Written by

बच्चों के लिए जितना पढ़ना-लिखना जरूरी होता है, उतना ही उनका खेलना-कूदना भी आवश्यक है। हालांकि, कभी-कभी उछल-कूद करके खेलना सही भी है, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी भी होती हैं, जब बच्चे बाहर जाकर नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में वो कई बार घर में उछल-कूद करते वक्त चोट भी लगा लेते हैं। इस तरह कई बार माता-पिता के लिए भी बच्चों को शांत कराना किसी जंग लड़ने से कम नहीं होता है। इसी तरह की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम आ सकता है, किड्स बोर्ड गेम्स। ये गेम्स न सिर्फ बच्चों को उलझाए रखने और व्यस्त रखने में मदद कर सकते हैं, बल्कि उनके दिमागी विकास के लिए भी लाभकारी हो सकते हैं। इसलिए, मॉमजंक्शन के इस लेख में हम एक या दो नहीं, बल्कि 10 से भी ज्यादा बच्चों के लिए बेस्ट बोर्ड गेम्स लेकर आए हैं। जानने के लिए अंत तक जुड़े रहिए इस लेख से।

विषय सूची


    बच्चों के खेलने के लिए 14 सबसे अच्छे बोर्ड गेम्स

    1. मोनोपोली गेम: अल्टीमेट बैंकिंग एडिशन बोर्ड गेम, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग यूनिट

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    बच्चों के लिए क्लासिक बोर्ड गेम की बात करें, तो मोनोपोली अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 8 साल या उससे बड़े बच्चों के लिए एक उत्तम गेम हो सकता है। यह एक बिजिनेस गेम है, जिसमें खिलाड़ी का मुख्य उद्देश्य होता है ज्यादा से ज्यादा प्रॉपर्टी जीतना और अमीर होना। हालांकि, 8 साल के बच्चे के लिए ये बोर्ड गेम थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन माता-पिता सकारत्मक तरीके से बच्चों को मेहनत करके काम करना और पैसे की अहमियत, इस खेल द्वारा बता सकते हैं।

    खूबियां :

    • अच्छी क्वालिटी का रंग-बिरंगा बोर्ड है।
    • इसमें बैंकिंग यूनिट दिया गया है, जो बैटरी से काम कर सकता है।
    • एक बार में इसे दो से चार लोग खेल सकते हैं।
    • बच्चों के साथ इसे बड़े भी खेल सकते हैं।
    • ये दो से तीन घंटे का किड्स बोर्ड गेम है, इसलिए यह लंबे वक्त तक बच्चों को व्यस्त रख सकता है।
    • इसमें गेम गाइड भी शामिल है, जिसे पढ़कर इसे आसानी से समझा और खेला जा सकता है।

    2. जम्बूवाला एंटरप्राइज टीएम मैग्नेटिक एजुकेशनल टॉय ट्रैवल चेस सेट

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    बच्चों के लिए माइंड गेम की बात करें, तो इस लिस्ट में चेस कैसे न हो। सालों से खेले जाने वाले इस गेम का नियम तो वही है, दो खिलाडियों द्वारा अपने-अपने राजा और रानी को बचाना, लेकिन अंतर है बस चेस बोर्ड का। नए जमाने के साथ-साथ चेस बोर्ड की क्वालिटी में काफी बदलाव देखा गया है। यह चेस भी उन्हीं में से एक है, उत्तम क्वालिटी का यह चेस खिलाड़ियों को एक रॉयल फील जरूर दिला सकता है।

    खूबियां :

    • अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से तैयार किया गया बोर्ड है।
    • हर गोटी में मैगनेट यानी चुम्बक लगा है, जिस कारण गोटी चेस बोर्ड से चिपक जाती है।
    • यह एंटी-स्क्रैच है।
    • यह न सिर्फ चेस है, बल्कि इसकर गोटियों को रखने के लिए, यह एक स्टोरेज बॉक्स की तरह भी काम कर सकता है।
    • इसे आसानी से बैग में या किसी भी यात्रा के दौरान कैरी किया जा सकता है।

    3. रत्नास फन फिल्ड बिजनेस 5 इन 1 डीलक्स गेम

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    5 गेम्स और बस एक बोर्ड, जी हां, रत्नास फन फिल्ड बिजनेस 5 इन 1 डीलक्स गेम में न सिर्फ मोनोपोली जैसी बिजनेस गेम है, बल्कि सांप-सीढ़ी और लूडो जैसे क्लासिक गेम्स भी हैं। हर गेम के लिए अलग-अलग गोटी और कार्ड्स मौजूद हैं। एक गेम से अगर बच्चा उबा जाए, तो झट से दूसरा, फिर तीसरा और ऐसे करते-करते 5 गेम्स खेलने में बच्चे को व्यस्त रखा जा सकता है ।

    खूबियां :

    • अच्छी क्वालिटी का बोर्ड है।
    • इसमें क्रिकेट का गेम भी है।
    • प्लास्टिक मनी है, इसलिए बच्चे आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
    • बच्चों के मोटर स्किल को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
    • बिजनेस गेम भी है, इसलिए बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी अच्छा गेम हो सकता है।
    • इसमें मैन्युअल भी मौजूद है, जिसे पढ़कर बिजनेस गेम को आसानी से समझा जा सकता है।
    • इसमें पांच गेम होने के कारण बच्चों को वैरायटी मिल सकती है ।
    • यात्रा के अनुकूल है, इसे पिकनिक में या किसी सफर के दौरान आसानी से बैग में ले जाया जा सकता है।

    4. हैस्ब्रो इलेक्ट्रॉनिक बैटलशिप गेम, मल्टी कलर कलेक्टिबल फिगर

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    गेम्स से अगर साउंड आने लगे, तो वह गेम बच्चों को आकर्षित करने के लिए काफी है। ऐसे ही फीचर्स से लैस है हैस्ब्रो का यह इलेक्ट्रॉनिक गेम। 8 साल या उससे बड़े बच्चों के लिए तैयार किया गया यह गेम, एक से दो प्लेयर के साथ खेला जा सकता है। यह एक रोमांचक गेम है, जो नौसेना की लड़ाई से जुड़ा हुआ है। इसे खेलते वक्त बच्चों में मुकाबला करके आगे बढ़ने की, रणनीति तैयार करने की, जीतने की और उत्साह के भाव विकसित होने शुरू होंगे। हालांकि, यहां माता-पिता और बड़ों की भी अहम भूमिका है। बड़े इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों में ये भाव सकारात्मक तौर पर विकसित करें। हैस्ब्रो एक अमेरिकन खिलौनों और गेम्स की कंपनी है और बाजार में इसके अन्य खिलौने भी उपलब्ध हैं।

    खूबियां :

    • यह बैटरी से काम करने वाला आकर्षक गेम है।
    • कंपनी के अनुसार, इसे क्लासिक और एडवांस दो मोड में खेला जा सकता है।
    • क्लासिक मोड में दो प्लेयर या फिर बच्चा अकेले भी खेल सकता है।
    • इलेक्ट्रॉनिक लाइट और साउंड गेम को रियल लुक देने में सहायक हो सकते हैं।
    • इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और आसानी से इसे खेला भी जा सकता है ।
    • इसे सेफ मटीरियल से तैयार किया गया है।
    • कंपनी का दावा है कि इसे क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए परीक्षित किया गया है।

    5. फनस्कूल मेमोरी मैच और मूव

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    फनस्कूल एक जाना-माना खिलौनों का ब्रांड है। एक बार फिर से फनस्कूल ऐसा खेल लेकर आया है, जिसका आनंद 5 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे ले सकते हैं। यह गेम बच्चों के लिए न सिर्फ मजेदार है, बल्कि उनके विजुअल रिकॉल स्किल को भी विकसित करने में सहायक हो सकता है। इसमें एक बोर्ड है, चार प्लेइंग पीसेस हैं और 25 चित्र कार्ड है। इसे खेलना भी आसान है। इसके बोर्ड में अलग-अलग चीजों के चित्र बने हैं और रंग-बिरंगे ब्लॉक्स बने हैं। ये सारे ब्लॉक्स और बोर्ड में दिए गए चित्र, 25 चित्र कार्ड से मैच करते हुए हैं। जो भी प्लेयर इसे खेलेगा, वो बोर्ड में दिए गए कलरफुल ब्लॉक्स पर 25 चित्र कार्ड को उल्टा करके, ब्लॉक्स के मैचिंग कलर्स के अनुसार उनके ऊपर रख देगा। अब बोर्ड में दिए गए चित्रों के अनुसार प्लेयर को उनके मैचिंग चित्रों को उन कार्ड्स को उलट-उलटकर देखना है। जैसे-जैसे कार्ड्स मैच करते जाएंगे प्लेयर आगे बढ़ता जाएगा। यह गेम बच्चे और पैरेंट्स दोनों के लिए मजेदार हो सकता है।

    खूबियां :

    • यह गेम एक या चार प्लेयर के साथ खेला जा सकता है।
    • इस गेम से बच्चे की दिमागी शक्ति का विकास हो सकता है।
    • मेमरी पावर और विजुअल स्किल्स को बेहतर बना सकता है ।
    • इस गेम को खेलकर बच्चे में आत्मविश्वास का स्तर बढ़ सकता है।
    • यह काफी आसान और मजेदार गेम है।
    • गेम के साथ मैन्युअल भी मौजूद है, जिसे पढ़कर इसे और आसानी से खेला जा सकता है।

    6. विश्कि कार्ड बोर्ड सीक्वेंस गेम

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    यह एक सीक्वेंस बोर्ड गेम है, जिसमें पंक्ति में 5 आए, तो यह एक सीक्वेंस है और खेलने वाले को इसका पॉइंट मिल जाता है। इसमें राइवल को ब्लॉक करने और प्लानिंग बनाकर खेलने की प्रक्रिया है। इसमें ताश के पत्तों जैसे कार्ड्स हैं। इसे बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खेलने में मजा आ सकता है।

    खूबियां :

    • इसे एक या दो और यहां तक कि 12 लोग तक खेल सकते हैं।
    • इसे ग्रुप में भी खेला जा सकता है।
    • यह 7 साल या उससे बड़े बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
    • बच्चों में टीम स्पिरिट विकसित हो सकती है।
    • इससे बच्चे में प्लानिंग करने के स्किल्स का विकास हो सकता है।
    • इस खेल के नियमों और सही तरीके से खेलने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए इसमें मैन्युअल मौजूद है।

    7. एकता मैग्नेटिक लूडो एंड स्नेक्स एंड लैडर

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    जब बोर्ड गेम्स की बात आए, तो भला लूडो और सांप-सीढ़ी को कौन भूल सकता है। यह एक ऐसा बोर्ड गेम है, जो शायद ही कभी पुराना हो सकता है। यह किड्स बोर्ड गेम बच्चों के साथ-साथ पूरे परिवार को बांधे रखने का काम कर सकता है। बोरियत दूर करनी हो, किसी पिकनिक में रंग और मजा लाना हो, परिवार के बीच मस्ती का माहौल बनाना हो, तो लूडो और सांप-सीढ़ी से बेहतर कुछ नहीं है।

    खूबियां :

    • एक उत्तम क्वालिटी का बोर्ड है।
    • यह काफी रंग-बिरंगा है।
    • इसमें मैगनेट है, जिस कारण चीटिंग का कोई चांस नहीं, क्योंकि गोटी अपनी जगह से नहीं हिल सकेगी।

    8. प्ले पांडा मैग्नेटिक पजल्स सर्कल्स

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    बच्चों की कल्पना की दुनिया किसी समुंदर से कम नहीं है। अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वो अपनी अनगिनत कल्पनाओं को अलग-अलग आकार देकर खूबसूरत चित्र बना सकते हैं। उनके इन्हीं कल्पनाओं को जरूरत है, तो बस कुछ गोल मैग्नेट्स की जिसका सहारा लेकर वो तरह-तरह की चीजें बना सकें। प्ले पांडा मैग्नेटिक पजल्स सर्कल्स, उनकी कल्पनाओं को आकार देने वाला एक बेहतरीन बोर्ड गेम हो सकता है। इसमें 400 गोल चुंबक और 200 पैटर्न वाली किताब दी गई है, जिसके सहारे बच्चे अलग-अलग चीजें बना सकते हैं, लेकिन मजा तब और ज्यादा बढ़ सकता है, जब बच्चे अपनी कल्पनाओं को इन मैग्नेट्स को जोड़ते हुए आकार देंगे।

    खूबियां :

    • अलग-अलग मैग्नेट्स को उठाने और उसे बोर्ड में एक-एक कर रखने से उनका मोटर स्किल विकसित हो सकता है।
    • उनकी क्रिएटिविटी में सुधार हो सकता है।
    • इसे बच्चे अकेले या ग्रुप में भी खेल सकते हैं।
    • बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस गेम का मजा ले सकते हैं।
    • यह बोर्ड गेम बच्चों को घंटों उलझाए रख सकता है।
    • इसमें पहेलियों की किताब, बोर्ड और चुंबकों को रखने के लिए पाउच भी दिया गया है।

    9. मैटल स्क्रैबल बोर्ड गेम, मल्‍टीकलर

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    एक वक्त था, जब बच्चों को स्पेलिंग याद कराने के लिए उन्हें डिक्टेशन लिखने को कहा जाता था। हालांकि, वक्त के साथ-साथ पढ़ने और पढ़ाने के तरीकों में भी काफी बदलाव देखा गया है। ऐसे में स्क्रैबल एक ऐसा बोर्ड गेम है, जो बच्चों को मजे करते हुए स्पेलिंग्स याद करने में मदद कर सकता है। यह एक वर्ड गेम है, जिसे खेलकर बच्चों की शब्दावली अच्छी हो सकती है। बच्चों को पता भी नहीं चलेगा कि कैसे वो माता-पिता या अन्य बड़े सदस्यों के साथ खेलते-खेलते नए शब्द सीख गए।

    खूबियां :

    • यह 10 साल या उससे बड़े बच्चे के लिए उपयुक्त हो सकता है।
    • इसे दो से चार लोग खेल सकते हैं।
    • खेल और पढ़ाई एक साथ हो सकती है।
    • बच्चों को स्पेलिंग याद रखने में मदद मिल सकती है।

    10. गोल्डन फेदर वुडेन टिक टैक टो पोर्टेबल गेम

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    कॉपी पर तो हर किसी ने कभी न कभी टिक टैक टो यानि क्रॉस और जीरो वाली गेम खेली ही होगी। उसी गेम को नए रूप के साथ बोर्ड की शक्ल दी गई है। इस गेम के सहारे, बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अपना बचपन थोड़े नए तरीके से याद कर सकते हैं। इसे एनवायरनमेंट फ्रेंडली तरीके से पाइन वुड से तैयार किया गया है। खूबसूरत बॉक्स लुक इसे काफी आकर्षक बनाता है।

    खूबियां :

    • यह छोटा और आकर्षक है।
    • इसे कहीं भी यात्रा के दौरान आसानी से ले जाया जा सकता है।
    • बच्चों में जिज्ञासा बढ़ाने के साथ-साथ रणनीति स्किल्स में भी सुधार कर सकता है।
    • बच्चे तरकीब लगाने के तरीके सीख सकते हैं।

    11. पिक्शनरी

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    ड्रॉइंग करने वाले बच्चों को यह गेम काफी पसंद आ सकता है । यह आसानी से सेटअप करने वाला और खेला जाने वाला गेम है। यह टीम में खेला जाने वाला गेम है, जिससे यह बच्चों में किसी काम को एकजुट होकर करने की भावना को जगा सकता है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस गेम का मजा ले सकते हैं।

    खूबियां :

    • इसे 7 साल या उससे बड़े बच्चे भी खेल सकते हैं।
    • यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक मजेदार गेम हो सकता है।
    • गेम के साथ-साथ यह बच्चों में ड्रॉइंग स्किल्स को भी बढ़ा सकता है।

    12. हैस्ब्रो माउस ट्रैप

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून लगभग हर बच्चे को पसंद होगा। तो कैसा हो, अगर बच्चों को जेरी यानि चूहे पकड़ने का मौका मिले। कुछ इसी कॉन्सेप्ट का है, हैस्ब्रो का यह माउस ट्रैप गेम। चीज़ का लालच दिखाकर चूहे पकड़ने का यह गेम बच्चों को उत्साहित कर उन्हें देर तक उलझाए रखने में मदद कर सकता है। चूहों को पकड़ने के दौरान, बच्चे अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे और आप उनकी खिलखिलाती हंसी को देख अपनी खुशी नहीं रोक सकेंगे।

    खूबियां :

    • यह किड्स बोर्ड गेम पांच साल या उससे बड़े बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
    • इसे एक बार में चार लोग खेल सकते हैं।
    • बच्चे खेल के अनुसार गेम में दी गई उपयुक्त चीजों से शहर का निर्माण कर सकते हैं।
    • बच्चों में परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता विकसित हो सकती है।
    • यह काफी हल्का है, इसलिए बच्चे इसे कहीं भी ले जाकर मजे से खेल सकते हैं।

    13. फनस्कूल प्ले एन्ड लर्न वर्ल्ड मैप पजल

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    पहेलियां बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को बेहतर बनाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। यही कारण है कि फनस्कूल जैसा बच्चों के खिलौने का चर्चित ब्रांड इस वर्ल्ड मैप पजल गेम के साथ आया है। बच्चों को पजल खेलते वक्त दुनिया की सैर कराने का यह अच्छा मौका हो सकता है। इसमें 105 पजल के टुकड़े हैं, जिन्हें जोड़कर बच्चे वर्ल्ड मैप को तैयार कर सकते हैं। बच्चे पजल टुकड़ों के आकार को पहचानना सीख सकते हैं और उसी के अनुसार उसे सही तरीके से जोड़ सकते हैं। बच्चों के मानसिक विकास में यह पजल एक अहम भूमिका निभा सकता है।

    खूबियां :

    • यह 6 साल या उससे बड़े बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
    • बच्चे खेलते-खेलते कलर, आकार और साइज को पहचानना सीख सकते हैं।
    • यह बच्चों में मोटर स्किल्स को विकसित कर सकता है।
    • यह गेम बच्चों को देर तक व्यस्त रख सकता है।

    14. स्किलमेटिक्स एजुकेशनल गेम

    Best Indoor Board Games To Buy India

    Buy-Now

    आकर्षक रंगों के कार्ड वाला यह एक क्विज गेम है। क्लूज (हिंट) सुनकर शहरों के नाम बताने का यह गेम बच्चों को टीवी पर देने वाले क्विज गेम जैसा एहसास दिला सकता है। यह बच्चों के लिए सवालों के सबसे रोमांचक खेल में से एक हो सकता है। माता-पिता बच्चों को उत्साहित करने के लिए इस गेम को जीतने के लिए प्राइज का इतंजाम भी कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई टीम नहीं जीतती है, तो उनके प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर उनकी कोई पसंदीदा चॉकलेट या अन्य चीज रख सकते हैं। यह गेम बच्चों में प्रयास करने के स्किल्स को और जीतने की चाहत को बढ़ा सकता है।

    खूबियां :

    • यह एक अच्छा क्विज गेम है।
    • इसे टीम में खेला जा सकता है।
    • इससे टीम बिल्डिंग स्किल्स और एक साथ मिलकर किसी काम को करने की इच्छा को विकसित किया जा सकता है।
    • दुनिया के विभिन्न शहरों के बारे में नई-नई बातें जानने को मिल सकती है।

    अब जानते हैं कि बच्चों के लिए बोर्ड गेम्स खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

    बच्चों के लिए बोर्ड गेम्स खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

    नीचे पढ़ें बेस्ट किड्स बोर्ड गेम्स खरीदने से जुड़े कुछ टिप्स :

    • बच्चों की उम्र के अनुसार किड्स बोर्ड गेम्स का चुनाव करें।
    • ऐसे गेम का चुनाव करें, जिसे बच्चे अच्छे से और आसानी से समझ सकें।
    • ऐसा किड्स बोर्ड गेम्स खरीदें, जिसे सेटअप करना आसान हो।
    • प्लेयर्स का ध्यान रखें यानी एक बार में कितने लोग खेल सकते हैं।
    • ऐसे किड्स बोर्ड गेम का भी चुनाव करें, जिसे बच्चा अकेले भी खेल सके।
    • इस तरह के किड्स गेम्स का चुनाव करें, जिससे खेलते वक्त बच्चे कुछ नया सीख सके।
    • खेलने के वक्त की अवधि का भी ध्यान रखें, ताकि बच्चा खेलते-खेलते बोर न हो जाएं।
    • ऐसे किड्स बोर्ड गेम्स चुनें, जिन्हें साफ करना आसान हो।
    • हल्का किड्स बोर्ड गेम लें, ताकि यात्रा के दौरान उसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके।

    ये थे कुछ मजेदार और बेहतरीन किड्स बोर्ड गेम्स। इनका मजा सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े भी ले सकते हैं, बच्चों के साथ खेलने का और बचपन याद करने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती है। अगर बच्चों को व्यस्त रखना है, तो ये बच्चों के लिए बेस्ट बोर्ड गेम्स हो सकते हैं। इतना ही नहीं यह किड्स बोर्ड गेम्स अच्छे गिफ्ट का भी विकल्प हो सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनको खरीदने के लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है। लेख में हर प्रोडक्ट के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करके माता-पिता अपने बच्चों के लिए ये बेस्ट बोर्ड गेम्स खरीद सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, इनमें से अपना और अपने बच्चे की पसंद और उम्र के अनुसार किड्स बोर्ड गेम्स चुनें और ऑर्डर कर अपने बच्चों को सरप्राइज दें।

    Was this article helpful?
    thumbsupthumbsdown

    Community Experiences

    Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.