Written by

छोटे बच्चों को नहलाना कोई आसान काम नहीं है। नहाने में आनाकानी करना या नहाते समय रोना, ये कुछ ऐसी मुश्किलें हैं, जो माता-पिता को झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसे में कुछ खास बाथ टब का इस्तेमाल करके बच्चे के नहाने के अनुभव को मजेदार बनाया जा सकता है। मॉमजंक्शन के इस लेख में जानिए बच्चों के लिए 11 सबसे अच्छे बाथ टब और साथ में जानिए उनकी विशेषताएं।

चलिए, जानते हैं बच्चों के लिए खास बाथ टब कौन-कौन से हैं।

बच्चों को नहलाने के लिए 11 सबसे अच्छे बाथ टब | Best Bath Tub For Babies To Buy

1. चो-चो यूरोपियन स्टैण्डर्ड इन्फ्लेटेबल बेबी बाथ टब

Cho-Cho European Standard Inflatable

यह एक इन्फ्लेटेबल बाथ टब है, यानी यह एक ट्यूब की तरह आता है, जिसमें हवा भरकर फुलाया जा सकता है। बच्चों के लिए यह सुरक्षित होते हैं क्योंकि यह अन्य बाथ टब की तरह कड़क नहीं होते। इसके अलावा, इस बाथ टब का मटेरियल बीपीए केमिकल मुक्त होता है। यह केमिकल बच्चों में कई शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है (1)

विशेषताएं :

  • नवजात से चार साल के बच्चे तक के लिए उपयुक्त है।
  • बच्चे के सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेड सपोर्ट भी दिया गया है।
  • वजन में हल्का है, लेकिन क्वालिटी के बारे में सटीक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
  • बाथ टब के साइड में बच्चे के खिलौने या नहाने का सामान रखने के लिए जगह दी गई है।
  • टब के नीचे दिए गए ड्रेन प्लग की मदद से नहाने के बाद पानी को आसानी से निकाला जा सकता है।
  • फोल्ड हो जाने के कारण ट्रैवलिंग के लिए सहज है।

2. लवलैप ब्लू हिप्पो डिप्पो बेबी बाथर

Lovelap Blue Hippo Dippo Baby Bathrooms

नवजात शिशु को नहलाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह बाथ टब नहीं है, लेकिन इसपर लेटा कर शिशु को नहलाया जा सकता है। इस बेबी बाथर पर एक कुशन और उसके ऊपर एक जाली लगी होती है, जिसके ऊपर बच्चे को लेटाया जा सकता है। नहलाने के बाद इस कुशन को बाथर  के ऊपर से निकालकर सुखाया जा सकता है।

विशेषताएं :

  • कुशन को वाशिंग मशीन में धो सकते हैं।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है, क्योंकि बेबी बाथर आसानी से फोल्ड हो जाता है।
  • बच्चे के अनुसार इसे तीन तरह से एडजस्ट किया जा सकता है।
  • निर्माता कंपनी के अनुसार यह नॉन-टॉक्सिक प्लास्टिक से बना हुआ है।

3. हनी बी डिलक्स बेबी बाथर

Honey Bee Deluxe Baby Bath

शिशु को नहलाने के लिए हनी बी डीलक्स बेबी बाथर का उपयोग किया जा सकता है। इसका उपयोग उन शिशुओं को लेटाकर नहलाने के लिए किया जा सकता है, जो बैठ नहीं पाते। इसमें बच्चे के सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेड सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे बच्चे के सिर को स्थिर रखा जा सकता है।

विशेषताएं :

  • बच्चे को किसी भी रगड़ से बचाने के लिए बाथर का कपड़ा मुलायम है।
  • बाथर में तीन तरह से शिशु को आराम से नहलाया जा सकता है।
  • कुशन को बाथर से निकालकर वाशिंग मशीन में धोया जा सकता है।

4. इंटेक्स प्लास्टिक वॉटर टब

Intex Plastic Water Tub

इस बाथ टब का उपयोग 1 से 6 साल तक के बच्चों को नहलाने के लिए किया जा सकता है। यह एक ट्यूब के रूप में आता है, जिसमें हवा भरकर उसका बाथ टब बनाया जा सकता है। इस बाथ टब के बीच में पानी भरकर बच्चे को बैठाया जा सकता है। आप चाहें तो इसमें कुछ बाथ टॉयज भी डाल सकते हैं।

विशेषताएं :

  • मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले मटेरियल से बनाया गया है।
  • आसानी से साफ हो जाता है।
  • बच्चे के अनुसार मुलायम मटेरियल का उपयोग किया गया है।

5. इनटाइम इन्फ्लेटेबल बेबी बाथ टब

Intime Inflatable Baby Bath Tub

अपने तीन साल तक की उम्र के बच्चे को नहलाने के लिए आप इस बाथ टब का उपयोग कर सकते हैं। ट्यूब के आकार में आने वाले इस बाथ टब में हवा भरकर, पानी डाला जा सकता है और फिर शिशु को नहलाया जा सकता है। यह बच्चों के लिए बहुत ही मुलायम और आरामदायक मटेरियल से बना हुआ है, जिससे बच्चे का नहाने का अनुभव मजेदार हो सकता है।

विशेषताएं :

  • बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह बीपीए मुक्त प्लास्टिक से बना हुआ है।
  • आराम से पीछे टिकने के लिए बैक रेस्ट उपलब्ध।
  • बच्चे के सिर को सुरक्षित रखने के लिए हेड रेस्ट उपलब्ध।
  • उपयोग करने में आसान और सहज।
  • साफ करने में आसान है।
  • बाथ टब के साइड में पॉकेट दी गई है, जिसमें बच्चे के खिलौने, शैम्पू, साबुन आदि रख सकते हैं।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है।

6. अर्कमीडो फोल्डिंग बेबी बाथ टब

Arcamido Folding Baby Bath Tub

यह बाथ टब दो पीस सेट में आता है, जिसमें एक बाथ टब और एक बैक कुशन अलग से दिया गया है। इसे छह साल तक के बच्चे को नहलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका सेटअप करना आसान है, जिसमें टब को खोलकर, उसमें कुशन लगाया जा सकता है। यह कुशन बच्चे के पीठ और सिर को सुरक्षित व आरामदायक रखता है।

विशेषताएं :

  • ट्रैवल फ्रेंडली है, क्योंकि आसानी से फोल्ड किया जा सकता है।
  • बाथ टब में लगा टेम्परेचर मीटर पानी का तापमान बता देता है।
  • निर्माता कंपनी के अनुसार यह नॉन-टॉक्सिक, बीपीए और गंध मुक्त प्लास्टिक से बना हुआ है।
  • कोई नुकीले कोने न होने के कारण बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
  • इसकी सफाई आसानी से की जा सकती है।

7. टॉयबॉय हनी बी फोल्डेबल बेबी बाथ टब

Toyboy Honey Bee Foldable Baby

टॉयबॉय हनी बी बेबी बाथ टब का इस्तेमाल आप अपने नवजात शिशु को नहलाने के लिए कर सकते हैं। यह एक प्लास्टिक का बाथ टब है, जिसे छह महीने तक की उम्र के शिशु को नहलाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। उपयोग के बाद इसे आसानी से फोल्ड करके भी रख सकते हैं।

विशेषताएं :

  • नॉन-टॉक्सिक प्लास्टिक से बना है।
  • शिशु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टब में एंटी-स्लिप मेट लगाई गई है।
  • बच्चे को खरोंच या चोट से बचाने के लिए इसके किनारे नुकीले नहीं हैं।
  • साथ में साबुन या नहाने का अन्य सामान रखने के लिए, बाथ टब से जुड़ा सोप केस भी दिया गया है।
  • उपयोग के बाद आसानी से साफ किया जा सकता है।

8. FWQPRA प्लास्टिक बेबी टब

FWQPRA Plastic Baby Tubs

अगर आपका बच्चा ठीक तरह से बैठ नहीं पाता है तो उसे लेटाकर नहलाने के लिए आप इस बाथ टब का उपयोग कर सकते हैं। इस बाथ टब के बीच में प्लास्टिक की एक पट्टी लगी है, जिसपर शिशु को लेटाया जा सकता है। यह कई रंगों में उपलब्ध है, जैसे नीला, गुलाबी और हरा, जिनमें से आप अपनी पसंद अनुसार रंग चुन सकते हैं।

विशेषताएं :

  • एंटी-स्लिप फॉर्मूला से बनाया गया है, जो बच्चे को फिसलने से बचाता है।
  • पानी के स्तर के लिए मापक दिया गया है।
  • टब के नीचे ड्रेनर दिया गया है, जिसकी मदद से पानी को आसानी से निकाला जा सकता है।
  • उपयोग से बाद आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • पूरे बाथ टब में नुकीले किनारे नहीं हैं।

9. बेबी बाथटब फॉर न्यूबॉर्न बेबी

Baby Bathtub for Newborn Baby

इस बाथ टब का उपयोग नवजात से छह साल तक के बच्चे को नहलाने के लिए किया जा सकता है। इस बाथ टब की खास बात यह है कि इसमें शिशु को लेटाकर भी नहलाया जा सकता है और बैठाकर भी। छह महीने तक के बच्चे को लेटाने के लिए इसमें ट्रे दी गई है, वहीं उससे बड़े बच्चे को बैठाने के लिए भी जगह दी गई है।

विशेषताएं :

  • नॉन-टॉक्सिक और बीपीए मुक्त प्लास्टिक से बना है।
  • कंपनी के अनुसार इस बाथ टब में फ्थालेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फ्थालेट (Phthalate) एक तरह का केमिकल होता है, जो कैंसर के साथ किडनी संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ा सकता है (2)
  • इस बाथ टब को लेड मुक्त भी बनाया गया है। लेड भी एक प्रकार का केमिकल होता है, जो शरीर में विषाक्ता का कारण बन सकता है (3)
  • इसका डिजाइन बच्चे को टब में फिसलने से बचाता है।
  • बच्चे को नहलाने के बाद, इसे आसानी से साफ किया जा सकता है।

10. लवलैप बेबी बाथटब

Lovelap Baby Bathtub

अगर आपके शिशु ने अच्छी तरह बैठना शुरू कर दिया है तो उसे नहलाने के लिए आप लवलैप बेबी बाथटब का उपयोग कर सकते हैं। यह प्लास्टिक से बना एक बाथटब है, जिसमें पानी भरकर शिशु को बैठा कर आराम से नहलाया जा सकता है।

विशेषताएं :

  • शिशु को फिसलन से बचाने के लिए इसे एंटी-स्लिप फॉर्मूला से बनाया गया है।
  • इसमें कोई नुकीले किनारे नहीं है।
  • बच्चे को नहलाने के बाद पानी निकालने के लिए इसके नीचे ड्रेनर दिया गया है।
  • साबुन रखने के लिए इसके कोनों में सोप केस दिया गया है।
  • वजन में हल्का है।

11. पेटिट टॉयज किड्स बाथ टब

Petit Toys Kids Bath Tub

यह बाथ टब प्लास्टिक और कपड़े से मिलाकर बनाया गया है, जिसमे पानी भरकर बच्चे को खेलने के लिए छोड़ सकते हैं। आप चाहें तो इसे अपने गार्डन में रख सकते हैं, जहां बच्चे मजे से नहा सकते हैं। यह आकार में बड़ा है, जिससे उन्हें स्विमिंग पूल जैसा एहसास दे सकता है।

विशेषताएं :

  • आसनी से उपयोग किया जा सकता है।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है।
  • वजन में हल्का है।
  • उपयोग के बाद आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • फोल्ड करके कहीं भी रख सकते है।

लेख के अगले भाग में जानिए कि बच्चों के लिए बाथ टब खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

बच्चों के लिए बाथ टब खरीदते वक्त कौन सी बातें ध्यान में रखें?

  1. साइज में बड़ा : शिशु जैसे-जैसे बड़ा होने लगता है, उसका बाथ टब उसके लिए छोटा हो सकता है। ऐसे में, शिशु के आकार के बराबर का बाथ टब न लेकर, उससे बड़ा बाथ टब लें। इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि शिशु के अनुसार उसका साइज एडजस्ट किया जा सके।
  1. टेम्परेचर मीटर : ऐसे बाथ तब का चुनाव करें जिनके साथ टेम्परेचर मीटर भी लगा हो। यह मीटर बता पाएगा कि पानी कितना गर्म या कितना ठंडा है। इसकी मदद से आप बच्चे को जरूरत से ज्यादा गर्म या ठंडे पानी से नहलाने से बच सकते हैं।
  1. नुकीले न हो : बाथ टब खरीदते समय ध्यान रखें कि उसके अंदर का कोई हिस्सा नुकीला न हो। उससे शिशु को चोट लग सकती है।
  1. नॉन-टॉक्सिक प्लास्टिक : केमिकल (BPA) युक्त प्लास्टिक से बने बाथ टब का चुनाव न करें। ये केमिकल बच्चों में कई तरह की शारीरिक समस्याओं की जड़ बन सकता है (1)
  1. फोल्डिंग में आसान : ऐसे बाथ टब का चुनाव करें जो आसानी से फोल्ड हो जाए। इस तरह के बाथ टब को उपयोग के बाद रखने में आसानी होती है। साथ ही ये ट्रैवल फ्रेंडली होते हैं।
  1. ऑथराइज्ड डीलर : बाथ टब को ऑनलाइन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि विक्रेता ऑथराइज्ड डीलर हो। ऐसा न होने पर खराब सामान मिलने का खतरा होता है।

उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़कर आप अपने बच्चे के लिए आरामदायक बाथटब का चुनाव कर सकेंगे। यहां हमने बच्चों के लिए खास बाथटब के नाम और उनकी विशेषताएं बताई हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से सटीक बाथटब को चुन सकते हैं। हम आशा करते यह लेख आपके लिए लाभकारी रहा होगा। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें हमारे लेख।

References

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.