विषय सूची
बेटियां घर की खुशियां होती हैं। इनके होने से ही घर स्वर्ग बन जाता है। बेटियां ही मां-बाप की आन, बान और शान कहलाती हैं। उनकी मौजूदगी से घर रोशनी की तरह जगमग रहता है और उनकी हंसी की खनक सबके चेहरे पर मुस्कान ले आती है। उनकी सुलझी हुई बातें सुनकर दुख-दर्द भी हल्के लगने लगते हैं। इतनी खास और प्यारी बेटियों के बर्थडे पर उन्हें कुछ अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देना तो बनता है। इसमें आपकी मदद करेगा स्टाइलक्रेज का यह लेख, जिसमें बेटी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हमने प्यारे अंदाज में बर्थडे विशेस लिखे हैं। इन्हें आप अपनी राजकुमारी को भेज सकते हैं।
शुरू करते हैं हैप्पी बर्थडे बेटी कोट्स
चलिए, आगे पढ़ते हैं हैप्पी बर्थडे बेटी कोट्स, जिन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है।
बर्थडे विशेस फॉर डॉटर – 75+ Birthday Wishes for Daughter in Hindi
बेटियों को उनके जन्मदिन पर खूबसूरत तोहफों के साथ कुछ प्यारी लाइनों से विश कीजिए। हम आपके लिए लाए हैं बेटियों के जन्मदिन पर बधाई संदेश। इन्हें हमने हार्ट टचिंग बर्थडे कोट्स, मजेदार बर्थडे कोट्स जैसे भागों में बांटा है। बस अब बिना देर किए पढ़िए बर्थ विशेस फॉर डॉटर और अपनी बिटिया को हैप्पी बर्थडे बेटी कहिए।
आगे पढ़ें लेख
अब सीधे हम कुछ हार्ट टचिंग हैप्पी बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर बता रहे हैं।
Heart Touching Happy Birthday Wishes for Daughter In Hindi – बेटियों के लिए जन्मदिन की शुभकामना
हम लेकर आए हैं बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामना और हैप्पी बर्थडे बेटी कोट्स इन हिंदी, जो आपके और आपकी बिटिया रानी के रिश्तों को बयां करती हैं।
- जिस दिन तुमने जन्म लिया
मेरे जीवन धन्य सा हुआ,
तुमको बेटी के रूप में पाकर,
महक उठा मेरा आंगन
हैप्पी बर्थडे माय बेबी गर्ल!
- तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से है मिलती,
जिसे मिल जाए उसकी दुनिया है खिलती।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम्हें ईश्वर दें कामयाबी,
अच्छी सेहत और सौभाग्य,
मिले हर खुशी तुम्हें,
दुख कभी भी न आए पास।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- अपनी बेटी के सबसे खास दिन पर,
कहना चाहते हैं हम उसे हैप्पी बर्थडे,
करना चाहते है उससे ये वादा,
करेंगे प्यार तुम्हें सबसे ज्यादा।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया,
घर-आंगन को खुशियों से महकाया,
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी,
खुश रहे सदा बिटिया हमारी।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- बेटी तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराना,
आसमां के पंछियों की तरह चहचहाना,
इस खास दिन तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो जाए,
ईश्वर करे तुम्हें बिन मांगे ही खुशियां मिल जाए।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- तुम्हारी हर राह हो आसान,
हर राह पर खुशियां हों हजार,
हर दिन तुम्हारा खूबसूरत हो.
ऐसे ही तुम्हारा पूरा जीवन हो।
हैप्पी बर्थडे बिटिया!
- इस जन्मदिन तुम्हारी हर मुराद पूरी हो जाए,
आज तक जो मिला नहीं वो भी मिल जाए।
- इस शुभ अवसर पर यह दुआ है हमारी,
चेहरे पर बनी रहे सदा मुस्कान तुम्हारी।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें तोहफा क्या भेजूं,
सोना-चांदी भेजूं या हीरे-जवाहरात भेजूं,
तुमसे ज्यादा इस जहां में कुछ भी नहीं कीमती,
क्या सबसे अनमोल मेरी दुआएं भेज दूं।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- आज के इस शुभ अवसर पर बिटिया को हमारी,
जन्मदिन की शुभ व अशेष शुभकामनाएं हमारी।
- भगवान से बस यही दुआ मांगते हैं,
तुम हमेशा खुश रहो यही चाहते हैं।
- सारे सपने पूरे हो बिटिया रानी तुम्हारे,
दुआ है कि तुम सदा मुस्कराती रहो,
कभी अधूरे न रहें अरमान तुम्हारे।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- भगवान तुम्हें जीवन में इतनी खुशियां दें,
मिले तुम्हें वो भी जो हम भी ना पा सके।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम्हारी चमक बिखरे चांद-तारों तक,
पूरी धरती पर छा जाए नाम तुम्हारा,
हम सिमट कर रह गए छोटी सी दुनिया में,
ईश्वर करे सारे जहां पर हो मुकाम तुम्हारा।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- चांद की रोशनी ने बताया है,
चिड़िया ने गुनगुनाकर सुनाया है,
फूलों ने भी प्यारी आवाज में बताया है
हैप्पी बर्थडे, तुम्हारा जन्मदिन आया है।
- तुम्हारे इंतजार में न जाने कितने पलों को है गुजारा ,
तुम बेटी बनकर आ गई, तो हो गया सारा जहां हमारा।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- तुम्हारा जन्मदिन यादगार बन जाए,
कामयाबी की नई मिसाल बन जाए,
हर जन्मदिन पर मिले खुशियां इतनी,
गम की न बात हो न कभी पास आ पाए।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
स्क्रॉल करें
अब आगे पढ़ें मां द्वारा बेटी के जन्मदिन पर दिए जाने वाले शुभकामना संदेश।
Birthday Wishes to Daughter From Mother – बर्थडे विशेस टू डॉटर फ्रॉम मदर
बेटी के जन्मदिन पर कविताएं नहीं लिख सकते तो क्या हुआ। आप यहां दिए गए दिल को छू लेने वाले संदेश और शायरियां उन्हें भेज सकते हैं। ये मां द्वारा बेटी के लिए जन्मदिन पर भेजे जाने वाले शुभकामना संदेश हैं, जिन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है।
- तुम जियो हजारों साल,
साल के दिन हों एक हजार,
मिले संसार की सारी खुशियां
उम्र हो तुम्हारी दस हजार साल।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
- तुम मेरे बगिया की कली हो,
तुम मेरे आंगन में खिली हो,
फूलों की खुशबू सा खिल उठा,
जीवन मेरा जबसे तुम मिली हो।
जन्मदिन की बधाई!
- पूरा हो तुम्हारा हर एक ख्वाब,
पूरी दुनिया में हो तुम्हारा प्रभाव।
हैप्पी बर्थडे!
- कोई भी खुशी तुमसे कभी भी दूर न रहे,
भगवान का आशीर्वाद तुम पर सदा बना रहे।
जन्मदिवस की बधाई!
- तुम हो सबसे प्यारी बिटिया हमारी,
तुम्हारी मुस्कान ताकत है हमारी,
तुम्हारी खुशी में ही है खुशियां हमारी।
- तुम यूं ही खुश और मुस्कुराती रहो,
तुम्हारा दामन खुशियों से सदा भरा रहे।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- इस खास दिन पर तुम्हें क्या गिफ्ट दूं, तुम तो खुद हीरा हो,
खुदा से यही दुआ करती हूं कि तुम्हारी रौनक सदा बनी रहे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
- ईश्वर तुम्हें दे जीवन की सारी खुशियां,
जीवन में हासिल करो सारे मुकाम,
सपने तुमने देखे हैं जो भी तमाम,
सच हो जाए हर एक अरमान।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- बेटा दुनिया में खूब नाम कमाओ,
अच्छे कर्म करके बन जाओ महान,
भगवान का भी करते रहना गणगान,
पढ़ लिखकर तुम्हें बनना है विद्वान।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- होठों पर सदा बनी रहे मुस्कान,
मिले सब खुशियां, गुनगुनाए जहान,
कदम चूमे खुशियां, सब गाएं गुणगान,
मेरी लाडो को मिल जाए सारा जहान।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- भगवान तुम्हें बुरी नजर से बचाए,
चांद सितारों से तुम्हारी दुनिया सजाए,
बेटी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं,
- तुम्हारी क्यूटनेस सबके चेहरे पर लाती है मुस्कान,
तुम हमेशा मुस्कुराती रहना तुम हो मेरी जाना।
जन्मदिवस की बधाई!
- तुम्हारी प्यारी सी हंसी ने घर है हमारा संवारा,
खुश रहो सदा, पूरी दुनिया में हो नाम तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम हमारे जिंदगी में नई उम्मीद बनकर आई,
तुमने जीवन की बगिया खुशियों से महकाई,
तुम ऐसे ही आगे बढ़ना सदा, यही दुआ है हमारी,
बेटी के बर्थडे पर यही शुभकामना है हमारी।
- तुम आई तो लौट आया जैसे मेरा बचपन,
तुम्हारी मां को भी मिल गया अपना बचपन,
तुम वैसे तो हो अपनी मां की ही परछाई,
तुम्हें पाकर जैसे मैंने पाया है नया जीवन।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- बेटी के बर्थडे पर,
मां की है दुआ,
मिले सारी खुशियां,
हर गम हो जाए हवा।
- तुमने लौटाई जीवन में आशा,
तुमसे ही है ये जीवन हमारा,
तुम ऐसे ही आगे बढ़ो सदा बिटिया,
बस यही है तुम्हारी मां की है दुआ।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- जीवन सदा खुशियों से सजा रहे,
मुस्कान तुम्हारी हमेशा कायम रहे।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- कभी न गम का साया लहराए,
दर्द कभी तुम्हें छू भी न पाए,
मेरे दिल की इतनी सी है दुआ,
जहां भर की खुशियां तुम्हें मिल जाए।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- आना जीवन में तुम्हारा दुआ बन गया,
तुम जो आंगन में आई तो सब मिल गया,
तुम्हारी हंसी से बन जाता है मेरा दिन,
तुम जो मिली तो संवर गया पूरा जीवन
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- बेटी के जन्मदिन पर मां है कह रही,
पूरी हो हर ख्वाहिश, सजे सपने सभी,
तू मेरी प्यारी बेटी, राजकुमारी जैसी है,
मेरी हर आरजू और उम्मीद तुझी से है।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
लेख में बने रहें
अब हम आपके लिए लेकर आए हैं पिता द्वारा बेटी के जन्मदिन पर बधाई संदेश।
Birthday Wishes to Daughter From Father – बर्थडे विशेस टू डॉटर फ्रॉम फादर
मां द्वारा बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामना वाले संदेश के बाद आगे हम पिता द्वारा बेटी को जन्मदिन की बधाई के संदेश दे रहे हैं।
- तुम हो मेरी नन्ही सी परी,
मेरे जीवन की सबसे लाडली,
सदा खुश रहो मेरी बेटी,
हैप्पी बर्थडे पापा की परी।
- तुम हो पापा की सबसे लाडली,
नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी,
इस खास दिन पर पापा की है दुआ,,
पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- तुम जो हमारे जीवन में आई
जिंदगी जैसे फिर से मुस्कुराई,
खुशनसीब हूं तुम्हारे जैसी बेटी पाई,
तुम्हें हो जन्मदिन की ढेरों बधाई।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम्हें जीवन भर कामयाबी मिले,
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे,
आपको जो चाहे वो मिले,
जीवन में खुशियों की बहार रहे।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- ईश्वर तुम्हारी झोली खुशियों से भर दे,
तुम्हें पूरे जहां पर छाने की ताकत दे,
तुम करती हो सबकी फिक्र,
भगवान सदा तुम पर कृपा करे।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- कभी लगे डर तो मुझे पुकार लेना,
पापा, आपकी जरूरत है बता देना,
जिंदगी के हर मोड़ पर दूंगा साथ मैं,
झोली खुशियों से भर दूंगा तुम्हारी मैं
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- मेरी प्यारी बिटिया तुम हो ताकत मेरी,
मेरा सम्मान, उम्मीद और आत्मा मेरी,
तुम्हारे बर्थडे पर यही है मेरी विश,
कामयाबी मिले हरदम, पूरी हो हर विश।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- मेरी प्यारी बिटिया, तुम हो जान हमारी,
हमारी ताकत और पहचान हो हमारी,
इस खास दिन का जमकर लुत्फ उठाओ,
हर दिन बर्थडे की तरह ही मुस्कुराओ।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम जैसी प्यारी बेटी को पाना सौभाग्य है हमारा,
तुम जो आई तो जैसे मिल गया ये जहां सारा,
जीवन भर चमके तुम्हारी किस्मत का सितारा,
न केवल धरती, सारा आसमान भी हो तुम्हारा।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- तुम जैसी बेटी जो हमने पाई,
जैसे सारी दुनिया हम पर मुस्कुराई,
ईश्वर का शुक्रिया जो नन्ही परी घर आई,
हर गम छूटा, चारों ओर खुशियां छाईं।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- जन्मदिन पर बेटी तुम्हारी जिंदगी में मुस्कान आए,
जीवन में यह खास दिन बार-बार आए,
हम आपका जन्मदिन हर साल ऐसे ही मनाएं,
भगवान आप पर खुशियां और आशीर्वाद बरसाए।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- हमारे जीवन में आने के लिए शुक्रिया,
आपको हमारी बेटी बनाया, रब का शुक्रिया,
लाखों में से एक को मिलता है ये सौभाग्य,
आप जैसी बेटी मिले तो बन जाए भाग्य।
बेटी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
- तुम्हारी हर राह हो आसान
हर राह पर आए खुशियों की बहार,
जीवन का हर दिन हो खूबसूरत
स्वस्थ, सुरक्षित हो पूरा जीवन।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- पूरी उम्र तुम्हें बेपनाह प्यार दूं,
मेरी राजकुमारी को इतना दुलार दूं,
सारी खुशियों तुम्हारे कदमों में डाल दूं,
तुम्हारा हर जन्मदिन ऐसे संवार दूं।
हैप्पी बर्थ डे बेटी!
- बेटी आन-बान और शान है तू मेरी,
बेटी तन-मन और धन है तू मेरा,
बेटी संस्कार और संस्कृति है तू मेरी,
मेरी उम्मीद, प्रेम और दुआ है मेरी।
बेटी जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- खुशियां ही हमेशा चूमे तुम्हारे कदम,
दुख और दर्द तुमसे दूर रहे हरदम,
रब से बस इतनी सी दुआ है हमारी,
तुम्हारे होठों पर मुस्कान बनी रहे हरदम।
बेटी जन्मदिन मुबारक हो!
- केक के साथ रसमलाई,
मेरी प्यारी गुड़िया के लिए,
पूड़ियां और ढेर सारी मिठाई,
प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई।
- जन्मदिन हर पल ढेरों खुशियां लाए,
जन्मदिन का हर पल खास बन जाए,
आने वाला हर पल ढेरों कामयाबी लाए,
हर जन्मदिन पर प्यारी बेटी तू मुस्कुराए।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
आगे और हैं बेटियों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
पापा द्वारा बेटी के लिए जन्मदिन के संदेश के बाद अब इस लेख में पढ़ें बेटी के लिए मजेदार बर्थडे विशेस।
Interesting Birthday Wishes for Daughter in Hindi – मजेदार बर्थडे विशेस फॉर डॉटर
बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामना के संदेश के बाद हम इन बर्थडे कोट्स को मजेदार अंदाज में लेकर आए हैं।
- तुम चाहे हो जाओ कितनी भी बड़ी,
चाहे तुम हो जाओ दादी मां जितनी बूढ़ी,
हमेशा रहोगी मेरी छोटी सी गुड़िया,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बिटिया।
- मेरी नन्ही गुड़िया की प्यारी कहानी।
दिनभर करती हो प्यारी-प्यारी शैतानी,
अच्छी लगती है इसकी नटखट नादानी,
हो बच्ची पर बन जाती हो सबकी नानी,
बेटी जन्मदिन मुबारक हो!
- चेहरे पर तुम्हारे केक लगा दूं
पूरे घर को गुब्बारों से सजा दूं,
मिठाई की महक से घर महका दूं
प्यारी बेटी का बर्थडे ऐसे मना लूं।
बेटी जन्मदिन मुबारक हो!
- छोटी सी बच्ची, मासूम सी जान,
मेरी गुड़िया रानी तुम हो बहुत नादान।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम करती हो बहुत सी नादानी,
सुनाती हो कहानी जैसे हो नानी,
खेलती हो तुम गुड़ियों का खेल
तुम्हारी शैतानी के आगे सब फेल।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम हो हमारी प्यारी सी गुड़िया,
करो चाहे जितनी बदमाशियां,
मां-पापा को करो जितना भी परेशान,
तुम सदा रहोगी हमारी मुस्कान और जान।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
- तुम हो हम सबकी प्यारी सी डॉल,
डांट पड़ते ही कर देती हो दादी को कॉल,
जिंदगी में हम नहीं होने देंगे तुम्हें फॉल।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- तुम हो मेरी लिटिल ऐंजल,
हो जाओ चाहे कितनी भी बड़ी,
रहोगी हमेशा मेरी ही ऐंजल,
तुम्हारे बर्थडे पर गाएंगे हम जिंगल।
बेटी को जन्मदिन की बधाई!
- आज से आने वाला हर पल,
करे तुम्हारे फ्यूचर को रोशन,
हर जन्मदिन हो हमेशा शानदार,
कामयाबी मिले इतनी लाजवाब।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
- बर्थडे पर तुम्हारे मां-पापा की राम-राम,
कभी न बिगड़े तुम्हारा कोई भी काम,
तुम्हारे जन्मदिन पर मिले ये खास उपहार,
मोमबत्ती की रोशनी में जगमगा उठे जीवन।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
- बर्थडे पर काटो खुशी से केक,
खास दिन पर पूरी हो हर एक विश,
बर्थडे पर बजाऊं मैं ऐसे गाने,
भूल जाओ हर गम के तराने।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- लकी हूं जो तुम्हारे जैसी बेटी पाई
करती हो मां-पापा से प्यारी लड़ाई,
बेटी जन्मदिन की तुम्हें ढेरों बधाई।
- ऊपर वाले ने बेटी दी है हमें इंटेलिजेंट,
तुम हो क्यूट और बहुत ही ब्यूटीफुल,
बर्थडे पर गिफ्ट मिलेंगे तुम्हें कलरफुल,
न आए कोई गम, जिंदगी रहे ब्यूटीफुल।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- बर्थडे पर काटो तुम टेस्टी केक,
जलाओ कैंडल, छोड़ो फुलझड़ियां,
जमकर मनाओ जन्मदिन का फन
रहो सदा खुश, न मिले कभी गम।
बेटी जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- बर्थडे पर तुम्हारा भविष्य ऐसे दमके,
चेहरे पर मुस्कान ही हमेशा चमके,
रहना न पड़े कभी दुखों के साथ,
दुख न आए कभी तुम्हारे आस-पास।
बेटी जन्मदिन मुबारक हो!
- बिटिया है हमारी जैसे क्वीन,
सबसे अच्छी, सबसे बेहतरीन,
बर्थडे पर हम करते हैं ये विश,
तुम्हारे भविष्य चमके ऐसे,
जैसे चमकते हैं सन और मून।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- बर्थडे पर लो केक की प्यारी सी बाइट,
जमकर करो मस्ती, डांस करो टाइट,
पाओ तुम खूब सारे खूबसूरत गिफ्ट,
पड़े तुम पर हमेशा खुशियों की लाइट।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
- जन्मदिन मनाओ तुम खूब धूमधाम से,
आओ हम सब मिलकर करें जमकर फन,
बर्थडे पर तुम्हारे जमकर नाचें-गाएं हम,
खूब केक, मिठाई और चॉकलेट खाएं हम।
बेटी जन्मदिन मुबारक हो!
- तुमने जो रखा हमारे जीवन में कदम,
हमारा घर-आंगन महक गया एकदम,
तुम हो हमारी प्यारी सी गुड़िया,
मिले तुम्हें जग की सारी खुशियां।
बेटी जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम हो मां-पापा का दुलार,
तुम हो हमारा घर संसार,
बेटी सदा तुम रहना खुश,
कामयाबी मिले हर एक कदम।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
बेटी के लिए जन्मदिन के इन खूबसूरत शुभकामना संदेश से उसके बर्थडे को और भी बेहतरीन बना सकते हैं। आप मैसेज के जरिए भी बेटी को जन्मदिन की बधाई वाले ये संदेश भेज सकते हैं और इन्हें स्टेटस भी लगा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको ये सारे बर्थडे विशेस पसंद आए होंगे। आप इन शुभकामना संदेश को बर्थडे गिफ्ट के ऊपर लिखकर या ग्रीटिंग कार्ड में भी लिख सकते हैं।