Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

मौसी का प्यार एकदम मां की तरह ही होता है। ऐसे में मौसी के जन्मदिन पर उन्हें स्पेशल महसूस कराना तो बनता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ हैप्पी बर्थडे मौसी कहना काफी नहीं होगा। इसी वजह से हम मौसी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शायराना अंदाज में कुछ संदेश लेकर आए हैं। बस तो इस लेख को पढ़कर मौसी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं अपने दिल में बसे प्यार के हिसाब से चुनें और उन्हें भेज दें।

नीचे भी पढ़ें

सीधे पढ़ते हैं मौसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई देने वाले संदेश।

मौसी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – 50+ Happy Birthday Wishes for Mausi in Hindi| Birthday Quotes for Masi in Hindi

मौसी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भेजने के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स नीचे दिए गए हैं। इन कोट्स को मैसेज के माध्यम से भेज सकते हैं।

  1. मेरी जिंदगी में अहम भूमिका निभाती है,
    मां नहीं है वो मेरी, पर मां बन जाती है,
    हर सुख-दुख में साथ निभाती है,
    इसलिए तो मौसी भी मां कहलाती है।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. मौसी का जन्मदिन है आया,
    साथ ढेर सारी खुशियां है लाया,
    हमने भी मौसी के लिए,
    स्पेशल केक है बनवाया।
  1. हे भगवन मेरी मौसी का जीवन खुशियों से भर देना,
    उन्हें कभी किसी तरह का दुख न देना,
    उनके हिस्से का गम मेरे नाम कर देना,
    उनके जन्मदिन पर मेरी ये प्रार्थना स्वीकार कर लेना।
  1. आपका साथ लगता है बहुत खास,
    आपके होने पर लगती है मां पास।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. मौसी को जन्मदिन की बधाई,
    बजे इस साल आपकी शादी की शहनाई,
    मिले आपको एक प्यारा सा राजकुमार,
    जिसकी हर जगह हो बड़ाई।
  1. मेरी तकलीफ को समझ जाती है,
    मेरे लिए बहुत परेशान हो जाती है,
    मेरा मूड ठीक करने के लिए,
    अक्सर मेरी मां बन जाती है।
    ऐसी मौसी को जन्मदिन की बधाई!
  1. मुझे जन्म नहीं दिया है,
    पर मां जैसा ख्याल रखती है,
    मेरी जरूरत को पूरी करती है,
    मेरे लिए मेरी मां से भी लड़ती है।
  1. मौसी के आंचल में सुकून की नींद आ जाती है,
    उनके गोद में सिर रखकर सोने पर थकान दूर हो जाती है।
    मौसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. आज का दिन मुबारक हो,
    आपको जन्मदिन मुबारक हो,
    हर दिन चेहरे पर खुशी हो,
    जैसे पूरा साल जन्मदिन हो।
  1. दुनिया की सारी खुशियां आपके दामन में आ जाएं,
    आपकी सभी जरूरत पूरी हो जाएं,
    अधूरी न रहे कोई भी ख्वाहिश,
    इस जन्मदिन सारी की सारी पूरी हो जाएं।
  1. मन में बेचैनी न हो,
    जीवन में गम न हो,
    खुशियां हर पल हों,
    ऐसा मौसी आपका जन्मदिन हो।
  1. आपको मेरी उम्र लग जाए,
    हर कोई आपका साथ निभाए,
    कभी भी अकेलापन महसूस न हो,
    ऐसा तोहफा ये जन्मदिन लाए।
  1. भगवन उन्हें बुरी नजर से बचाए,
    उसके घर खुशियों की बारात लाए,
    हमेशा खुश रहे मेरी मौसी
    ये जन्मदिन उनके जीवन में ऐसी सौगात लाए।
  1. मैं दुआ करता हूं आपको खुशियां मिले हजार,
    हर जन्मदिन में मिले आपको ढेर सारा प्यार।
    मौसी को जन्मदिन की बधाई!
  1. जीवन में उम्मीदों के दीप जलें,
    बड़ों से आशीर्वाद उपहार में मिले,
    इस जन्मदिन पर तुम्हें अपनों से,
    ढेर सारा प्यार मिले।
  1. मेरी प्यारी मौसी का जन्मदिन है आया,
    साथ में अपने खुशियां है लाया,
    हमने भी पूरे घर को है सजाया,
    आपके जन्मदिन को त्योहार की तरह मनाया।
  1. मौसी आपके प्यार के लिए धन्यवाद,
    आप रहना हमेशा आबाद,
    कभी न हो कोई परेशानी
    जीवनभर के लिए मिले गमों से आजादी।
  1. अक्सर मेरा सहारा बन जाती है,
    डूबते समंदर में किनारा बन जाती है,
    मेरी हर नैया पार लगाती है,
    मेरी मौसी मुझपर खूब प्यार लुटाती है।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. मां के डांट से बचाती है,
    शैतानियों में भी मेरा साथ निभाती है,
    वैसे तो मौसी है वो मेरी,
    पर अक्सर मेरी दोस्त बन जाती है।
    मौसी को जन्मदिन की बधाई!
  1. मेरी प्यारी मौसी को बहुत सारा प्यार भेजा है,
    मैसेज के जरिए जन्मदिन का उपहार भेजा है।
Sent a lot of love to my dear aunt, Birthday gift sent through message
Image: Shutterstock
  1. आपके आने से जिंदगी खिल उठती है,
    हर परेशानी पीछे छूट जाती है,
    हर तरफ मुस्कान बिखर जाती है,
    आपके आने से खुशियां घर आ जाती है।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. सुबह के अजान के साथ पैगाम भेजा है,
    उसमें आपको प्यार भरा सलाम भेजा है,
    आपके इस जन्मदिन पर हमने,
    खुदा से आपकी सलामती की मन्नत मांगी है।
  1. मौसी जहां भी जाती हो,
    खुशियां बिखेर देती हो,
    ऐसा तुम कैसे करती हो?
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. हैप्पी बर्थडे मौसी,
    आज आपका दिन है आया,
    हर तरफ खुशियों का है साया,
    एक प्यार भरे मैसेज के जरिए
    हमने भी अपना प्यार है दिखाया।
  1. आपके जीवन से हर कमी दूर हो जाए,
    आप जो चाहो वो आपके पास आ जाए,
    इस जन्मदिन आपकी हर मुराद पूरी हो जाए।
  1. सूरज की किरणें सुकून दें आपको,
    हवाओं से मनमोहक खुशबू मिलती रहे आपको,
    हर साल आपके जन्मदिन पर,
    दुनिया की सभी खुशियों मिलती रहें आपको।
  1. सारी की सारी खुशियां आपके कदम चूमें,
    आपके जन्मदिन की खुशी पर,
    पूरी दुनिया आपके लिए झूमे।
  1. जीवन में मिले ढेर सारा प्यार,
    आपके जन्मदिन को मनाए सब,
    जैसे हो कोई त्यौहार,
    ऐसा सिर्फ एक दिन न हो,
    होता रहे ऐसा हर बार।
  1. हर काम में मिले सफलता,
    कभी न तकलीफ से हो सामना,
    ऐसी करते हैं हम भगवन से कामना,
    इसी के साथ भेज रहे हैं जन्मदिन की शुभकामना
  1. आपकी जिंदगी है बहुत खूबसूरत,
    आपके लिए मैं खुश रहती हूं,
    आपके इस जन्मदिन पर,
    बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
  1. मासी और हमारा रिश्ता
    प्रेम की अनोखी सच्चाई,
    आपको आपके जन्मदिन पर,
    हमारे तरफ से बहुत बधाई।
  1. रब से मैं दुआ करती हूं,
    आपको मिले हर मुकाम,
    पूरा हो आपका हर रूका काम,
    जन्मदिन पर आपको प्यार भरा सलाम।
  1. आपने रिश्ता बखूबी निभाया,
    अपना प्यार हम पर अच्छे से जताया,
    हमने भी आपके जन्मदिन पर,
    चॉकलेट लोडेड केक बनवाया।
  1. सुबह की शुरुआत करो खुशियों के साथ
    रात का अंत करो खुशियों के साथ,
    करते रहो सबसे हंसकर बात,
    जन्मदिन को बिताओ खुशियों के साथ।
  1. बहुत लाड-दुलार करती है,
    मेरे लिए दूसरों से भी लड़ती है,
    मैं उनका बेटा नहीं हूं,
    पर मुझे बेटे जैसा प्यार करती है।
    ऐसी मौसी को जन्मदिन की बधाई!
He is very fond of it, He fights others for me, I am not his son, But he loves me like a son. Happy Birthday to such aunty
Image: Shutterstock
  1. हर दुआओं में आपकी खुशी मांगते हैं,
    आपको अपनी मां जैसी मानते हैं,
    आपके इस जन्मदिन पर हम,
    भगवान से आपके लिए लंबी उम्र मांगते हैं।
  1. हाथ पकड़ चलना सिखाया,
    कामयाबी का रास्ता दिखाया,
    बेटे जैसा प्यार जताया,
    उस मौसी का आज जन्मदिन है आया।
  1. हर तकलीफ से निकालती है,
    बच्चे की तरह मुझे पालती है,
    खुश रखती है मुझे हर दम,
    मेरा अच्छा से ख्याल रखती है।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. हर पल चेहरे पर मुस्कान रहे,
    हर दुख से आप अनजान रहें,
    आपको हमेशा खुश रखे जो,
    ऐसा अपना हरदम आपके पास रहे।
  1. आप बहुत ही अच्छी इंसान हो,
    आपके जैसा हर दूसरा इंसान हो,
    आप सबको खूब खुश रखती हो,
    आपको भी हर कदम पर खुशी नसीब हो।
  1. आपका चेहरा गुलाब की तरह खिला रहे,
    आपका नाम आफताब की तरह रोशन रहे,
    कभी गम न आए, आप बस फूलों की तरह हंसते रहें,
    आपका ये जन्मदिन हर जन्मदिन से अच्छा रहे।
  1. सुबह की पहली किरण सौगात लाए,
    रात का अंधकार खुशियों की बारात लाए,
    आपके जन्मदिन पर हर किसी का जुबां गाए,
    हर कोई आपको जन्मदिन की बधाई देता जाए।
  1. कभी किसी चीज की कमी न हो,
    आंखों में कभी नमी न हो,
    आपका ये जन्मदिन ही नहीं,
    हर दिन खुशियों से भरा हो।
  1. आपकी हर मुराद पूरी हो,
    आपकी हर फरियाद पूरी हो,
    जो भी चाहो वो मिल जाए,
    आपका हर दिन ऐसा बन जाए।
  1. हर बुरे हालत में हौसला रखती है,
    मुसीबत में भी सब अच्छा होगा कहती है,
    वो मेरी मौसी है,
    पर मां की तरह साथ देती है।
  1. आपको बहुत तरक्की मिले,
    आपके रास्ते में फूल खिले,
    आपका ये जन्मदिन ऐसा हो,
    जो तुम चाहो वो तुम्हारे पास मिले।
  1. हर साल जन्मदिन मनाते रहो,
    खुशी के गीत गाते रहो,
    कभी गम न आए जीवन में,
    बस यूं ही मुस्कुराते रहो।
  1. फूलों की खुशबू की तरह जीवन महके,
    कभी भी आपके कदम बुराई की तरफ न बहके,
    बस अच्छाई करते जाओ और खुशियों के गीत गाओ।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. मेरी काबिलियत जानती है,
    मुझे बेटे की तरह मानती है,
    मेरी सफलता में साथ दिया है,
    मौसी ने ही मुझे कामयाब किया है।
  1. मेरी ये जिंदगी कुर्बान है आप पर,
    आपका बड़ा उपकार है हम पर,
    आपके कर्जदार रहेंगे जीवन भर,
    इतना जो ध्यान दिया है हम पर।
    मौसी को जन्मदिन की बधाई!
  1. वो मुझे हीरो कहती है,
    वो मेरे दिल में रहती है,
    वो मेरी मौसी ही तो है,
    जो मुझे अपना बेटा कहती है।
  1. वो हमसे दूर रहकर भी पास रहती है,
    मौसी है पर मां बनकर साथ रहती है,
    ऐसी मौसी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं,
    इस जन्मदिन हो पूरी आपकी सभी मनोकामनाएं।
  1. उनका घर भी अपना लगता है,
    कोई ऐसा कैसे हो सकता है,
    यह सोचकर सब सपना लगता है,
    उनके प्यार से सबकुछ अपना लगता है।
  1. वो बहुत प्यार दिखाती है,
    वो मुझ पर हक जताती है,
    वैसे तो वो मेरी मौसी है,
    पर खुद को मेरी मां बताती है।
    हैप्पी बर्थडे मौसी!
  1. हर त्योहार में पास होती है,
    वो हमारे लिए खास होती है,
    उसके बिना अधूरा है हमारा दिन,
    उसके बिना अधूरी जिंदगी लगती है।
    मौसी को जन्मदिन की बधाई!

हर बच्चे का अपनी मौसी से अलग ही लगाव होता। ऐसे में आप उन्हें ऊपर दिए गए बेस्ट हैप्पी बर्थडे मौसी शायरी भेजकर स्पेशल होने का एहसास करा सकते हैं। हैप्पी बर्थडे मौसी की ही तरह कई अन्य बर्थडे विशेज स्टाइलक्रेज की वेबसाइट पर मौजूद हैं। उन्हें पढ़कर भी आप अपने अन्य रिश्तेदारों और दोस्तों को जन्मदिन की बधाई शायराना अंदाज में दे सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam