विषय सूची
प्यार ऐसा खूबसूरत एहसास है, जो हर किसी को कभी न कभी जरूर होता है। इस एहसास को और खूबसूरत बनाने के लिए जरूरत पड़ती है किसी के साथ की और यह साथ तभी मिलता है, जब आप जिसे चाहते हैं, उससे अपने दिल की बात कहें। वहीं, प्रपोज शायरियां व कोट्स इस काम को आसान बनाने का काम कर सकते हैं। यही वजह है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हम 100 से भी ज्यादा प्रपोज करने की शायरी आपके साथ साझा कर रहे हैं। पूरी शायरी पाने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
तो आइये, शायरियों के जरिए जानते हैं कुछ यूनिक प्रपोजल आइडिया।
लड़की को प्रपोज करने के कोट्स और विशेस । Quotes For Proposing Girl
लेख के इस भाग में प्रपोज शायरियों का खजाना है, जिसके जरिए एक लड़का अपने दिल की बात आसानी से एक लड़की से कह सकता है। तो आइये, पढ़ते हैं उन खास शायरियों और कोट्स को।
- मैंने पहली बार एहसास किया कि,
मैं जिसे प्यार कर सकता हूं वो तुम हो,
तुम मेरा आज और बेहतर कल हो।
आई लव यू।
- मुझे एक पल का भी नहीं था संदेह, था विश्वास,
तुम आज भी हो खास और हमेशा रहोगी खास।
आई लव यू।
- कुछ दूर तो चलो तुम मेरे साथ,
चाहता हूं कहना दिल की बात,
आंखे समझा ना पाई जो बात,
दिल बेचैन है, चाहे तुम्हारा साथ।
- सर्द हवाओं में हम साथ हों,
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हो,
बस चाहत है छोटी सी हमारी,
तुम जिंदगी भर मेरे साथ रहो।
- दिल कहता है तेरे प्यार में लिख दूं एक किताब नई,
दिल तो हारा है, जान भी तुझ पर कर दूं वार यूं ही।
- मैं तुम्हारे बिना अब जी नहीं सकता,
बात तुम को यह बताना चाहता हूं,
चाहता हूं सिर्फ साथ तुम्हारा पाना,
जीवन का हिस्सा बनाना चाहता हूं।
- दिल चाहे तुम को अपना बनाना,
रहती हो तुम हरदम ख्यालों में,
ना चाहूं तुम्हें कभी मैं अब खोना,
खुश रहूंगा पाकर तुमको जीवन में।
आई लव यू।
- आपको हम चाहते हैं, आज प्यार का इजहार करते हैं,
कहीं आप ‘ना’ न कह दो, बस इस बात से डरते हैं।
- आप का साथ मुझे खुश रखता है,
जैसे कोई कभी नहीं कर सकता,
इसलिए केवल दो बार आपका साथ चाहता हूं,
पहला अभी और दूसरा हमेशा के लिए।
- कितना चाहता हूं मैं तुझे, पर कहने से यह दिल डरता है,
मरने के बाद कयामत है, तुझ पर मरने का दिल करता है।
- तुमसे है मेरे दिल को राहत, तुम कमाल हो,
तुम हो मेरी मन्नत, तुम प्यारा ख्याल हो,
तुम हो मेरी चाहत, तुम गजल कमाल हो,
मेरी जिंदगी का तुम एक हसीन सवाल हो।
- जीत जाऊंगा मैं अगर तुम साथ दो,
दिल में हो तुम अगर यह जान सको।
- मैं आपके साथ चलना चाहता हूं,
मैं आपके साथ रहना चाहता हूं।
- अक्सर हम उनको याद करते हैं
उनकी खुशी की फरियाद करते हैं,
कोई बता दे जाकर दिल का हाल,
कि हम कितना उन्हें प्यार करते हैं।
- तुम मेरे दिल में जी भर के रह सकती हो,
और मैं इसका किराया भी नहीं वसूलूंगा।
- फूलों पर जैसे होती है बारिश की बौछार,
कुछ इसी तरह हम करते हैं आपसे प्यार।
- अब शब्दों से कैसे करें प्यार का इज़हार,
मेरी आंखों में देखकर ही समझ जाओ सब।
- सुंदर चेहरा, काली आंखें,
इसलिए है हम आप के दीवाने।
आई लव यू।
- मेरे दिल ने अपनी जगह छोड़ दी है,
और यह अब मेरे पास नहीं लौट रहा,
इसलिए, तुम अब मेरे साथ हमेशा रहो।
- मेरे ख्यालों में हर वक्त सिर्फ तुम हो,
क्या तुम हमेशा के लिए मेरी नहीं हो सकती?
आई लव यू।
- कोई कविता नहीं,
कोई दिखावटी शब्द नहीं,
मैं चाहता हूं पूरी दुनिया यह जान ले,
कि मैं सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं।
- मेरी आंखें आपको देखने के लिए बेताब हैं,
मेरे कान आपको सुनने के लिए बेताब हैं,
और मेरे सपने सिर्फ तुम्हारे इंतजार में हैं।
- मैं आपका हाथ थामने का वादा करता हूं,
जीवन भर करूंगा प्यार, वादा करता हूं।
आई लव यू।
- सुनो – क्या तुम्हारे पास एक बैंडेज है?
मेरे घुटनों में चोट लग गई है,
क्योंकि मैं तुम्हारे प्यार में गिर गया हूं,
क्या मेरी बनोगी?
- क्या तुम्हें पता है?
मैंने अंग्रेजी के अल्फाबेट बदल दिए हैं,
क्योंकि उसमें मैंने यू और आई एक साथ रखे हैं।
आई लव यू।
- क्या तुम मुझसे अपना पता बांटना चाहोगी?
क्या मुझसे शादी करके मेरे घर आओगी?
आई लव यू।
- तेरी आंखों से प्यार है,
तेरी अदाओं से प्यार है,
अब कैसे बताऊं मैं तुम्हें,
मुझे तुमसे कितना प्यार है।
- मोहब्बत है तुमसे कितनी, कहो तो दिल चीरकर दिखा दूं,
तुम कह दो बस एक बार, आसमां तेरे कदमों में बिछा दूं।
- काश मैं तुम्हारा आंसू होता,
तुम्हारी आंखों से गिरता,
तुम्हारे गाल को सहलाता,
और तुम्हारे होठों पर मरता।
आई लव यू।
- आप क्या हो, मैं इसलिए आपसे प्यार नहीं करता,
आप मेरे लिए सब कुछ हो, इसलिए प्यार करता हूं।
आई लव यू।
- मैं चाहता था कि कोई मेरी देखभाल करें,
मैं चाहता था कि कोई मेरे लिए हो,
मैं कभी चाहता था कि कोई ऐसा हो जो सच्चा हो,
और जो मैं चाहता था वह सिर्फ आपके जैसा हो।
- अगर मैं तुम्हारे हाथों को पकडूं,
तो क्या तुम मेरा हाथ पकड़ोगी?
अगर तुम्हारे दिल के करीब आऊं,
तो क्या मुझे दिल में बसाओगी?
- प्रेम कहानी सुनी,
मैंने सिर्फ आपको तलाशा,
ना जाने कितना अंधा था मैं,
जिसे ढूंढ रहा था वो तो मेरे साथ है,
जो सिर्फ आप हैं।
- उनसे प्यार करना हमारी कमजोरी है,
दिल की बात न कह पाना मजबूरी है,
समझना है, तो समझो खामोशी को,
क्या शब्दों से प्यार का इज़हार जरूरी है?
- तुम मेरी ताकत हो,
तुम मेरा सहारा हो,
क्या तुम आज मेरी,
जिंदगी में आना पसंद करोगी?
आई लव यू।
- मेरी सबसे अच्छी जगह आपके दिल में है,
इससे बेहतर कोई जगह नहीं,
क्या आप मेरे दिल में अपनी जगह बनाना पसंद करेंगी?
आई लव यू।
- लंबे समय से मैं जिस के इंतजार में था,
वह अब खत्म हुआ तुम्हें देखकर,
मैं तुम्हारे दिल का गुलाम बनना चाहता हूं,
क्या तुम मेरी बनोगी?
- अगर मैं तुम्हारा दिल चुरा लूं,
और तुम मेरा चुरा लो,
तो क्या यह सही नहीं होगा?
- जिस प्यार को दो शरीर महसूस कर रहे हैं,
क्या यह सबसे बड़ा एहसास है?
इस बंधन में बनने के लिए आज से बेहतर,
दिन कोई हो ही नहीं सकता।
आई लव यू।
- सुबह शाम मेरे ख्यालों में सिर्फ तुम हो,
और आज मैं अपने दिल की बात कहता हूं,
क्या मेरे दिल की रानी बनोगी?
आई लव यू।
- एक खूबसूरत और महकती शाम हो तुम,
मेरी मोहब्बत और जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
आई लव यू।
- दिन पुराना होता है, रातें पुरानी होती हैं,
जो नहीं बदलता, वह है सिर्फ तुम्हारा चेहरा,
जिसका है सिर्फ मेरे दिल पर पहरा।
आई लव यू।
- प्यार कोई कहने का शब्द नहीं,
प्यार कोई खेल नहीं,
प्यार अप्रैल में शुरू नहीं होता और,
मई में खत्म नहीं होता,
प्यार कल आज और हमेशा के लिए है,
क्या तुम हमेशा के लिए मेरी हो जाओगी?
- जब तक आकाश में तारे रहेंगे,
जब तक समुद्र सूख नहीं जाता,
तब तक मैं तुम पर मरता रहूंगा,
और तुमसे प्यार करता रहूंगा।
आई लव यू
- कहने को बहुत सारी चीजें हैं,
लेकिन मेरे पास शब्द नहीं,
जिसे मैं व्यक्त कर सकूं,
एक सिंपल सी बात,
जो मैं कहना चाहता हूं,
और वो है आई लव यू।
- बदरी भरे जीवन में तुम तेज धूप हो,
क्या तुम मेरे साथ हमेशा रहोगी?
- मेरी सारी खुशियां तुम्हारी हो जाएं,
तुम्हारा सारा दुख मेरा हो जाए,
पूरी दुनिया को तुम्हारा होने दो,
और तुम सिर्फ मेरी हो जाओ।
आई लव यू।
- अंगूठी के साथ अपना दिल दे रहा हूं,
रहूंगा साथ हमेशा, वादा कर रहा हूं।
- मैं दीया बनूं, तुम बाती बन जाओ,
कुछ ऐसे तुम मुझ में समा जाओ।
- आई लव यू एंड आई विल लव यू,
अगर मरने के बाद भी जीवन है,
मैं तब तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा।
स्क्रॉल करके पढ़ें लड़कों को प्रपोज करने की शायरियां।
लड़के को प्रपोज करने के कोट्स और विशेस । Quotes For Proposing Boys
यहां हमारे पास लड़कियों के लिए भी कुछ है, जिसकी मदद से लड़कियां भी अपने दिल की बात किसी लड़के से बयां कर सकती हैं। नीचे पढ़ें लड़कों को प्रपोज करने की शायरी व कोट्स।
- मैं आपके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकती,
मैं आपके साथ जीना चाहती हूं,
क्योंकि, मैं आपके बिना अब रह नहीं सकती है।
- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं,
इसका इजहार मैं आज करती हूं।
आई लव यू।
- मैं चाहती थी कोई मेरी देखभाल करें,
जो सिर्फ मेरा बनकर ही साथ रहे,
क्या आप मेरे बनेंगे?
आई लव यू।
- आज तुमसे दिल की बात कहना चाहती हूं,
पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं,
एक बार मेरी आंखों में आंखें डालकर देखो,
कैसे गुजर रही है रात, यह बताना चाहती हूं।
- प्यार में कुछ तो खास है,
किसी के पास होने का एहसास है,
यह एहसास बना रहे हमेशा, चाहती हूं,
है मोहब्बत कितनी, बताना चाहती हूं।
- मेरा दिल एक रेगिस्तान था,
जब से तुम आए हो तब से,
दरिया हो गया है।
- जब मैं अपने दिल को देखती हूं,
तो सिर्फ आपको देखती हूं,
क्या आप अपना दिल देखकर,
मुझे देख सकते हैं?
क्या आप अपना साथ,
मुझे दे सकते हैं?
- पापा सी केयर है और पापा सा प्यार,
पापा के बाद तुम ही हो मेरा सारा संसार।
आई लव यू माय डियर।
- कुछ इस तरह पकड़ो मेरा हाथ,
ताकि कोई ना छुड़ा न पाए हमारा साथ,
क्या तुम पूरी जिंदगी मेरा साथ निभाओगे?
जितना मैं प्यार करती हूं इतना प्यार कर पाओगे?
- अगर मैं आपको कोई उपहार दूं,
तो बस सिर्फ प्यारी हंसी और खुशी होगी,
मेरा सपना है हम वहां रहे जहां,
हमारी प्यारी दुनिया होगी।
आई लव यू।
- अपने प्यार से सजाना है तुम्हें,
है कितना प्यार बताना है तुम्हें।
- हम तो हार कर भी जीत गए,
क्योंकि हार भी खूबसूरत होती है,
कभी हम पर भी दिल हार कर तो देखिए।
- तुम चाय की तरह मोहब्बत तो करो,
मैं बिस्कुट की तरह तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाउंगी।
आई लव यू।
- हमारे प्यार की तितलियां वही है,
जहां तुम ना होकर भी,
अपने हाथ में मेरा हाथ थामे रखते हो।
- दुनिया में लोग बहुत हैं पर,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है।
- कुछ किस्से अधूरे,
कुछ सर्द नज़दीकियां,
कुछ हसीन तन्हाइयां,
कुछ तेरा-मेरा साथ।
आई लव यू।
- पहले एक बात होती है,
फिर उस हद की हद होती है,
और फिर होती है तुम्हारी और मेरी बात।
आई लव यू।
- आज मेरे पास कुछ नहीं यह कहने के सिवा,
कि मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी मायने रखती है,
दुनिया पलट जाए फर्क नहीं पड़ता,
मैं दीवानों की तरह तुमसे बेइंतहा इश्क करती हूं।
आई लव यू।
- इश्क क्या है,
मेरी रूह पर खुद आपने ही,
अपना ही नाम गोद लिया हो जैसे।
- सुनो तुम से जलन बहुत होती है,
जानते हो क्यों?
लोग दिल लगाकर पढ़ते मुझे हैं,
और तारीफें तुम्हारी करते हैं।
- इन निगाहों को किया है,
बस तेरे चेहरे पर पाबंद,
हर सूरत पर लूट जाना,
नहीं होती सच्ची मोहब्बत ।
आई लव यू।
- जबसे तुमसे नजर मिली,
दीवानी सी हो गईं हूं मैं,
जब तुमने मेरे हाथों को पकड़ा,
सुनहरे ख्वाब देखने लगी हूं मैं।
- रात भर बिस्तर पर करवटें बदल कर,
तुम्हें याद करना, मेरी आदत बन गई है,
तुम्हें पाने की हसरत लिए तुम्हें देखना,
मेरी चाहत बन गई है। आई लव यू।
- सारी जिंदगी का साथ चाहती हूं दूरी नहीं,
मैं तेरी आदत बनना चाहती हूं, मजबूरी नहीं।
आई लव यू।
- एक आप हो की कुछ कहते नहीं,
और यह आपका प्यार है, जो कभी,
कम होता नहीं। आई लव यू।
- दिल का एक सवाल सिर्फ तुमसे,
मेरे दिल की धड़कने सुनकर बताओ,
आखिर मुझे हुआ क्या है?
- यह जो छत पर ठंडी हवा चल रही है ना,
बस यही सुकून है, तेरे साथ इस पल का।
- करीब आ और अपनी नजदीकियों का,
हकदार लिख मुझे। आई लव यू।
- दिल और जुबान पर आपका ही नाम है,
क्योंकि मुझे हुआ सिर्फ आपसे ही प्यार है।
- पहली नजर का प्यार,
वो पहला इकरार,
तो, मैं कर रही हूं,
आपसे इजहार।
आई लव यू।
- मेरे दिल में उतरो तो,
शायद जान सको कितनी,
खामोश मोहब्बत करते हैं।
- आ मिल गले कि ये दुनिया की रस्म भी अदा कर लें,
इसी बहाने दिल से दिल मिलें और हसरतें बयां कर लें।
आई लव यू।
- कितनी भी हल्दी, चंदन या केसर लगा लो,
दीदार-ए-यार के बिना निखार आता ही नहीं,
और आपको देखे बिना चैन आता ही नहीं।
- अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिख दूं।
- हजारों से बात नहीं करनी है मुझे,
हजार बातें सिर्फ तुमसे करनी हैं।
आई लव यू।
- इस कदर आपकी जुस्तजू है मुझे,
जैसे दुनिया में आखिरी शख्स,
सिर्फ आप ही हों,
क्या पूरी जिंदगी मेरा साथ दोगो?
- तुम हसीन हो, गुलाब जैसे,
बहुत नाज़ुक हो ख्वाब जैसे।
आई लव यू।
- पहाड़ों का खुशनुमा सफर हो,
खूबसूरत हर रहगुजर हो,
मैं बिताऊं सबसे अच्छे लम्हें,
अगर, साथ तुम जैसा हमसफर हो।
- मैं ख्वाहिश बन जाऊं,
तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे,
दोनों मोहब्बत बनकर।
- तेरे इश्क ने कैसी तबाही मचाई है,
आधी दुनिया पागल,आधी शायर हुई है।
आई लव यू।
- तुम से नाराज होकर भी,
बात करने का करता है मन,
इस दिल की हेराफेरी,
समझ न पाए हम,
क्या तुम समझोगे मुझे?
आई लव यू।
- बेवजह हो गयी तुमसे इतनी मोहब्बत,
चलो…अब वजह बन जाओ जीने की।
आई लव यू।
- कहां से लाऊं इतना सब्र,
तुम थोड़ा सा मिल क्यों नहीं जाते।
आई लव यू।
- नशा कोई भी हो जानलेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।
आई लव यू।
- निगाहों से तुम्हारे दिल पर एक पैगाम लिख दूं,
मेरी मोहब्बत का खुशनुमा अजांम लिख दूं।
आई लव यू।
- तुमसे गुजरे जो मेरे अंधेरे तुम्हें छूकर सवेरे हो गए,
क्या जादू है तेरे वजूद में, हम बेवजह ही तेरे हो गए।
आई लव यू।
- चाय जैसा इश्क किया है तुमसे,
दिन में दो बार न मिलो तो,
हमेशा सिरदर्द रहता है।
- हाल-ए-दिल का न पूछो,
कि क्या हाल है आजकल,
दूरियां दरमियां सही,
वो धड़कता है फिर भी,
मेरे सीने में आजकल।
- मेरी यादों की बरसात हो तुम,
पल-पल का एहसास हो तुम,
तेरे बिना बेजान हूं मैं,
मेरी जिंदगी की तलाश हो तुम।
- तुम सुबह की पहली किरण,
तुम अंधेरे में उजाले की तरह,
बस गए हो दिल में मेरे,
तुम एक रूह की तरह।
आई लव यू।
- कुछ कदम साथ चलो मेरे,
हम सारी कहानी कह देंगे,
दे दो हाथ अपना मेरे हाथों में,
नाम तुम्हारे जिंदगानी कर देंगे।
- आपके लिए मेरी फीलिंग,
पहले दिन से ही स्ट्रांग है,
करना चाहती हूं मजबूत मैं,
यह जो अपना बॉन्ड है।
आई लव यू।
तो ये थीं कुछ शानदार प्रपोज करने की शायरियां, जिनका इस्तेमाल आप अपने दिल की बात कहने के लिए कर सकते हैं। लेख में पढ़ें और चुनाव करें कुछ पसंदीदा प्रपोज करने के कोट्स व शायरियां और कह डालें अपने दिल का हाल। उम्मीद करते हैं हमारी यह कोशिश आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही अन्य विषयों और अवसरों पर कोट्स और शायरियां पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.