Written by

खिलौने सिर्फ खेलने के लिए नहीं, बल्कि बच्चों के विकास के लिए भी अहम होते हैं। खेल-खेल में बच्चे ऐसी नई चीजें सीख जाते हैं, जिसे सामान्य तरीके से सीखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे ही खिलौनों में से एक टॉय ट्रेन सेट है। छुक-छुक करती रेलगाड़ी के बारे में बच्चों को समझाने में ये खिलौने मदद कर सकते हैं। साथ ही इनके डिब्बों व पटरी को जोड़ने की प्रक्रिया बच्चों में सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ा सकती है। इसी वजह से मॉमजंक्शन बच्चों के लिए सबसे अच्छे टॉय ट्रेन सेट के बारे में बता रहा है। यहां टॉय खरीदने के लिए अमेजन लिंक देने के साथ ही खिलौनों की खूबियों व खामियों की भी जानकारी उपलब्ध है।

इस लेख के पहले भाग में हम बच्चों के लिए सबसे अच्छे टॉय ट्रेन सेट की जानकारी दे रहे हैं।

बच्चों के लिए 9 सबसे अच्छे टॉय ट्रेन सेट

बच्चों को टॉय ट्रेन काफी पसंद होती है, लेकिन मार्केट में मौजूद खिलौनों की सही जानकारी न होने की वजह से कई बार पैरेंट्स ऐसे खिलौने खरीद लेते हैं, जो बच्चों के किसी काम नहीं आते। इसी वजह से हम लेख में ऐसे टॉय ट्रेन सेट के बारे में बता रहे हैं, जो खेल-खेल में बच्चों का विकास करने और उनका कॉमन सेंस बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

1. वेब्बी एजुकेशनल किड्स बिल्डिंग ब्लॉक ट्रेन सेट

 Webby Educational Kids Building Block Train Set

Buy-Now

वेब्बी एजुकेशनल किड्स बिल्डिंग ब्लॉक बच्चों के लिए अच्छा ट्रेन सेट साबित हो सकता है। इससे तीन साल और उससे बड़ी उम्र के बच्चे खेल सकते हैं। इस टॉय ट्रेन को सेट करने के लिए बच्चों को इसके 45 अलग-अलग भागों को जोड़ना होता है।

खूबियां:

  • इस ट्रॉय ट्रेन को नॉन-टॉक्सिक बताया गया है।
  • यह खिलौना 249 ग्राम का है यानी इसे बच्चे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकते हैं।
  • इसके इंजन की क्षमता अच्छी है और यह बैटरी से चलता है।
  • इसमें नुकीले कोने नहीं है।
  • ट्रेन को अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बनाया है, जिस वजह से यह जल्दी नहीं टूटता है।
  • बच्चों को कई घंटों तक व्यस्त रख सकता है।
  • ट्रेन को सेट करने से बच्चों में चीजों को याद रखने की क्षमता बढ़ सकती है। किस भाग को किस हिस्से में लगाना है, इससे भी बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता बढ़ सकती है।

खामियां:

  • इसके 45 भाग हैं, जिस वजह से ट्रेन को सेट करने में अधिक समय लग सकता है।

2. किडिटोस इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन ट्रैक रेसर एजुकेशनल बिल्डिंग ब्लॉक

 Kiditos Electronic Train Track Racer Educational Building Block

Buy-Now

बच्चों के लिए टॉय ट्रेन खरीदने का सोच रहे हैं, तो किडिटोस खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह ट्रेन एजुकेशनल है। इसके बिल्डिंग ब्लॉक को जोड़ते समय बच्चे में आकार को समझने और चीजों को जोड़ने की क्षमता का विकास हो सकता है।

खूबियां:

  • इस ट्रेन का घुमावदार ट्रैक बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ा सकता है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगा है, जिसकी पावर अच्छी है।
  • इस खिलौने के ट्रैक का आकार 90x55x30 है।
  • यह टॉय ट्रेन बैटरी से चलती है, जिसे बदला जा सकता है।
  • कंपनी के मुताबिक यह खिलौना नॉन-टॉक्सिक मटीरियल से बनाया गया है।
  • इस ट्रेन में साउंड और लाइट दोनों हैं, जो बच्चों को आकर्षित कर सकते हैं।

खामियां:

  • इसके साथ बैटरी नहीं आती हैं।
  • साउंड-लाइट यह सब सुविधा होने की वजह से इसमें बैटरी की खपत ज्यादा होती है।

3. टॉयजरिन हाई स्पीड बुलेट ट्रेन टॉय सेट गेम ट्रैक

Toyarin high speed bullet train toy set game track

Buy-Now

बुलेट ट्रेन की बात देश में होती रहती है, तो क्यों न बच्चों को खिलौने के माध्यम से बुलट ट्रेन से रू-ब-रू करवाया जाए। जी हां, टॉयजरिन बच्चों के लिए हाई स्पीड बुलेट ट्रेन टॉय सेट गेम ट्रैक लेकर आया है। इस सेट की क्वालिटी अच्छी है। इस ट्रेन ट्रैक में कई ऐसी चीजें हैं, जिनसे बच्चों को ट्रेन से जुड़ी नई बातों के बारे में पता चलेगा।

खूबियां:

  • इस ट्रेन सेट से बच्चों में समस्या सुलझाने का कौशल उत्पन्न हो सकता है।
  • तीन साल से ऊपर के बच्चों के लिए उपयुक्त है।
  • यह दिखने में असली बुलेट ट्रेन जैसी है, जो बच्चों को आकर्षित कर सकती है।
  • इसके इंजन से भारतीय रेल जैसी छुक-छुक की आवाज आती है।
  • यह ज्यादा भारी नहीं है।
  • इसकी पटरियां गोलाकार में बनी हैं।
  • ट्रेन सेट के साथ जगह-जगह पर स्टॉप और अन्य संकेत को दर्शाने वाले सिग्नल स्टैंड भी हैं।
  • इस टॉय ट्रेन से बच्चों में सिग्नल को समझने की क्षमता का विकास हो सकता है।

खामियां:

  • यह ट्रेन एक बैटरी में दो राउंड तक तो तेज चलती है। उसके बाद स्पीड कम हो जाती है। अच्छी स्पीड के लिए दोबारा नई बैटरी लगानी पड़ती है।

4. वी ऑफर व्हाट यू वांट इलेक्ट्रिक ट्रेन टॉय

We offer what you want electric train toy

Buy-Now

छोटे बच्चों के लिए इस हाई-स्पीड व्हील ट्रेन को खरीदना बेस्ट हो सकता है। यह थ्री-डी ट्रेन है, जिसे बैटरी से चलाया जा सकता है। खिलौना नीले और सफेद रंग में आता है, जो दिखने में भी काफी आकर्षक लगता है। इसमें लाइट और साउंड इफेक्ट्स भी हैं, जो बच्चों के मन को मोहने के लिए काफी हैं।

खूबियां:

  • यह व्हील ट्रेन है, जिसे चलाने के लिए पटरी की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • बच्चे इस ट्रेन को समतल जमीन पर कहीं भी चला सकते हैं।
  • कंपनी के मुताबिक इसे बनाने के लिए नॉन-टॉक्सिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें लगी लाइट थ्री-डी इफेक्ट्स देती है।
  • यह खिलौना टिकाऊ है यानी लंबे समय तक टूटता नहीं है।
  • इस ट्रेन को बच्चे आसानी से उठा सकते हैं। इसका वजन महज 207 ग्राम है।

खामियां:

  • इसमें मौजूद कई सारे फीचर्स की वजह से बैटरी बार-बार बदलनी पड़ सकती है।

5. थॉमस एंड फ्रेंड्स ट्रैक मास्टर

 Thomas & Friends Track Master

Buy-Now

यह टॉय ट्रेन बच्चों को थोमस और फ्रेंड्स की दुनिया में ले जाती है। बच्चों की इस कहानी में कुछ बंदर अपने परिवार से अलग हो जाते हैं। इसी वजह से ट्रेन सेट में कुछ बंदर और राजमहल का सेट भी बना है। पटरी के साथ राजमहल और बंदरों को सही जगह पर सेट करना बच्चों के लिए मनोरंजक हो सकता है।

खूबियां:

  • ट्रेन ट्रैक का आकार और रंग बहुत आकर्षक हैं।
  • इससे 3 साल से लेकर 7 साल के बच्चे खेल सकते हैं।
  • यह कम वजन वाला खिलौना है।
  • इसे मजबूत प्लास्टिक से बनाया गया है।
  • इस टॉय के साथ खेलते समय बच्चों को चोट लगने का जोखिम नहीं होता है, क्योंकि इसके किनारों में धार नहीं है।

खामियां:

  • बैटरी की खपत ज्यादा होती है।
  • अन्य ट्रेन सेट के मुकाबले यह सेट महंगा है।

6. जियाडा एम्यु स्पीड ट्रेन 3 डी डायनामिक फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक

 Jiada Emu Speed ​​Train 3D Dynamic Flash Electronic

Buy-Now

छोटे बच्चे खेल के साथ कई नई चीजें भी सीखते हैं। ऐसे में उनके विकास में यह टॉय ट्रेन सहभागी बन सकती है। यह एक आकर्षक थ्री-डी ट्रेन है, जिसे चलने के लिए पटरियों की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

खूबियां:

  • इस ट्रेन में पहिए लगे हुए हैं।
  • यह ट्रेन अगर किसी मार्ग से आगे नहीं बढ़ पाती, तो खुद अपना रास्ता खुद ही बदल लेती है।
  • इस ट्रेन में लाइट और साउंड इफेक्ट्स हैं।
  • खिलौने में लगी लाइट टिमटिमाती भी है, जिससे बच्चों का खेलने में मन लगा रहता है।
  • अच्छे क्वालिटी के प्लास्टिक से बनाया गया है।
  • इसकी कीमत कम है।

खामियां:

  • इस ट्रेन को चलाने के लिए 3 बैटरियों की जरूरत पड़ती है।

7. वेब्बी वुडेन एजुकेशनल नंबर ट्रेन सेट

 Webby Wooden Educational Number Train Set

Buy-Now

ऊपर बताई गई सभी ट्रेनों में से यह सबसे अलग है। यह टॉय ट्रेन सेट आकर्षक होने के साथ ही शैक्षिक भी है। इसकी मदद से बच्चों में नंबर समझने का कौशल बढ़ सकता है। इस ट्रेन के 11 भाग हैं, जिसमें ट्रेन का इंजन और बोगी भी शामिल हैं। इसके इंजन वाले भाग को छोड़कर सभी बोगी में अंक लिखे हुए हैं,  जिसे बच्चों को क्रम में जोड़ना होता है।

खूबियां:

  • इससे बच्चों में रंगों और अंकों की समझ बढ़ सकती है।
  • टॉय ट्रेन से अंकों की पहचान के साथ ही उनका सही क्रम सीखने में मदद मिल सकती है।
  • इस खिलौने को लकड़ी से बनाया गया है, जो बच्चों के लिए सुरक्षित है।
  • यह ट्रेन बच्चे में फाइन मोटर व हैंड-आई कोऑर्डिनेशन कौशल को बढ़ा सकती है।
  • इसमें इस्तेमाल किए गए रंग बच्चों का मन मोह सकते हैं।
  • यह खिलौना घंटों तक बच्चों को व्यस्त रख सकता है।

खामियां:

  • इसमें बैटरी नहीं लगती है, इसलिए इसे बच्चों को हाथ से चलाना पड़ता है।

8. जैक रॉयल बैटरी ऑपरेटेड एचएमसी टॉमस टॉय ट्रेन ट्रैक सेट

 Jack Royal Battery Operated HMC Tomas Toy Train Track Set

Buy-Now

एचएमसी टॉमस टॉय ट्रेन भी बच्चों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस टॉय ट्रेन में पटरी के साथ ही कई पेड़-पौधे भी हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं। कंपनी का कहना है कि इसे अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्रियों से बनाया गया है।

खूबियां:

  • इसके 27 भाग हैं, जिन्हें जोड़कर बच्चे अपने लिए ट्रेन और पटरी तैयार कर सकते हैं।
  • इस टॉय ट्रेन से बच्चों में चीजों को जोड़ने और सोचने की क्षमता का विकास हो सकता है।
  • ट्रेन के इंजन में बच्चों के पसंदीदा थॉमस एनिमेटेड कैरेक्टर की शक्ल बनी है।
  • इसका वजन कम है।
  • यह खिलौना कई वैरायटी में उपलब्ध है।

खामियां:

  • इसे चलाने के लिए दो बैटरी की आवश्यकता पड़ती है।

9. जेस्ट 4 टॉयज 120 पीसीएस फ्लेक्सिबल, बेंडेबल एंड ग्लो रेसट्रैक विद 1 कार

Zest 4 Toys 120 PCS Flexible, Bendable and Glow Racetrack with 1 car

Buy-Now

बच्चों को रंग की पहचान कराने और उनमें क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए जेस्ट टॉय ट्रेन कार को खरीदा जा सकता है। इस ट्रेन के 120 भाग हैं, जिसे जोड़कर पूरा सेटअप तैयार करके बच्चे खेल सकते हैं। इसकी पटरियों को बच्चे अपने मन के अनुसार किसी भी आकार में सेट कर सकते हैं।

खूबियां:

  • यह नॉन टॉक्सिक खिलौना है।
  • इसे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है।
  • यह प्ले सेट मजबूत प्लास्टिक से बनाया गया है।
  • दिखने में काफी आकर्षक है।
  • इसकी ट्रेन रूपी कार में पांच एलईडी लाइट लगी हुई हैं।
  • 3 साल और उससे ऊपर की उम्र के बच्चे इससे खेल सकते हैं।
  • यह खिलौना हाथ और आंखों के समन्वय को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

खामियां:

  • कार का चक्का कभी-कभी जाम हो सकता है।

चलिए, अब आगे जानते हैं बच्चों के लिए टॉय ट्रेन सेट लेते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

बच्चों के लिए टॉय ट्रेन सेट खरीदते वक्त किन बातों को ध्यान में रखें

बच्चों के लिए सही टॉय ट्रेन सेट का चुनाव करने के लिए सही सलाह जरूरी है। इसी वजह से हम नीचे कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनसे ट्रेन सेट खरीदने में मदद मिल सकती है।

  • ट्रेन सेट नॉन टॉक्सिक मटीरियल से बना होना चाहिए।
  • ट्रेन में नुकीले किनारे न हों।
  • मजबूत प्लास्टिक या लकड़ी से तैयार किया गया हो।
  • ट्रेन सेट अलग-अलग भाग में हो, तो बेहतर होगा। इसे जोड़ने और फिर अलग करने से बच्चों की क्रिएटिविटी और समझ बढ़ सकती है।
  • बच्चों के ट्रेन में लाइट और साउंड इफेक्ट हो।
  • आकर्षक रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
  • खिलौने के प्लास्टिक केमिकल रहित होने चाहिए।

अब आपको बच्चे के लिए बेहतर ट्रेन टॉय सेट के बारे में पता चल गया है। ये खिलौने बच्चों का मनोरंजन करने के साथ ही उनमें रंग और आकार की समझ बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब आप इनमें से कोई भी खिलौना चुनकर उसे अपने बच्चे के लिए घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इन खिलौनों को आप बर्थ-डे गिफ्ट के रूप में भी बच्चों को दे सकते हैं। बस अब सोचना कैसा, आर्टिकल में दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक करके आज ही खरीदें बच्चों के लिए बेस्ट टॉय ट्रेन।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.