Written by

जब बच्चे घुटनों के बल चलने लगते हैं, तब यह देख खुशी तो होती है, लेकिन एक डर भी सताने लगता है। वह डर यह है कि कहीं बच्चा चलते-चलते घर में मौजूद फर्नीचर या फिर किसी नुकीली वस्तु से खुद को चोट न पहुंचा ले। इसलिए, उनकी सुरक्षा के मद्देनजर फर्नीचर के कोनों पर कॉर्नर गार्ड लगाना जरूरी हो जाता है। उससे भी ज्यादा जरूरी बेस्ट और अच्छी क्वालिटी के कॉर्नर गार्ड का चुनाव करना है। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम कुछ बेहतरीन बेबी कॉर्नर गार्ड्स के बारे में बता रहे हैं। ये बच्चों की सुरक्षा के प्रति आपकी चिंता को कुछ हद तक कम कर देंगे।

आर्टिकल के शुरुआत में हम कुछ ऐसे ही बेस्ट कॉर्नर गार्ड्स के बारे में जान लेते हैं।

बच्चों की सुरक्षा के लिए 8 सबसे अच्छे कॉर्नर गार्ड्स

1. AMAZARA बेबी प्रूफिंग कॉर्नर गार्ड्स

AMAZARA Baby Proofing Corner Guards

अगर आप तेज कोने वाले फर्नीचर के लिए कॉर्नर गार्ड की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए AMAZARA कंपनी का बेबी प्रूफिंग कॉर्नर गार्ड्स अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सॉफ्ट रबर से बना होता है, जो बच्चों की सुरक्षा के साथ ही हल्की खरोंचों से दीवार के पेंट की सुरक्षा भी कर सकता है। एक पैकेट में इसके 10 पीस आते हैं।

गुण:

  • इन कॉर्नर गार्ड्स को लगाना आसान होता है और ये आसानी से निकल भी सकते हैं।
  • इसे बनाने में इस्तेमाल की गई रबर हानिकारक केमिकल बीपीए, लेटेक्स, लेड और फ्थालेट से मुक्त होती है।
  • इसमें 3एम टेप का उपयोग किया जाता है, जो दो तरफा चिपकाने में मदद करता है।
  • इसका उपयोग टेबल, डेस्क, सेंटर टेबल, कॉफी टेबल, नाइट स्टैंड, बेड फ्रेम और अलमारी के तेज किनारों और कोनों से सुरक्षा के लिए कर सकते हैं।
  • यह डस्ट रजिस्टेंट है यानी इस पर धूल नहीं जमती है।

अवगुण:

  • इसकी टेप ज्यादा मजबूती से नहीं चिपकती है, बच्चे इसे निकाल सकते हैं।

2. विक किड एज एंड कॉर्नर गार्ड फॉर बेबी प्रूफिंग

Vic Kid's Edge and Corner Guard

माता-पिता बड़ते बच्चों की सुरक्षा की चिंता करते हैं, क्योंकि वो अनजाने में कभी-कभी अलमारी या फिर टेबल के कॉर्नर से खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। विक किड एज एंड कॉर्नर गार्ड घर में इधर-उधर खेलते समय बच्चे को किसी भी प्रकार के कॉर्नर से होने वाली चोट से बचाने में मदद कर सकता है। यह लगभग 13 फीट एज प्रोटेक्टर और 8 कार्नर गार्ड्स के साथ आता है। आप इसका उपयोग कई प्रकार से कर सकते हैं।

गुण:

  • इसे बनाने में किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है।
  • इसमें साॅफ्ट रबर का उपयोग किया गया है, जो बीपीए, फ्थालेट, हैवी मैटल और लेटेक्स से रहित है।
  • इसका उपयोग घर, स्कूल, डे-केयर, प्री-स्कूल, अस्पताल, कार्यालय, संग्रहालय और रेस्त्रां जैसे स्थानों पर आसानी से किया जा सकता है।
  • यह अतिरिक्त मोटाई के साथ आता है, जो चोट लगने के खतरे को न के बराबर कर सकता है।

अवगुण:

  • इसका उपयोग करना थोड़ा कठिन लग सकता है।
  • इसे लगाने के लिए अलग से टेप का उपयोग किया जाता है।
  • पकड़ को मजबूत बनाने के लिए इसे 12 घंटे तक छोड़ना पड़ता है।

3. एसवाईजीए बेबी सेफ्टी स्ट्रिप फर्नीचर एज गार्ड कुशन कॉर्नर कवर

SYGA Baby Safety Strip Furniture Edge

बच्चों के लिए फर्नीचर के हानिकारक कॉर्नर से बचाने के लिए एसवाईजीए कंपनी की यह कॉर्नर कवर गार्ड है। यह एक स्ट्रिप के रूप में आता है और लगभग 2 मीटर तक लंबा होता है। यह अतिरिक्त मोटा और साॅफ्ट होता है और इसका उपयोग भी कई स्थानों पर कर सकते हैं।

गुण:

  • यह एल-आकार का स्ट्रिप गार्ड सॉफ्ट, हाई-डेंसिटी और प्रीमियम कुशन वाला होता है।
  • इसे बनाने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल और टॉक्सिन पदार्थों का उपयोग नहीं किया जाता है।
  • यह बच्चों के हिसाब से सुरक्षित और हानिरहित होता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह डस्ट फ्री, गंध रहित और पर्यावरण के अनुकूल है।
  • जरूरत न होने पर इसे आसानी से निकाला जा सकता है।

अवगुण:

  • इसमें इनबिल्ड डुअल टेप नहीं होती, जिस कारण अलग से टेप लगानी पड़ती है।
  • यह अधिक समय तक चिपक कर नहीं रहती है और आसानी से बच्चे इसे निकाल सकते हैं।

4. बैबसिकल्स बेबी सेफ्टी कॉर्नर एज प्रोटेक्टर

Babicels Baby Safety Corner Edge Protector

अपने दैनिक जीवन के कार्यों को छोड़कर हर समय बच्चों की टेबल या अलमारी के कॉर्नर से सुरक्षा करते रहना थोड़ी कठिन कार्य लगता है। बच्चों की सुरक्षा का यह कार्य आप बैबसिकल्स कंपनी के बेबी सेफ्टी कॉर्नर एज प्रोटेक्टर पर छोड़ सकते हैं। यह बहुत ही सॉफ्ट व नुकसान रहित होता है और बच्चों को कॉर्नर से होने वाले जोखिम को कम कर सकता है। साथ ही दिखने में भी सबसे अलग और आकर्षक है।

गुण:

  • यह पारदर्शी होता है, इसलिए आप इसका उपयोग किसी भी रंग के टेबल में कर सकते हैं।
  • यह बाजार में मिलने वाले अन्य गार्ड्स की तुलना में तीन गुना अधिक मजबूती से होल्ड करने वाला और कुशन जैसा साॅफ्ट है।
  • इसका उपयोग टेबल, डेस्क, कुर्सियां, अलमारियों, सीढ़ियों और अन्य फर्नीचर के लिए कर सकते हैं।
  • इसे लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
  • इसमें प्री-इंस्टॉल टेप आती है, जिस कारण इसे चिपकाने के लिए अलग से टेप लगाने की जरूरत नहीं है।

अवगुण:

  • एक पैकेट में केवल 4 गार्ड्स ही निकलते हैं।
  • इन्हें लगाने के बाद कम से कम 48 घंटे तक इंतजार करना होता है।
  • जरूरत पड़ने पर इसको आसानी से नहीं निकाल सकते हैं।

5. किड्डीसेफ प्रीमियम किड्स सेफ्टी कुशन प्रोटेक्टर

KiddySafe Premium Kids Safety Cushion

किड्डीसेफ कंपनी का यह एज प्रोटेक्टर और कॉर्नर गार्ड बच्चों और बड़ों को कोने और किनारों से होने वाली चोट से कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। यह एक स्ट्रिप के रूप आसमानी रंग में आता है और इसकी लंबाई लगभग 2 मीटर और चौड़ाई 3.5 सेमी होती है। इसका उपयोग कई प्रकार से कई स्थानों पर कर सकते हैं।

गुण:

  • इस स्ट्रिप में दो तरफा टेप लगी होती है, इसलिए इसे चिपकाना आसान है।
  • इसका उपयोग कॉर्नर गार्ड और एज प्रोटेक्टर के रूप में कर सकते हैं।
  • इसे न सिर्फ लकड़ी से बनी चीजों पर चिपका सकते हैं, बल्कि यह संगमरमर और कांच की वस्तुओं पर भी आसानी से चिपक जाता है।

अवगुण:

  • हटाने के दौरान फर्नीचर पर लगे पेंट को नुकसान पहुंच सकता है।
  • दूसरी बार उपयोग नहीं कर सकते हैं।
  • यह मोटा नहीं होता है और टक्कर से लगने वाली चोटों को रोकने में ज्यादा फायदेमंद नहीं है।

6. आरके कलेक्शन बेबी किड्स सेफ्टी कॉर्नर एज कुशन प्रोटेक्टर गार्ड

RK Collection Baby Kids Safety Corner

आरके कलेक्शन कंपनी का यह बेबी किड्स सेफ्टी कॉर्नर एज कुशन प्रोटेक्टर गार्ड हाई-डेंसिटी फोम से बना होता है, जोकि नरम होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है। यह बच्चे को फर्नीचर और कैबिनेट के तेज किनारों से लगने वाली चोट के खतरे से बचा सकता है। इसे कई प्रकार की वस्तुओं पर आसानी से उपयोग किया जा सकता है, जिनसे चोट लगने का खतरा हो सकता है।

गुण:

  • यह पारदर्शी होता है, इसलिए आप इसका उपयोग किसी भी रंग के फर्नीचर पर आसानी से कर सकते हैं।
  • इसे उपयोग करना आसान होता है, यह किनारों पर सरलता से चिपक जाता है।
  • यह उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से बना हुआ है और फैशनेबल व टिकाऊ होता है।
  • एक पैकेट में 14 कॉर्नर गार्ड्स आते हैं। इस लिहाज से यह थोड़ा किफायती भी है।

अवगुण:

  • इसकी पकड़ मजबूत नहीं हाेती है और यह जल्दी निकल सकता है।
  • एक बार उपयोग होने के बाद यह बिल्कुल भी नहीं चिपकता है।
  • इसे छोटे बच्चे आसानी से निकाल सकते हैं।

7. संजना कलेक्शंस थिक रबर कुशन टेबल कॉर्नर गार्ड प्रोटेक्टर

Sanjana Collections Thick Rubber Cushion

संजना कलेक्शंस कंपनी का यह थिक रबर कुशन टेबल कॉर्नर गार्ड प्रोटेक्टर फर्नीचर के अलावा अन्य कई प्रकार की वस्तुओं से होने वाली चोटों से बच्चों की रक्षा कर सकता है। यह आकर्षक कॉफी रंग में आता है और इसका उपयोग कई प्रकार की नोकदार वस्तुओं और फर्नीचर पर आसानी से किया जा सकता है।

गुण:

  • यह ईजी टू इंस्टॉल होता है और इसे आसानी से निकाला भी जा सकता है।
  • इसे थिक कुशन रबर से बनाया जाता है, जोकि सॉफ्ट होने के साथ ही मजबूत भी होता है।
  • इसका हाई-डेंसिटी मटीरियल इसके लचीलेपन और कोमलता को बनाए रखता है।
  • इसका उपयोग गर्मी में भी लंबे समय तक बिना चिपचिपाहट के किया जा सकता है।
  • इसको बनाने में किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल, टॉक्सिक और गंध का उपयोग नहीं किया गया है।
  • यह ईको फ्रेंडली और डस्टप्रूफ होता है।
  • इसमें पानी और आग प्रतिरोधी क्षमता होती है।
  • हटाने के बाद यह कोई निशान नहीं छोड़ता और फर्नीचर को किसी भी प्रकार नुकसान भी नहीं पहुंचाता।
  • इसका उपयोग अलमारियाें, दराज, फ्रिज व अन्य उपकरण के किनारों से सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकता है।
  • एक पैकेट में 10 गार्ड्स आते हैं।

अवगुण:

  • इसमें लगा हुआ टेप ज्यादा असरदायक नहीं होता है।
  • निकालने के बाद फिर से उपयोग नहीं कर सकते हैं।
  • निकालने के बाद वस्तु के ऊपर चिपचिपा पदार्थ छोड़ देता है।

8. नायरवाना बेबी चाइल्ड कॉर्नर गार्ड प्रोटेक्टर

Nairwana Baby Child Corner Guard Protector

एक यूनिक डिजाइन के साथ आने वाला नायरवाना कंपनी का यह कॉर्नर एज कुशन गार्ड प्रोटेक्टर बच्चों को कॉर्नर से होने वाली चोटाें से रक्षा कर सकता है। इसका क्लासिकल डिजाइन इसे औरों से अलग करता है। यह आकर्षक होने के साथ ही सॉफ्ट और मजबूत भी होता है।

गुण:

  • यह मेडिकल-ग्रेड पीवीसी मटीरियल से बना हुआ है, जाे सुरक्षित होता है।
  • इसके पारदर्शी होने के कारण आप इसका उपयोग किसी भी रंग के फर्नीचर पर कर सकते हैं।
  • यह 100 प्रतिशत नॉन टॉक्सिक होता है।
  • यह उपयोग करने में आसान होता है।
  • अन्य उत्पाद की तुलना में यह तीन गुना अधिक मजबूती से चिपकता है।
  • इस किड्स एज प्रोटेक्टर्स का उपयोग 90 डिग्री शार्प कॉर्नर फर्नीचर, टाइल और पत्थर के किचन काउंटर, लकड़ी के डेस्क व धातु के उपकरणों पर किया जा सकता है।

अवगुण:

  • इसमें प्री-इंस्टॉल टेप नहीं आती है।
  • एक पैकेट में केवल चार गार्ड्स ही आते हैं।
  • निकालने पर फर्नीचर का पेंट खराब कर सकते हैं।

आइए, अब यह जान लेते हैं कि बेस्ट कॉर्नर गार्ड्स का चयन कैसे करना चाहिए।

बच्चों की सुरक्षा के लिए कॉर्नर गार्ड्स खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

कॉर्नर गार्ड खरीदते समय निम्न बातों पर जरूर गौर करें :

  • कॉर्नर गार्ड पर डुअल टेप होनी चाहिए, जो उसे उपयोग करने में आसान बनाती है।
  • गार्ड को ईजी टू इंस्टॉल होना चाहिए यानी इसे चिपकाने के लिए अलग से टेप की जरूरत न ही पड़े, तो बेहतर है।
  • कॉर्नर गार्ड या फिर एज प्रोटेक्टर को बहुत ही मुलायम और मजबूत होना चाहिए।
  • गार्ड को बनाने में बीपीए, फ्थालेट्स, हैवी मेटल और लेटेक्स का उपयोग न किया हो, तो बेहतर है।
  • इस बात की पुष्टि कर लें कि गार्ड की पकड़ मजबूत है या नहीं और निकालते समय वह वस्तुओं को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा।
  • गार्ड थोड़ा मोटा और कुशन जैसा होना चाहिए, ताकि उससे टकराने पर चोट न लगे।
  • किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय ऑनलाइन पर अन्य यूजर्स के रिव्यू पढ़ना भी फायदेमंद हो सकता है।
  • इसे हमेशा भरोसेमंद डीलर से या फिर इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से ही खरीदें।
  • यह भी जानना जरूरी है कि पैकेट में कितने गार्ड्स और कितनी लंबी स्ट्रिप होगी।

अगर आपके बच्चे ने भी घुटनों के बल चलना शुरू कर दिया है या फिर वह चलने व दौड़ने लगा है, तो कॉर्नर गार्ड्स का इस्तेमाल जरूर करें। ये उन्हें फर्नीचर व अन्य वस्तुओं की टक्कर से लगने वाली चोट से बचा सकते हैं। आप इस लिस्ट में से अपनी पसंद का कॉर्नर गार्ड चुनें और साथ में दिए गए बाय नाउ बटन पर क्लिक करके आज ही खरीदें। बच्चों से जुड़े ऐसे और प्रोडक्ट्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें मॉमजंक्शन।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.