माता-पिता अपने शिशु की हर जरूरत का ख्याल रखने के लिए तत्पर रहते हैं। शिशु के डायपर से लेकर उसके लिए बेबी सोप तक खरीदने का जिम्मा माता-पिता पर होता है। बच्चे के लिए सामान खरीदने की लिस्ट काफी लंबी होती है। इसी लिस्ट में एक और जरूरी चीज शामिल है, वो है बेबी करियर। यह न सिर्फ बच्चों के लिए, बल्कि माता-पिता के लिए भी एक जरूरी चीज है, क्योंकि आजकल कई माता-पिता बच्चों को कहीं ले जाने के लिए कैरियर का उपयोग करते हैं। ऐसे में मॉमजंक्शन के इस लेख में हम एक या दो नहीं, बल्कि 10 बेस्ट कैरियर फॉर बेबी के नाम बता रहे हैं।
आइए, इन कैरियर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे 10 बेबी कैरियर
1. इन्फैंटिनो 4-इन-1 कन्वर्टिबल कैरियर
लाइट ग्रे कलर का यह बेबी कैरियर कई विकल्पों के साथ आता है। यह शिशु के नितंबों और कमर को सहारा देने के लिए कमर के बेल्ट के साथ आता है। इसका बेल्ट पैडेड है और बच्चे के लिए आरामदायक है। यह 4 इन 1 है यानी इसमें बच्चे को चार तरीके से कैरी किया जा सकता है। नवजात के लिए नैरो सीट फेसिंग, थोड़े बड़े बच्चों के लिए सिर को नियंत्रित रखने के लिए इसे चौड़ा किया जा सकता है, ताकि उन्हें आगे कैरी करने में आसानी हो। इसके अलावा टॉडलर्स के लिए वाइड सीट और पीछे कैरी करने का विकल्प है। आसान शब्दों में कहा जाए, तो इसके सीट को बच्चों की जरूरत और आराम के अनुसार बदला जा सकता है ।
गुण :
- यह 20 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है।
- इसका बेल्ट या स्ट्रैप स्ट्रचेबल और पैडेड है।
- इसकी सीट को शिशु के शरीर के बढ़ते आकार के साथ बदला जा सकता है।
- यह हर तरह के बॉडी टाइप के लिए उपयुक्त है।
- इसकी क्वालिटी अच्छी है।
- यह शिशु की त्वचा के लिए सौम्य है और इससे शिशु की त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
- यह नवजात और टॉडलर दोनों के लिए उपयुक्त है।
- इसे वाशिंग मशीन में धोया जा सकता है।
अवगुण :
- यह महंगा है।
2. चिन्मय किड्स 4-इन -1 एडजस्टेबल बेबी कैरियर कम कंगारू बैग
यह भी 4 इन 1 बेबी कैरियर है। इसमें शिशु को चार तरह से कैरी किया जा सकता है – चेस्ट वे (सीने की तरफ), कंगारू स्टाइल, पीठ पर और क्रॉस आर्म कैरी (Cross Arm Carry- बाजू की तरफ)। इसे अच्छी क्वालिटी के कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है। साथ ही यह बहुत ही सॉफ्ट है। इसमें वेन्टीलेटिंग पैड दिया गया है, जिस कारण यह काफी हवादार भी है। इसका रंग और डिजाइन भी आकर्षक है।
गुण :
- यह 15 किलो तक का भार उठा सकता है।
- कुशंड यानी गद्देदार हेड और आर्म सपोर्ट है।
- यह बच्चे और माता-पिता दोनों के लिए आरामदायक है।
- इसमें शिशु को गर्मी महसूस नहीं होती।
- यह काफी लचीला और आसानी से उपयोग करने वाला है।
- यह शिशु के कमर को बहुत अच्छे से सहारा दे सकता है।
- आगे पॉकेट भी दी गई है।
- यह बजट में है।
अवगुण :
- इसकी सिलाई और बेहतर हो सकती थी।
- इसमें कमर के एरिया का साइज कम है।
- यह लंबे समय तक बच्चे को आराम से पकड़ नहीं पाता है।
3. लवलेप एलिगेंट बेबी कैरियर
जैसा कि इसके नाम में ही प्यार और गोद है, तो यह प्रोडक्ट भी शिशु को गोद की गर्माहट और प्यार का एहसास दिलाएगा। इसे शिशु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें भी चार कैरी विकल्प हैं। साथ ही इसमें तीन बेल्ट है – दो कंधों की बेल्ट और एक कमर की बेल्ट, जो बच्चे की कमर को अच्छे से सहारा दे सकता है। शिशु के नाजुक कंधों और पैरों के लिए गद्देदार आर्म होल्ड और लेग ओपनिंग है। शिशु की सुरक्षा और आराम के लिए इसका एडजस्टेबल साइड ओपनिंग बकल और बेल्ट है।
गुण :
- यह कई रंगों में उपलब्ध है।
- 12 किलो तक का वजन उठा सकता है।
- आगे पॉकेट दी गई है, जिसमें शिशु के लिए छोटी-मोटी चीजें रखी जा सकती हैं।
- इसका फैब्रिक गर्मियों के मौसम में भी शिशु के लिए आरामदायक हो सकता है।
- इसका हार्ड हेड सपोर्ट शिशु के गर्दन को अच्छे से सहारा दे सकता है।
- 4 से 24 महीने तक के शिशु के लिए उपयुक्त है।
- इसका डिजाइन काफी आकर्षक है।
अवगुण :
- क्वालिटी और बेहतर हो सकती थी।
4. क्यूटिको प्रीमियम क्वालिटी स्लिंग बैकपैक बेबी कैरी बैग
क्यूट पिंक रंग का यह कैरियर काफी आकर्षक है। इसे माता-पिता की सुविधा और बच्चे के अधिकतम आराम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। लंबे समय तक आउटडोर वॉक के लिए इसमें एडजस्टेबल बेल्ट और कुशन वाली इनर सीट, लेग और आर्म होल दिया गया है। शिशु के अधिकतम आराम के लिए इनमें गद्देदार कंधे की पट्टियां हैं। शिशु के साथ-साथ माता-पिता के आराम का ख्याल रखते हुए इसे तैयार किया गया है।
गुण :
- 4 तरह से कैरी विकल्प के साथ है।
- यह 4 से 12 किलो तक का भार उठा सकता है।
- यह तीन से 30 महीने तक के बच्चे के लिए उपयुक्त है।
- जालीदार फैब्रिक जो मुलायम और त्वचा के अनुकूल होने के साथ-साथ हवादार भी है।
- मजबूत बकल बच्चे को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही यह आरामदायक कमर बेल्ट के साथ आता है।
- बहुत हल्का वजन और आसानी से मुड़ने वाला है, जिस कारण इसे आसानी से यात्रा के दौरान कहीं भी ले जाया जा सकता है।
अवगुण :
- इसे मशीन में वॉश नहीं किया जा सकता है।
5. मी मी लाइट वेट बेबी कैरियर
यह नया, लेकिन अच्छा बेबी ब्रांड है। प्रीमियम गुणवत्ता वाले फैब्रिक के साथ तैयार किए गए इस बेबी कैरियर को बच्चे की हाइट और जरूरत के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है, ताकि बच्चा आराम महसूस कर सके।
गुण :
- प्रीमियम गुणवत्ता और कोमल कपड़ों से बनाया गया है, जो शिशु की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- शिशु के नाजुक सिर और संवेदनशील गर्दन को स्पोर्ट के लिए हेडरेस्ट के पास नरम कुशनिंग दी गई है।
- यह आसानी से पहनाया और उतारा जा सकता है।
- इसे चार तरीके से उपयोग किया जा सकता है।
- यह हल्का है।
- यह टिकाऊ है।
- इसे वाशिंग मशीन में धोया जा सकता है।
अवगुण :
- इसे एडजस्ट या सेटअप करना थोड़ा मुश्किल है।
- हेड सपोर्ट नहीं है।
- इसमें वेस्ट स्ट्रैप नहीं है, जिस कारण पहनने वाले के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
6. आर फॉर रैबिट न्यू कडल स्नगल – कंफर्टेबल बेबी कैरियर
इसे खासतौर पर शिशु को सही तरीके से पकड़ने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बेबी कैरियर EN 13209 सुरक्षा प्रमाणित है। कडल स्नग्ल के साथ आप 3 अलग-अलग पोजीशन में बेबी को कैरी कर सकती हैं – फ्रंट कैरी फेस, फ्रंट कैरी आउट, बैक कैरी। सॉफ्ट, मेश फैब्रिक, आरामदायक और गद्देदार डिजाइन आपके शिशु को वेंटिलेशन और आराम प्रदान करता है।
गुण :
- 3 से 24 महीने तक के शिशु के लिए उपयुक्त है।
- यह शिशु के कंधों और कमर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैडेड बेल्ट के साथ उपलब्ध है।
- इसकी बेल्ट एडजस्टेबल है।
- इसका चौड़ा शोल्डर स्ट्रैप कंधों को सहारा देता है और वाइड लंबर स्ट्रैप को कमर को सहारा देने के लिए तैयार किया गया है।
- यह हल्का और आरामदायक है।
- इसे वाशिंग मशीन में धोया जा सकता है।
- यह अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।
- इसका डिजाइन भी अच्छा है।
अवगुण :
- स्ट्रैप और अच्छे हो सकते थे।
- इसका बेस छोटा है।
7. ट्रूमॉम 3 इन 1 बेबी कैरियर
जब बेबी कैरियर की बात हो, तो माता-पिता सबसे पहले बच्चों के आराम के बारे में सोचते हैं। ऐसे में यह ट्रूमॉम बेबी कैरियर अच्छा विकल्प हो सकता है। जैसा कि इसके नाम में ही मॉम है, तो उम्मीद की जा सकती है कि यह कैरियर मां की तरह शिशु के आराम का ख्याल रख सकता सकता है। इसमें साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन डीप, सॉफ्ट गद्देदार साइड विंग्स के साथ है, जो बच्चे के सिर, गर्दन और रीढ़ को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। अच्छी क्वालिटी का फैब्रिक और तीन तरह के कैरी विकल्प के साथ यह शिशु के लिए आरामदायक है।
गुण :
- इसका डिजाइन आकर्षक है।
- शिशु के आराम के लिए इसमें चेस्ट पैड दिया गया है।
- सामने पॉकेट दी गई है, जिससे बच्चे का बोतल या बच्चे का जरूरी छोटा-मोटा सामान रखा जा सकता है।
- नवजात से लेकर 36 महीने तक के शिशु के लिए है।
- 9 किलो तक का भार उठा सकता है।
- शिशु के लिए आरामदायक है।
- हर मौसम के अनुकूल है।
अवगुण :
- इसमें वेस्ट बेल्ट नहीं है, जो कुछ माता-पिता के लिए असुविधाजनक हो सकता है ।
- टॉडलर के लिए ज्यादा उपयुक्त है।
8. किडेल कॉटन बेबी कैरियर स्लिंग बैग विद हेड प्रोटेक्टर
100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक से बना यह बेबी कैरियर शिशु के लिए काफी आरामदायक है। यह मैक्सिमम 45 इंच तक की कमर की चौड़ाई के अनुसार चौड़ा हो सकता है। हाई क्वालिटी कंधों का बकल शिशु और माता-पिता दोनों के लिए आरामदायक है। इसे एर्गोनॉमिकली डिजाइन (ergonomically designed) किया गया है, ताकि किसी भी वक्त इसका उपयोग किया जा सके।
गुण :
- यह 5 इन 1 बेबी कैरियर है, जिसे बच्चे के आराम के अनुसार पांच अलग-अलग पॉजिशन में उपयोग किया जा सकता है।
- यह 20 किलो तक का भार उठा सकता है।
- स्तनपान कराने के लिए भी उपयुक्त है।
- आगे हल्के-फुल्के जरूरी सामान के लिए दो पॉकेट दिए गए हैं।
- शिशु के नितम्बों के लिए गद्देदार सपोर्ट दिया गया है।
- हर तरह के मौसम के लिए शिशु को कवर करने के लिए इसमें कवर दिया गया है।
- काफी हल्का है।
- शिशु और माता-पिता दोनों के लिए आरामदायक है।
अवगुण :
- अन्य बेबी कैरियर की तुलना में महंगा है।
9. इन्फैंटिनो जिप ट्रैवल कैरियर ब्लैक
इन्फैंटिनो का एक और बेबी कैरियर हमारे लिस्ट में शामिल है। यह ब्लैक कलर में आकर्षक डिजाइन वाला बेबी कैरियर है, जिसे उपयोग न करने के दौरान कहीं भी आसानी से रखा या लटकाया जा सकता है। यह आरामदायक बेबी कैरियर होने के साथ-साथ आसानी से उपयोग किया जाने वाला बेबी कैरियर भी है। यह 2 इन 1 बेबी कैरियर है, जो मजबूत होने के साथ-साथ शिशु के लिए कोमल भी है।
गुण :
- यह 5.4 से 18.1 किलोग्राम तक भार उठा सकता है।
- कैरियर बेल्ट को आसानी से मोड़ा या खोला जा सकता है।
- हल्का है और आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
- इसे आसानी से पहना और पहनाया जा सकता है।
- इसको गोल डिजाइन दिया गया है, जो बच्चे की पीठ को सहारा देने के लिए उपयुक्त है।
- स्तनपान कराने के लिए भी उपयुक्त है।
अवगुण :
- सिर को सहारा देने के लिए उपयुक्त नहीं है।
- लंबे समय तक पहनने के लिए उपयुक्त नहीं है।
10. मॉम्स प्राइड 3 इन 1 बेबी कैरी बैग
आकर्षक लाल रंग का यह बेबी कैरियर आसानी से उपयोग में आने वाला और आरामदायक है। यह तीन तरीके के पॉजीशन के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा, इसे कोमल फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है। इसमें मजबूती का भी खास ख्याल रखा गया है। यह एडजस्टेबल और टिकाऊ है, जो कमर बेल्ट के साथ उपलब्ध है।
गुण :
- 3-वे-पोजिशन के लिए उपयुक्त है – सामने, सीधे और पीठ के लिए।
- यह 12 किलो तक का भार उठा सकता है।
- यह नवजात से 18 महीने तक के बच्चे के लिए उपयुक्त है।
- इसमें एडजस्टेबल शोल्डर बेल्ट, पैरेंट और बेबी के लिए डबल-प्रोटेक्शन सेफ्टी बकल व वेंटिलेटिंग बैक पैड कुशन है, जो शिशु और माता-पिता दोनों के लिए आरामदायक है।
- बच्चे के सिर को सहारा देने के लिए गद्देदार हेड सपोर्ट है।
अवगुण :
- अभी इसका कोई भी अवगुण उपलब्ध नहीं है।
आइए, अब यह जान लेते हैं कि बेबी कैरियर लेते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
बेबी कैरियर खरीदते वक्त किन बातों को ध्यान में रखें?
नीचे जानिए कि बेबी कैरियर खरीदते इन चीजों पर जरूर गौर करें :
- शिशु की उम्र के अनुसार बेबी कैरियर का चुनाव करें।
- ऐसे बेबी कैरियर का चुनाव करें, जो शिशु के गर्दन, सिर और कमर को अच्छे से सहारा दे सके।
- फैब्रिक का ध्यान रखें। हमेशा शिशु के लिए आरामदायक फैब्रिक के बेबी कैरियर का चुनाव करें।
- अच्छी क्वालिटी का और मजबूत बेबी कैरियर चुनें।
- मौसम के अनुरूप बेबी कैरियर का चुनाव करें।
- बेबी कैरियर मां या पिता कौन पहनने वाला है, इसका भी ध्यान रखकर खरीदें। कोशिश करें कि ऐसा बेबी कैरियर लें, जो मां या पिता दोनों पहन सके यानी यूनिसेक्स बेबी कैरियर का चुनाव करें ।
- कितनी देर तक बेबी कैरियर को पहनना है या कैरियर में बच्चे को कितनी देर तक रखना है, इसे ध्यान में रखते हुए ही आरामदायक बेबी कैरियर का चुनाव करें।
- बेबी कैरियर का चुनाव करते समय डॉक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं।
बेबी कैरियर माता-पिता और शिशु दोनों के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह माता-पिता के घूमने के दौरान बच्चों को लगातार पकड़े रहने के तनाव को कम कर सकता है। साथ ही यह शिशु के पॉजीशन को भी सही तरह से बनाए रखता है, जिससे उन्हें चोट लगने का जोखिम कम हो सकता है। ऐसे में आशा करते हैं कि इस लेख में बताए गए अलग-अलग बेबी कैरियर की जानकारी से माता-पिता को उनके और उनके बच्चे की जरूरत के अनुसार बेबी कैरियर का चुनाव करने में आसानी होगी। इसलिए, इसमें से अपना पसंदीदा बेबी कैरियर चुनें और जब तक कि शिशु अपने पैरों पर चलने न लगे, तब तक अपने और बच्चे के साथ बिताने वाले पलों को आसान बनाएं।