Written by

शादी को जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला माना जाता है, क्योंकि इस रिश्ते को निभाने के लिए सब्र, त्याग, प्यार और विश्वास की जरूरत होती है। अगर आप किसी का हाथ थामते हैं, तो एक-दूसरे का साथ न छोड़ना और दुख-सुख में साथ निभाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, एक-दूसरे को खुश रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। आइये, मॉमजंक्शन के इस लेख में पढ़ते हैं शादी कोट्स और स्टेटस, जो इस खास रिश्ते की गहराई को समझाने में आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा, इन शादी कोट्स और शायरियों को अपने पार्टनर को भेज उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।

लेख की शुरुआत में हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट मैरिज कोट्स।

मैरिज कोट्स इन हिंदी | Marriage Quotes In Hindi

कहते हैं कि शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का बंधन होता है। ऐसे में, सबकी खुशी का ख्याल रखते हुए पति-पत्नी को आगे बढ़ना होता है। आइए, शादी के कुछ बेहतरीन कोट्स पढ़ते हैं, जिन्हें आप दूसरों के साथ भी शेयर भी कर सकते हैं।

  1. विश्वास पत्थर को भगवान बना देता है, विश्वास ही दूसरों से प्रेम करने पर मजबूर कर देता है और विश्वास ही शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाता है।
  1. शादी से पहले जिम्मेदारियां बोझ लगती हैं और शादी के बाद इन्हें निभाना अच्छा लगता है।
  1. अपने जीवन साथी में जो खूबियां चाहते हैं, खुद को वैसा बना लीजिए। आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।
  1. शादी एक ऐसी इमारत है, जिसकी नींव हर दिन मजबूत करनी पड़ती है।
  1. शादी का सबसे बड़ा रहस्य है, सही जीवन साथी का चुनाव करना।
  1. सफल शादी उसी को कहते हैं, जहां निरंतर दोनों में प्यार बना रहता है।
  1. एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक बना देती है।
  1. एक ऑर्कोलॉजिस्ट बेहतरीन पति साबित होता है, क्योंकि वह जितना पुराना होगा उतना ही दिलचस्प होता जाएगा।
  1. जीवन का सबसे संवेदनशील पड़ाव शादी के बाद शुरू होता है।

Marriage entitles you to be angry

  1. मेरी सबसे शानदार उपलब्धि, मेरी पत्नी को मुझसे शादी करने के लिए राजी करना था।
  1. पति-पत्नी का रिश्ता टॉम और जेरी की तरह होता है। दोनों आपस में लड़ते हैं, लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।
  1. पति-पत्नी की राय कई बातों में अलग हो सकती है, लेकिन इस बात पर दोनों का मत एक होता है कि एक-दूसरे का साथ कभी न छोड़ना है।
  1. शादी एक बेहतरीन पार्टनरशिप होती है। पार्टनरशिप के बिना कोई शादी महान नहीं हो सकती।
  1. उस व्यक्ति से शादी मत करना जिसके साथ आप रह सकते हैं, बल्कि शादी उससे करना जिसके बिना आप नहीं रह सकते।
  1. सही उम्र में शादी से कोई फर्क नहीं पड़ता, सही व्यक्ति का चुनाव करना जरूरी है।
  1. एक अच्छी शादी वह है, जो व्यक्ति में परिवर्तन लाती है और उसे आगे बढ़ने का साहस देती है।
  1. एक खुशहाल शादी के लिए प्रेमी से ज्यादा एक दोस्त होना बेहतर है।
  1. शादी का मतलब यह नहीं कि एक आदर्श जोड़ी बनकर साथ रहें। शादी का मतलब यह है कि एक-दूसरे की कमियों को स्वीकारते हुए साथ रहा जाए।

True love is that which stands by each other in good days and brings each other closer in bad days.

  1. प्रेम कमजोरी नहीं है, लेकिन विवाह के संस्कार ही इसे और मजबूत बना सकते हैं।
  1. प्यार में कमी की वजह से शादी नहीं टूटती, बल्कि दोस्ती न हो पाने की वजह से टूटती है।
  1. पति को अपनी पत्नी को डेट करते रहना चाहिए और पत्नी को पति के साथ फ्लर्ट करते रहना चाहिए।
  1. एक बेहतरीन शादी तब होती है, जब किसी एक में माफ करने का हुनर होता है।
  1. कोई आपकी जिंदगी में बिन बुलाए आ जाता है और फिर आपको एहसास होता है कि आप उसके बिना जी नहीं सकते।

happy marriage is like a long conversation

  1. एक सफल विवाह के लिए जरूरी है कि बार-बार एक ही के प्यार में पड़ते रहें।
  1. प्यार, हंसी और खुशी ही एक सफल शादी की नींव हैं।
  1. शादी भगवान को दिया एक तोहफा है, लेकिन उस शादी को निभाना, भगवान को हमारी तरफ से उपहार है।

Your Spouse Shouldn't Be Your Only Priority

  1. सिर्फ आपके प्रयास से शादीशुदा जीवन खुशहाल ही नहीं होता, बल्कि यह बेहतरीन हो जाता है।
  1. सच्चा प्यार वही है, जो आपके मुश्किल दौर में भी आपका साथ न छोड़े।
  1. शादी के बंधन में बंधने के बाद, दो आत्माएं, लेकिन एक विचार और दो दिल एक ही सीने में धड़कते हैं।
  1. शादी कोई प्रेम कहानी नहीं होती जो खत्म हो जाए। यह निरंतर चलती रहती है।
  1. शादी एक ऐसा दरवाजा है, जिसके अंदर आने के बाद बाहर जाना मुश्किल होता है।
  1. शादी एक घर की तरह है, जिसका बल्ब फ्यूज होने के बाद आप दूसरा घर नहीं ढूंढते, बल्कि उसी बल्ब को ठीक करना होता है।
  1. उससे शादी करो जिससे प्यार हो और फिर उससे प्यार करो जिससे शादी की है।

मैरिज कोट्स के बाद अब हम आपके लिए लाए हैं मैरिज स्टेटस।

मैरिज स्टेटस इन हिंदी | Marriage Status In Hindi

मुश्किल वक्त में भी जब जीवन साथी साथ खड़ा रहता है, तो हिम्मत दोगुनी हो जाती है। इसलिए, शादी सही उम्र में हो न हो, लेकिन सही जीवन-साथी का होना जरूरी है। अपने जीवनसाथी को खास महसूस कराने के लिए आप नीचे दिए गए बेहतरीन मैरिज स्टेटस उन्हें भेज सकते हैं :

  1. अगर दो लोग एक-दूसरे का साथ पसंद करते हैं, तो ऐसी कोई वजह नहीं होनी चाहिए जो उन्हें शादी करने से रोके।
  1. प्यार भले ही अंधा होता हो, लेकिन शादी सबकी आंखें खोल देती है।
  1. जब कोई लड़की, किसी लड़के की बात सुनती है, तो सही मायने में वही आपकी जीवन संगिनी बनने के काबिल होती है।
  1. हमसफर जब साथ हो मेरा, तो छट जाता है घोर अंधेरा।

Life becomes much easier with each other

  1. सच्चा प्यार एक न एक दिन शादी में बदल ही जाता है, बस सब्र रखना जरूरी है।
  1. बहुत लोग आपसे प्यार का इजहार करते होंगे, लेकिन असली प्यार की कीमत शादी के बाद ही पता चलती है।
  1. जब किसी को देखकर बिना वजह चेहरे पर मुस्कान आ जाए, समझ लेना वही सच्चा हमसफर बन सकता है।
  1. यह तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
    एहसास ही बहुत है तेरे होना का, मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
  1. शादी कुछ लोगों के लिए पिंजरा है, लेकिन कुछ लोगों के लिए महल से कम नहीं।
  1. शादी काटों से भरा एक ऐसा बैग है, जिसमें दो लोग इस आशा के साथ हाथ डालते हैं कि उसमें से फूल निकलेगा।
  1. सही इंसान को ढूंढना ही सुखी वैवाहिक जीवन का रहस्य है।

Shaadi is such a fruit

  1. शादी दो लोगों के बीच का ऐसा रिश्ता है, जिसमें एक को कभी-कभी जन्मदिन याद नहीं रहता और दूसरा कभी नहीं भूलता।
  1. शादी होने का मतलब एक जैसा सोचना नहीं, बल्कि एक साथ सोचना है।
  1. शादी में आपका ईमानदार रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि आप झूठ के सहारे एक मजबूत रिश्ते की नींव नहीं रख सकते हैं।
  1. शादी उसी से करो, जो आपकी बात भले न समझे, लेकिन आपकी खामोशी की वजह पल भर में समझ जाए।
  1. आप शादी का महत्व तब समझेंगे, जब आप में माफ करने का हुनर पैदा होगा।
  1. एक विवाह में एक खास रिश्ते की एकता के लिए त्याग किया जाता है।
  1. एक सुखी और सफल विवाह का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है।
  1. दोस्त के साथ विवाह में बंधना यानी जिंदगी का सफर खुशहाल और आसान बनाना।
  1. खुशहाल शादी फिंगर-प्रिंट्स की तरह हैं, हर एक अलग है और हर एक खूबसूरत है।

Marriage doesn't make you dear

  1. शादी में कभी-कभी बदतर के बाद ही बेहतर आता है।
  1. विवाह पतझड़ में पत्तियों का रंग देखने जैसा है, हर गुजरते दिन के साथ सुंदर होती जाती हैं।
  1. शादी में सबसे मुश्किल बात यह है कि हम एक व्यक्ति से प्यार करते हैं और एक चरित्र के साथ रहना पड़ता है।
  1. बिना संघर्ष के विवाह ऐसा ही है जैसे बिना संकट के राष्ट्र।
  1. जब अजनबियों से लड़ते-लड़ते थक जाओ, तो शादी कर लो।
  1. फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही तू जंचती है मेरे साथ में।
  1. पहली नजर का प्यार हो तुम,
    अंधकार में भी प्रकाश हो तुम,
    दिल की हर धड़कन की सांस हो तुम,
    समंदर को छूता हुआ आकाश हो तुम।
  1. करनी है शादी पर तकदीर नहीं खुलती,
    ताजमहल है बनवाना, मुमताज नहीं मिलती,
    दिल होता जा रहा है बंजर जैसा,
    कोई हमसफर मिले, ऐसी बहार नहीं मिलती।
  1. हाथों में मेहंदी लगाने का समय आ गया है,
    चांद छिपाने को बादल छा गया है,
    मन में है एक कसक-सी उठी,
    देखो, क्या कोई दरवाजे पर आ गया है।
  1. शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने पार्टनर को कभी नजरअंदाज न करें।
  1. शादी वह शुभ काम है, जिसे करने से पहले हल्दी लगाई जाती है।

लेख के अंतिम भाग में हम आपके लिए लाए हैं शादी से जुड़ी बेस्ट शायरी।

मैरिज शायरी इन हिंदी | Shadi Shayari In Hindi

अब हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मैरिज शायरी लेकर आए हैं। आप इन शायरी को चाहें, तो बधाई संदेश की तरह भेजें या खुद की शादी है, तो अपने पार्टनर को सुनाएं। दोनों ही जगह रंग जमा सकते हैं।

  1. उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
    हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
    पता था कि वो निकलेगी बेवफा,
    इसलिए, हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी।
  1. जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा,
    फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
    यही सोचकर दिल को खुश कर लेता हूं,
    फिर तू कभी न मुझसे दूर होगा।
  1. संसार की प्रथा है विवाह,
    इसे खूब निभाएंगे हम,
    चल पहना दूं तुझे मंगलसूत्र,
    पूरी जिंदगी प्यार निभाएंगे हम।
  1. सिर पर है सेहरा, शादी वाला दिन,
    पहना है कोट, आज के दिन,
    सजी-धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
    जी ले इस पल को, यह दिन न जाए छिन।
  1. विवाह होता है दो परिवारों का मिलन,
    दो आत्माओं का होता है इसमें संगम,
    रेशम की डोर से बंध जाता है रिश्ता,
    साथ चलकर महका देता है जीवन।
  1. हमारे घर आ गई है ब्याह की बेला,
    लगा है यहां अपनों का मेला,
    शामिल हो जाइए हम सभी के साथ,
    इस खुशी के पल में न हो कोई अकेला।

Two hearts met two descendants met

  1. जिंदगी की तकलीफें उस पल हो जाएंगी आधी,
    जिस दिन तू पहनेगी लाल जोड़ा और कर लेगी मुझसे शादी।
  1. अपनी खुशी भूल सिर्फ तेरे दर पर आऊंगा,
    यह जिंदगी क्या है, तेरा साथ तो सात जन्म तक निभाऊंगा।
  1. मेरे दिलदार की अब तरक्की हो गई,
    उसकी शादी किसी और से पक्की हो गई।
  1. जब शहर की कुछ महफिलें शहनाई में होती है,
    कुछ मोहब्बत उस वक्त तन्हाई में रोती है।
  1. थक जाओगे मनाते-मनाते जश्न आजादी का,
    अब तो भिजवा तो कार्ड अपनी शादी का।
  1. इश्क बेपनाह था, हम दोनों के बीच बस फर्क यह था,
    कि वो आशिकी चाहते थे हमसे और हम उनसे शादी करना।
  1. बेटियों का भी अजीब एक फसाना है,
    शादी के बाद अपने ही घर मेहमान बन जाना है।
  1. चलो ‘गज़ल’ की ‘कविता’ से शादी कर दें,
    चलो जात-धर्म को आजाद कर दें।
  1. दो रस्मों का मिलन आज हो रहा है,
    मेरा यार मुझसे दूर हो रहा है,
    चेहरे पर तो हंसी है मेरे,
    पर क्या बताऊं अंदर ही अंदर मेरा दिल रो रहा है।
  1. शादी में अपनी हमें भी बुलाना,
    जरूर आएगा तेरा यह दीवाना,
    जरा देखेंगे उनको जिससे हार गया,
    कड़वी सच्चाई को मुझे होगा अपनाना।
  1. मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
    तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है।
  1. शादी करके प्यार हो या प्यार करके शादी,
    आखिर होनी है सब की बर्बादी,
    पते की बात कह गई न जाने किसकी नानी।
  1. ख्वाहिश कुछ पल बिताने की नहीं,
    जिंदगी भर साथ निभाने की है,
    पल भर की मुस्कान तेरे होठों पर नहीं,
    दुआ तो उम्र भर की हंसी सजाने की है।
  1. उनकी शादी की बात मंडप तक पहुंच गई,
    मेरे शहर में बिन बादल बरसात हो गई।
  1. हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होता,
    और हर शादी का मतलब बर्बादी नहीं होता।
  1. कहीं रिश्ते बन रहे हैं और यहां अरमान जल रहे हैं,
    वो बेवफा होकर भी मुझसे वफा का सामान मांग रहे हैं।
  1. आज समझी हूं प्यार को शायद,
    आज मैं तुमसे प्यार करती हूं,
    कल मेरा तू इंतजार करता था,
    आज मैं तेरा इंतजार करती हूं।
  1. दूर कहीं बागों से भंवरा एक आया है,
    महकते हुए फूल-सा संदेश वो साथ लाया है,
    बज रहे हैं ढोल-नगाड़े और गूंज रही हैं शहनाइयां,
    मेरी लाडो को ले जाने उसका प्यार आया है।
  1. मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में न समाए,
    पलक बंद कर लूं कहीं आंसू छलक न जाए।
  1. जिंदगी तो बन ही गई हो तुम,
    अब मेरी हमसफर बन जाओ,
    मेरी मंजिल जिस राह पर आसान हो जाए,
    उस मंजिल की तुम डगर बन जाओ।
  1. शादी का मतलब खुशी-खुशी बीवी लाना घोड़ी चढ़कर,
    फिर बीवी के नखरे उठाना उसके दिलदार बनकर।
  1. बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,
    वर-वधु को सारे जहां की खुशियां मिल जाए।
  1. मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना,
    जब लेने आए दूल्हा, तो अपना दिल थाम के रखना।
  1. ना चाहा था कभी कुछ,
    तुम्हें चाहने से पहले,
    तुम मिल जो गए,
    सपने हो गए रुपहले।
  1. ये कैसी समझदारी है अपनों की,
    जिंदगी भर हमें अजनबियों से बचाते रहे,
    और जब हमें संभालने की बात आई,
    कह दिया यह तो रीत है जन्मों की।

There is happiness in the heart and a shadow

दोस्तों, इस लेख में हमने कोट्स, स्टेटस और शायरी के जरिए शादी से जुड़ी भावनाओं की बात की है। शादी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला है। अगर लड़की अपना घर छोड़कर ससुराल जाती है, तो लड़का भी उसे अपने परिवार में जगह देता है। इसलिए, इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों का साथ बहुत जरूरी है। अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि शादी करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जब फैसला लें, तो हर मुश्किल घड़ी को स्वीकार करने के लिए भी तैयार रहें। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.