Written by

हम सभी की इच्छा होती है कि जीवन में एक बार तो अपनी कार खरीदनी ही है। कार लेने की चाहत सिर्फ बड़ों में ही नहीं, बल्कि बच्चों में भी होती है। उन्हें अलग-अलग रंग की कार लुभाती है। बाजार में कई तरह और डिजाइन की कार मिलती हैं, जिन्हें देखकर बच्चे कभी हाथ से चलाने वाली, तो कभी रिमोट कंट्रोल कार लेने की जिद करते हैं। मॉमजंक्शन के इस लेख में हम भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार के बारे में बता रहे हैं। साथ ही हम यह भी बताएंगे कि आप बच्चों के लिए अच्छी रिमोट कार कैसे चुन सकते हैं।

विषय सूची


    चलिए, सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार के नाम और उनकी खूबियों के बारे में जानते हैं।

    बच्चों के लिए 10 सबसे अच्छे रिमोट कंट्रोल कार

    बच्चों के लिए कोई भी सामान लेने से पहले उसकी खूबियों और कमियों के बारे में जानना जरूरी है, जो हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं :

    1. प्राइम डील रिचार्जेबल रेसिंग कार

    Prime Deal Rechargeable Racing Car

    प्राइम डील की यह रिचार्जेबल रेसिंग कार बच्चों के लिए सबसे अच्छी कार की लिस्ट में सबसे पहला नाम है। यह एक रिमोट कंट्रोल कार है, जिसे आसानी से चारों दिशाओं में घुमाया जा सकता है। इसमें पूरी तरह से फंक्शनल रेडियो कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है, जिस वजह से इसे आसानी से खुरदुरी सड़क पर भी चलाया जा सकता है।

    गुण :

    • इसकी हेडलाइट और पीछे वाली लाइट भी जलती है।
    • इसका डिजाइन बहुत लुभावनी है।
    • विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।
    • इसके रिमोट को यूज करना बहुत आसान है।
    • कार को चार्ज भी किया जा सकता है और बैटरी से भी चलाया जा सकता है।
    • यह कार लाइट वेट है।

    अवगुण :

    • इसे बनाने में यूज किया गया प्लास्टिक अच्छी क्वालिटी का नहीं है।

    2. टेक टवाक्कल रोबोट कार

    Tech Tawakkal Robot Car

    यह एक बहुत ही दिलचस्प तकनीक से बनाई गई कार है। इसकी खास बात यह है कि एक बटन से यह कार रोबोट में बदल जाती है और रोबोट से कार बन जाती है। इसकी खूबी के कारण यह बच्चों को बहुत आकर्षक लग सकती है। वहीं, इस कार का डिजाइन भी सुंदर है। अगर आपका बच्चा तीन साल या उससे बड़ा है, तो आप उसके लिए यह कार खरीद सकते हैं।

    गुण :

    • रोबोट बनने के बाद भी नीचे वाले पहियों की मदद से इसे चलाया जा सकता है।
    • इस कार में लाइट और म्यूजिक भी है।
    • 360 डिग्री एंगल तक घूम सकती है।
    • चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।
    • विभिन्न डिजाइन और कलर में उपलब्ध है।

    अवगुण :

    • कुछ ग्राहकों के अनुसार इसका मटीरियल अच्छा नहीं है।
    • इसके साथ रिमोट नहीं आता, जिस कारण इसे कंट्रोल करना मुश्किल है।

    3. टॉयशाइन वाइब रिमोट कंट्रोल कार

    Toyshine Vibe Remote Control Car

    अगर आपके बच्चे को स्टाइलिश चीजों का शौक है, तो यह कार उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस कार के अगले पहिये पूरे 360 डिग्री तक घूम सकते हैं और विभिन्न तरह के स्टंट करते हैं। इससे यह बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है। इसके साथ ही यह रोबोट की तरह 90 डिग्री पर भी चल सकती है और हर तरफ घूम सकती है। तीन साल से बड़े बच्चों के लिए यह अच्छी रिमोट कार हो सकती है।

    गुण :

    • इसके रिमोट में लगे रेडियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के कारण यह जॉयस्टिक से भी तेज काम करता है।
    • उच्च क्वालिटी के प्लास्टिक से बनाया गया है।
    • तेज गति से चलता है।
    • यह लाइटवेट है और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
    • यह बच्चों में कंट्रोल करने की व स्पेस का ध्यान रखने के आदि भाव पैदा करने में मदद कर सकती है।
    • इसका उपयोग करना आसान और सुरक्षित है।
    • विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

    अवगुण :

    • इसका आकार छोटा है।
    • जल्दी खराब हो सकती है।

    4. नेगी 1:18 रिचार्जेबल रॉक क्रॉलर

    rechargeable rock crawler

    यह एक तरह की कार कम ट्रक है। इसके पहिये चौड़े हैं, जिस कारण यह खुरदुरी सतह पर भी आसानी से चढ़ सकती है। इसके पहिये मजबूत हैं, जिस कारण यह रोड के अलावा, मिट्टी, पत्थर व घास आदि पर भी चल सकती है। इसकी शॉक अब्सोर्बिंग टेक्नोलॉजी के कारण विभिन्न तरह की सतह पर चलने के बाद भी इसे नुकसान नहीं होता। आपके तीन साल से बड़े बच्चे के लिए यह बेहतरीन कार हो सकती है।

    गुण :

    • स्टाइलिश डिजाइन है।
    • इसके रिमोट से कार को 20 मीटर की दूर से भी चलाया जा सकता है।
    • इसका रिमोट स्टाइलिश है।
    • इसमें बैटरी भी साथ आती है, जिसे साथ में आने वाले चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

    अवगुण :

    • कुछ ग्राहकों के अनुसार बैटरी लंबे समय तक नहीं चलती।

    5. जेस्ट 4 टॉयज आरसी स्टंट व्हीकल

    Zest 4 Toys RC Stunt Vehicle

    बच्चों के लिए सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार में अगला नाम है जेस्ट 4 टॉयज आरसी स्टंट व्हीकल का। इस कार को उच्च क्वालिटी के प्लास्टिक और रबर से बनाया गया है। इसकी निर्माता कंपनी का कहना है कि इसकी बॉडी मजबूत मटीरियल से बनाई गई है, जो आसानी से खराब नहीं होती। इसके अगले पहिये 360 डिग्री तक घूम जाते हैं, जिस कारण यह कई तरह के स्टंट कर सकती है।

    गुण :

    • पिछले पहियों पर खड़ी होकर चल सकती है।
    • इसके रेडियो रिमोट कंट्रोल में लेटेस्ट तकनीक का उपयोग किया गया है।
    • ट्रेवल फ्रेंडली है, जिस कारण इसे कहीं भी ले जाना आसान है।
    • इसके पैकेट के साथ बैटरी आती है।
    • विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

    अवगुण :

    • कार चार्ज होने के बाद लंबे समय तक नहीं चलती।

    6. वेबी रिचार्जेबल रिमोट कंट्रोल एलईडी टॉय कार

    Webby rechargeable remote control

    अगर बचपन से ही आपको अपने बच्चे में एक कूल डूड के लक्षण नजर आते हैं, तो यकीन मानिए यह टॉय कार उन्ही के लिए बनाई गई है। यह एक ओपन रूफ कार है, जिसके दरवाजे फरारी की तरह ऊपर की ओर खुलते हैं। आगे की ओर बढ़ने पर इस कार में लगी हेडलाइट जलती है, जिसके कारण इसका उपयोग अंधेरे में भी किया जा सकता है।

    गुण :

    • इसका रंग बहुत आकर्षक है।
    • बैटरी और चार्जर की मदद से इसे चलाना बहुत आसान है।
    • रिमोट की मदद से इसे हर दिशा में घुमाया जा सकता है।
    • इस कार के गेट को भी रिमोट की मदद से खोला का सकता है।
    • बच्चों के अनुसार वजन हल्का है।

    अवगुण :

    • इसका रिमोट जल्दी खराब हो सकता है।

    7. नेगी 1:24 फरारी मॉडल कार

    Ferrari Model Car

    बच्चों के लिए सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार की आपकी तलाश अगर अब तक जारी है, तो आप नेगी 1:24 फरारी मॉडल कार को भी एक मौका दे सकते हैं। इसमें कार को आगे-पीछे व दोनों तरफ से रिमोट की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है। अपने तीन साल या उससे बड़े बच्चे के लिए आप यह कार खरीद सकते हैं।

    गुण :

    • आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
    • महंगी नहीं है।
    • लाइट वेट है।

    अवगुण :

    • कार की क्वालिटी अच्छी नहीं है।

    8. फेमस क्वालिटी® _ रिमोट कंट्रोल स्पोर्ट्स रेसिंग कार

    Remote Control Sports Racing Car

    फेमस क्वालिटी® _ रिमोट कंट्रोल स्पोर्ट्स रेसिंग कार बच्चों के लिए सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार की इस लिस्ट में हमारी अगली चॉइस है। इस कार का डिजाइन बहुत स्टाइलिश है और इसका रंग बच्चों को आकर्षक लग सकता है। अगर आपका बच्चा दो साल या उससे बड़ा है, तो वो इस कार को खरीद सकता है।

    गुण :

    • रिमोट की मदद से इसे आगे और पीछे घुमाया जा सकता है।
    • इसका साइज बच्चों के अनुसार सामान्य है।
    • विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

    अवगुण :

    • महंगी है।
    • कुछ ग्राहकों के अनुसार इसकी क्वालिटी बहुत खास नहीं है।

    9. रिमोट कंट्रोल रिचार्जेबल कार टॉय

    Remote control rechargeable car toy

    विभिन्न तरह की लाइट और साउंड वाले खिलौने सभी बच्चों को पसंद आते हैं। ऐसा ही एक कार यह रिमोट कंट्रोल रिचार्जेबल कार टॉय भी है। इस कार में 3डी लाइट लगी हुई है, जो कार चलाने पर जलती हैं। रिमोट की मदद से बच्चे इसे चारों दिशाओं में घुमा सकते हैं।

    गुण :

    • इसका डिजाइन स्टाइलिश है।
    • कोई नुकीले किनारे नहीं है, जिस कारण बच्चे को चुभने की कोई आशंका नहीं रहती है।
    • कंपनी के अनुसार, अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बनाई गई है।
    • रिमोट की मदद से इसे चलाना बहुत आसान है।
    • विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

    अवगुण :

    • बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

    10. केडल एंड टो मॉन्स्टर रिमोट कंट्रोल कार

    Toe Monster Remote Control Car

    बच्चों के लिए सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार की हमारी इस लिस्ट में आखिरी नाम है केडल एंड टो मॉन्स्टर रिमोट कंट्रोल कार। रिमोट पर दिए गए एक बटन की मदद से यह कार रोबोट में बदल जाती है, जिस कारण यह बच्चों को बहुत पसंद आ सकती है। अपने छह महीने के बड़े बच्चे के लिए आप इस कार को खरीद सकते हैं।

    गुण :

    • हाई स्पीड कार है।
    • इसके रिमोट को समझना और उपयोग करना बहुत आसान है।
    • इसके पहिये अच्छी क्वालिटी के रबर से बनाए गए हैं, जो लंबे समय के उपयोग के बाद भी फटते नहीं है।
    • इसका डिजाइन बच्चों को जरूर पसंद आता है।
    • ट्रैक पर चलते-चलते भी कार को रोबोट में बदला जा सकता है।

    अवगुण :

    • महंगी है।
    • कुछ नुकीले किनारे हैं।

    लेख के इस भाग में आप जानेंगे कि एक रिमोट कंट्रोल कार कैसे खरीदनी चाहिए।

    बच्चों के लिए रिमोट कंट्रोल कार खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

    जब भी आप अपने बच्चे के लिए रिमोट कंट्रोल कार खरीदने जाते हैं, तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखें।

    • कार नॉन-टॉक्सिक और अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक से बनी हुई हो।
    • खरीदने से पहले कार को रिमोट की मदद से चलाकर देख लें कि वह ठीक तरीके से काम कर रही है न नहीं।
    • इस बात पर गौर करें कि वह कहीं से डैमेज न हो।
    • अगर उसमें किसी तरह के साइरन लगे हों, तो खरीदने से पहले उनका साउंड चेक कर लें।
    • अगर आप रिमोट कंट्रोल कार को ऑनलाइन खरीद रहे हो, तो ऑनलाइन पर मौजूद अन्य यूजर्स के रिव्यू जरूर चेक करें।

    यहां दी गईं रिमोट कंट्रोल कार न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करेगी, बल्कि इसके कुछ खास गुणों से उनकी ऑटोमोबाइल में रुचि भी बढ़ेगी। अगर आपको इस लिस्ट में दी गई कोई भी कार पसंद आती है, तो उसके साथ दिए गए बाय नाउ बटन पर क्लिक करके आप उसे आसानी से घर मंगवा सकते हैं। बच्चों के लिए ऐसे ही अन्य खिलौनों व प्रोडक्ट की जानकारी के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

    Was this article helpful?
    thumbsupthumbsdown

    Community Experiences

    Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.