Written by

जब बेटे के जन्मदिन की बात हो तो माता-पिता बेटों के लिए अपने प्यार को जाहिर नहीं कर पाते हैं और बस ‘हैप्पी बर्थडे’ कहकर रह जाते हैं। तो अगर आप भी अपने बेटे को जन्मदिन विश करने के लिए शब्दों को लेकर उलझन में हैं तो मॉमजंक्शन का यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम 100 से भी ज्यादा बेटे के जन्मदिन पर कविता, कोट्स, स्टेटस और बेटे के बर्थडे पर शायरी लेकर आए हैं। माता-पिता एक प्यारे से गिफ्ट के साथ बेटे के लिए इनमें से पसंदीदा बर्थडे संदेश चुनकर बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो देर किस बात की पढ़ें पुत्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश, कोट्स, कविताएं।

लेख की शुरुआत हम बेटे को जन्मदिन पर शुभकामना संदेश देने से करेंगे।

बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश | Birthday Wishes for Son in Hindi

आपकी आंखों से दूर बैठे बेटे के दिल तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आपको बस इतना करना है कि हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ते हुए अपनी रूचि के अनुसार शुभकामना संदेशों को चुनकर अपने बेटे को भेजना है। आप संदेशों को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं और उन्हें फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हैं। तो नीचे पढ़ें बेटे के जन्मदिन के लिए प्यारे-प्यारे शुभकामना संदेश।

life full of love

  1. अनमोल हो तुम, वरदान हो तुम,
    ईश्वर का हमें दिया, आशीर्वाद हो तुम,
    खुश रहो, आबाद रहो तुम,
    जिंदगी में यूं ही आगे बढ़ते रहो तुम।
    जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे बेटे!
  1. खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
    कभी न आए तुझ पर कोई गम,
    तेरे सदके ये दुनिया सारी,
    तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी।
    हैप्पी बर्थडे बेटा!
  1. सदा खुश रहना,
    बस तुमसे है इतना ही कहना,
    तुम हो हमारे परिवार का गहना,
    मेरे बेटे सदा खुश रहना।
    जन्मदिन मुबारक!
  1. आनंद से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
    हर सपना पूरा होता रहे तुम्हारा,
    मेरे बेटे तुम्हारे होने से हम खुश हैं इतना
    क्या कहें, बस दे सकते हैं आशीर्वाद अपना ढेर सारा।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. आशाओं के नए दीये जलें,
    खुशियों के नए गीत सजे,
    तुमको मिले जीवन की हर खुशी,
    ऐसा आशीर्वाद तुम पर फले।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
  1. तुम्हारे मन में कभी गम न घर करे,
    तुम्हारे होठों पर कभी मायूसी न थम सके,
    हो तुम्हारा हर ख्वाब पूरा, मेरे बेटे,
    हर जन्म हमें तुम्हारा साथ खुदा नसीब करे।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा!
  1. तुम मेरा प्यार, मेरी उमंग हो,
    मेरा विश्वास, मेरा गर्व हो,
    तुम सदा यूं ही हंसते रहो,
    मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।
  1. दुनिया के लिए तुम एक व्यक्ति हो,
    पर हमारे लिए हमारी दुनिया हो,
    तुम हमारी जान हो, हमारी शान हो,
    और आज के दिन मेरे प्यारे बेटे,
    तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो।

you are god's blessing

  1. सूरज तुम्हें तेज दे,
    फूल तुम्हें खुशबू दे,
    चांद तुम्हें शीतलता दे,
    हर दिन लेकर आए उम्मीद,
    और रात दे तुमको सुकून,
    हर जन्मदिन में भगवान तुम्हें,
    यूं ही ढेर सारा आशीर्वाद दे।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. आन हो, शान हो तुम,
    हम दोनों की पहचान हो तुम,
    हमारी खुशी और अभिमान हो तुम,
    तुम्हारे होने से हमारा दिल धड़कता है,
    तुम्हारे होने से ही हमारा मन बहलता है,
    क्योंकि तुम हम दोनों की जान हो।

खुश रहो बेटे, जन्मदिन मुबारक हो बेटे!

  1. बुरी नजरों से तुम बचे रहो,
    चांद-सितारों से घिरे रहो,
    गम भूल जाओ इतने खुश रहो,
    इतने तुम भाग्यवान बनो,
    जन्मदिन मुबारक बेटे।
  1. खुश हो जाओ बेटे,
    आज तुम्हारा जन्मदिन है आया,
    सूरज जैसे नई रोशनी भर लाया,
    परिंदों ने भी हंसकर बोला है,
    लो आया, लो आया तुम्हारा जन्मदिन आया।
    जन्मदिन की बधाई बेटे!

we are done with you

  1. तुम दुनिया का सबसे हसीन और खास तोहफा हो बेटा,
    जिसे ईश्वर ने हमारे पते पर आज के खास दिन पहुंचाया,
    तुम खुश रहो, आबाद रहो,
    यही पैगाम हमने भेजा है।
    जन्मदिन मुबारक बेटा!
  1. तुम्हारी खुशी से ही चलती हैं सांसें हमारी,
    तुम्हारे होने से ही तो होती है बरकत हमारी,
    तुम हो तो लगता है दुनिया में सभी कुछ हसीन,
    तुम हो तो रहता है ईश्वर पर यकीन।
    जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे!
  1. तुम नन्हें कदमों से चलकर,
    जिस दिन मेरी बाहों में आए थे,
    उस दिन मैंने दुनिया का सबसे सुखद दिन जी लिया था,
    तुम्हारे होने से हर दिन मुझे मेरे होने का एहसास रहा है,
    आज तुम्हारे इस खास दिन पर मुझे फिर वही सब याद आ रहा है।
    तुम्हें प्यार मेरे बेटे, जन्मदिन मुबारक!
  1. तुम हमेशा मेरे लिए ईश्वर की कृपा रहोगे,
    तुमको सदा सुख मिले, तुम सदा खुश रहोगे,
    यही दुआ हम हर दिन, हर पल करते रहेंगे।
    मेरे बेटे जन्मदिन की ढ़ेरों बधाई!
  1. कोई फर्क नहीं तुम कितने बड़े हो जाओ,
    कोई फर्क नहीं तुम कितने दूर रहो,
    तुम हमेशा मेरे पास, मेरे दिल में रहते हो,
    तुम मेरे सबसे प्यारे बेटे हो।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!

लेख के इस भाग में पढ़ें मां के तरफ से प्यारे बेटे के लिए जन्मदिन की कुछ प्यारी-प्यारी विशेज।

मां की तरफ से बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं | Birthday wishes to son from mother

कभी डांटती तो कभी मनाती, मां अपने बच्चों पर खूब प्यार लुटाती। हालांकि, कभी-कभी मां अपने प्यार को ज्यादा शब्दों में जाहिर नहीं कर पाती हैं। ऐसे में बेटे के जन्मदिन पर भी अगर शब्द कम पड़ रहे हैं तो हम आपकी मदद किये देते हैं। अगर अपने लाडले बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट के साथ, अपना प्यार शुभकामनाओं में भर कर लिखना चाहती हैं तो यहां दिए गए बेटे के जन्मदिन पर शुभकामना संदेश आपके काम आ सकता है। तो मां की तरफ से बेटे के लिए बर्थडे विशेज कुछ इस प्रकार हैं :

  1. तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हो,
    मैं ईश्वर को तुम्हारे होने का हर दिन आशीर्वाद देती हूं,
    मुझे तुम पर गर्व है मेरे बेटे,
    तुम्हें लंबी जिंदगी मिले और हर दिन खुशी से भरा हो,
    यही दुआ मैं हर दिन हर पल करती हूं।
    जन्मदिन मुबारक मेरे लाल, मेरे बेटे!
  1. मेरे बेटे, तुम अपने दिल की सुनो,
    दिल की कहो और दिल की राह पर चलो,
    हमेशा अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ते रहो,
    जिंदगी में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल करो।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. जीवन के कई जगहों में से,
    एक ऐसी जगह है जो तुम्हारे लिए परमानेंट है,
    वो है मेरा दिल, मां के इस दिल से यही दुआ है कि,
    आज तुम्हारा जन्मदिन है, तुम ढेर सारी खुशियां पाओ,
    सारे गमों को भूल जाओ, हंसते-खिलखिलाते आगे बढ़ते जाओ,
    मेरे प्यारे बेटे, पूरी जिंदगी यूं ही तारों की तरह जगमगाओ।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. तुम हमारे बेटे हो, हमेशा रहोगे,
    हमारे दिल का टुकड़ा हो, हमेशा रहोगे,
    हमारी आंखों का तारा हो, हमेशा रहोगे,
    हमारे जीवन का उद्देश्य हो, हमेशा रहोगे।
    तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो बेटे!

Jaan Ho, Jahan Ho

  1. तुमको पाया और फिर,
    कुछ पाने की हसरत नहीं रही,
    तुमको देख कर कुछ और,
    देखने की चाहत नहीं रही,
    मेरे बेटे यूं ही चमकना,
    चांद बनकर हमारी ख्वाहिशों के आसमां पर,
    क्योंकि तुमको पाया तो चांद पाने की चाहत नहीं रही।
    तुम यूं ही सदा खुश रहना मेरे बेटे, जन्मदिन मुबारक हो!
  1. आजमाइश तुम हो,
    हमारी ख्वाहिश तुम हो,
    तुम कल हो, तुम अब हो,
    तुमसे हमारी खुशी है,
    तुम्हीं हमारी सारी दौलत हो।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बच्चे!
  1. मेरे बेटे, तुम ही हो जिसकी वजह से हम दोनों जी रहे हैं,
    तुम ही हो जिसकी वजह से हम जीने का सोचते हैं,
    तुमसे हमारी उम्मीद है, तुम से ही हमारी जीत है,
    तुम हो हमारे बेटे इसलिए हम इतने खुशनसीब हैं।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. सुना था, चमत्कार हजारों सालों में होता है,
    लेकिन जब तुम हमारे जीवन में आए,
    तब हमने उस चमत्कार को जीया,
    मेरे बेटे तुम ईश्वर का हमारे लिए चमत्कार हो,
    और हम भाग्यशाली हैं, जो तुम हमें मिले।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!

Good luck to have a son like you

लेख के इस भाग में आप पिता की ओर से बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेशों के बारे में पढ़ेंगे।

पिता की ओर से बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं | Birthday wishes to son from Father

पिता के लिए अपने बच्चों को कहना मुश्किल होता है कि वो अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं। खासकर जब बेटे का जन्मदिन होता है। अगर आप भी ऐसे ही पिता हैं और अपने बेटे को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, पर शब्दों को लेकर उलझन में हैं, तो ये लेख आपके लिए है। जी हां, बस यहां से अपनी पसंद की विश चुनें और बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज दीजिए:

  1. जीवन के हर फैसले में हम तुम्हारे साथ हैं,
    तुम दूर हुए तो क्या, ये पिता तुम्हारे दिल के पास है,
    बस तुम आगे बढ़ो और सपनों की डोर थाम लो,
    बिना डरे, बिना रुके हमेशा यूं ही मंजिल की ओर बढ़ते चलो,
    और हर कदम पर इस पिता की दुआ लेते चलो।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. जीवन में मिले अपार सफलता,
    अपनों का प्यार और दोस्तों का विश्वास,
    तुम रहो हमेशा इस पिता के पास।
    जन्मदिन की बधाई बेटे!
  1. किस्मत को लेकर न बैठना,
    बढ़ना आगे और बढ़ते जाना,
    जीवन का हर दिन नया है और नया होगा,
    तुम हार मान कर कहीं रुक न जाना.
    जन्मदिन मुबारक बेटे!
  1. तुम उम्मीद हो नए जीवन की,
    हमारी खुशियों और उम्मीदों की,
    तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
    बस खुश रहो तुम यही है दुआ हर बार।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!

live your life

  1. जिंदगी खुशियों का नाम है,
    प्यार देना अपनों का काम है,
    आशीर्वाद देना हम बड़ो का,
    और मुस्कुराना बेटे तुम्हारा काम है।
    जन्मदिन मुबारक बेटे!
  1. ये पल मुबारक,
    तुम्हें ये शाम मुबारक,
    जन्मदिन पर दे रहें हैं हम दुआएं,
    तुम्हें ये दिन बारम्बार मुबारक।
    जन्मदिन मुबारक बेटे!
  1. सुबह की किरणें तेज दें तुमको,
    फूलों की महक ताजगी दें तुमको,
    हम तुम्हें आशीर्वाद देते हैं मेरे बेटे,
    ऊपर वाला अपनी इनायत दे तुमको।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
  1. खुश रहो तुम सदा,
    यही दुआ है हमारी,
    तुमको मिले हर सुख,
    यही आरजू है हमारी।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!

wish you success

विशेज के बाद अब लेख के इस भाग में बेटे के जन्मदिन के लिए कुछ खूबसूरत कविताएं पढ़ें।

बेटे के जन्मदिन पर कविता | Happy Birthday Poem for Son in Hindi

बेटे के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए अगर आप कोई कविता कहना या उसे मैसेज में भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस सेक्शन में कुछ खास बेटे के जन्मदिन पर कविता चुन कर लाए हैं। इन्हें आप अपने मन के अनुसार चुन कर बेटे को भेज सकते हैं या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट कर सकते हैं और बेटे का दिल जीत सकते हैं। तो बेटे के जन्मदिन पर कविताएं कुछ इस प्रकार हैं:

  1. तुम्हारा जन्मदिन है,
    तुम्हारा जन्म हमें उस दिन में ले जाता है,
    जब तुम हमारी जिंदगी में आए थे,
    एक नन्हें फरिश्ते की तरह हमारे दिलों पर छाए थे।तुम्हें देखते ही हमारे होठों पर मुस्कान आई थी,
    आंखों में नमी और दिल में नई उमंग उमड़ आई थी।आज भी हम तुम्हें जब भी देखते हैं,
    हमारे होठों पर वही मुस्कान रहती है,
    तुम्हारी ये दो जोड़ी आंखे हमसे वही सब आज भी कहती हैं,
    तुम्हारे सुंदर मुख से ज्यादा सुंदर है तुम्हारा मन,
    तुम्हारे आचरण की महक से महका है हमारा उपवन।मेरे प्यारे बेटे तुम्हार होना हमें गौरवान्वित करता है,
    तुम खुश रहो, आबाद रहो यही अब ये दिल दुआ करता है।
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे बेटे!
  1. तुम्हें गले लगा कर,
    मैं तुम्हारा जन्मदिन मनाना चाहती हूं,
    तुम्हें चुमते हुए ये दिन फिर से गुजारना चाहती हूं।जब तुम इस दुनिया में आए थे,
    उस दिन भी तुमने मुझे सबसे खास बना दिया था,
    आज फिर तुम्हारे साथ ये दिन वैसे ही दोहराना चाहती हूं।तुम हमारे लिए हमेशा वही छोटे से बच्चे रहोगे,
    तुम हमारे लिए वही नटखट-दुलारे रहोगे,
    तुम हमेशा हमारे लिए आंखों के तारे रहोगे।तुम्हारे इस जन्मदिन पर,
    तुम्हारे इस खास दिन पर,
    तुम्हारे मम्मी-पापा की तरफ से,
    तुम्हें ढ़ेरों प्यार भरी झप्पियां।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
  1. कितने साल बीत गए,
    मेरे छोटे से बच्चे,
    मुझे पता है तुम जल्दी बड़े हो गए,
    इन गुजरे सालों में तुम्हारी भाग-दौड़ और
    तुम्हारी बातचीत ने ही मुझे जीने का जोश दिया है,
    बेटे, तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है,
    इस साल दूर हुए तो क्या, पर तू हमारे दिल के पास है।तुम्हारे इस सुंदर से चेहरे को मैं हमेशा देखना चाहती हूं,
    जीवनभर तुझे यूं ही खुशियां मिलती रहे बस यही चाहती हूं।
    हैप्पी बर्थडे बेटे!
  1. मेरे बेटे तुम ईश्वर का दिया,
    अनमोल खजाना हो,
    तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारा चार्म,
    और तुम्हारा प्यारा चेहरा, मुझे खुशी देता है,
    और एक अलग दुनिया में ले जाता है।
    तुम्हारे जन्मदिन पर मैं ईश्वर से ये दुआ करता हूं,
    वो तुम पर हमेशा खुशियों और समृद्धि की बारिश करता रहे,
    और तुम्हारा हर कदम पर यूं ही साथ देता रहे।
    मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!

time passes quickly

  1. एक वक्त आएगा,
    जब समय पंख लगा उड़ जाएगा,
    अपने सपनों का पीछा करने के लिए,
    तुम भी उड़ान भरोगे, तुम भी उड़ोगे,
    उस दिन मुझे तुम पर गर्व होगा।तुम उड़ो, अपने ख्वाहिशों की उड़ान भरो,
    दुआ है तुम अपना नया आसमान चुनो,
    मेरे बेटे जन्मदिन पर तुम्हें दिल से आशीर्वाद देती हूं,
    तुम हमेशा यूं ही खुश रहो।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
  1. जब तुम मुस्कुराते हो,
    मुझे मेरे जीवन का सुख मिल जाता है,
    ओ, मेरे जीवन के सुखद पल, मेरे बेटे,
    अब तुम बड़े हो गए हो,
    लेकिन तुम अब भी मेरे लिए मेरे छोटू बेटू रहोगे,
    लव यू मेरे बच्चे, तुम मेरे लिए हमेशा नंबर वन रहोगे,
    हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, तुम सदा मेरे हीरो रहोगे।
  1. मेरे बेटे, तुम्हारे जैसा बेटा मिलना मुश्किल है,
    तुम्हारा प्यार और दुलार ही हमें आपस में बांधता है।तुम मेरे लिए, सबके लिए हमेशा एक जैसे रहे हो,
    प्यार, दुलार, सत्कार और सम्मान करने वाले बच्चे रहे हो।तुम्हें देने के लिए मेरे पास आशीर्वाद के सिवा कुछ नहीं है,
    तुम्हें हर दिन कुछ नया मिले, ईश्वर का आशीर्वाद मिले,
    मिले तुम्हें खुशियों भरी जिंदगी, तुम्हें अपने बड़ो का प्यार मिले,
    यही हमारी हर पल ईश्वर से दुआ है।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!
  1. सभी नए और पुराने सपने,
    और कई कहानियां सुनानी बाकी है,
    तुम्हारा खिलौनों से खेलना,
    और खुशी से भर जाना याद है,
    खुशकिस्मत हूं जो तुम मिले,
    तुमसे जुड़े सुख मिले,
    तुम्हारे इस खास दिन पर आज,
    हमारे तरफ से तुम्हारे लिए आशीर्वाद,
    और ढेर सारा प्यार।
    खुश रहो बेटे, हैप्पी बर्थडे!
  1. मुझे वो दिन याद है,
    जब तुम पैदा हुए थे,
    तुम उस दिन बहुत रोए थे,
    तुम्हें रोता देख मैं भी रोने लगी थी।लेकिन अब तुम बड़े हो गए हो,
    और अब मैं रोती हूं तो तुम रोते हो,
    समय बदल जाता है
    लेकिन दिल नहीं बदलते, प्यार नहीं बदलता
    मेरे बेटे तुम मेरा प्यार हो, मेरा संसार हो।
    सदा खुश रहो हैप्पी बर्थडे!

इन खूबसूरत कविताओं के बाद अब लेख के इस सेक्शन में पढ़ें बेटे के जन्मदिन के लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस।

बेटे को जन्मदिन की बधाई स्टेटस | Birthday Status for My Son in Hindi

सोशल मीडिया के जमाने में अगर आप भी अपने बेटे का जन्मदिन किसी सेलिब्रिटी की तरह मनाना चाहते हैं तो यहां है कुछ खास स्टेटस। इस लेख में दिए गए स्टेटस की हेल्प से आप बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं कुछ खास तरीके से दे सकते हैं। बस, अपने मूड के हिसाब से इन्हें चुनिए और शेयर करिए।

  1. शब्द काफी नहीं लग रहे आज,
    मेरे बेटे का जन्मदिन जो है आज,
    क्या कह दूं कि दिन कुछ खास हो जाए,
    क्या दे दूं जो वो फिर बच्चे सा खुश हो जाए,
    मेरे बेटे तुझे मेरी उम्र लग जाए।
    हैप्पी बर्थडे बेटे!
  1. मेरे घर आया था वो फरिश्ते की तरह,
    बेटे का रूप लेकर उसने हमें खुशियों से भर दिया,
    बेटे के मोह ने हमसे सब छुड़ा दिया, लेकिन
    उसका मोह अब तक कम न हो सका,
    बेटे का प्यार यूंही बढ़ता रहे, यही दिल से तमन्ना है।
    जन्मदिन मुबारक बेटे!
  1. हजार बार ये दिन आए,
    बार-बार ये दिल, ये जहां गाए,
    तुम जियो यूं ही बनके राजा मेरे बेटे,
    यही मेरे दिल की आरजू है।
    मेरे बेटे को जन्मदिन मुबारक!
  1. जीवन की हर खुशी,
    हर आरजू तुम्हारी पूरी हो जाए,
    तुम जो मांगो वो चीज तुम्हारी हो जाए,
    हर राह पर तुम्हें कामयाबी मिलती जाए।
    खुश रहो मेरे बेटे, हैप्पी बर्थडे!

keep blooming with flowers

  1. मेरे बेटे तुम ही हो जिसे देख कर हम,
    आगे के जीवन की कल्पना करते हैं,
    तुम हमारी उम्मीद, हमारी ख्वाहिश हो,
    तुम्हीं हमारा सपना हो, हमारी जान हो।
    खूब खुश रहो बेटे, हैप्पी बर्थडे!
  1. मैं अपनी लाइफ को,
    जब भी पलट कर देखता हूं,
    तुम उसका सबसे अच्छा हिस्सा लगते हो,
    मेरे बेटे तुम मेरी जान हो, मेरा अरमान हो,
    तुम इस पूरे परिवार की शान हो।
    खुश रहो, हैप्पी बर्थडे!
  1. मेरे बेटे जब तुम्हें लगे, कि लाइफ में सब कुछ टफ है,
    जब बात न बन रही हो, तब तुम मेरे पास आना,
    मैं तुम्हें गले लगा कर विश्वास दिलाऊंगा,
    कि तुममें वो शक्ति है जो हर मुसीबत से लड़ सकती है,
    मेरे बेटे मेरे लिए तुम, तुम्हारे लिए मैं हमेशा रहूंगा,
    हर साल यूं ही तुम्हें हैप्पी बर्थडे कहूंगा।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बेटे!
  1. हमारी दुनिया बस तीन शब्दों में बंधी है,
    आई लव यू!
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे।
  1. तुम्हारे जन्मदिन पर,
    मैं कामना करता हूं कि समय यहीं रुक जाए,
    तुम मेरे पास रहो, ताकि मैं बूढ़ा होने से बच जाऊं,
    बस इतनी सी ख्वाहिश है कि तुम्हारे साथ यूं ही हर पल बिताऊं,
    मुझे यंग फील कराने के लिए शुक्रिया।
    मेरे बेटे जन्मदिन मुबारक!
  1. तुम हमारे आंगन के वो फूल हो बेटे,
    जिसे हम हमेशा निहारना चाहते हैं,
    यही दुआ है ईश्वर से,
    कि हर जन्म में तुम्हें ही बेटा पाना चाहते हैं।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
  1. मां के नूर, पिता के कोहिनूर बेटे को जन्मदिन कि ढ़ेरों शुभकामनाएं।

बेटे के लिए जन्मदिन स्टेटस के बाद अब बारी है, बेटे के लिए प्यारी-प्यारी शायरी पढ़ने की।

बेटे के जन्मदिन पर शायरी | Happy Birthday Shayari For Son In Hindi

बेटे को जन्मदिन विश करना है और कुछ अनोखा तरीका खोज रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, बेटे के बर्थडे पर शायरी। अब सोशल मीडिया हो या आपका व्हाट्सएप स्टेटस, हर जगह पोस्ट करें ये शायरी और बेटे का जन्मदिन स्पेशल बनाएं।

  1. तुम्हारी खुशियों से,
    भरी रहे मेरी लाइफ की डायरी,
    यही है माता-पिता की,
    अपने बेटे के जन्मदिन पर,
    प्यार भरी शायरी।
    हैप्पी बर्थडे बेटे!
  1. इस खास दिन तुम्हें इतना प्यार मिले,
    कि जीवन में तुम्हारे प्यार ही प्यार खिले,
    तुम्हारी हो जाए हर तरफ जीत,
    ऐसा कोई मिल जाए तुमको मन-मीत।
    जन्मदिन मुबारक बेटा!

happy nights

  1. हर दिल में तेरे लिए चाह हो,
    हर मंजिल तेरे लिए आसान हो,
    तू रखे जहां कदम वहां कुदरत बरसे,
    तेरे सामने नतमस्तक ये जहां हो।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
  1. मेरे बच्चे की हंसी,
    लाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान,
    दुआ है हमारी मेरे बेटे,
    पूरे हो जाएं तुम्हारे सारे अरमान।
    जन्मदिन की बधाई बेटे!
  1. ईश्वर का मिले आशीर्वाद तुम्हें,
    बड़ों का मिले भरपूर प्यार तुम्हें,
    मिले दुनिया की हर खुशी तुम्हें,
    यही दिल से है दुआ आज तुम्हें।
    जन्मदिन मुबारक बेटे!
  1. तुम्हारे जन्मदिन पर,
    क्या दूं मैं तुम्हें उपहार,
    आगे बढ़ो, खेलो, कामयाब बनो,
    इतना कि पूरी दुनिया करे तुम्हें प्यार।
    हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे!
  1. तुम्हारे बिना जिंदगी हमारी है अधूरी,
    तुमको देख कर सांस आती है पूरी
    तुम बिन हम कैसे जिएंगे,
    क्योंकि तुम ही हो हमारे जीवन की डोरी।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
  1. साथ रहो, पास रहो,
    तुम हमारे दिल में रहो,
    तुम्हें चाहते हैं हम,
    दिलो-जान की तरह,
    तुम बस अब हमारे संग रहो।
    हैप्पी बर्थडे बेटे!
  1. तुम्हारा चेहरा देख कर,
    वो दिन याद आता है,
    जो खुशी तुमने दी थी,
    वो तारीखों से याद आती है,
    तुम्हारे बिना हम नहीं रह सकते,
    यही बात अब हमको हमेशा याद रहती है।
  1. जो जीवन में मिले वो पूर्ण हो,
    जो आस करो वो सम्पूर्ण हो,
    तुम जो चाहो हासिल कर लो,
    तुम्हारे कर्मों में इतना जुनून हो।
    जियो मेरे बेटे, हैप्पी बर्थडे!
  1. सपनों सा संसार,
    तुझसे मिला है,
    मुझे मेरा प्यार,
    तुझसे मिला है,
    तू है मेरे दिल का टुकड़ा,
    बेटे के रूप में मुझे फरिश्ता मिला है।
    हैप्पी बर्थडे बेटे!

it's your birthday

  1. तुम्हें पाकर हम पूरे हुए,
    तुम्हें जी कर हम सम्पूर्ण हुए,
    हम हुए तुम्हारे आने से खास,
    तुम्हारे होने से ही हम माता-पिता हुए।
    जन्मदिन मुबारक मेरे बच्चे!
  1. देख कर तेरी तरक्की,
    हमें होता है गर्व,
    तेरा जन्मदिन मनाएंगे ऐसे,
    जैसे हो ये कोई पर्व।
    जन्मदिन की बधाई बेटे!
  1. आन है, तू शान है,
    तू मेरा बेटा, तू मेरा अभिमान है,
    तेरे होठों की मुस्कान ही तो,
    इस परिवार की जान है।
    हैप्पी बड्डे बेटा!
  1. ईश्वर की हम पर कृपा है तू,
    मांगी थी जो दुआ वो आशीर्वाद है तू,
    तू है हमारे होठों की हंसी,
    हमारे दिल का सुकून, हमारी जान है तू।
    हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे!

heart is relieved

  1. मां का दुलारा बेटा,
    पिता की आंख का तारा बेटा,
    सादगी की मिसाल मेरा बेटा,
    दुनिया में लाजवाब मेरा बेटा,
    खुश रहो मेरे लाल,
    जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यारा बेटा।
  1. आंखों का नूर तू है,
    बातों का सुरूर तू है,
    तू है हमारे शुभ कर्मों का फल,
    ईश्वर का आशीर्वाद हमारे लिए तू है।
    मेरे बेटे जन्मदिन मुबारक!

लेख के अंतिम भाग में पढ़ें बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए कुछ अनमोल कोट्स।

बेटे के लिए जन्मदिन की बधाई कोट्स | Birthday quotes for son in hindi

बेटे को उसके बर्थडे पर अपने दिल की बात कहने के लिए अगर आप फेमस राइटर या कुछ फेमस कोट्स की मदद लेना चाहते हैं तो हम लेख के इस सेक्शन में आपको इस बारे में भी कुछ चॉइस दे सकते हैं। इस डिजिटल युग में अपने सोशल मीडिया पर, बेटे के लिए इनमें से अपना पसंदीदा कोट्स चुनकर लगाएं और उनका जन्मदिन खास बनाएं। तो देखिए आपकी मदद करने के लिए कुछ बेहद प्यारे और लाजवाब बेटे के जन्मदिन पर शुभकामनाएं कोट्स लेकर आए हैं।

  1. मुझसे वादा करो, तुम उससे ज्यादा बहादुर बनोगे जितना तुम खुद पर विश्वास करते हो, उससे ज्यादा स्ट्रोंग बनोगे जितना दिखाई देते हो और उतने ज्यादा होशियार बनोगे जितना तुम सोचते हो।- ए ए मिल्ने
  1. अगर तुम में आगे बढ़ने का हौसला है तो तुम अपने सभी सपने पूरे कर सकते हो।- वॉल्ट डिज्नी
  1. आज का दिन अच्छा था, आज का दिन मजेदार था। कल एक और ऐसा ही दिन होगा।- डॉ सूस
  1. हर जन्मदिन एक तोहफा है, हर दिन एक तोहफा है।- एरीथा फ्रैंकलिन
  1. जीवन के अंत में, जीवन में गुजारे गए साल नहीं गिने जाते, बल्कि तुम्हारे गुजरे सालों में गुजारी गई जिंदगी गिनी जाती है।-अब्राहम लिंकन
  1. बेटा तुम हो सबसे प्यारे, इस घर के राजदुलारे। यूं ही खुश रहना तुम, यही दुआ है बर्थडे पे तुम्हारे।
  1. जन्मदिन मनाना, नेचर द्वारा ये कहना है कि हमें और केक खाना चाहिए।- एडवर्ड मोरकवास

Every year on your birthday

  1. सोलह मोमबत्तियां जलते हुए खूबसूरत रोशनी देती है, लेकिन उतनी भी नहीं जितनी आज तुम्हारी चमकती आंखे दे रही है। – लूथर डिक्सन
  1. तुम जानते हो, तुम उस दिन बुड्ढे हो जाओगे जब मोमबत्तियों की कीमत केक से ज्यादा हो जाएगी।- बॉब होप
  1. कोई फर्क नहीं पड़ता तुम कितने बड़े हो गए हो, तुम ये याद रखो कि तुम हमेशा मेरे बेबी बॉय रहोगे।- अज्ञात
  1. जीवन का हर रास्ता आसान हो, हर कदम पर तुम्हारा मान-सम्मान हो। हमेशा याद रखना बेटे तुम हमारी जान हो। हैप्पी बर्थडे बेटा!

always celebrate this day in a special way

  1. यंग रहने का रहस्य ईमानदारी से जीना, धीरे-धीरे खाना और अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलना है।- ल्यूसिल बॉल
  1. उम्र, मन से मनाने का मामला है अगर आप नहीं मानते हैं तो ये कोई मायने नहीं रखती।- मार्क ट्वेन
  1. हमेशा याद रखना बेटा, हर कोई ओरिजनल जन्म लेता है। इसलिए कभी किसी की कॉपी न बनना, यूं ही आगे बढ़ना और अपनी पहचान बनाना। हैप्पी बर्थडे बेटा!
  1. खुश रहो, सुखी रहो, यह दुआ है हम माता-पिता की। बेटा, तुम यूं ही बिना रुके आगे बढ़ते रहो। हैप्पी बर्थडे बेटा!
  1. हर उम्र मोहक हो सकती है अगर आप उसे खुशी से जिए तो।- ब्रिगिट बार्डोट
  1. गुजरा वक्त जैसा भी रहा हो, उससे बेहतर समय हमेशा आगे आता है।– लुसी लारकॉम
  1. जवान होते लोगों की कोई उम्र नहीं होती।- पाब्लो पिकासो

हम उम्मीद करते हैं, बेटे के जन्मदिन के लिए लिखा गया ये खास लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। इस लेख में दी गई बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं, कविता, शायरी और स्टेटस आप अपने बेटे को डेडीकेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने बेटे को टैग कर सकते हैं, जिससे न केवल आपके दोस्त, बल्कि आपके बेटे के दोस्त भी उन्हें विश करते हुए स्पेशल फील करा सकते हैं। इस लेख को शेयर करना ना भूलें, तब तक के लिए पढ़ते रहिए मॉमजंक्शन।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.