Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर व्यक्ति सफलता की चाह रखता है, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने पर एक समय ऐसा आता है जब व्यक्ति के मन पर निराशा हावी होने लगती है। ऐसे में कुछ विचार व्यक्ति के मन में स्फूर्ति का संचार कर सकते हैं। अगर आप अपने किसी प्रियजन को सफलता के लिए उत्साहित करना चाहते हैं या खुद को प्रेरित करने के लिए कुछ पढ़ना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़िए 50 से ज्यादा सक्सेस कोट्स इन हिंदी। इसमें शामिल सफलता शायरी को आप सोशल मीडिया पर सक्सेस स्टेटस के रूप में लगाकर अपने दोस्तों को प्रेरित कर सकते हैं।

स्क्रॉल करें

आइए, लेख की शुरुआत करते हैं और पढ़ते हैं प्रेरणादायी सफलता शायरी हिंदी में।

सक्सेस कोट्स और शायरी इन हिंदी

  1. सफलता कभी भी आखिरी मंजिल नहीं होती,
    वो शख्सियत ही क्या जो जिंदा दिल नहीं होती,
    हमेशा गिरते हैं वही लोग जो आगे बढ़ते हैं,
    मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती।
  1. सफलता मिलेगी उसे जो चलेगा शाम तक,
    जीत उसकी होगी जो लड़ेगा अंजाम तक।
  1. सपनों को पूरा करने के लिए, कुछ लोग चलते हैं सवरने के लिए,
    पैरों में पंख उग आएंगे, तुम तैयार रहो हौसलों में पलने के लिए
  1. जब बंदा कुछ पाने की करता है कोशिशें,
    फिर रोक नहीं सकती उसे जमाने भर की बंदिशें।
  1. बरसता है जब कभी बादल तो समंदर इठलाता है,
    दोस्त की बुलंदी देखकर, एक दोस्त मुस्कुराता है।
  1. नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों में जमी होती है,
    आसमां में उड़ने वालों को कब सितारों की कमी होती है।
  1. कामयाबी के रास्ते कभी आसान नहीं होते,
    बिना ठोकरों खाए लोग महान नहीं होते,
    मिलता है चलने वाले को खुदा का साथ,
    वो राहों में कभी अकेले परेशान नहीं होते।
  1. शुभकामना भेज रहे हैं हम दिल की गहराई से,
    खुदा करे सलामत रहो तुम जमाने की बुराई से,
    एक बार बस मुस्कुरा कर देख लेना हमारी ओर,
    जब कभी भी मुड़कर देखो सफलता की ऊंचाई से।
  1. हो नाम की जागिरें या हो दौलत का रुतबा,
    सभी को पाने के लिए जरूरी है मेहनत का जज्बा,
    मिलते हैं जख्म गहरे तो पड़ता है लड़ना,
    खैरात में नहीं मिलती इज्जत न नसीब होता है रुतबा।
  1. चांद चलता है और जलता भी है रात भर,
    क्योंकि अंधेरों में नहीं दिखते मील के पत्थर।

सफलता कोट्स के लिए स्क्रॉल करें

  1. हर सुबह सूरज को निकलना सिखाती है,
    हर शाम चंद्रमा को चलना सिखाती है,
    कुछ वक्त लगता है समय को बदलने में,
    तारीखें किस्मत को पलटना सिखाती हैं।
  1. कोई न मिले तो खुद से बात कीजिए,
    किस्मत लिखने की शुरुआत कीजिए,
    ख्वाबों को फिजूल न माना करिए,
    इनमें रोज मंजिल से मुलाकात कीजिए।
  1. वादों की नहीं इरादों की हवा रखते हैं,
    जरा-सी जान में हम दिल बड़ा रखते हैं,
    ना-उम्मीद होकर सोता है जब जमाना,
    तब हम उम्मीद का दरवाजा खुला रखते हैं।
  1. हौसलों को जोड़कर पंख बना लेते हैं लोग,
    उड़ने के लिए लिए सपने सजा लेते हैं लोग,
    अगर हाथों में कामयाबी की लकीरें न हों,
    तपाकर खुद को कुंदन बना लेते हैं लोग।
  1. कभी आह नहीं करते जिन्हें सफलता की धुन हो,
    चाहे गर्मियां हों तपती या चाहे सर्दी सुन्न हो।

पढ़ते रहें सक्सेस कोट्स और सक्सेस स्टेटस

  1. सफलता के रास्ते कभी आसान नहीं होते,
    मुश्किल दिनों के कभी प्रमाण नहीं होते,
    पहचान मिलती है मंजिल पर पहुंचकर,
    रास्ते कभी किसी की पहचान नहीं होते।
  1. लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम को, थाम नहीं सकती कठिनाई,
    जीत जाएगा वो जीवन की महाभारत, जिसने अर्जुन-सी लगन लगाई।
  1. कंकड़-पत्थर जब जुड़ते जाते, तब बन पाती है इमारत,
    छोटे-छोटे अनुभव गढ़ते है सफलता की बड़ी इबारत
  1. जरा-सी कामयाबी पर लोगों के मिजाज बदल जाते हैं,
    कुछ की बातें बदल जाती हैं, कुछ के अंदाज बदल जाते हैं,
    कैसे भूल जाते हैं लोग समय के साथ वो इतिहास की बातें,
    कि बादशाह बदल जाते हैं, उनके तख्त के ताज बदल जाते हैं।
  1. अभी जिंदगी के कई खास मकाम बाकी हैं,
    सफल होने के लिए कई इम्तिहान बाकी हैं,
    इस तरह उदास बैठे रहने का समय नहीं ये,
    उठो! चलो तब तक जब तक जिस्म में जान बाकी है।
  1. देर से ही सही कामयाबी हासिल होगी,
    ये जिंदगी एक दिन इतनी काबिल होगी,
    आसमानों में बनाएंगे ठिकाना अपना,
    जिंदगी में अपार खुशियां शामिल होंगी।
  1. लगता है जैसे मुझे पुकारती हैं मंजिलें,
    कामयाबी के पुल बांधती हैं मंजिलें ,
    यही सोचकर चल पड़ा हूं अकेला,
    भीड़ को नहीं पहचानती हैं मंजिलें
  1. जलते हैं कुछ लोग, दूसरों की कामयाबी से खिन्न होते हैं,
    नकल करने वालों को मालूम नहीं जीवन के प्रश्न पत्र भिन्न होते हैं।
  1. मुश्किलें अजीब हैं, अजीब हैं उनके समाधान,
    मंजिल को देखना है करीब से तो चलो अविराम।
  1. समंदर की कश्ती को लहरों से लड़ना आ जाए,
    हर आदमी को सपनों के लिए अड़ना आ जाए,
    सफलता कदम चूमने के लिए बेताब हो जाए,
    मुश्किलों का हिमालय अगर चढ़ना आ जाए।

सफलता शायरी हिंदी में पढ़ते रहिए

  1. कभी आधी रात को जागता है ख्वाब सीने में,
    मेरी मुट्ठी में आसमां है और आफताब सीने में,
    सोचता हूं ख्वाब महज ख्वाब न रह जाएं मेरे,
    जलती रहे बस उम्मीद की एक आग सीने में।
  1. सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता,
    कामयाबी का आलस्य से वास्ता नहीं होता।
  1. उजाले रखना अपने साथ उम्मीदों के,
    न जाने कब निराशा का अंधेरा घेर ले,
    सफल होगा वो जो न रुकेगा न थकेगा,
    जोश होगा जिसमें मंजिल को पाने का।
  1. अगर कभी गिर भी जाना तो हौसला न हारना,
    लगा रहेगा जिंदगी में हारना और जीत जाना,
    उठकर दोगुनी ताकत से उभरकर आना,
    कभी तो साथ देगा यह वक्त भी तुम्हारा।
Success Quotes and Thoughts
Image: Shutterstock
  1. बड़ा मीठा होता है सफलता का स्वाद,
    अगर चाहिए तो गांठ बांध लो दो बात,
    जरूरी है मेहनत और बड़ों का आशीर्वाद।
  1. उंगलियों पर नाच सकती है किस्मत,
    हिम्मत से अगर लिया जाए काम,
    सफलता चूम सकती है कदम बेशक,
    अगर मेहनत सुबह शाम की जाए।
  1. हमेशा मन में विश्वास जिंदा रखना,
    जीतने की आस जिंदा रखना,
    कामयाबी का सफर भले लंबा हो,
    चलते रहने की प्यास जिंदा रखना।
  1. जिंदगी जीने का सलीका उन्हें आया है,
    जिन्होंने मुसीबतों को गले से लगाया है
  1. चलते रहने का जज्बा आंखों में नजर आता है,
    सपनों में मंजिल आती है, उसका सफर आता है,
    ऐसा ही नशा चढ़ता है हर जीतने वाले को यहां,
    अगर मेहनत की जाए, तो उसका असर आता है।
  1. हर रोज अपने आंखों में जीत के सपनों को पालना,
    सपनों को हकीकत में ढालने की कोशिश करना,
    कभी-न-कभी तो रंग लाएगी उम्मीद की रोशनी,
    हर दम कामयाबी की उम्मीद को जिंदा रखना।

आगे और हैं सक्सेस कोट्स

  1. खुदा करे आपके बुलंद हों सितारे,
    भले ही क्यों न दामन में चंद हों तारे,
    झिलमिलाए यूं आसमान आपका,
    कभी मद्धिम न हो आपके सितारे।
  1. बड़े-बुजुर्गों की एक बात याद रखना,
    मंजिल पर यारों का साथ याद रखना,
    बेशक भूल जाना ठोकरों के जख्म,
    उनसे सीखा हर पाठ याद रखना।
  1. जिंदगी कितनी सफल है, जब इसका हिसाब होगा,
    जितना जो ईमानदार होगा, वो उतना कामयाब होगा।
  1. जो जागता है वो पाता है, जो सोता है वो खोता है,
    जो चलता है बिना रुके, कामयाब वही होता है।
  1. समय की रेत पर जो राही चलता जाता है,
    नदियों को झीलों को, वो एक दिन पाता है,
    अंतिम छोर पर अक्सर पांव थक जाते हैं,
    सफलता के आंचल में मन आराम पाता है।
  1. जिंदा जो ईमान रखता और करता है मेहनत हर पल,
    उसको सफलता यकीनन मिलेगी, आज नहीं तो कल।
  1. यूं ही किसी को नहीं मिलता आसमान उड़ने के लिए,
    तिनके-तिनके चुनने पड़ते हैं घोंसला बनाने के लिए,
    वक्त के हाथ में है जंग में जीतना या हार जाना,
    मन में चाहिए विश्वास, बड़े पहाड़ चढ़ने के लिए
  1. यहां कामयाबी बेशुमार अगर तुम्हें चाहिए,
    तो दिलों में बस जाने का हुनर होना चाहिए।
  1. लंबे सफर पर चलो तो कांटों का ध्यान रखना,
    पीछे वालों के लिए कदमों के निशान रखना,
    लौटना नहीं कभी आधे सफर से अपने तुम
    अपनी मेहनत और लगन का सम्मान रखना।
  1. खामोश रहकर इतनी मेहनत किया करिए,
    दीवारों को भी कोई आहट न दिया करिए,
    शोर मचाएगी एक न एक दिन कामयाबी,
    हर लम्हे को बस शिद्दत से जिया करिए।।
  1. मुट्ठी में आने वाला कल हो,
    आपका हर काम सफल हो,
    मंजिल की ओर कदम बढ़े,
    उम्मीद भरा हर एक पल हो।
  1. सफर में धूप और मुश्किलें होना लाजमी है,
    लेकिन तुझमें हौसलों की कहा कमी है,
    मिली है कामयाबी हमेशा चलने वालों को,
    चाहे आंधी आई हो या कदमों में बर्फ जमी हो।
  1. नाउम्मीदी में भी कुछ बात उम्दा रखिए,
    दरवाजे बंद हो तो भी जीतने का जज्बा रखिए
  1. कभी सागर को उछाला है आंधियों ने,
    कभी एक दिये को पाला है आंधियों ने,
    डरना नहीं मुसीबतों से ए मेरे दोस्त,
    मुसाफिर को पार भी उतारा है आंधियों ने।
  1. हौसलों के सिक्कों को मिलाकर अपने,
    चलो उम्मीदों का नया बाजार सजा लें,
    कुछ दिन मेहनत करके गुजारें अपने,
    और कुछ दिन कामयाबी का मजा लें।
  1. अकेले चलो तो सही कारवां भी बन जाएगा,
    बुरा दौर है तो क्या ये भी निकल जाएगा।
  1. हाथों में किसी अपने का हाथ अगर होगा,
    मंजिल सुहानी होगी तेरा साथ अगर होगा,
    कभी खुशियों के मेले होंगे रूबरू तो कभी,
    कामयाबी के जश्न में डूबा हर जज्बात होगा।

तो कैसे लगे आपको ये सक्सेस कोट्स? अब पुराने और बोरिंग सफलता शायरी को भेजना और स्टेटस लगाना छोड़ दें और इन नए और यूनिक सक्सेस कोट्स को फॉरवर्ड करें। वैसे तो मेहनत को ही सफलता की कुंजी माना जाता है, लेकिन प्रेरणादायक सफलता शायरी भी व्यक्ति को मेहनती बनाने और नया रास्ता दिखाने का काम कर सकती हैं। अपने प्रियजनों के आगे बढ़ने की हिम्मत को बनाए रखने के लिए इन दमदार सफलता शायरी और सक्सेस स्टेटस को इस्तेमाल करें। साथ ही इस आर्टिकल को दोस्तों संग शेयर करना न भूलें।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam