21.0 mg
थाइमिन0. 020 mg
राइबोफ्लेविन0. 026 mg
नियासिन0.646 mg
विटामिन बी -60. 030 mg
फोलेट DFE25 µg
विटामिन ए RAE11 µg
विटामिन ए IU214 IU
विटामिन ई5.65 mg
विटामिन के19.8 µg
लिपिड
फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड0.014 g
फैटी एसिड, टोटल मोनोसैचुरेटेड0.047 g
फैटी एसिड, टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड0.280 g

उपयोग जानें

ब्लैकबेरी का उपयोग किस-किस तरह से किया जा सकता है, उसे हम लेख के इस हिस्से में बता रहे हैं।

ब्लैकबेरी का उपयोग – How to Use Blackberry in Hindi

ज्यादातर लोगों को ब्लैकबेरी को सामान्य तरीके से खाने के बारे में ही जानकारी है, लेकिन हम यहां इसे विभिन्न तरीके से खाने के बारे में बता रहे हैं।

कैसे खाएं :

  • ब्लैकबेरी को नट्स के साथ मिलाकर नाश्ते में खाया जा सकता है।
  • दूध के साथ ब्लैकबेरी को मिलाकर स्मूदी तैयार की जा सकती है।
  • पकी हुई ताजा ब्लैकबेरी को धोकर ऐसे ही खाया जा सकता है।
  • ब्लैकबेरी को केक बनाते वक्त उसमें इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ब्लैक बेरी का जूस निकाल कर भी पिया जा सकता है।
  • ब्लैकबेरी को सलाद में डालकर खा सकते हैं।
  • ब्लैकबेरी की जैम, जेली या सिरका बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं।

कब खाएं :

  • सुबह नाश्ते के तौर पर कुछ ब्लैकबेरी खा सकते हैं।
  • शाम को ब्लैकबेरी का जूस या स्मूदी पी सकते हैं।

कितना खाएं :

  • प्रतिदिन 80 से 100 ग्राम ब्लैकबेरी खाना सेहत के लिए अच्छा माना गया है। मतलब एक कप तक ब्लैकबेरी का सेवन कर सकते हैं, लेकिन बेहतर है इसकी मात्रा के बारे में डॉक्टरी सलाह ली जाए क्योंकि उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इसकी मात्रा अलग-अलग हो सकती है।

इस लेख में आगे हम बता रहे हैं कि ब्लैकबेरी का चयन करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

ब्लैकबेरी का चयन कैसे करें और लंबे समय तक सुरक्षित कैसे रखें?

सही ब्लैकबेरी का चयन ही आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यहां जानिए कि अच्छी ब्लैकबेरी का चुनाव कैसे करें।

चयन कैसे करें:

  • कोशिश करें कि ब्लैकबेरी को फल मंडी से ही खरीदें।
  • ब्लैकबेरी लेते समय ध्यान रखें कि वह बाहर से मजबूत और गहरे रंग की हो।
  • पीली और नारंगी दिखने वाली ब्लैकबेरी को खरीदने से बचें।
  • ब्लैकबेरी लेते समय ध्यान रखें कि वह कहीं से भी कटी हुई न हो और उसमें कोई दाग न लगा हो।

लम्बे समय तक सुरक्षित कैसे रखें :

  • आप ब्लैकबेरी को बिना धोए रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं।
  • गिले कपड़े में लपेट कर भी रख सकते हैं।
  • सामान्य तापमान वाले कमरे में कुछ समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है।

लेख अभी बाकी है

ब्लैकबेरी खाने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जिसकी जानकारी लेख के इस अंतिम भाग में दी जा रही है।

ब्लैकबेरी के नुकसान – Side Effects of Blackberry in Hindi

जिस तरह ब्लैकबेरी का सेवन लाभदायक हो सकता है, वैसे ही इसे अधिक मात्रा में खाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

  1. कई बार ब्लैकबेरी को ठीक तरह से धोए बिना खाने पर एलर्जी हो सकती है।कई बार ब्लैकबेरी का सेवन फूड पॉइजन का कारण बन सकता है। दरअसल, इससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण हो सकता है, जो कि पेट की परेशानी का कारण बन सकता है।
  2. ब्लैकबेरी में फाइबर की मात्रा पाई जाती है। इसे अधिक मात्रा में खाने से उलटी, मतली और दस्त जैसी समस्या हो सकती है (10), (15)।

जैसा कि आपने लेख में पढ़ा कि ब्लैकबेरी खाने के फायदे अधिक हैं और नुकसान कम। इसलिए, आपके मन में काले रसीले ब्लैकबेरी खाने की इच्छा उत्पन्न हो रही होगी। अगर ऐसा है, तो आप एक बार पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ लें और जान लें कि यह किस तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकता है। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। अगर आपके पास इस लेख से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं।

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Blackberry Cultivars for Oregon
    https://catalog.extension.oregonstate.edu/sites/catalog/files/project/pdf/ec1617.pdf
  2. Berries: emerging impact on cardiovascular health
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3068482/
  3. The Blackberry Fruit: A Review on Its Composition and Chemistry, Metabolism and Bioavailability, and Health Benefits
    https://www.academia.edu/20732042/The_Blackberry_Fruit_A_Review_on_Its_Composition_and_Chemistry_Metabolism_and_Bioavailability_and_Health_Benefits
  4. Rubus fruticosus (blackberry) use as an herbal medicine
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4127818/
  5. The blackberry fruit: a review on its composition and chemistry, metabolism and bioavailability, and health benefits
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22082199/
  6. Recent Progress in Anti-Obesity and Anti-Diabetes Effect of Berries
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4931534/
  7. Medicinal Effect of Nutraceutical Fruits for the Cognition and Brain Healt
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4757744/
  8. Antibacterial Effects of Blackberry Extract Target Periodontopathogens
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3540108/
  9. Blackberries, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/173946/nutrients
  10. Nutrients for the aging eye
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3693724/
  11. Anti-Inflammatory Effect of Berry Essences
    https://scholarworks.uark.edu/etd/2897/
  12. Chapter 4. Blackberry fruit quality components, composition, and potential health benefits
    https://www.researchgate.net/publication/301805332_Chapter_4_Blackberry_fruit_quality_components_composition_and_potential_health_benefits
  13. Nutrition of women with hair loss problem during the period of menopause
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4828511/
  14. How to Increase Volume in Your Meals
    https://www.cdc.gov/diabetes/prevention/pdf/posthandout_session6.pdf

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Neelanjana Singh has over 30 years of experience in the field of nutrition and dietetics. She created and headed the nutrition facility at PSRI Hospital, New Delhi. She has taught Nutrition and Health Education at the University of Delhi for over 7 years.

Read full bio of Neelanjana Singh
Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari