Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

किसी ने क्या खूब कहा है कि मूल से ज्यादा ब्याज प्यारा होता है। दादा-दादी का प्यार भी ऐसा ही है। हर दादा-दादी व नाना-नानी को अपने पोता-पोती व नाती-नातिन से बेहद लगाव होता है। खासकर पोती का जन्मदिन हो तो हर किसी की चाह होती है कि वह सबसे आकर्षक अंदाज में अपनी पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज आपकी प्यारी ग्रैन्ड डॉटर के जन्मदिन पर उसे भेजे जाने वाले बधाई संदेश लाया है।

शुरू करते हैं लेख

सीधे पढ़िए ग्रैन्ड डॉटर बर्थडे विशेस इन हिन्दी

पोती के लिए जन्मदिन की शुभकामना शायरी– 75+ Granddaughter Birthday Wishes In Hindi

छोटा हो या बड़ा, हर सुनने वाला शायरियों को सुनकर खुद को वाह-वाह कहने से नहीं रोक पाता है। ऐसे ही शानदार हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर ग्रैन्ड डॉटर इन हिन्दी हम खास आपके लिए लेकर आए हैं। पोती के बर्थडे पर समर्पित दिल को छू लेने वाली शायरियों, से आप उसे अच्छा महसूस करा सकते हैं। बस तो शुरू करते हैं पोती के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश का सिलसिला

  1. इस घर की हो तुम सबसे प्यारी,
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी राज दुलारी।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  2. सच है ये कि तुम मेरी जान हो,
    खुशी ही नहीं इस घर की शान भी हो।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पोती!
  3. हर फूल, हर कली तुम्हारे आंगन में हो,
    तुम जो भी मांगो वो तुम्हारे दामन में हो।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  4. तुम पास हो तो दुनिया जन्नत हो जाती है,
    तेरे मुस्कुराने से हर मन्नत पूरी हो जाती है।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं प्यारी पोती!
  5. बगिया मेरी रहती है हरी-भरी,
    जब चहकती है इसमें मेरी प्यारी परी।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  6. ऐसी किस्मत हर किसी की नहीं होती,
    खुदा देता नहीं सबको इतनी प्यारी पोती।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  7. मेरी पोती मुझे छोटी गुड़िया सी लगती है,
    लाख दुखों में भी खुशियों की पुड़िया सी लगती है।
  8. उसकी खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है,
    मेरी पोती मुस्कुराए तो जीवन में कोई दुख नहीं है।
    पोती को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं!
  9. दुख आधे और खुशियां डबल हो जाती हैं,
    जब भी मेरी पोती खिलखिला जाती है।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  10. खुशनसीब समझते हैं हम खुद को, जो तुम जैसी भेंट मिली है,
    सूना था आंगन घर का, पोती के रूप में एक कली खिली है।
    जीती रहो बिटिया, हैप्पी बर्थडे!
  11. दुनिया की हर खुशी आपकी झोली में गिर जाए,
    बर्थडे गिफ्ट्स इतने मिलें कि तुम्हारा चेहरा खिल जाए।
    जन्मदिन मुबारक हो हमारी पोती!
  12. धनवान नहीं हूं मैं, न ही हूं बलशाली,
    बस तुम जैसी पोती के होने हूं बेहद सौभाग्यशाली।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  13.  हर कली बाग को महकाती रहे,
    पोती मेरी यूं ही मुस्कुराती रहे।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  14. फूल खिले और भंवरे गीत गाएं,
    हमारी पोती के जन्मदिन पर उसे ढेर सारी शुभकामनाएं।
  15. नहीं रह सकते हम अपनी पोती के बिन,
    बार बार लौटकर आए आज का ये खास दिन।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  16. तुम्हारा ये बचपना बना रहे,
    हमारी पोती का चेहरा हर वक्त खिला रहे।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  17. ईश्वर तुम्हारे सितारे इतने प्रबल कर दे,
    खुशी एक मिले तुम्हें और वो उसे डबल कर दे।
    जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं!
  18. तुम्हारे होने से हमारा जीवन सुंदर हो जाता है,
    शुरुआत तुम्हारी मुस्कान से हो तो हर दिन बन जाता है।
    हमेशा मुस्कुराती रहो बिटिया रानी!
  19.  ईश्वर तुम्हें सदा सही रास्ता दिखाए,
    दूर रहे शिकन और ये चेहरा हर वक्त मुस्कुरा।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  20. दिल की नरम और जुबां की सच्ची है,
    करोड़ों से प्यारी हमें हमारी बच्ची है।
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी पोती!
  21. मस्त होकर जियो और रहो बेमिसाल,
    हमारा आशीर्वाद साथ है,  रहो खुशहाल।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  22. जिधर भी जाओ रोशनी फैलाओ,
    कुछ कहो तो सबका दिल जीत जाओ।
    हमारी प्यारी पोती को जन्मदिन की लाखों बधाइयां!
  23. परिवार की मुस्कान यूं समेटती है,
    सबकी लाडली है वो सबकी चहेती है।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  24. बेटे के होने से बेटी की कमी सी खलती थी,
    पोती के आने से वो कमी भी पूरी हो गई।
    जीवन में आने के लिए शुक्रिया बेटी, हैप्पी बर्थडे!
  25. नसीब अच्छा है हमारा, जो हमें तुम मिली,
    रेगिस्तान में जैसे गुलाब की कली खिली।
    राज दुलारी पोती को जन्मदिन मुबारक हो!
  26. हर दुआ, हर प्रार्थना में तुम्हारी लंबी उम्र मांगते हैं,
    हमारी लाडली पोती को हम इस कदर चाहते हैं।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  27. उसकी एक हंसी सोई पलकों को जगा देती है,
    मुस्कुराए वो तो सारे गमों को भगा देती है।
    जन्मदिन मुबारक को पोती!
  28. दिन खुशियों का आया है, खुशियों की सौगात लाया है,
    मासूमियत पोती की देखकर हर चेहरा मुस्कुराया है।
    हैप्पी बर्थडे बिटिया!
  29. सपने सुनहरे हों तुम्हारे, रंगों की कोई कमी न हो,
    दुआ है मेरी कि तुम्हारी आंखों में कभी नमी न हो।
    जन्मदिन मुबारक हो लाडली पोती!
  30.  हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान रहनी चाहिए,
    जिंदगी आपकी हर गम से अंजान रहनी चाहिए।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  31. महकती रहे जिंदगी आपकी, सितारों सी चमक जाए,
    दुआ है ऊपर वाले से कि ये दिन बार बार आए।
    हम सब की चहेती पोती को जन्मदिन की बधाइयां!
 Birthday Wishes
Image: Shutterstock
  1. कभी मुस्कुराकर तो कभी नम आंखों से पोती के साथ जिंदगी का जिक्र होता है,
    किस्मत वाला होता है वो इंसान जिसकी जिंदगी में पोती का सुख लिखा होता है।
    जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी!
  2. तू उदास हो तो दिन भी काली रात लगती है,
    तेरे हंसने से ईश्वर की सौगात साथ चलती है।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  3. तू जो हंसे तो फूल खिल जाएं,
    रोने से तेरे बसंत के पत्ते भी गिर जाएं।
    हमेशा मुस्कुराती रहो पोती!
  4. हर ख्वाब पूरा हो तुम्हारा, हर मंजिल को तुम छू पाओ,
    तुम एक कदम उठाओ और सारा संसार जीत जाओ।
    हैप्पी बर्थडे हमारी सबसे प्यारी पोती!
  5. नन्ही परी तुम जिस दिन से हमारे जीवन में आई हो,
    लाखों खुशियां और बेशकीमती किस्मत संग अपने लाई हो।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  6. जो कड़वे नीम को भी शहद कर दे, ऐसी उसकी बातें हैं।
    इत्र घोल देती है शब्दों में, दिन जैसी अब हमारी रातें हैं।
    प्यारी पोती को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां!
  7. कोई जो पूछे कि तुम्हारी ताकत क्या है?,
    यकीन न हो उसे जब वो इस नन्ही मुस्कान को देख ले।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  8. तेरे हंसने से सारा संसार मुस्कुराता है,
    आंखों से कभी दूर न होना,
    तेरा चेहरा ही मुझे जीना सिखाता है।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  9. चांद को छू लेना, आसमां को काबू कर जाना,
    सफलता इतनी पाना जीवन में,
    हर असहाय की हिम्मत बन जाना।
    ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दे, हैप्पी बर्थडे!
  10. पोती तुम हमारी खुशियों का संसार हो,
    अपने बूढ़े दादू-दादी का तुम एकमात्र प्यार हो।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
  11. जिंदगी की तुम फेवरेट बन जाओ हर इम्तिहान की ओड़ में,
    दुआ है कि फूल ही फूल मिले तुम्हें जीवन के हर मोड़ में।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  12. तुम्हारी जिंदगी का हर सवेरा रंगों से भरा रहे,
    लाखों रंगों से तुम्हारा हर पल सजा रहे।
    जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी!
  13. सारा जहां क्यों न घूम लूं,
    तेरी मुस्कान सबसे प्यारी है,
    लाखों करिश्मे हैं ऊपरवाले के,
    लेकिन तू सबमें न्यारी है।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  14. हर सफलता पाओ, भविष्य हो तुम्हारा सुनहरा,
    खुशियां मिले तुम्हें, दामन तुम्हारा हो सदा भरा।
    प्यारी पोती को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
  15. हमसे दूर कभी मत जाना, सबकी दुआएं ही पाना,
    अपने जन्मदिन पर तुम हर एक से आशीर्वाद पाना।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  16. चेहरा उजला है उसका, मासूमियत की वो मूरत है।
    उसके चेहरे से भी बढ़कर उसका दिल खूबसूरत है।
    खूबसूरत पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  17. बसंत हो और माली की बगिया हरी रहे,
    मेरी पोती की झोली हर खुशी से भरी रहे।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  18. ऊपरवाले का हाथ हो तुम पर, पूरी हों सारी मनोकामनाएं,
    आज इस खास दिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  19. नन्ही आंखों का हर सपना सच हो जाए,
    शुरुआत जो करे बिटिया हमारी,
    हर मंजिल को छू जाए।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  20. वो जो कुछ गाने होते हैं न जो हमेशा सदाबहार होते हैं,
    वैसी ही हंसी हम आपके होंठों पर देखना चाहते हैं।
    हमेशा खुश रहो हमारी पोती!
  21. आसमान का हर सितारा अपनी अलग पहचान रखता है,
    ऐसा ही एक सितारा मेरे घर पोती के रूप में रहता है।
    लंबी उम्र पाओ, हैप्पी बर्थडे!
  22. हमारे अंधेरे जीवन में रोशनी बन कर आई है,
    पोती के रूप में हमने खुशियां लाखों पाई है।
    हैप्पी बर्थडे हमारी प्यारी पोती!
  23. जीवन के हर संघर्ष को पार करो,
    हमेशा मेहनत करो और आबाद रहो।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  24. बुरी नजर आपसे मीलों दूर भागे,
    चांद सितारों सी आपकी किस्मत जागे।
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  25. गम क्या होता है आप इसे भूल ही जाना,
    खुद भी हंसना और दूसरों को भी हंसाना,
    हैप्पी बर्थडे नटखट पोती!
  26. तुम्हारा ऐसा कोई ख्वाब न हो जो अधूरा रह जाए,
    सपने देखो जी भर कर, जाने कब वो पूरे हो जाएं।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  27. मान सम्मान और गौरव, जिंदगी में तुम हमेशा पाना,
    लाख मुश्किलें आएं जीवन में, तुम इनसे कभी न घबराना।
    हैप्पी बर्थडे बिटिया रानी!
  28. आज की इस शुभ घड़ी में दुआओं की कोई कमी न हो,
    मुस्कुराती रहे पोती हमारी, आंखों में इसके नमी न हो।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  29. जब दिन होता है तुम्हारी हंसी से शुरू,
    जाने कैसे खुशियां रहने लगती मेरे रूबरू।
    मेरी लाडली को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां!
  30. कोई नाप नहीं सकता तुम्हारे लिए हमारे प्यार की गहराई,
    तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारी बधाई।
    जुग–जुग जियो बिटिया रानी, हैप्पी बर्थडे!
  31. दुख की काली रात उजाले में बदल गयी,
    पोती के आने से जिंदगी हमारी संवर गयी।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  32. मासूमियत मेरी पोती की देखकर हर इंसान दिल हार जाए,
    इंसान क्या है भगवान भी सितारों की पोटली उस पर बरसाए।
    जन्मदिन मुबारक हो पोती!
  33. गुलाब दूं या हीरे-जवाहरात दूं,
    जो खुद कोहिनूर है उसे क्या उपहार दूं।
    हैप्पी बर्थडे हमारी लाडली पोती!
  34. हमारी लिटल प्रिंसेस को परियों सा संसार मिले,
    जहां भी कदम रखे खुशियों का अम्बार मिले।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  35. हमारे जीवन की सबसे कीमती भेट तुम हो,
    हमारी खुशियां, हमारा संसार, हमारी मुस्कान तुम हो।
    जन्मदिन मुबारक हो लाडली पोती!
  36. जिंदगी के हर मोड़ पर हमारा आशीर्वाद साथ है,
    हम रहें न रहें हमारा प्यार सदा तुम्हारे पास है।
    जन्मदिन की लाखों बधाइयां!
  37. तुम्हारी मंजिल का ये हसीन सफर कभी थमना नहीं चाहिए,
    ख्वाबों और आशाओं से भरा ये सपना पूरा जरूर होना चाहिए,
    हमेशा उन्नति के पथ पर आगे बढ़ती रहो प्यारी पोती।
    हैप्पी बर्थडे!
  38. ए-खुदा, आज मेरी ये दुआ कबूल कर ले,
    खुशियों और सफलताओं से मेरी पोती की झोली भर दे।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  39. तकदीर       चमक उठे, नादान सा ये चेहरा दमक उठे,
    बुरी नजर से बचे रहे आप, चांद सितारों से सजे रहें आप।
    हैप्पी बर्थडे बेटा!
  40. जिंदगी में इतना हंसों कि उदास रहना भूल जाओ,
    सपने इतने देखो कि उन्हें पाने के लिए आज से लग जाओ।
    जन्मदिन की ढेरों बधाइयां प्यारी पोती!
  41. खुशियों के बादल तुम पर बरसात कर जाएं,
    तुम्हारे जन्मदिन का दिन बार-बार आए।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  42. सूरज की किरणों सी चमकते रहना,
    फूलों की खुशबू सी महकते रहना,
    आप सबसे खास हो हमारे लिए,
    इस बात को हमेशा याद रखना।
    जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
  43. जन्मदिन पर तुम्हें खूब प्यार मिले,
    खुशियां ही खुशियां तुम्हारे रास्ते में खिले।
    हैप्पी बर्थडे पोती!
  44. तुम्हारे बचपन में मुझे अपना बचपन दिख जाता है,
    शैतानियां तेरी मुझे वो दिन याद दिलाता है।
    हमारी पोती को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  45. कोई दर्द न रहे, जिंदगी खुशियों से भर जाए,
    हंसी तुम्हारी देख कर सबका मन खिल जाए।
    हैप्पी बर्थडे हमारी प्यारी पोती!
  46. नाजों से पाला है हमने आपको, ख्याल तुम अपना रखे रखना,
    ए-खुदा मेरी पोती की मुस्कान को, तुम यूं ही सलामत रखना।
    हैप्पी बर्थडे लाडली पोती!

बेस्ट बर्थडे विशेस टू ग्रैन्ड डॉटर का ये कलेक्शन एकदम अलग और हटकर है, जिसे हमने खास आपके लिए लिखा है। आप पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए यहां से अपना मनपसंद संदेश चुनकर उसे विश कर सकते हैं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें। भविष्य में इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें। 

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam