विषय सूची
इस दुनिया में कोई अकेला न रह जाए, इसलिए ईश्वर ने माता-पिता के बाद भाई-बहन को इस दुनिया में भेजा है। इस रिश्ते के लिए जितने भी शब्द कहे जाएं, वो कम हैं। भाई-बहन का साथ और उनका पवित्र प्यार एक मिसाल है, जो दुनिया में किसी और रिश्ते में देखने को नहीं मिलेगा। इस रिश्ते को प्यार के फूलों संग अगर आप शब्दों में पिरोना चाहते हैं, तो मॉमजंक्शन के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, भाई बहन कोट्स, भाई बहन पर शायरी और भाई बहन पर कविता। इनके जरिए आप भाई/बहन के प्रति अपने स्नेह और प्यार को जता सकते हैं। तो चलिए, इस प्यारे से रिश्ते का सफर भाई बहन कोट्स से शुरू करते हैं।
लेख की शुरुआत भाई-बहन कोट्स से करते हैं।
भाई-बहन पर अनमोल विचार | Brother And Sister Quotes In Hindi
जैसा कि हमने बताया कि भाई-बहन का रिश्ता अनमोल होता है और इसलिए इस रिश्ते के बीच मिठास को बनाए रखना भी जरूरी है। इस काम में कुछ अनमोल विचार काम कर सकते हैं। अगर आप भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते के लिए कुछ शानदार भाई-बहन पर अनमोल विचार तलाश रहे हैं, तो यहां पढ़ें भाई-बहन पर अनमोल विचार। आगे हम भाई बहन कोट्स भी बताएंगे।
- एक बहन तुम्हारे लिए दोनों होती है, तुम्हारा आईना भी और तुम्हारी अपोजिट साइड भी। – एलिजाबेथ फिशेल
- उस खबर में क्या अच्छा है, जिसे साझा करने के लिए आपके पास बहन तक नहीं। – जेम्स डीवेरीस
- बहन से बेहतर कोई दूसरा दोस्त नहीं। – मैरी एंजेलब्रिट
- भाई-बहन के बीच लड़ाई और प्यार बना रहता है। – अज्ञात
- मेरे भाई-बहन सबसे मजेदार और सबसे विचित्र प्राणी हैं। – दाना कार्वे
- भाई-बहन का रिश्ता टॉम एंड जेरी की तरह होता है, वो एक दूसरे को परेशान करते हैं, झगड़ते हैं, लेकिन एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते। – अज्ञात
- मुझे लगता है कि वो लोग जिनके पास भाई-बहन हैं, उन्हें नहीं पता कि वो कितने भाग्यशाली हैं। बेशक, उनके बीच झगड़े होते होंगे, लेकिन उनके पास हमेशा कोई होता है, जो उनका अपना है, वो उनका परिवार है। – ट्रे पार्कर और मैट स्टोन
- चार बड़े भाई होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर वक्त कोई न कोई आपके लिए आपके पास मौजूद होता है। – क्लो मोरेट्ज
- दुख के मौसम में बहन की आवाज मिलना बेहद मीठा है। – बेंजामिन डिसरायली
- अगर आपके भाई या बहन हैं, तो उन्हें हर दिन बताएं कि आप उन्हें प्यार करते हैं। यह सबसे खूबसूरत चीज है। – अमौरी नोलस्को
- बहन होना आपके दिल के लिए एक तोहफा है, आत्मा के लिए दोस्त है और जीवन को मतलब देने वाला एक सुनहरा बंधन है। – इसडोरा जेम्स
- भाई के लिए प्यार जैसा कुछ नहीं और भाई से मिलने वाले प्यार जैसा भी कुछ नहीं। – एस्ट्रिड अलौदा
- मेरे बचपन का मुख्य आकर्षण मेरे भाई को इतना हंसाना रहा था कि खाना उसकी नाक से बाहर आ जाता था। – गैरीसन
- हर कोई जानता है कि अगर आपके पास एक भाई है, तो आपकी लड़ाई जरूर होगी। – लियाम गलाघेर
- मैं छह भाइयों के साथ पला-बढ़ा हूं, इसलिए मैं डांस करना जानता हूं, बाथरूम की लाइन में खड़े हुए। – बॉब होप
- भाई, एक दूसरे नहीं मारते, बल्कि वो बस एक दूसरे के चेहरों पर हाई-फाइव देते हैं। – अज्ञात
- भाई अपनी बहनों को क्या कह कर छेड़ते हैं, इससे ज्यादा यह मायने रखता है कि वो उनके बारे में क्या सोचते हैं। – एस्तेर फ्रेजनर
- उस आदमी के अंदर एक छोटा बच्चा है, जो मेरा भाई है। मैं उस छोटे बच्चे से नफरत करती थी और उससे बहुत प्यार भी करती थी।- अन्ना क्विन्डलेन
- अगर आपकी बहन बाहर जाने की इतनी जल्दी में हैं कि आप भी उसे एक नजर नहीं देख पाते, तो निश्चित ही उसने आपका सबसे फेवरेट स्वेटर पहना है। – पाम ब्राउन
- हजार लड़ाई के बाद भी भाई-बहन एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। – अज्ञात
- एक बहन के साथ प्यार भरा रिश्ता होना बस एक दोस्त या एक आत्मविश्वास भर होना नहीं है, बल्कि यह जीवन के लिए हमसफर होने जैसा है। – विक्टोरिया सिकुंडा
- मेरे भाई की कीमत तुम्हारे हजार दोस्तों के बराबर है।- गेम ऑफ थ्रोनस
- जिंदगी की इस कूकीज में बहनें चॉकलेट चिप्स जैसी हैं।– अज्ञात
- बहन का प्यार उसके गुस्से वाले चेहरे में भी छिपा होता है। इसलिए, बहन से प्यार करना बंद न करें और उसके प्यार पर कभी शक न करें। – अज्ञात
- आपके माता-पिता आपको जल्द छोड़ देते हैं और आपके बच्चे और जीवनसाथी देर से आते हैं, लेकिन तुम्हारे भाई-बहन सबसे बुरे दौर में भी तुम्हारे साथ रहते हैं। – जेफरी क्लुगर
पढ़ते रहिए, आगे हैं भाई बहन के मैसेज स्टेटस, बस स्क्रॉल कीजिए।
भाई बहन के मैसेज स्टेटस | Status On brother-sister
वो भाई-बहन जो सोशल मीडिया के जमाने में एक दूसरे से अपना प्यार, जुड़ाव और भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो लेख का यह भाग आपके लिए ही है। जी हां, अपने भाई या बहन के लिए आप यहां कई प्यार भरे और मजेदार स्टेटस चुन कर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। आइये फिर शुरू करते हैं।
- भाई बहन का नाता, जीवन का सबसे अनमोल उपहार है।
- बहनों ने जब फरिश्ता मांगा होगा,
ईश्वर ने उसे भाई का हाथ थमाया होगा।
- भाई बहन एक दूसरे के बिना अधूरे हैं,
जैसे दो हाथ, दो कान और दो आंखे।
- भाइयों से उनकी दौलत मांग लो,
लेकिन, कभी उसकी बहन को रुलाना नहीं।
- बहनों के हाथ पीले करना,
हर भाई का सपना होता है,
लेकिन, उनका साथ पाना,
कहां उनका अपना होता है।
- बाबू शोना कहने वाली गर्लफ्रेंड तुमको छोड़ देगी,
लेकिन हीरो कहने वाली बहन तुम्हें मरते दम तक नहीं छोड़ेगी।
- भाई भले ही गुस्से वाला हो लेकिन,
वो अपनी बहन के लिए सबसे प्यारा होता है।
- भाई छोटा हो या बड़ा, फर्क नहीं,
बहन उसके लिए हमेशा मां या बेटी होती है।
- लड़ते-झगड़ते हमने बचपन गुजारा,
अब दूर जाते हुए बुरा लगता है भाई,
तुम मुझे याद रखना हमेशा,
तेरी छोटी बहन से कर दे तू वादा भाई।
- बहन को प्यार दो, सिर्फ प्यार,
वो किसी दौलत की भूखी नहीं होती।
- भाई का होना नसीब है और,
मेरे नसीब में ईश्वर ने दो-दो भाई लिखे हैं।
- मां ने डांटा, तो बहन ने पुचकारा,
मेरे नसीब में खुदा ने दो माएं लिखीं हैं।
- महफिल मिले या पड़े अकेले रहना,
हर हाल में साथ देगी तेरी यह बहना।
- दुनिया जिसे सुपर हीरो कहती है,
उसे हम अपना भाई कहते हैं।
- तुम्हारी बहन क्यों बहुत खास है,
तुम उसके पास हो यही तो बात है।
- बहन मिली मुझे और क्या चाहिए,
बस इसकी खुशी इसका प्यार चाहिए।
- बहन को प्यारी सीस बुलाते हैं,
जब वो रूठ जाए तो भईया, आइसक्रीम खिलाते हैं।
- दुनिया की हर खुशी तेरे कदमों में बहना,
जरूरत लगे, तो अपने भाई से जरूर कहना।
- पापा से रूठ कर,
भाई की गोद में जा बैठी थी,
मेरी बहन पागल है,
लड़ कर मेरे ही पास आ बैठी थी।
- हर परिवार की जिंदगी अधूरी है,
भाई-बहन की लड़ाई भी जरूरी है।
- संग लड़ते हैं, फिर मनाते हैं,
भाई ऐसे ही तो बहनों को प्यार दिखाते हैं।
- भाई कह कर जब वो बुलाती है,
मेरे कानों में चाशनी-सी घुल जाती है,
जब कह दे वो ‘गुस्सा हूं’,
मेरी जान मुंह को चली आती है।
- नन्हे पैरों से जब वो घर आई थी,
मेरी जिंदगी में खुशी बन छाई थी,
जिस दिन उसने भाई कह कर पुकारा था,
मैंने दुनिया का सबसे खुशनसीब खुद को माना था।
- वो सब समझ लेती है,
मेरे दिल की हर नब्ज पकड़ लेती है,
वो छोटी बहन है लेकिन,
वो मेरी मां बन लेती है।
- बचपन मेरा कभी मुझे याद न होता,
भाई तुम न होते, तो यह घर इतना प्यारा न होता।
- हाथ को थाम कर,
दिल छू लेने वाली बस,
एक तू है मेरी बहन।
- भाई-सा कोई अनमोल नहीं,
उसका दुनिया में कोई मोल नहीं,
उसकी परछाई भी है कीमती,
उसके सिवा मेरे खजाने में और कोई नहीं।
आगे अभी बाकी है भाई बहन पर शायरी, बस स्क्रॉल करते रहिए।
भाई बहन पर शायरी | Shayari on brother sister
भाई-बहन के बीच जितने झगड़े होते हैं, उतना ही प्यार भी होता है। रूठना-मनाना चलता ही रहता है। वहीं, हर बार रूठने पर कोई प्यारी-सी शायरी दोनों के मूड को ठीक करने का काम कर सकती है। हम यहां आपके मूड को ध्यान में रखते हुए ऐसी ही कुछ भाई बहन पर शायरी लेकर आए हैं, जो रूठे भाई और बहन को मनाने और उनके बीच प्यार को बढ़ाने का काम करेंगी। नीचे पढ़ें भाई बहन पर कुछ प्यार भरी शायरियां।
- भाई का प्यार बहन के लिए होता है खास,
लड़ते हैं मगर रहते हैं हमेशा साथ,
बड़ी हो या छोटी, बहन होती है बचाने वाली,
पापा की डांट से और मां की मार से भगाने वाली।
- लकी है वो भाई, जिसकी बहन होती है,
छोटी हो या बड़ी, वो उसकी बेस्ट फ्रेंड होती है।
- हर बात पर चिल्लाता है,
जब रूठ जाती हूं, तो मनाता है,
कहती है उसे भाई दुनिया,
जो भूखा रहकर मुझे खिलाता है।
- घर में सबसे प्यारी मेरी बहना,
वो मेरे आंगन का है गहना,
परिवार में खुशबू-सी बनके रहना,
तुमसे न रूठूंगा यही है तुमसे कहना।
- घर की रौनक है तू,
मेरी शान है तू,
तेरे लिए मांगता है भाई यह दुआ,
यूंही सदा बस खुश रहे तू।
- हर खुशी में शामिल भाई मेरा,
मेरी दौलत, मेरा खजाना भाई मेरा,
कोई और मेरे लिए हो न हो,
सदा साथ खड़ा है भाई मेरा।
- मुश्किलों में सहारा है,
जैसे नदी का वो किनारा है,
पूरी कायनात में मुझे बस,
मेरा भाई ही सबसे ज्यादा प्यारा है।
- मुश्किलों में साथ होती है,
दूर रहकर भी पास होती है,
मेरी बहन तेरे कारण ही तो,
मेरी सुबह शाम आसान होती है।
- भाई सब जान लेता है,
जिम्मेदारी पिता-सी निभा लेता है,
परिवार की हर जरूरत पूरा करता है,
वो भाई है, पिता भी बन लेता है।
- चुप रहता है,
नहीं प्यार जताता है कभी,
मन पढ़ता है,
नहीं दिल दुखाता है कभी,
वो भाई है,
पिता भी बन जाता है कभी।
- किस्मत वालों को मिलती है ऐसे बहना,
जिसके लिए हम भाई-बहन हैं गहना,
उसे मिले जीवन में हर खुशी और उल्लास,
कभी न आए कोई दुःख उसके पास।
- वो मुझपर यकीन रखता है,
मेरे हर काम पर भरोसा करता है,
कहने को तो छोटा भाई है मगर,
मुझे दोस्त बनकर सहारा देता है।
- तुमसे दूर कहां जाऊंगा,
यकीन है मुझे,
हर जन्म तुमको ही,
बहन अपनी पाऊंगा।
- हर जरूरत में भाई तेरा साथ मिला,
तू नहीं था पर तेरा एहसास मिला,
जब भी मैंने खुद को अकेला पाया,
तुझे अपने संग खड़ा ही पाया।
- मेरी बहन मेरे साथ है,
इससे बढ़कर और क्या बात है,
तेरे भाई ने खाई है कसम,
तेरे लिए लानी कोई खास सौगात है।
- कैसे भी आ जाएं हालात,
बहन को मिले भाई का साथ,
ऐसा निराला दोनों का प्यार,
बनता है जिससे पूरा परिवार।
- जीवन तेरा खिला रहे,
खुशियों से आंगन सजा रहे,
तू रहे आबाद मेरी प्यारी बहना,
तेरे कदमों में यह जमीं और आसमां रहे।
- मुझे समझता है,
लेकिन, फिर भी परखता है,
भाई है छोटा लेकिन,
पापा बनने की कोशिश करता है।
- दुआ में तेरे लिए,
खुशियां मांगी हैं,
मेरे भाई तेरे लिए,
इस बहन ने अपनी भाभी मांगी है।
- भीड़ हो या तन्हाई,
तेरी याद मुझे बहन बहुत आई,
कभी न छोड़ना तू साथ,
बस, ध्यान रखना तू यह बात।
- कभी लड़ना, कभी दुलार,
भाई तेरे संग चले बहना का प्यार,
तू रुके, थमे या थककर जाए हार,
तेरी बहना को तेरा रहेगा हमेशा इंतजार।
- मैं फूल हूं, तू डाली है,
तुझसे ही तो घर में हरियाली है,
तेरे होने से लगता है सब कितना सुंदर,
तेरे होने से ही तो परिवार में खुशहाली है।
- हर दुख में भाई तेरा साथ होता है,
तू नहीं तो फिर कौन मेरा अपना होता है,
रूठ जाऊं, तो मना लेना तुम मुझे,
भाई ही तो पिता जैसा होता है।
- छोटी-सी बड़ी है मेरी बहना,
शैतानी में इसका क्या है कहना,
रूठ जाती है बात बात पर,
बहना, तुम लेकिन ऐसी ही रहना।
- खुदा ने दिया वो तोहफा है तू,
मेरे घर में रोशन दीया है तू,
तू है, तो लगता है परिवार पूरा,
चली जाएगी एक दिन, करके हमें अधूरा।
- तेरी मुस्कान सजी रहे,
तेरे सपनों में रंग बने रहे,
तुझे मिले दुनिया की हर वो खुशी,
जिसपर तेरी निगाह टिकी रहे।
- भाई की कलाई सजाती है बहना,
शादी में पगड़ी पहनाती है बहना,
जब काम से दूर चला जाता है भाई,
चिट्ठी लिखकर बुला लेती है बहना।
- बहनों का प्यार है सबसे निराला,
उनके होने से दुनिया में फैला उजियारा,
बहनों ने जब से घर में कदम है रखा,
भाइयों को दोस्त मिल गया है पक्का।
- मेरा भाई मेरी शान है,
मेरे मन का वो अभिमान है,
मैं जो भी कहती हूं करता है,
इसलिए, मेरे मन में उसके लिए सम्मान है।
- बहन मुझसे प्यार करती है,
मेरे लिए सबसे झगड़ती है,
यही बात है कि बहन की तारीफ में,
बातें भी कम पड़ती हैं।
आगे बाकी है भाई और बहन पर कविता, तो बस पढ़ते रहिए और स्क्रॉल कीजिए।
भाई और बहन पर कविता | Poems On Brother-sister
जब कहने के लिए मन में बहुत कुछ होता है, तब दो-तीन लाइनों को लिखकर बात नहीं बनती। भाई-बहन का प्यार भी ऐसा ही होता है, इसलिए हम भावनाओं के भंवर को कविताओं में समेटते हैं और यहां हम आपको अब कुछ ऐसी ही भाई-बहन के प्यार से भरी कविताएं दे रहे हैं। इन्हें आप अपने भाई और बहन को भेज सकते हैं। आइये, फिर हम शुरू करते हैं।
- तुम हमेशा मेरे लिए यहां रहे,
तुम हर पल मेरे लिए खड़े रहे,
हमारे बीच असहमतियां रहीं,
लेकिन, फिर भी हम एक रहे।
तुम बेस्ट फ्रेंड की तरह रहे,
जिसके सामने मन एक-सा रहे,
हमने हर बात पर बात की,
भले ही वो तुम्हें पंसद न रहे।
तुमने मुझे हमेशा मुस्कुराना सिखाया,
दुख में भी तुम हौसला देते रहे,
तुमने दी मुझे जो हिम्मत,
उससे ही तो भाई हम कामयाब रहे।
- मां की मार से जो बचाती रही,
छुपकर मुझे खाना खिलाती रही,
मेरी गलतियों को अपना बता कर,
मां-पापा की डांट खाती रही,
वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो।
मेरे होमवर्क की साथी रही,
मेरे खेलों में मेरी भागीदार रही,
जब लड़ कर मैं घर आया,
तब तुम मेरे लिए आंसू बहाती रही,
वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो।
मेरे दुख में जो हंसाती रही,
मुश्किलों में मेरे संग खड़ी रही,
अपनी कमाई जो मुझपर लुटाती रही,
वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो।
- साथ बड़े होते हुए,
हमने कभी गौर नहीं किया,
लाइफ कितनी संघर्षशील रही,
एक भाई-बहन की तरह,
हममें हमेशा कुछ खास रहा।
लेकिन, मेरे भाई मैंने,
तुममें भाई से कहीं ज्यादा पाया,
हमने साथ कई,
दुख झेले और देखे,
तुम्हारे साथ कठिन रास्ते,
मुस्कुराते हुए पार किये।
तुम्हारा होना हमेशा,
मेरे लिए एक उम्मीद रहा,
फर्क नहीं आगे लाइफ,
कैसी हो लेकिन,
मुझे यकीन है भाई,
तुम हो तो सब ठीक रहेगा।
- उम्र भर की दोस्ती,
भाइयों से मिलती है,
ऐसे नेमतें कहां और,
किस जहान में मिलती है।
हर पल करते हैं,
शुक्रिया अपने भाइयों को हम,
पास न हों कर भी,
जिनका प्यार नहीं होता कम।
खुशनसीब हैं वो,
जिनके भाई करते हैं उन्हें याद,
ऐसी किस्मत भी,
कहां हर किसी को मिलती है।
- फूलों-सी मुस्काती हो,
राग-सी गुनगुनाती हो,
तुम परी हो पापा के जहान की,
बनकर जो बहन आई हो।
तारों-सी टिमटिमाती हो,
तितली-सी इतराती हो,
तुम गुल हो मां के आंगन का,
मुझे प्यार देने आई हो।
छोटी-सी प्यारी-सी हो,
बनती लेकिन दादी हो,
तुम मेरे घर का उजाला हो,
मुझे इंसान बनाने आई हो।
- मां का रूप लेकर,
तुमने घर में जन्म लिया,
पापा-सा लाड़ देकर,
तुमने दिल जीत लिया।
तुमने मुझे भाई बनाकर,
मन का बोझ उतार दिया,
एक दोस्त बनकर,
तुमने मेरे दुखों को हर लिया।
सुन बहना, बस इतना है कहना,
तूने आकर परिवार में,
अपने भाई का उद्धार कर दिया।
- बहनों का कोई एक सुख नहीं होता,
वो परिवार का सुख चाहती हैं,
मां का, पिता का, भाई का और,
पूरे खानदान का भी लेकिन,
उनका सुख कौन चाहता है?
उनके हिस्से में,
विदाई आती है और फिर,
आती है चिंता,
ससुराल की, पति की, परिवार की,
लेकिन उनकी चिंता कौन करता है?
- बहन को स्कूल ले जाना याद है,
बीच क्लास में उसे देखकर आना याद है,
साइकिल पर बैठा कर घुमाना याद है,
उसकी दो चोटी बनाना भी याद है।
याद है उसका राखी पर चॉकलेट मांगना,
और जन्मदिन पर बार्बी की जिद्द करना,
उसका दो छोटी आंखों से निहारना याद है।
टूटी उसकी बार्बी को अब भी संभाल कर रखा है,
उसके लिए बहन का रोना आज भी याद है,
पापा की मार से बचा लेती थी जब वो मुझे,
उसको फिर कुल्फी खिलाना भी याद है।
याद है मुझे उसकी हर वो छोटी बात,
जिसके दम से उसका भाई आज उसके साथ है,
मुझे उसकी मुस्कान, उसके आंसू याद हैं,
वो याद है उसकी हर एक बात भी याद है।
- मां से बचा कर पापा को बताती है,
मेरी बहन मुझे मजे से पिटवाती है।
कोई राज नहीं छुपा पाती है,
सब कुछ सार्वजनिक कर आती है।
जिस काम को करने को कहो मना,
उसी को दौड़ कर, कर आती है।
बहन क्या है, है वो आफत की पुड़िया,
जब बोलने को कहो तो चिल्लाती है।
मेरी बहन पापा की जाने कैसे बनी परी,
मेरे लिए मुसीबत खड़ी कर आती है।
लेकिन, अगर घर में न रहे तो,
मुझे याद बड़ी फिर वो आती है।
मेरे लिए नानी से छुपकर,
मेरे पंसद के काजू लाती है।
पगली सही लेकिन मेरी बहन,
मुझसे प्यार भी खूब जताती है।
- तू जहां रहे भाई,
रहे सदाबहार।
तेरे दर पर न आए कोई गम,
बस रहे खुशियों की बहार।
तू है मेरे लिए ईश्वर का,
एक खुबसूरत उपहार।
भाई बस यूंही बना रहे,
तेरा मेरा ये प्यार।
तू रूठे तो,
जग रूठा लगता,
डांटे तो आता है प्यार,
तुझसे लगी रहती है घर में रौनक,
तुझसे ही हर त्यौहार,
भाई बस यूंही बना रहे,
तेरा मेरा ये प्यार।
मेरी फिक्र नहीं मुझको,
बस तेरी ही चिंता है,
तकलीफ तुझे न होने दूंगी,
ये बहना का वादा है।
तू जो मांगे वो तेरे हाथों में रख दूं,
मांग ले तू यह सारा संसार,
भाई बस यूंही बना रहे,
तेरा मेरा ये प्यार।
- वो छोटी हो फिर भी बड़ी होती है,
वो मां के जैसे ही भाइयों के लिए बनी होती है,
उसकी समझ पापा को भी फेल कर देती है,
वो बहन कम हमारी दादी मां ज्यादा होती है।
कम कहूंगा तो ज्यादा समझेगी,
चुप रहूंगा तो बहुत बोलेगी,
मूड न हो फिर भी उसकी बात सुननी पड़ती है,
वो बोले वही घर में डिश रोज बनती है।
उसके होने से लेकिन मेरे काम जल्दी हो जाते हैं,
मां बिजी हो या पापा नहीं हो, लेकिन वो हर काम निपटा लेती है,
वो छोटी उम्र में है, लेकिन बड़ी बहन-सी बात कह लेती है,
उसके होने से परिवार खुश लगता है,
यही तो वो बात है जो सबको अच्छी लगती है।
- याद है मुझे जब,
बस में जगह नहीं थी और,
भाई ने झगड़ कर मेरे लिए जगह बनाई थी,
वो फिर पास ही पूरे तीन घंटे खड़े रहे।
याद है मुझे जब,
उनके दोस्त घर आए थे और,
किसी ने मेरे मजाक बनाया था,
वो उस दिन उससे लड़ लिए थे।
याद है मुझे जब,
एक बार खेल-खेल में उनके चोट लगी थी,
उन्होंने डांट तो दिया था फिर,
मेरे रूठ जाने पर आंसू भी बहाए थे।
याद है मुझे भाई,
आपका प्यार जताना, बिना बताए,
मेरे लिए सब कर जाना,
मेरे लिए खुशियों का रास्ता बनाना,
और मुझे काबिल बनाना,
सब याद है मुझे भाई।
लव यू भाई।
- हर मर्ज की दवा है मेरी बहना,
कोई भी दुख को बस उसको कहना,
पल भर में छु कर देगी,
काम न बने तब तुम कहना,
हर मर्ज की दवा है मेरी बहना।
हर मुश्किल वो भुला देती है,
अपनी समझ से सब निपटा लेती है,
मां-पापा भी नहीं भूलते उससे सलाह लेना,
हर मर्ज की दवा है मेरी बहना।
- लाखों में एक मेरी तू बहना है,
अपने भाई को लाड़ से सजाने वाली तू गहना है,
तेरे बिना नहीं मुझे कहीं भी रहना है,
तू दूर न जाना यह मुझे तुझसे कहना है।
तेरे होने से ही तो घर में सुख-चैन की रैना है,
तेरे भाई को है तेरी कितनी जरूरत ये तुझे बताना है,
लौट कर जब आओगी, देखना,
तेरे बिना सूना घर-आंगन और मन का हर कोना है,
मेरी बहन तू लाखों में एक, मेरे मन का तू गहना है।
- तेरे आने का मुझे,
अब भी इंतजार रहता है,
तू है कहीं यह मेरा दिल कहता है।
तेरे खो जाने से,
सालों पहले मेरे भाई,
लगा दिल का हर कोना अब सूना है।
तेरे गम से,
मां के आंसू सूख गए,
नींद रूठ गई, सपना भी टूट गया है,
भाई, तेरे आने का मुझे,
अब भी इंतजार रहता है।
हम उम्मीद करते हैं कि भाई-बहन के प्रेम से भरा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। यहां दी गईं भाई बहन शायरी, भाई बहन पर कविता और भाई बहन कोट्स को आप अपने भाई और बहन के साथ शेयर कर सकते हैं और बदले में उनका स्नेह पा सकते हैं। इतना ही नहीं, इन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने भाई और बहन को टैग करते हुए पोस्ट भी कर सकते हैं। अगर आप आगे भी इस तरह के लेख पढ़ना चाहते हैं, तो जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.