Written by

बच्चोंं की साफ-सफाई का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसमें जरा-सी लापरवाही बरतने पर शरीर में बैक्टीरिया घर कर लेते हैं। इसका सीधा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर होता है। इसलिए, उन्हें समय-समय पर नहलाने के साथ-साथ मुंह की सफाई करना भी जरूरी है। बेशक, 6 माह व उससे कम उम्र के शिशु के दांत नहीं होते, फिर भी उनके मसूड़ों की सफाई जरूरी है। वहीं, जिनके दांत निकलने शुरू होते हैं, उन्हें ब्रश करना नहीं आता। इसलिए, बाजार में कई प्रकार के फिंगर ब्रश उपलब्ध हैं। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम बच्चों के दांतों और मसूड़ों की सफाई के लिए उपयोग किए जाने वाले 10 सबसे अच्छे फिंगर टूथब्रश के बारे में बता रहे हैं।

आइए, इन 10 फिंगर टूथब्रश के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बच्चों के लिए 10 सबसे अच्छे फिंगर टूथब्रश

फिंगर टूथब्रश एक खोखले कैप जैसे होते हैं, जिसे आसानी से अपनी उंगली पर पहनकर बच्चों के मसूड़ों की सफाई की जा सकती है। यहां हम कुछ ऐसे ही अच्छे फिंगर टूथब्रश की लिस्ट दे रहे हैं।

1. फिशर-प्राइस सिलिकॉन बेबी फिंगर-ब्रश विथ केस

Fisher-Price Silicone Baby Finger-Brush

इसे सिलिकॉन से बनाया जाता है। इस फिंगर ब्रश के बारे में कंपनी का दावा है कि यह बच्चों के दांतों और मसूड़ों के लिए हर प्रकार से सुरक्षित उत्पाद है। इसे खासतौर पर नवजात शिशुओं के लिए बनाया गया है।

खूबियां:

  • यह सिलिकॉन से बना हुआ है, जाे बच्चों के दांतों और मसूड़ों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है।
  • यह अल्ट्रा सॉफ्ट है, जो बच्चों के मसूड़ों की कोमलता के साथ सफाई करता है।
  • इससे बच्चों की ओरल केयर आसानी से की जा सकती है।
  • यह शिशु विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है।
  • कंपनी दावा करती है कि यह 100 प्रतिशत नॉन टॉक्सिक और बिसफेनोल ए (Bisphenol A) यानी बीपीए मुक्त है।
  • इससे मूसड़ों की सफाई के साथ-साथ जीभ की सफाई भी की जा सकती है।
  • यह केस के साथ आता है, इसलिए कहीं भी कैरी करने में आसान है।

2. मी मी यूनीक फिंगर ब्रश

mm unique finger brush

बच्चों के दांतों और मसूड़ों को साफ करने के लिए यह एक और अच्छा प्रोडक्ट है, जो बीपीए फ्री है और सिलिकॉन से बनाया जाता है। इसे आसानी से उपयोग करके बच्चों के दांतों और मसूड़ों की सफाई की जा सकती है। फिंगर ब्रश का उपयोग भोजन के बाद बच्चे के दांतों को कोमलता से साफ करने के लिए किया जा सकता है। जब बच्चे के दांत निकलने शुरू होते हैं, तो उस समय बच्चे को होने वाली मसूड़ों में खुजली व दर्द से भी यह ब्रश आराम दिला सकता है।

खूबियां:

  • साॅफ्ट सिलिकॉन से बना हुआ है, जो बच्चों के नाजुक मसूड़ों पर कोमल होता है।
  • यह हानिकारक बीपीए और टॉक्सिक रहित है।
  • शिशु रोग विशेषज्ञों के द्वारा एप्रूव और जांचा हुआ है।
  • एक के पैक में दो फिंगर ब्रश प्राप्त होते हैं।
  • आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि यह एक प्लास्टिक के केस में आता है।
  • यह बच्चे की कैविटी को अच्छी तरह से साफ करने में मदद करते हैं।
  • यह ब्रश रंगीन होते है जिस वजह से यह इस पर आने वाले दूध और खाद्य पदार्थ के कण आसानी से दिखाई दे जाते हैं।
  • सफाई के दौरान इस ब्रश का रंग बदलने का मतलब यह है कि मसूड़ों में जमा गंदगी साफ हो गई है।

3. सेफ-ओ-किड- एक्स्ट्रा सेफ, ओरल हाइजीन, ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन फिंगर ब्रश टंग क्लीनर

Safe-O-Kid - Extra Safe, Oral Hygiene

बच्चों के दांतों को साफ करने वाले ब्रश की लिस्ट में सेफ ओ किड फिंगर ब्रश और टंग क्लीनर भी शामिल है। प्रीमियम सिलिकॉन से बना यह प्रोडक्ट शिशुओं के लिए सुरक्षित है। इसे मसूड़ों और दांतों, दोनों की सफाई के लिए बनाया गया। यह टीथर नहीं है, इसलिए ध्यान रहे कि बच्चे इसे चबाने न।

खूबियां:

  •  प्रीमियम साॅफ्ट सिलिकॉन से बना गया है, जसे बच्चों के मसूड़ों पर सुरक्षित तरीके से उपयोग किया जा सकता है।
  • मुंह के साथ दांत और जीभ की सफाई करने में आसान है।
  • इसके पैकेट पर उपयोग करने वाली विधि को अच्छे बताया गया है।
  • इसके साथ एक कवर भी आता है, जिसमें इस फिंगर ब्रश को आसानी से रखा जा सकता है।
  • यूज करने के बाद इसे साफ करना आसान है।

4. बेबी ड्रीम्स टीथिंग फिंगर ब्रश

Baby Dreams Nothing Finger Brush

बच्चे के मसूड़ों और दांतों को साफ करने के लिए यह एक और उंगली के आकार का फिंगर ब्रश है, जो कि सिलिकॉन से बना हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह नन्हे शिशुओं के मुंह की सफाई के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

खूबियां:

  • यह ब्रश नॉन टॉक्सिक और गंधहीन है, जिस कारण शिशुओं के लिए इसे उपयोग करना सुरक्षित है।
  • इसे साॅफ्ट सिलिकॉन से बनाया गया है, इसलिए यह मसूड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता।
  • हाइजीन केस में आता है, इसलिए उपयोग करने के बाद आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • आसानी से फिंगर में फिट हो सकता है।

5. लिटिल्स ओरल केयर ब्रश

Littils Oral Care Brush

यह दो तरफा ओरल केयर ब्रश है, जिसमें नरम और कोमल ब्रिसल्स होते हैं। यह शिशुओं के उपयोग के लिए आरामदायक और सुरक्षित है। लिटिल ओरल केयर ब्रश 4 माह तक के बच्चों के लिए उपयुक्त है।

खूबियां:

  • बच्चे के दांतों, जीभ और मसूड़ों को कोमल तरीके से साफ करने के लिए बनाया गया है।
  • आसानी से माता-पिता की उंगली पर फिट हो जाता है।
  • यह अच्छी गुणवत्ता वाले फूड-ग्रेड सिलिकॉन से बना होता है, जो दूसरी बार उपयोग के लिए सुरक्षित होता है।
  • हाइजीन केस में आता है, जिसमें हर उपयोग के बाद इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • इसके ब्रिस्टल का साइज सिर्फ 1 इंच होता है।

6. लवलेप बेबी फिंगर टूथब्रश

Lovelap Baby Finger Toothbrush

लवलेप के बेबी केयर प्रोडक्ट्स मार्केट में काफी प्रसिद्ध हैं। बेब फिंगर टूथब्रश भी इसका ऐसा ही प्रोडक्ट है। साॅफ्ट सिलिकॉन से बना यह ब्रश हाइजीन केस के साथ आता है। बच्चों के दांतों और मसूड़ों को साफ करने में आसान और सुरक्षित है।

खूबियां:

  • कोमल सफाई के लिए अत्यंत नरम सिलिकॉन ब्रिसल्स से बनाया हुआ।
  • जीभ और मुंह के अन्य हिस्सों को साफ करने के लिए गोल डॉट्स दिए गए हैं।
  • उंगली पर अच्छी तरह से फिट हो जाता है।
  • अच्छी गुणवत्ता वाले सिलिकॉन से बनाया गया है, जो बीपीए और नॉन टॉक्सिक है।

7. चिक बडी सिलिकॉन फिंगर बेबी टूथब्रश

Chick Buddy Silicone Finger Baby Toothbrush

चिक बडी सिलिकॉन फिंगर बेबी टूथब्रश को भी बच्चों के दांताें और मसूड़ों को साफ व सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। यह प्रीमियम सिलिकॉन सामग्री से निर्मित ब्रश कई प्रकार से दांतों, मसूड़ों और जीभ को आसानी से साफ करने में मदद करता है।

खूबियां:

  • 100 प्रतिशत फूड ग्रेड प्रीमियम सिलिकॉन से निर्मित है।
  • नॉन टॉक्सीन है और बीपीए से मुक्त है।
  • इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा प्रमाणित किया गया है।
  • बच्चे के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • डबल डिजाइन, जो दांतों के साथ ही जीभी की सफाई करने में मदद कर सकता है।

8. लाइफ क्राफ्ट्स बेबी फिंगर टूथ ब्रश

Life Crafts Baby Finger Tooth Brush

यह फिंगर टूथब्रश प्लास्टिक के स्टोरेज बॉक्स के साथ आता है। इसका मटीरियल बहुत ही सॉफ्ट और 3 माह से लेकर 3 साल तक के बच्चों के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह माता-पिता की उंगली में आसानी से फिट हो सकता है, जिस कारण उनके लिए इसे यूज करना आसान है। बच्चाें के मुंह की सफाई के लिए आदर्श टूथब्रश हो सकता है।

खूबियां:

  • यह एक तरफ से दांत साफ करता है और दूसरी तरफ से जीभ।
  • इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा प्रमाणित किया गया है।
  • फूड ग्रेड साफ्ट सिलिकॉन से निर्मित है।
  • बच्चे के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
  • इसके ब्रिसल्स नरम और लचीले होते हैं, जो मसूड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

9. बायबी फिंगर टूथब्रश

Bibi Finger Toothbrush

सिलिकॉन से बना यह फिंगर टूथब्रश 2 के सेट में आता है। यह शिशुओं के दांत और मसूंड़ों की सफाई करने के लिए आसान है। कंपनी दावा करती है कि इसका उपयोग करके बच्चों के मसूड़ों और जीभ की कोने-कोने से सफाई की जा सकती है।

खूबियां:

  • बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित, लचीला, और उपयोग करने में आसान है।
  • 100 प्रतिशत फूड-ग्रेड सिलिकॉन से निर्मित किया गया है।
  • फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा प्रमाणित है।
  • नॉन टॉक्सीन और बीपीए से रहित है।
  • आसानी से स्टरलाइजर या डिशवॉशर में साफ किया जा सकता है।
  • डिजाइन आपकी उंगली के अनुरूप है।
  • मल्टी कलर में उपलब्ध है।

10. किड्स लव बेबी फिंगर टूथब्रश प्रोटेक्टिव विथ केस

Kids Love Baby Finger Toothbrush Protective

यह फिंगर टूथब्रश 3 महीने से अधिक उम्र के शिशुओं में उपयोग के लिए आदर्श है। उच्च गुणवत्ता और फूड ग्रेड सिलिकॉन से बना यह फिंगर टूथब्रश उपयोग करने में आसान है और बच्चों के दांतों और मसूड़ों की आसानी से सफाई कर सकता है।

खूबियां:

  • सफाई के दौरान बच्चे के नरम मसूड़ों को राहत देता है।
  • बीपीए से मुक्त है।
  • इसके ब्रिसल्स नरम होते हैं और यह उपयोग करने में भी आसान है।
  • सुरक्षात्मक केस के साथ आता है, जो उपयोग करने के बाद टूथब्रश को हाइजीन रखता है।

आइए, अब जान लेते हैं कि फिंगर टूथब्रश खरीदते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

बच्चों के लिए फिंगर टूथब्रश खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें

बच्चों के मसूड़े और मुंह की त्वचा नाजुक होती है, इसलिए उसकी देखभाल और साफ सफाई करने के लिए फिंगर टूथब्रश खरीदते समय कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी हैं, जैसे कि:

  • फिंगर टूथब्रश फूड ग्रेड साफ्ट सिलिकॉन से बना होना चाहिए।
  • अच्छा होगा अगर फिंगर टूथब्रश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा प्रमाणित हो।
  • फिंगर टूथब्रश के ब्रिसल्स नरम और लचीले होने चाहिए।
  • नॉन टॉक्सिक होना चाहिए और बिसफेनोल ए (Bisphenol A) यानी बीपीए मुक्त होना चाहिए।
  • फिंगर टूथब्रश के साथ हाइजीन केस भी आए, तो और अच्छा है।
  • ऑनलाईन खरीदते समय अन्य यूजर्स के रिव्यू जरूर पढ़ लें।

इन नर्म व मुलायम फिंगर ब्रश की मदद से शिशुओं के कोमल मसूड़ों को आसानी से और बिना किसी नुकसान के साफ किया जा सकता है। इसलिए, अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है, तो उसके लिए इनमें से कोई भी टूथब्रश जरूर लें। ये टूथब्रश बच्चाें के दांत व मसूड़ों के साथ-साथ जीभ की भी सफाई कर सकते हैं। साथ ही आपको ये ब्रश खरीदने के लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, बस इस आर्टिकल में दिए लिंक्स पर क्लिक करने की देर है। हम आशा करते हैं कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.