Written by

बच्चों की अच्छे से देखभाल करने के बाद भी उन्हें कुछ सामान्य समस्याओं से बचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक समस्या है डायपर रैशेज। बच्चों की त्वचा नाजुक होती है, इसलिए गीले कपड़े की रगड़ लगने या त्वचा को हवा न मिलने पर संक्रमित हो सकती है। डायपर रैशेज के उपचार और बचाव के लिए बाजार में कई एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल क्रीम मौजूद हैं। डायपर रैश क्रीम के विकल्प इतने हैं कि उनमें से किसी एक का चुनाव करना कठिन है। इसीलिए, मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में 17 सबसे अच्छे डायपर रैश क्रीम को शामिल किया गया है। इस लेख में यह भी बताया गया है कि डायपर रैश क्रीम का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आइए, जानते हैं कि बेस्ट डायपर रैश क्रीम कौन-कौन सी हैं।

बच्चों के लिए 17 सबसे अच्छी डायपर रैश क्रीम | Best Baby Diaper Rash Creams In India

1. सेबामेड बेबी रैश क्रीम

 Sebamed Baby Rash Cream

Buy-Now

सेबामेड कम्पनी बच्चों के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट का निर्माण करती है। इसके उत्पाद त्वचा में पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। अपनी डायपर रैश क्रीम को लेकर इस कम्पनी का दावा है कि इनकी क्रीम जिंक ऑक्साइड वाली अन्य साधारण क्रीम से बेहतर है, क्योंकि इसमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड के सूक्ष्म कण हैं, जो त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने का काम कर सकते हैं। 5.5 पीएच के साथ यह क्रीम बच्चे की त्वचा को बैक्टीरिया से सुरक्षा और पोषण देने में मददगार हो सकती है। 

गुण

  • इसमें मौजूद पैंथेनॉल हीलिंग प्रक्रिया में सुधार लाता है।
  • इसमें स्क्वालेन (एक तरह का फैट) है, जो त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • एलांटोइन (त्वचा को नमी देने वाला तत्व) त्वचा को चिकना और कोमल बनाता है।
  • कैमोमाइल त्वचा में जलन होने और संक्रमण फैलने से बचाता है।
  • 1 महीने से लेकर 2 साल तक के बच्चों के लिए उपयोगी है। 

अवगुण

  • यह डायपर रैश क्रीम कुछ लोगों को महंगी लग सकती है।
  • इसे ऑफलाइन खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

2. हिमालया डायपर रैश क्रीम

 Himalaya Diaper Rash Cream

Buy-Now

हिमालया को अपने प्राकृतिक उत्पादों के लिए जाना जाता है। हिमालया की इस डायपर रैश क्रीम में निरगुंडी और मंजिष्ठा जैसी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, जो सूजन और लालिमा पर प्रभावी रूप से काम कर सकती हैं। साथ ही इस क्रीम में जिंक की उपस्थिति डायपर रैश को ठीक करने में सहायक हो सकती है।

गुण

  • यह क्रीम त्वचा को ड्राई और ठंडा रखती है।
  • इसमें मौजूद बादाम तेल त्वचा को पोषण देने का काम कर सकता है।
  • इसमें शामिल एलोवेरा घाव पर प्रभावी असर दिखा सकता है।
  • पैराबेन, खनिज तेल और सिंथेटिक रंगों से मुक्त है।
  • बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा सुझाई गई क्रीम है।
  • यह क्रीम कोई एलर्जी पैदा नहीं करती है।
  • यह डायपर रैश क्रीम किफायती है। 

अवगुण

  • गंभीर रैशेज की स्थिति में शायद ज्यादा प्रभावी न हो।

3. दि मॉम्स को. बेबीज डायपर रैश क्रीम

To the moms Babies Diaper Rash Cream

Buy-Now

दि मॉम्स कंपनी गर्भवती माताओं और शिशुओं, दोनों के लिए वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने का दावा पेश करती है। इसकी डायपर रैश क्रीम 15% ऑक्साइड और प्राकृतिक मक्खन और तेलों का मिश्रण है। इसकी खूबी यह है कि इसमें किसी प्रकार के सिंथेटिक तत्वों का प्रयोग नहीं किया गया है। 

गुण

  • इसमें ऑर्गेनिक कैमोमाइल ऑयल, हाइड्रोलाइज्ड व्हीट प्रोटीन, ऑर्गेनिक शीया बटर, ऑर्गेनिक कोकोआ बटर और हाइड्रोलाइज्ड ओट प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है, जो मिलकर डायपर रैश पर प्रभावी असर दिखा सकते हैं।
  • यह उत्पाद एलर्जी नहीं करता है।
  • इसकी खुशबू अच्छी है। 

अवगुण

  • इसकी पैकेजिंग लीक प्रूफ नहीं है, इसलिए इसे ट्रैवल के दौरान साथ ले जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

4. लोटस हर्बल्स बेबी + हैप्पी बम्स डायपर रैश क्रीम

 Lotus Herbals Baby + Happy Bums Diaper Rash Cream

Buy-Now

लोटस हर्बल ने बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए भी कई उत्पाद बनाए हैं। उसी में एक है यह डायपर रैश क्रीम, जिसमें कैलेंडुला के अर्क और जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल किया गया है। लोटस यह वादा करता है कि उनका यह उत्पाद प्राकृतिक है और पूरी तरह सुरक्षित है।

गुण

  • बाल विशेषज्ञों द्वारा सुझाया गया है और क्लीनिकली टेस्टेड है।
  • डायपर रैशेज से सुरक्षा देने में कारगर है और शिशु को इनसे आराम देता है।
  • इसमें किसी प्रकार का कोई प्रिजर्वेटिव नहीं है। 

अवगुण

  • यह क्रीम थोड़ी ठोस प्रकृति की है, इसलिए यह पूरी तरह त्वचा पर फैलती नहीं है।

5. सूडोक्रेम डायपर रैश क्रीम

 Pseudocrem Diaper Rash Cream

Buy-Now

यह देखने में बहुत आम क्रीम लगती है, लेकिन इसे डायपर रैशज के अलावा, एंटीसेप्टिक क्रीम के रूप में जख्मों और एलर्जी से प्रभावित त्वचा पर लगाया जा सकता है। इसमें दालचीनी और लैवेंडर जैसे प्राकृतिक तत्वों को शामिल किया गया है।

गुण

  • बच्चे को लालिमा और त्वचा की जलन पर प्रभावी हो सकती है।
  • यह डायपर रैश क्रीम किफायती है। 

अवगुण

  • क्रीम को खोलने के बाद इसमें हवा लगने से कड़ापन आ सकता है।

6. डेसीटिन डायपर रैश क्रीम

Deceetin Diaper Rash Cream

Buy-Now

डेसीटिन कम्पनी ने भारत में ज्यादा लोकप्रियता नहीं हासिल है, लेकिन यह उत्पाद भी अच्छे डायपर रैश क्रीम की लिस्ट में आता है। इसमें जिंक ऑक्साइड है, जो डायपर रैश से जल्द आराम दे सकता है। यह क्रीम बाल रोग विशेषज्ञों की पसंद है, ऐसा दावा निर्माता कम्पनी करती है।

गुण

  • इसमें कॉड लिवर ऑयल है, जो शिशु की त्वचा को पोषण देता है।
  • यह ट्यूब में आती है और लीक प्रूफ है।
  • इसमें पैराबेन का प्रयोग नहीं किया गया है जोकि एक हानिकारक प्रिजर्वेटिव है। 

अवगुण

  • इस नाम से बाजार में नकली उत्पाद मौजूद हो सकते हैं, इसलिए इसे हमेशा किसी ऑथोराइज्ड डीलर से ही खरीदें।

7. केटाफिल बेबी डायपर क्रीम

 Ketaphil Baby Diaper Cream

Buy-Now

केटाफिल स्किन केयर और ट्रीटमेंट प्रोडक्ट के लिए पहचाना जाता है। इसकी बेबी डायपर क्रीम भी शिशु को कोमल त्वचा देने में कारगर है। यह नॉन-स्टिकी और नॉन-ग्रीसी क्रीम है। केटाफिल का दावा है कि यह क्रीम लगाने में आसान है और रैशेज की जगह पर लगाने से रूखापन पैदा नहीं करती। यह क्रीम रैशेज पर एक सुरक्षा परत जरूर बनाती है, लेकिन हवा लगने में बाधा नहीं बनती। 

गुण

  • यह क्रीम डायपर रैशेज की समस्या से राहत देती है।
  • इसमें सूरजमुखी का तेल और शिया बटर जैसे प्राकृतिक तत्व हैं।
  • शिशु की त्वचा को गीलेपन से होने वाले नुकसान से बचाने में कारगर है।
  • यह क्रीम संवेदनशील त्वचा के लिए भी अच्छी है।

अवगुण

  • उपभोक्ताओं का अनुभव है कि कुछ सेलर इस नाम से नकली उत्पाद बेच सकते हैं, इसलिए इसे विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदें।

8. बी4 नैपी बेबी बॉय और बेबी गर्लस कूरेश्यो डायपर रैश क्रीम

B4 Nappy Baby Boy and Baby Girls Quercio Diaper Rash Cream

Buy-Now

बी4 नैपी क्रीम का इस्तेमाल भी डायपर से पैदा होने वाली समस्याओं के लिए किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट का दावा है कि यह पहली बार लगाने से ही राहत प्रदान करता है और बच्चों में नैपी से पैदा हुई असुविधा को शांत करता है।

गुण

  • इसे डायपर रैशेज के अलावा, अन्य मामूली त्वचा समस्याओं जैसे मच्छर के काटने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह पीड़ा से तुरंत राहत देने में कारगर है। 

अवगुण

  • यह क्रीम चिपचिपी है।

9. पिजन बेबी डायपर रैश क्रीम

Pigeon Baby Diaper Rash Cream

Buy-Now

पिजन कम्पनी भी बच्चों की देखभाल के लिए उत्पाद बनाने के लिए जानी जाती है। पिजन की डायपर रैश क्रीम बच्चे की नाजुक त्वचा में सूखापन आने से रोकती है। इस उत्पाद का कहना कि यह प्राकृतिक पौधे के अर्क से बना है, जो त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है। 

गुण

  • यह क्रीम शिशु को डायपर रैशेज से होने वाली पीड़ा और जलन से बचाती है।
  • इसकी खुशबू अच्छी है।
  • एलर्जी से सुरक्षा देती है और त्वचा का पीएच बैलेंस बनाए रखने में सहायक है।

अवगुण

  • उपभोक्ताओं का अनुभव है कि यह केवल हल्के फुल्के रैशेज पर प्रभावी है।

10. चिक्को नैपी क्रीम

 Chicco Nappy Cream

Buy-Now

चिक्को कम्पनी न सिर्फ त्वचा की देखभाल के लिए कार्य करती है, बल्कि यह बच्चों के लिए उपयोगी उपकरण भी बनाती है। बात करें अगर इस कम्पनी के नैपी क्रीम की तो इनके इस उत्पाद में 10 प्रतिशत जिंक ऑक्साइड है। यह डायपर रैश क्रीम का मुख्य घटक होता है। साथ ही इसमें पैन्थेनॉल है, जो बच्चे की क्षतिग्रस्त त्वचा में सुधार करने में योगदान देता है।

गुण

  • प्राकृतिक तत्वों से समृद्ध है और इसमें हानिकारक रसायन नहीं हैं।
  • यह एक नरम और सुखद खुशबू वाली क्रीम है।
  • यह संवेदनशील शिशु की त्वचा को बैक्टीरिया से बचाने में कारगर है।
  • मेडिकली टेस्टेड और हाइपोएलर्जिक है। 

अवगुण

  • कुछ लोगों को यह क्रीम महंगी लग सकती है।

11. लाइफ एंड परसूट्स ऑर्गेनिक डायपर रैश क्रीम

 Life & Pursuits Organic Diaper Rash Cream

Buy-Now

लाइफ एंड परसु के उत्पाद अपनी प्राकृतिक शुद्धता के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। इसकी डायपर रैश क्रीम को लेकर कम्पनी का यही दावा हैं कि इसमें जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह बेबी रैश क्रीम मिनरल ऑयल, सिंथेटिक खुशबू, रंग, पैराबेन, सिलिकॉन और अन्य हानिकारक रसायनों से मुक्त है और 95 प्रतिशत ऑर्गेनिक है।

गुण

  • इसमें नीम, हल्दी, तुलसी और मंजिष्ठा जैसे प्राकृतिक तत्व हैं।
  • इसमें मौजूद आयुर्वेदिक तत्व सूजन, त्वचा की लालिमा, घावों और रैशेज की परेशानी को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • नवजात शिशु और छोटे बच्चों के लिए यह एक उत्तम नैपी रैश क्रीम है।
  • शिशु की त्वचा को नमी देने में यह क्रीम कारगर है।

अवगुण

  • ऐसा हो सकता है कि कुछ माता-पिता को इसकी खुशबू कम पसंद आए।

12. मॉम एंड वर्ल्ड बेबी डायपर रैश क्रीम

 Mom & World Baby Diaper Rash Cream

Buy-Now

मॉम एंड वर्ल्ड की ये डायपर रैश क्रीम कैलेंडुला ऑयल, आर्गन ऑयल और एलोवेरा जेल जैसे तत्वों से युक्त होने का दावा करती है। इसे सबसे अच्छे डायपर रैश क्रीम में इसलिए शामिल किया जाता है क्योंकि यह शिशु की संवेदनशील त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाने में कारगर है। 

गुण

  • यह क्रीम डायपर से पैदा हुई सूजन, जकड़न और संक्रमण से बचा सकती है।
  • इसमें प्राकृतिक जीवाणुरोधी और एंटीफंगल हर्बल सामग्री शामिल है।
  • हानिकारक रसायन जैसे पैराबेन और अल्कोहल से मुक्त है। 

अवगुण

  • यह डायपर रैश क्रीम थोड़ी महंगी है।

13. सॉफ्ट सेन्स बेबी नेचुरल डायपर रैश क्रीम

 Soft Sans Baby Natural Diaper Rash Cream

Buy-Now

सॉफ्ट सेन्स बेबी नेचुरल डायपर रैश क्रीम में शिया बटर, कोकम बटर और जोजोबा बटर की अच्छाई है। यह  स्वीट आलमंड और नारियल के तेल के पोषण जरिए क्षतिग्रस्त त्वचा को आराम पहुंचाने में कारगर है। साथ ही इसमें एलोवेरा है, जो त्वचा को ठंडक प्रदान करने के लिए जाना जाता है। 

गुण

  • इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लामेट्री गुण हैं, जो किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोकते हैं।
  • यह डायपर रैश क्रीम त्वचा की जरूरत के हिसाब से नमी भी देती है।
  • त्वचा को पोषण देने के लिए इसमें विटामिन-ई को शामिल किया गया है।
  • पैराबेन, एसएलईएस (SLES) और सिंथेटिक रंगों से मुक्त है। 

अवगुण

  • इस क्रीम का नियमित इस्तेमाल शिशु की त्वचा को काला बना सकता है।

14. पतंजलि शिशु केयर डायपर रैश क्रीम

 Patanjali Shishu Care Diaper Rash Cream

Buy-Now

पतंजलि ने पिछले कुछ सालों में अपने स्वदेशी उत्पादों के प्रचार और प्रसार के जरिए काफी नाम कमाया है। इसकी यह डायपर रैश क्रीम दावा करती है कि यह पूरी तरह आयुर्वेदिक उत्पाद है। साथ ही यह डायपर रैश क्रीम त्वचा विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है। 

गुण

  • यह क्रीम हानिकारक रसायनों से मुक्त है।
  • लगाने पर आसानी से शिशु की त्वचा द्वारा अवशोषित कर ली जाती है।
  • इसकी सुगंध अच्छी है।
  • किफायती है। 

अवगुण 

  • गंभीर रैशेज की स्थिति में ज्यादा प्रभावी नहीं है।

15. मदर स्पर्श प्लांट पावर्ड डायपर रैश क्रीम

 Mother Touch Plant Powered Diaper Rash Cream

Buy-Now

मदर स्पर्श प्लांट पॉवर डायपर रैश क्रीम को ऑर्गेनिक सामग्री जैसे कैलेंडुला, शीया बटर, ग्रेप सीड ऑयल, व्हीट जर्म ऑयल और कोकोनट ऑयल आदि से बनाया गया है। साथ ही इसकी निर्माता कम्पनी का यह कहना है कि यह क्रीम हानिकारक रसायनों से पूरी तरह मुक्त है और इसे इस्तेमाल करना आसान है।

गुण

  • यह उत्पाद प्राकृतिक और सुरक्षित है।
  • डायपर रैशेज पर प्रभावी हो सकती है।
  • खुजली और सूजन से राहत देने में कारगर है। 

अवगुण

  • इसकी टब पैकेजिंग है, जो अनहाइजीनिक हो सकती है।

16. रीबेबी ऑल पर्पस कोकोनट बाम

रीबेबी ऑल पर्पस कोकोनट बाम

Buy-Now

रीबेबी ऑल पर्पस कोकोनट बाम को कट्स, ड्राई स्किन, कीट के काटने और स्ट्रेच मार्क्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए, इसे ऑल पर्पस कहा जाता है। रीबेबी का दावा है कि इसमें कोल्ड प्रेस वर्जिन कोकोनट ऑयल, मधुमक्खी के वैक्स और विटामिन-ई के साथ बनाया गया है। इन तत्वों के मिश्रण से ये गीलेपन और शिशु की नाजुक त्वचा के बीच एक सुरक्षा परत बना देता है। 

गुण 

  • इस डायपर रैश क्रीम को बड़े लोग रूखे होंठ और त्वचा पर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह क्रीम पैराबेन मुक्त है और नॉन टॉक्सिक है। 

अवगुण

  • यह उत्पाद लोकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध नहीं है।
  • यह क्रीम डायपर रैश को जल्दी ठीक करने में थोड़ा वक्त ले सकती है।

17. बौडरेक्स एस बट पेस्ट डायपर रैश ओइंटमेंट

 Boudreaux S Butt Paste Diaper Rash Ointment
Buy-Nowबौडरेक्स एस बट पेस्ट डायपर रैश ओइंटमेंट का इस्तेमाल भी डायपर रैश के लिए अच्छा माना जा सकता है। इस प्रोडक्ट में एलोवेरा, पेरुवियन ब्लॉसम और विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है। इस कम्पनी का दावा है कि यह उत्पाद डायपर रैश से शीघ्र राहत दे सकता है।

गुण

  • इसकी ट्यूब को इस्तेमाल करना सुविधाजनक है।
  • डायपर रैश से पैदा हुई लालिमा और झनझनाहट में आराम पहुंचा सकता है।
  • इसमें पैराबेन, टैल्क और प्रिजर्वेटिव नहीं है। 

अवगुण

  • कुछ ग्राहकों को यह डायपर रैश क्रीम अन्य उत्पादों के मुकाबले महंगी लग सकती है।
  • डायपर रैश को ठीक करने में थोड़ा अधिक समय ले सकती है। 

बेबी डायपर रैश क्रीम खरीदते वक्त कौन सी बातें ध्यान में रखें?

डायपर रैश क्रीम का चुनाव करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

  • जिंक ऑक्साइड : जिंक ऑक्साइड डायपर रैश क्रीम का महत्वपूर्ण यौगिक है। यह तत्व त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है और त्वचा पर एलर्जी पैदा करने वाले बैक्टीरिया और अमोनिया को रोकता है। अपने बच्चे के डायपर वाले हिस्से की लम्बे समय तक सुरक्षा के लिए एक अच्छी डायपर रैश क्रीम चाहते हैं, तो जिंक ऑक्साइड युक्त डायपर रैश क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। 
  • पेट्रोलियम जेली : पेट्रोलियम जेली भी त्वचा पर एक सुरक्षात्मक कवच बनाती है। डायपर क्रीम पर लिखे तत्वों की सूची में पेट्रोलेटम, सॉफ्ट पैराफिन या सिर्फ पेट्रोलियम जेली जैसे नाम, उत्पाद में पेट्रोलियम जेली की पुष्टि करते हैं।
  • प्राकृतिक तेल : कई निर्माता त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए पेट्रोलियम जेली के विकल्प के रूप में वनस्पति तेल या मछली के तेल का उपयोग करते हैं। ये तेल न सिर्फ हानिकारक बैक्टीरिया से सुरक्षा देते हैं बल्कि बच्चे की त्वचा को पोषण भी देते हैं। इसलिए, प्राकृतिक तेल वाली डायपर रैश क्रीम का चुनाव भी किया जा सकता है।

डायपर रैश क्रीम के लेबल पर इन तत्वों की पुष्टि करने के साथ निम्नलिखित बातों का भी ध्यान रखें, जैसे –

  • डायपर रैश क्रीम खरीदते हुए इसकी एक्सपायरी डेट चेक करें।
  • अगर डायपर रैश क्रीम की सील या पैकेजिंग क्षतिग्रस्त हो तो इसका इस्तेमाल न करें। इसमें नकली या खराब उत्पाद हो सकता हैं।
  • डायपर रैश क्रीम सदैव बाल विशेषज्ञ से सलाह लेकर, विश्वसनीय फार्मेसी से ही खरीदनी चाहिए।
  • बड़ों के लिए आने वाले एंटीसेप्टिक उत्पाद बच्चों की त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं इसलिए केवल बच्चों के लिए सुझाए गए उत्पाद का चुनाव करें।

हम आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद डायपर रैश क्रीम के चुनाव को लेकर आपकी कई उलझन दूर हो गई होंगी। आप लेख में दिए गए प्रोडक्ट लिंक्स के जरिए सही डायपर रैश क्रीम खरीद सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि एक सही उत्पाद का चुनाव न केवल हानिकारक केमिकल से बचा सकता है, बल्कि सही पोषण भी देता है। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके बच्चे के लिए सही डायपर रैश क्रीम खरीदने में मददगार साबित होगा। ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे अन्य लेख जरूर पढ़ें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.