Written by , (एमए इन जर्नलिज्म)

गिफ्ट की बात जब भी आती है, तो सभी के चेहरे पर एक अलग-सी मुस्कान आ जाती है। भले ही लोग गिफ्ट लेने में थोड़ी झिझक दिखाते हैं, लेकिन गिफ्ट पाना हर किसी को अच्छा लगता है। हालांकि, किसी के लिए भी गिफ्ट पसंद करना इतना आसान नहीं होता है। खासतौर पर, जब बात लड़कों के लिए गिफ्ट लेने की हो। देखा जाए, तो लड़कों की तुलना में लड़कियों के लिए गिफ्ट लेना आसान होता है। वहीं, अगर लड़कों के लिए गिफ्ट लेना हो, तो काफी देर तक मन में उलझन बनी रहती है। इसी उलझन को हम स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां हम लड़कों के लिए 50 से भी ज्यादा गिफ्ट लेकर आए हैं। लड़कों के लिए उपहार के ये विकल्प जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

नीचे है विस्तृत जानकारी

लड़कों के लिए 50 से भी ज्यादा बेस्ट गिफ्ट आइडियाज जानने के लिए लेख को पढ़ते रहें।

लड़कों के लिए बेस्ट & यूनिक गिफ्ट्स – 50+ Gift Ideas for Boys in Hindi

अगर आप अपने भाई, दोस्त, पिता या अपने जीवन में मौजूद किसी खास पुरुष को उपहार देना चाहते हैं, लेकिन मन में असमंजस हो, तो यह लेख आपके लिए ही है। लड़कों के लिए गिफ्ट के यहां कई विकल्प दिए गए हैं।

1. वॉलेट

Wallet

भले ही वॉलेट या पर्स गिफ्ट के तौर पर देना थोड़ा पुराना स्टाइल लगे, लेकिन ‘ओल्ड इज गोल्ड’ की कहावत तो सभी ने सुनी होगी। देखा जाए, तो वॉलेट हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होता है। पैसों को सीधे पॉकेट के बजाय वॉलेट में रखना ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकता है। ऐसे में ये वॉलेट लड़कों के लिए गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस वॉलेट में कैश रखने के लिए दो कंपार्टमेंट, कार्ड और कॉइन रखने के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट बने हैं। साथ ही इस ब्रांडेड वॉलेट का रंग भी काफी आकर्षक है।

www.amazon.in

2. जूते

The shoes

लड़कों को जूतों का भी काफी खूब शौक होता है। जूते अब केवल शौक नहीं, बल्कि जरूरत और फैशन बन चुके हैं। लड़कों को उनकी पसंद या जरूरत के मुताबिक स्पोर्ट्स, कैजुअल या फॉर्मल जूते गिफ्ट दे सकते हैं। ऐसा गिफ्ट उनके बहुत काम आ सकता है। यहां दिए गए जूते का यह मॉडल कैजुअल और फॉर्मल दोनों के साथ ही चल सकता है और यह लड़कों के लिए गिफ्ट का अच्छा विकल्प बन सकता है।

www.amazon.in

3. कलाई घड़ी

Wrist watch

चाहे ऑफिस जाने वाले हों या कॉलेज जाने वाले, लड़कों को अक्सर घड़ी पहनना पसंद होता है। ऐसे में लड़कों को गिफ्ट के रूप में कलाई घड़ी भी दी जा सकती है। आप अपनी बजट और पसंद के मुताबिक उन्हें लेटेस्ट मॉडल की कलाई घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। अगर लेटेस्ट मॉडल की बात की जाए, तो यहां दी गई यह घड़ी काफी क्लासी है और साथ ही आपके बजट में भी हो सकती है। तो लड़कों के लिए गिफ्ट के तौर पर यह घड़ी एक स्मार्ट गिफ्ट हो सकती है। साथ ही उनकी कलाई पर बंधी यह घड़ी उन्हें हर दिन आपकी याद भी दिलाएगी।

www.amazon.in

4. लैपटॉप बैग

Laptop bag

टेक्नोलॉजी के दौर में लैपटॉप बेहद महत्वपूर्ण हो गया है और आजकल के ज्यादातर लड़के लैपटॉप का यूज कर रहे हैं। ऐसे में लैपटॉप को सुरक्षित रखने वाला लैपटॉप बैग आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। ग्रे रंग का यह लैप्टॉप बैग न सिर्फ मजबूत है, बल्कि कैरी करने में हल्का भी है। इसमें लैप्टॉप के कंपार्टमेंट के अलावा, टैब, मोबाइल और अन्य जरूरी चीजें रखने की भी जगह है। जरूरी नहीं कि इसे सिर्फ लैप्टॉप के लिए ही उपयोग किया जाए। इसमें व्यक्ति किताबें और नोटबुक भी रख सकता है।

www.amazon.in

5. शर्ट

The shirt

लड़कों को गिफ्ट में शर्ट या टी शर्ट देना एक कूल आइडिया हो सकता है। यह एक ऐसा गिफ्ट है, जो लड़कों को खूब पसंद आ सकता है। उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए शर्ट या टी शर्ट खरीदें। आप चाहें तो उनके प्रोफेशन के अनुसार उन्हें फॉर्मल शर्ट या कैजुअल शर्ट या फिर टी शर्ट गिफ्ट कर सकती हैं। यहां मौजूद यह शर्ट आरामदायक कॉटन फैब्रिक से बना है। इसके फॉर्मल और कैजुअल के मिक्स लुक के कारण, इसे कभी भी पहना जा सकता है। साथ ही यहां इस शर्ट के कई सारे कलर भी उपलब्ध हैं।

www.amazon.in

6. परफ्यूम

Perfume

परफ्यूम या डिओ व्यक्ति को सुंगधित और तरोताजा रखता है, जिससे व्यक्ति का मूड भी रिफ्रेश रहता है। लड़कों के लिए गिफ्ट के तौर पर, उनकी पसंदीदा परफ्यूम या डिओ भी देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। उन्हें बर्थडे या किसी और अवसर पर भी आप यह परफ्यूम दे सकते हैं। इसकी खुशबू उन्हें ताजगी का अहसास तो दिलाएगी ही, साथ ही हमेशा उन्हें आपकी याद भी दिलाएगी।

www.amazon.in

7. पेन

pen

कलम एक ऐसी चीज है, जो सबके काम आती है। भले ही अब कंप्यूटर और मोबाइल का जमाना आ गया हो, लेकिन पेन का महत्व खत्म नहीं हुआ है। लड़कों को एक अच्छी सी पेन भी गिफ्ट में दी जा सकती है। पेन का गिफ्ट कूल गिफ्ट है और काफी खास भी है। यहां दिया गया यह पेन बजट और क्वालिटी दोनों ही मामले में उत्तम हो सकता है। भाई को एग्जाम के लिए गिफ्ट देना हो या पापा को उनकी मीटिंग के लिए, यह पेन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

www.amazon.in

8. डायरी

Diary

पेन के साथ अगर डायरी गिफ्ट दिया जाए, तो यह एक अच्छा गिफ्ट कॉम्बिनेशन हो सकता है। अगर किसी लड़के को लिखने-पढ़ने का शौक है, तो उन्हें यह गिफ्ट दे सकते हैं। कुछ लिखना हो या नोट्स बनाना हो, तो डायरी खूब काम आती है। आजकल कई तरह की डिजाइनर डायरी मार्केट और ऑनलाइन उपलब्ध है। यहां मौजूद यह लेदर डायरी न सिर्फ लिखने, बल्कि कार्ड और कैश रखने के काम भी आ सकती है। इसमें दिया गया एक्स्ट्रा कम्पार्ट्मेंट इस डायरी के लुक को बेहतरीन बनाता है।

www.amazon.in

9. ट्रिमिंग किट

Trimming kit

आजकल कोरोना के दौर में घर पर ही दाढ़ी बनाने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में लड़कों के लिए ट्रिमिंग किट एक खास गिफ्ट हो सकता है। ट्रिमिंग किट में अलग-अलग तरह के ट्रिमर होते हैं, जिससे वह मनचाहे अंदाज में अपनी दाढ़ी और बालों को सेट कर सकते हैं। यह लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट का भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

www.amazon.in

10. स्मार्ट बैंड

Smart band

जिन लड़कों को गैजट रखने का शौक है, उनके लिए स्मार्ट बैंड एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। स्मार्ट बैंड न केवल समय देखने, बल्कि हृदय गति, कैलोरी, फूट स्टेप का भी पता लगाने काम आ सकता है। साथ ही इसे मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे उन्हें मैसेज और कॉल देखने की सुविधा भी मिल सकती है।

यहां मौजूद इस स्मार्ट बैंड में मयूजिक कंट्रोल, वॉल्यूम कम या ज्यादा करने की सुविधा के साथ-साथ अन्य कई खूबियां हैं। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने से इसकी बैटरी कम से कम 10 से 15 दिनों तक चल सकती है। यहां तक कि इसे स्विमिंग या नहाने के दौरान भी उपयोग किया जा सकता है। तो यह स्मार्ट बैंड सिर्फ आज के स्मार्ट लड़कों के लिए ही नहीं, बल्कि पिता के सेहत का ध्यान रखने के लिए भी एक स्मार्ट गिफ्ट हो सकता है।

www.amazon.in

11. हेडफोन

Headphones

जिन लड़कों को गाना सुनने का शौक है, उनके लिए हेडफोन या ईयरफोन गिफ्ट में देना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। हेडफोन सिर्फ गाना सुनने के लिए ही नहीं, बल्कि वीडियो गेम खेलने के दौरान भी काम आ सकता है। इसके अलावा, आजकल जब वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस का चलन बढ़ रहा है, तो हेडफोन या ईयरफोन उपयोगी एक्सेसरीज में से एक बन चुका है। ऐसे में लड़के के लिए हेडफोन या ईयरफोन बहुत ही काम का गिफ्ट हो सकता है। लड़कों को गिफ्ट करने के लिए आप यह स्टाइलिश सफेद रंग का हेडफोन ले सकते हैं।

www.amazon.in

12. सनग्लास

Sunglass

सनग्लास भी लड़कों के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट है। ऐसे में लड़कों को कूल सनग्लास भी गिफ्ट दिया जा सकता है। इसके लिए उनकी पर्सनालिटी और पसंद के अनुसार सनग्लास ले सकते हैं। यहां दिया गया यह ब्रांडेड सनग्लास न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसका रेट्रो और स्टाइलिश लुक भी काफी बेहतरीन है। यह सनग्लास हर उम्र के पुरूष के लिए परफेक्ट हो सकता है।

www.amazon.in

13. इंस्टंट कैमरा

Instant camera

कैमरा आजकल के लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसकी मदद से जीवन के खूबसूरत पलों को तस्वीरों के रूप में सहेजा जा सकता है। ऐसे में यह इंस्टंट कैमरा लड़कों के लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। चाहे जितनी भी सेल्फी ले ली जाए, लेकिन रील वाली तस्वीरों की बात ही कुछ और है। यह लड़को के लिए बर्थडे गिफ्ट का भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

www.amazon.in

14. पावरबैंक

Power bank

मोबाइल का चार्जर होने के बावजूद कई बार हड़बड़ी में लड़के फोन चार्ज करना भूल जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए लड़कों को गिफ्ट में पावरबैंक दिया जा सकता है। पावरबैंक होने से सफर के दौरान भी फोन चार्ज करना आसान हो जाता है। ऐसे में लड़कों के लिए गिफ्ट के तौर पर पावरबैंक एक उपयोगी विकल्प हो सकता है।

www.amazon.in

15. जींस

The jeans

लड़कों के लिए कपड़ों की बात की जाए, तो वे ज्यादा कपड़े खरीदने के शौकीन नहीं होते हैं। ऐसे में आप उन्हें यह रफ एंड टफ जीन्स गिफ्ट कर सकते हैं। कूल ब्लू कलर का यह जीन्स न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा, बल्कि उनके लिए आरामदायक भी हो सकता है। जीन्स के अलावा, आप उन्हें फॉर्मल पैंट या ट्राउजर भी गिफ्ट दे सकती हैं।

www.amazon.in

स्क्रॉल करें

16. स्मार्ट स्पीकर

Smart speaker

आज के इस स्मार्ट जमाने में, आप अपने बॉयफ्रेंड, भाई या दोस्त को उसके बर्थडे गिफ्ट के रूप में स्मार्ट स्पीकर दे सकती हैं। यहां मौजूद यह आकर्षक नीले रंग का स्पीकर लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट का एक उत्तम विकल्प हो सकता है। इस छोटे से स्पीकर को आसानी से यात्रा के दौरान भी साथ रखा जा सकता है। इसे फोन से कनेक्ट करके व्यक्ति न्यूज और अपनी पसंद के गाने सुन सकता है। साथ ही बर्थडे पार्टी या किसी समारोह में भी स्मार्ट स्पीकर में म्यूजिक प्ले कर खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। यह छोटा और प्यारा सा स्पीकर किसी के भी आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

www.amazon.in

17. जिम इक्विपमेंट

Gym equipment

फिटनेस की बात की जाए, तो लड़के कभी पीछे नहीं रहते हैं। खुद को फिट रखने के लिए लड़के घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। कई बार तो लड़के अपने घर को ही जिम बना लेते हैं। ऐसे में जिम इक्विपमेंट लड़कों के लिए उपहार का एक सही ऑप्शन हो सकता है। अगर कभी कोई जिम न जा सके, तो घर में मौजूद आपके द्वारा गिफ्ट किए हुए जिम इक्विपमेंट

काफी काम आ सकते हैं।

www.amazon.in

18. गिटार

guitar

लड़कों का प्यार एक गिटार। कई लड़के गिटार सीखने की इच्छा मन में रखते हैं। ऐसे में लड़कों के लिए गिफ्ट के तौर पर गिटार देना एक अच्छा आयडिया हो सकता है। खासतौर पर उनके लिए, जिन लड़कों को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का शौक रहता है। यहां मौजूद यह गिटार दिखने में भी काफी आकर्षक है और इसके साथ ही कवर भी मौजूद है। गिटार के अलावा, आप कोई अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी लड़कों के लिए गिफ्ट दे सकते हैं। ये एक ऐसा गिफ्ट होगा जिसकी मधुर आवाज उन्हें हमेशा गिफ्ट देने वालों की याद दिलाएगा।

www.amazon.in

19. ब्रेसलेट

Bracelet

लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट की या सामान्य दिनों में गिफ्ट देने की बात करें, तो ब्रेसलेट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासतौर पर, जब ब्रेसलेट इतना कूल हो। यहां दिया गया यह ब्रेसलेट अन्य सामान्य ब्रेसेलेट की तुलना में काफी अलग है। कलाई घड़ी से मिलता-जुलता इसका डिजाइन इस ब्रेसलेट को अलग लुक देता है। अपने हाथ में यह ब्रेसलेट पहनकर वो आपको जरूर याद करेंगे।

www.amazon.in

20. फोन कवर

Phone cover

आजकल स्मार्टफोन तो हर किसी के पास होता है। ऐसे में लड़कों के लिए उपहार के तौर पर फोन कवर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप अपने भाई, बॉयफ्रेंड या दोस्त को एक अच्छा सा फोन कवर गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल फोन कवर अलग-अलग डिजाइन और कलर में भी उपलब्ध होते हैं। ये न सिर्फ फोन को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि फंकी लुक भी दे सकते हैं। इसके अलावा, फोन कवर पर उनकी या अपनी तस्वीर के साथ उनकी तस्वीर लगाकर इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं।

www.amazon.in

21. कस्टमाइज्ड फोटो फ़्रेम

Customized Photo Frame

आप अपने पिता, पति, बॉयफ्रेंड या दोस्त को एक खूबसूरत कस्टमाइज फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं। इसमें आप उनकी फोटो या उनके साथ अपनी फोटो लगा सकते हैं। साथ ही आप उनके लिए एक अच्छा संदेश भी लिखवा सकते हैं। यह लड़को के लिए एक यादगार बर्थडे गिफ्ट बन सकता है।

www.amazon.in

22. जैकेट

The jacket

लड़कों के वार्डरोब में आजकल जैकेट का भी खास स्थान रहता है। ऐसे में लड़कों के जन्मदिन पर उन्हें जैकेट गिफ्ट करना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। जैकेट विंटर या समर सीजन के हिसाब से भी गिफ्ट कर सकती हैं। साथ ही आप अलग-अलग कलर्स के जैकेट का विकल्प भी चुन सकती हैं। आजकल डेनिम जैकेट्स का भी चलन है, इसलिए आप यहां दिए गए डेनिम जैकेट को भी अपने गिफ्ट के लिए बेस्ट विकल्प के तौर पर ले सकती हैं। ये कूल गिफ्ट उन्हें कूल लुक देने में मददगार साबित हो सकता है।

www.amazon.in

23. टाई

Tie

लड़कों को जेंटलमेन लुक देने में टाई सबसे अहम भूमिका निभाती है। अपने बॉयफ्रेंड, पति या दोस्त को उनके जन्मदिन पर एक खूबसूरत कलर की टाई गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल जरूरी नहीं कि सिर्फ सूट के साथ ही टाई पहनी जाए। कूल लुक्स के लिए लड़के टाई को सिर्फ शर्ट और ट्राउजर या शर्ट और जींस के साथ भी पहनते हैं। इससे उनकी पर्सनैलिटी और निखर कर आती है। यहां मौजूद प्रिंटेड टाई लड़कों के लिए उपहार का अच्छा विकल्प हो सकता है। अलग-अलग कलर्स में मौजूद ये टाई न सिर्फ सूट के साथ, बल्कि शर्ट के साथ भी काफी जचेंगे।

www.amazon.in

24. किंडल

Kindle

जिन लड़कों को पढ़ने का शौक होता है, लेकिन वे लगातार सफर करने या व्यस्त होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं, उनके लिए किंडल गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। किंडल पर वे सफर करते हुए या ऑफिस जाते हुए अपनी पसंद की किताबें या कहानियां पढ़ सकते हैं। इसमें मौजूद बिल्ट इन लाइट की वजह से इसे अंधेरे में भी उपयोग करना आसान है। हालांकि, यह अन्य गिफ्ट की तुलना में थोड़ा महंगा है, लेकिन अपने लाइफ के प्यारे लड़के के लिए ये गिफ्ट तो बनता है। ध्यान रहे कि किंडल के साथ-साथ आप इसकी सब्सक्रिप्शन लेना न भूलें।

www.amazon.in

25. चॉकलेट

Chocolate

लड़कों के लिए गिफ्ट ऑप्शन में चॉकलेट की मिठास न घुले, ऐसा हो ही नहीं सकता। चॉकलेट न सिर्फ उनके चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान ला सकता है, बल्कि उनकी सेहत भी बना सकता है। आप डार्क चॉकलेट जैसे सेहतमंद चॉकलेट का विकल्प चुनें। इससे न सिर्फ उन्हें खुशी मिलेगी, बल्कि उनकी हेल्थ भी बनी रहेगी।

www.amazon.in

26. कॉफी मग

coffee mug

सुबह सोकर उठते ही सभी को चाय और कॉफी पीना पसंद होता है। ऐसे में आप अपने पति, बॉयफ्रेंड या दोस्त को कॉफी मग गिफ्ट कर सकती हैं। यहां मौजूद यह प्यारा सा डिजाइन वाला कॉफी मग उन्हें जरूर पसंद आ सकता है। इसमें मौजूद कवर और स्पून, इस मग को और उपयोगी बनाते हैं। इसके अलावा, अगर लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट या ऐनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर कॉफी मग लेना चाह रही हैं, तो आप कस्टमाइज्ड कॉफी मग का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। ऐसे कॉफी मग को आप स्पेशल मेसेज और फोटोज के साथ कस्टमाइज करा सकती हैं।

www.amazon.in

27. डेस्क ऑर्गेनाइजर

Desk organizer

ये गिफ्ट न सिर्फ यूनिक है, बल्कि काम का भी है। घड़ी, कैलेंडर और पेन स्टैंड के कॉम्बिनेशन वाला यह डेस्क ऑर्गेनाइजर लड़कों के लिए गिफ्ट का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। साथ ही इसमें नाम लिखवाने का भी ऑप्शन है, जिस कारण यह एक अच्छा पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भी बन सकता है।

www.amazon.in

28. बेल्ट

The belt

ये गिफ्ट भले ही देखने में छोटा और सामान्य लगे, लेकिन यह बहुत ही काम की चीज है। इस बेल्ट की खासियत यह है कि यह 2 इन 1 है। यह एक बढ़िया क्वॉलिटी का बेल्ट है, जिसे दोनों तरफ से पहना जा सकता है। इसमें एक साइड ब्लैक और दूसरे साइड ब्राउन कलर है। यह कैजुअल और फोर्मल दोनों के साथ ही फिट बैठ सकता है।

www.amazon.in

29. ग्रीटिंग कार्ड

greeting cards

एक वक्त था जब लोग किसी भी स्पेशल मौके पर ग्रीटिंग कार्ड देना पसंद करते थे। मोबाइल फोन से पहले तक लोगों तक अपनी विशेज पहुंचाने के लिए ग्रीटिंग कार्ड को ही हर कोई सबसे अच्छा साधन मानता था। आज भले ही पहले के मुकाबले इसका चलन कम हो गया हो, लेकिन ग्रीटिंग कार्ड का महत्व अब भी बरकरार है। ऐसे में, एक स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड एक स्पेशल व्यक्ति के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां दिए गए इस ग्रीटिंग कार्ड में आप उस स्पेशल व्यक्ति की फोटो लगाकर भी दे सकते हैं। इसके साथ ही अप हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड का भी विकल्प चुन सकते हैं।

www.amazon.in

30. पर्सनलाइज्ड लैंप

Personalized lamp

अपने पति, बॉयफ्रेंड या दोस्त को आप एक खूबसूरत सा पर्सनलाइज्ड लैंप गिफ्ट कर सकती हैं। यहां दिए गए इस लैम्प पर आप उनकी या आप दोनों का नाम और आप दोनों की तस्वीर बनवा सकती हैं। इस लैंप की रोशनी उनके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी और आपकी पुरानी यादों को ताजा कर जाएगी।

www.amazon.in

पढ़ते रहें

31. हेयर केयर प्रोडक्ट

Hair care product

अब न केवल लड़कियां, बल्कि लड़के भी अपने बालों को लेकर बहुत सजग रहते हैं। ऐसे में लड़कों के लिए गिफ्ट देने के लिए हेयर केयर प्रोडक्ट भी उपयोगी हो सकते हैं। यहां मौजूद इस हेयर केयर प्रोडक्ट किट में न सिर्फ शैम्पू और कंडिशनर है, बल्कि हेयर ऑयल और मास्क भी है। यह कम्प्लीट किट बालों के लिए लाभकारी हो सकता है। इससे बाल स्वस्थ हो सकते हैं और यह गिफ्ट उनकी पर्सनैलिटी को संवारने में उनके बहुत काम आ सकता है।

www.amazon.in

32. स्किन केयर प्रोडक्ट

Skin Care Products

बालों के साथ-साथ लड़के आजकल त्वचा का भी खूब ध्यान रखते हैं। बाल और सेहतमंद त्वचा का असर पूरे लुक्स पर पड़ता है। ऐसे में उनके लुक्स का ध्यान रखते हुए, आप उन्हें यह स्किन केयर प्रोडक्ट गिफ्ट दे सकती हैं। इसमें फेस वाश, फेस मास्क, स्क्रब और मॉइस्चराइजिंग क्रीम मौजूद है। हालांकि, ध्यान रहे कि आप व्यक्ति के त्वचा अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदें।

www.amazon.in

33. विंड चाइम्स

Wind chimes

ये गिफ्ट थोड़ा हटकर है, जो लड़कियों को ही नहीं, बल्कि लड़कों को भी दिया जा सकता है। दरअसल, विंड चाइम्स को गुड लक का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में विंड चाइम्स एक प्यारा और अच्छा गिफ्ट विकल्प हो सकता है। तो देर किस बात की, उन्हें गिफ्ट करें यह खूबसूरत सा विंड चाइम, जिससे उनका गुड लक हमेशा उनके साथ रहे। वहीं, इसका मधुर संगीत पूरे दिन के थकान को कम कर सकता है। मार्केट और ऑनलाइन दोनों ही जगहों में कई अलग-अलग तरह के विंड चाइम्स मौजूद हैं।

www.amazon.in

34. मेंस ग्रूमिंग किट

Mens Grooming Kit

आजकल लड़के भी अपनी पर्सनैलिटी को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में आप उन्हें ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं। इस किट में आपको जो चार चीजें मिलती हैं, उनमें बॉडी स्प्रे, साबुन, डियो, शेविंग क्रीम शामिल हैं। यह किट लड़कों के लिए काफी फायदेमंद तोहफा साबित हो सकता है। इसके साथ ही इसमें एक पाउच भी मौजूद है, जिससे इस किट को रखने में और यात्रा के दौरान कहीं भी ले जाने से आसानी हो सकती है।

www.amazon.in

35. पर्सनलाइज्ड कुशन

Personalized Cushion

आरामदायक तकिये पर सुकून की नींद आती है। आप कुशन पर उनकी और अपनी तस्वीरें बनवाकर उसे पर्सनलाइज्ड फील दे सकती हैं। ऐसे कुशन पर सोना हर दिन उन्हें आपकी याद दिलाएगा और करीब ले आएगा। इसके अलावा, मार्केट और ऑनलाइन में कई तरह के और कई अन्य अलग-अलग साइज के कुशन भी उपलब्ध हैं।

www.amazon.in

36. पेन स्टैंड

pen stand

पेन को सुरक्षित रखने और स्टडी टेबल को सुंदर बनाने में पेन स्टैंड बहुत काम आ सकता है। इसलिए, यहां दिया गया यह पेन स्टैंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह लकड़ी से बना पेन स्टैंड, स्टडी टेबल को अलग एक लुक दे सकता है। यह हर उम्र के पुरूष के लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है।

www.amazon.in

37. वीडियो गेम

Video game

आजकल ज्यादातर लड़कों को वीडियो गेम खेलना पसंद होता है। वे अपने खाली समय में अक्सर वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें उनका पसंदीदा गेम गिफ्ट करेंगी, तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। आजकल ऑनलाइन कई अलग-अलग तरह के विडियो गेम उपलब्ध हैं। यहां तक की 90 के जमाने के गेम भी उपलब्ध हैं। ये गिफ्ट बचपन की यादों को भी ताजा कर सकता है। साथ ही, जब भी खाली समय में वह वीडियो गेम खेलेंगे, तो आपको जरूर याद करेंगे।

www.amazon.in

38. लैपटॉप

The laptop

ये थोड़ा महंगा गिफ्ट है, लेकिन अगर आपका बजट इजाजत दे तो आप अपने पति, बॉयफ्रेंड या दोस्त को लैपटॉप गिफ्ट कर सकती हैं। लैपटॉप का गिफ्ट न केवल उनके लिए यादगार होगा, बल्कि उनके बहुत काम भी आएगा।

www.amazon.in

39. रकसैक

Rucksack

कई लड़कों को ट्रेकिंग का शौक होता है। अगर आपके बॉयफ्रेंड, पति या दोस्त को भी ये शौक है, तो उन्हें रकसैक गिफ्ट कर सकती हैं। खूबसूरत पहाड़ों की चढ़ाई में आपके द्वारा दिया गया यह रकसैक पूरे रास्ते उन्हेंं आपकी याद दिलाएगा।

www.amazon.in

40. किताब या नॉवेल

Book or novel

जिन लोगों को पढ़ने का शौक होता है उनके लिए किताबों से अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता है। ऊपर हमने पहले ही किंडल का ऑप्शन दिया है। हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें किंडल में पढ़ने के बजाय किताबों के पन्ने पलटकर पढ़ना पसंद होता है। कई लोग हैं, जिन्हें किताबों की खुशबू पसंद होती है। ऐसे में, आप उनकी पसंद के मुताबिक, नॉवेल, स्टोरी या कविताओं का कलेक्शन गिफ्ट कर सकती हैं। किताबों का गिफ्ट उनका ज्ञान भी बढ़ाएगा और आपकी याद भी दिलाएगा।

www.amazon.in

41. प्लानर डायरी

Planar diary

ये गिफ्ट भी कुछ अलग हटकर है, लेकिन काफी काम का है। लड़कों के लिए ये गिफ्ट उनकी दिनचर्या आसान बनाने वाला हो सकता है। प्लानर डायरी से उन्हें अपनी योजनाओं और जरूरी जानकारियों को लिखने में मदद मिल सकती है। प्लानर डायरी लड़कों के लिए गिफ्ट का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

www.amazon.in

42. कार्ड होल्डर

Card holder

लड़कों को गिफ्ट में कार्ड होल्डर दिया जा सकता है, इस कार्ड होल्डर में वे अपने एटीएम, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड सहेजकर रख सकते हैं। यही नहीं इसमें वे अपने आधार या पैन कार्ड भी रख सकते हैं। ये गिफ्ट उनके काफी काम आ सकता है, क्योंकि इसमें उनके सारे जरूरी कार्ड सुरक्षित रह सकते हैं।

www.amazon.in

43. वॉलेट, सनग्लास, वॉच कॉम्बो

Wallet, Sunglass, Watch Combo

इस कॉम्बो में आपको वॉलेट, सनग्लास और वॉच मिलते हैं। ये तीनों ही चीजें लड़कों के काम की होती हैं। आपको ये गिफ्ट कॉम्बो ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं। एक ही कॉम्बो में तीन काम की चीजों का यह गिफ्ट उनके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा। कंपनी के अनुसार, इस कॉम्बो में मौजूद सारी चीजें अच्छी क्वालिटी की हैं और साथ ही यह गिफ्ट बजट के अनुसार भी हो सकता है।

www.amazon.in

44. पर्सनलाइज्ड वॉल क्लॉक

Personalized Wall Clock

घड़ी न केवल समय देखने के, बल्कि घर को सजाने के भी काम आती है। आप लड़कों के लिए जन्मदिन गिफ्ट के तौर पर वॉल क्लॉक का गिफ्ट दे सकती हैं। इस वॉल क्लॉक पर जन्मदिन के बधाई संदेश या उनकी तस्वीरें लगाकर यानी इसे पर्सनलाइज्ड कराके उन्हें गिफ्ट कर सकतेी हैं।

www.amazon.in

45. विंड चीटर्स

Wind cheaters

लड़कों को गिफ्ट में विंड चीटर्स भी दिया जा सकता है। यहां मौजूद यह विंड चीटर जैकेट लड़कों के लिए उत्तम गिफ्ट हो सकता है। यह उनको बाइक चलाने के दौरान हवा से बचाने के काम आ सकता है। ये गिफ्ट थोड़ा अलग हटकर हो सकता है। खासतौर पर, सर्दियों में ये तोहफा और उपयोगी हो सकता है।

www.amazon.in

लड़कों के लिए गिफ्ट के कुछ और आइडिया

46. डिफ्यूजर

Diffuser

लड़कों के लिए गिफ्ट के तौर पर डिफ्यूजर एक अलग हटके गिफ्ट हो सकता है। यहां दिए गए इस डिफ्यूजर को गिफ्ट के तौर पर देकर आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। इसकी भीनी-भीनी खुशबू पूरे दिन की थकान मिटाने के लिए काफी है। यहां डिफ्यूजर के साथ इसका ऑयल भी आपको मिलेगा। इसके अलावा, आप चाहें, तो उनकी पसंदीदा खुशबू वाली एसेंशियल ऑयल अलग से भी खरीद सकती हैं।

www.amazon.in

47. स्लिंग बैग

Sling bag

लड़कों के लिए उपहार के तौर पर यह स्लिंग बैग भी काफी उपयोगी हो सकता है। अच्छी क्वालिटी मटेरियल से बना यह पाउच यात्रा के दौरान उनके काफी काम आ सकता है। इसमें तीन कम्पार्टमेंट बने हैं, जिस कारण यह बैग छोटे सामान जैसे – मोबाइल, पर्स, चाभी से लेकर बड़े सामान जैसे – लैपटॉप, टैब, ग्रूमिंग किट, बुक्स रखने के काम आ सकता है। इसे स्लिंग बैग या पाउच की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

www.amazon.in

48. की रिंग

Key ring

लड़कों को गिफ्ट के रूप में की रिंग देना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां मौजूद यह की रिंग कॉम्बो उनके काफी काम आ सकता है। इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है और इसे आसानी से बेल्ट में भी लगाया जा सकता है। इन्हें बैग की चेन में भी लगाकर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, आप कस्टमाइज की रिंग या उनके किसी पसंदीदा कार्टून या फिक्शन करैक्टर का की रिंग भी गिफ्ट दे सकते हैं।

www.amazon.in

49. एयर प्यूरीफाइंग प्लांट

Air purifying plant

आप अपने पति, बॉयफ्रेंड या दोस्त को गिफ्ट में हवा को साफ रखने वाले एयर प्यूरीफाइंग प्लांट भी गिफ्ट कर सकती हैं। चारों ओर बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए, खासतौर पर, शहरों में ये गिफ्ट बेहद जरूरी बन जाता है। इससे घर का वातावरण तो स्वच्छ रहेगा ही साथ ही उन्हें अपने आसपास ताजगी का भी अहसास होगा। इतना ही नहीं, यह घर की सुंदरता को भी बढ़ाएगा।

www.amazon.in

50. साइकिल

Bicycle

फिटनेस के लिए साइकिल चलाना भी एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में लड़कों के लिए साइकिल गिफ्ट करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप उन्हें अपने बजट के अनुसार एक अच्छी सी साइकिल गिफ्ट कर सकती हैं। हर दिन सुबह या शाम जब भी वह साइकिल की सवारी करेंगे तो आपको जरूर याद करेंगे।

www.amazon.in

51. मूर्ति

culpture

यह बुद्ध देव की मूर्ति लड़कों को उपहार के तौर पर देने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस गिफ्ट को वह अपनी पढ़ाई या काम करने की टेबल पर भी रख सकते हैं। इसे किसी आलमारी या कार में भी सजा सकते हैं। बुद्ध देव की मूर्ति के अलावा, लड़कों को गिफ्ट में लक्ष्मी-गणेश, श्रीकृष्ण, हनुमान जी, राम परिवार, शिव परिवार की मूर्तियां भी दी जा सकती हैं। ये गिफ्ट उनके जन्मदिन के अवसर पर या किसी भी खास दिन पर दिया जा सकता है।

www.amazon.in

52. पर्सनलाइज्ड वाटर बॉटल

Personalized Water Bottle

वाटर बॉटल ऑफिस से लेकर जिम तक लड़कों के लिए बहुत काम की चीज है। ऐसे में अपने पति, बॉयफ्रेंड या दोस्त को गिफ्ट में वाटर बोटल दे सकती हैं। यहां मौजूद यह बॉटल ठंडे और गर्म पेय पदार्थों को 4 से 6 घंटों तक ठंडा या गर्म रख सकता है। साथ ही इसका कूल कलर भी काफी आकर्षक है। इसके अलावा, आप किसी अन्य वॉटर बॉटल को स्पेशल बनाने के लिए उस पर उनका नाम या तस्वीर लगाकर उसे पर्सनलाइज्ड लुक भी दे सकती हैं।

www.amazon.in

53. वॉलेट, कीरिंग और पेन कॉम्बो

Wallet, keyring and pen combo

इस गिफ्ट सेट में आपको मिलेगा वॉलेट, की रिंग और पेन का कॉम्बो। ये तीनों ही चीजें लड़कों के पॉकेट में रहने वाली चीजें हैं और उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा हैं। इसमें मौजूद ये काले रंग की कलम, की रिंग और वॉलेट काफी रॉयल गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है।

www.amazon.in

54. वुडेन बॉल पेन, पेन कार्ड होल्डर और कीचेन सेट

Wooden ball pen, pen card holder and keychain set

लड़कों के लिए गिफ्ट कॉम्बो की बात की जाए, तो यह कॉम्बो गिफ्ट भी लड़कों के लिए बहुत काम का हो सकता है। इसमें वुडेन बॉल पेन, कार्ड और पेन होल्डर और कीचेन है। लकड़ी से बनी कलम, कार्ड होल्डर और की चेन, इस कॉम्बो को  काफी क्लासिक लुक देता है। इसके अलावा, इसमें नाम लिखवाने का भी ऑप्शन मौजूद है, जो इस गिफ्ट को यूनिक बनाता है।

www.amazon.in

55. बेल्ट और वॉलेट कॉम्बो

Belt and wallet combo

लड़कों के लिए गिफ्ट के इस लिस्ट में एक और कॉम्बो शामिल है। इस कॉम्बो में आपको बेल्ट और वॉलेट मिलता है। ये दोनों ही लड़कों के लिए कूल गिफ्ट हैं, जो उनके लिए हर दिन काम में आने वाली चीजें हैं। इसकी पैकिंग भी बहुत ही बेहतरीन है, जिस कारण यह गिफ्ट के तौर पर और रॉयल लगेगा। ये कॉम्बो बड़ी आसानी से आपको यहां मिल जाएगी।

www.amazon.in

56. नेक टाई सेट विद पॉकेट स्क्वॉयर

Neck tie set with pocket square

इस कॉम्बो में आपको मिलेगा नेक टाई सेट विद पॉकेट स्क्वॉयर और साथ ही ब्रूच पिन और कफलिंक्स भी। ये गिफ्ट किसी भी लड़के को प्रोफेशनल लुक या पार्टी लुक देने में काम आ सकता है। एक ही कॉम्बो में ये सारी चीजें इस तोहफे को खास बनाती है।

www.amazon.in

57. इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग टैबलेट/पैड

Electronic writing tablet pad

ये गिफ्ट लिखने-पढ़ने वाले लड़कों के लिए काफी काम का हो सकता है। इसका उपयोग वह कुछ भी लिखने और नोट्स आदि बनाकर सेव करने में कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि इसके होने पर उन्हें कुछ भी लिखने के लिए पेन और डायरी खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग पैड कई रेंज में उपलब्ध हैं, जो आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं।

www.amazon.in

58. सारेगामा कारवां

Saregama Caravan

गीत-संगीत हर किसी के लिए जरूरी होता है, जो सबके जीवन का टेंशन पल भर में छूमंतर कर सकता है। चाहे लैपटॉप पर ऑफिस का काम करना हो या घर का काम करना हो, पास में बज रहा संगीत आपको आसपास के शोर से बचाकर ध्यान केंद्रित करने मेंं मदद करता है। ऐसे में अगर आप उन्हें सारेगामा कारवां म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट करेंगी, तो उनके लिए ये दिल को छू लेने वाला गिफ्ट हो सकता है। इसमें 200 से भी ज्यादा गाने मौजूद हैं और साथ ही इसमें रेडियो का मजा भी लिया जा सकता है। यकीन मानिए, लड़कों के लिए जन्मदिन गिफ्ट हो या सामान्य किसी समारोह में देने वाला गिफ्ट हो, यह हर किसी का ध्यान आकर्षित कर सकता है। यह कई रंगों में उपलब्ध है, तो अगर आप किसी लड़के को यह गिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप उनकी पसंद की कलर चुन सकते हैं।

www.amazon.in

59. फिल्टर कॉफी मेकर

Filter coffee maker

कॉफी पीना आजकल भला किसे पसंद नहीं होता। एक कप कॉफी दिन भर की थकान दूर करके तरोताजा कर देती है। हालांकि, वक्त की कमी के कारण लड़कों के लिए कई बार कॉफी बनाना काफी मुश्किल टास्क हो सकता है। उनकी इस मुश्किल को इस कॉफी मेकर से आसान किया जा सकता है। ये प्यारा कॉफी मेकर काफी काम की चीज है। इसमें बस कॉफी पाउडर और गर्म पानी डालने की जरूरत है। कुछ ही देर में ये कॉफी के मिश्रण को तैयार कर देगा, जिसे ब्लैक कॉफी या दूध के साथ मिलाकर पी सकते हैं। इसे आसानी से कहीं भी ले ज़ाया जा सकता है। अगर आप किसी कॉफी लवर लड़के को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

www.amazon.in

60. इलेक्ट्रिक केटल

Electric kettle

आजकल की भागम भाग भरी जिंदगी में जब लोगों के पास समय की कमी रहती है, तो हर चीज उन्हें फटाफट चाहिए होती है। इस लाइफस्टाइल में इलेक्ट्रिक केटल बहुत सुकून दे सकता है। फटाफट पानी गर्म करना हो या चाय बनानी हो इलेक्ट्रिक केटल से ये काम चुटकियों में हो सकता है। लड़कों के लिए यह इलेक्ट्रिक केटल का गिफ्ट उनके बहुत काम आ सकता है। खासतौर पर, उनके लिए जो हॉस्टल,पीजी या अकेले फ्लैट में रहते हों।

www.amazon.in

61. हेयर ड्रायर

hair dryer

अन्य गिफ्ट की तुलना में यह गिफ्ट थोड़ा अलग है। हालांकि, लड़कों को गिफ्ट देने के लिए हेयर ड्रायर अच्छा विकल्प हो सकता है। खासतौर पर, उन लड़कों के लिए जिन्हें लंबे बाल रखने का शौक हो। वहीं, ठंड और बरसात के मौसम में यह बहुत काम आने वाली चीज हो सकती है। अगर जल्दी-जल्दी में कहीं जाना हो, तो आसानी से शैम्पू के बाद हेयर ड्रायर का उपयोग करके बालों को सुखाया जा सकता है। इस हेयर ड्रायर की मदद से लड़के अपने प्रोफेशनल से लेकर पार्टी लुक तक को बेहतरीन बना सकते हैं। साइज छोटा होने के कारण, इस हेयर ड्रायर को आराम से यात्रा के दौरान भी बैग में कैरी किया जा सकता है।

www.amazon.in

63. हार्ड डिस्क

hard disk

लड़कों के लिए  हार्ड डिस्क गिफ्ट करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हार्ड डिस्क में वो अपने मोबाइल और लैपटॉप में मौजूद डाटा को आसानी से सुरक्षित स्टोर कर रख सकेंगे। लड़कों के लिए हार्ड डिस्क एक छोटा, लेकिन बहुत ही उपयोगी गिफ्ट हो सकता है। इसे वो आसानी से अपने बैग में कैरी भी कर सकते हैं।

www.amazon.in

63. फायर स्टिक

Fire stick

आजकल लड़कों को यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोज देखना ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप अपने भाई, पापा, दोस्त या बॉयफ्रेंड के लिए फायर स्टिक गिफ्ट में दे सकते हैं। वेब सीरीज देखना हो, मूवी देखना हो या गाने सुनना हो, फायर स्टिक काफी उपयोगी गिफ्ट हो सकता है। टीवी में कनेक्ट करने के बाद यह एक कम्पलीट पैकेज बन जाता है। वॉइस कमांड देना हो या किसी शो या मैच को रिकॉर्ड करना हो, यह फायर टीवी स्टिक लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है।

www.amazon.in

64. पेन ड्राइव

pen drive

हार्ड डिस्क की तरह पेन ड्राइव भी लड़कों के लिए उचित गिफ्ट हो सकता है। अगर आपका बजट हार्ड डिस्क का न हो, तो पेन ड्राइव का विकल्प चुन सकते हैं। यह पेन ड्राइव कम बजट में उपयोगी गिफ्ट हो सकती है। कोई फाइल ट्रांसफर करनी हो, टीवी से कनेक्ट करके कोई मूवी देखनी हो, यह पेन ड्राइव लड़कों के लिए बड़ी काम की चीज हो सकती है।

www.amazon.in

65. बीन बैग

Bean bag

बीन बैग सोफे का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खासतौर पर उन लड़कों के लिए जो घर से दूर रहते हैं और जिनके घर में कम स्पेस है। ऐसे में, बीन बैग का गिफ्ट एक यूजफुल और कूल गिफ्ट हो सकता है। यह क्लासिक काले रंग का बीन बैग लड़कों को गिफ्ट करने का अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, इसके साथ आपको अलग से बीन की भी जरूरत पड़ेगी, जो ऑनलाइन उपलब्ध है। बीन बैग के साइज के अनुसार आप बीन की क्वांटिटी ऑर्डर कर सकती हैं।

www.amazon.in

इस लेख में आपने पढ़ा लड़कों के लिए 50+ गिफ्ट आइडिया। उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से अब लड़कों के लिए उपहार चुनना आसान हो सकता है। यहां लड़कों के लिए गिफ्ट के कई सारे विकल्प दिए गए हैं।  इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी जिंदगी से जुड़े खास लड़के के लिए गिफ्ट चुन सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप बस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर इनकी खरीददारी कर सकते हैं। तो अब अगर लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट लेना हो, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Mona Narang
Mona Narangब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Mona Narang