विषय सूची
शादी के बाद एक लड़की को अपने ससुराल के समावेश में ढलने में जितना समय लगता है, उतना ही समय ससुराल के सदस्यों को नयी बहू के साथ तालमेल बिठाने में लग जाता है। जहां बहू ससुराल में अपने मां-बाबा का प्यार ढूंढती है, तो वहीं सास-ससुर भी अगली पीढ़ी को अपने परिवार की परम्परा व रीति-रिवाजों को समझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। समय के साथ सास-ससुर व बहू का रिश्ता इतना गहरा होता जाता है कि वही बहू घर की बेटी बन जाती है। अगर आपका व आपकी बहू का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है और आप उन्हें यह जाहिर करना चाहते हैं कि वह आपके लिए कितनी खास हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हैं। मॉमजंक्शन के इस लेख में आपको मिलेंगे 100+ बेस्ट बहू कोट्स, स्टेटस, शायरी व कविता, जिन्हें आप अपनी बहू को भेजकर या उन्हें बताकर अपना प्रेम जाहिर कर सकते हैं।
सबसे पहले शुरुआत करते हैं बहू के लिए कोट्स से।
बहू के लिए कोट्स | Daughter In Law Quotes In Hindi
सास-ससुर व बहू का रिश्ता प्रेम व सम्मान से भरा हुआ होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बहू को खास महसूस करवाना चाहते हैं और इसके लिए शब्दों का साथ ढूंढ रहे हैं, तो डॉटर इन लॉ कोट्स इन हिंदी में आपको बहुत ही कम व आसान शब्दों में अपनी बहू के लिए शुभकामनाएं व आभार संदेश मिलेंगे। चलिए फिर शुरू करते हैं :
1. मेरी प्यारी बहू, अगर मेरी बेटी होती, तो शायद वह तुम्हारी तरह ही मेरा ख्याल रखती। तुम्हें ढेर सारा प्यार।
2. जब तुम मुस्कुराती हो, तो सारा घर मुस्कुराता है। हमेशा मुस्कुराती रहना मेरी प्यारी बहू।
3. लगता है मेरी बहू को ऊपर वाले ने दुनिया की सबसे हसीन मुस्कुराहट दी है। तुम्हारे मुस्कुराने से हम सब मुस्कुराते हैं।
4. तुम्हारा दिल तुम्हारे चेहरे की तरह बेहद सुंदर व प्यारा है। जीती रहो मेरी बहू।
5. तुमने जो कुछ भी इस परिवार के लिए किया है, कोई और यह कभी न कर पाता। तुम्हारा दिल से शुक्रिया बहू।
6. तुम एक शानदार पत्नी व आज्ञाकारी बहू हो। तुम्हारी तरह कोई और नहीं है।
7. तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू।
8. बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।
9. तुम्हारे आने से हमारा परिवार अब अधूरा नहीं रहा। हमारे परिवार में शामिल होने के लिए शुक्रिया।
10. इस घर की बहू होने के साथ तुम मेरी सबसे प्यारी सहेली भी हो। हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे।
11. जब भी लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं, तो मैं स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस करता/करती हूं।
12. हमारे परिवार में तुम्हारी पहचान एक दयालु व बुद्धिमान महिला की है। सदा खुश रहो हमारी बहू।
13. हमें बेहद खुशी है कि हमारे पुत्र ने बहू के रूप में तुम्हें चुना। ईश्वर करे तुम दोनों की जोड़ी सलामत रहे।
14. बहू के रूप में बेटी को पाना हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। जीती रहो बेटी।
15. यदि मुझे भगवान ने बहू के रूप में तुम्हें न दिया होता, तो मैं तुम्हें एक सच्चे दोस्त के रूप में मांगती।
16. फूलों की तरह मासूम व कोमल हृदय वाली बहू को हमारा ढेर सारा प्यार।
17. हमारी प्यारी बहू, तुमने इतने कम समय में ही इस घर को जन्नत बना दिया। इस घर की बहू बनने के लिए शुक्रिया।
18. तुम एक परफेक्ट बहू थी, परफेक्ट बहू हो और हमेशा रहोगी। भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे।
19. एक सुखी परिवार में रहना कैसा होता है, इस बात से तुमने हमें परिचित कराया। मुस्कुराती रहो बहू।
20. हमारे परिवार का हर एक सदस्य तुम्हें पाकर भाग्यशाली महसूस करता है। सदा खुश रहो मेरी बहू।
21. डिअर बहू, जिस तरह तुम इस घर को संभालती हो, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
22. तुम एक बेस्ट मां, बेस्ट पत्नी व बेस्ट बहू हो। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दे।
23. हमारे बेटे ने जीवन साथी के रूप में तुम्हें चुनकर पहली बार बुद्धिमानी का कोई काम किया है।
24. हमारे पोते/पोती को एक आदर्शवादी जीवन देने के तुम्हारा शुक्रिया बहू।
25. समय के साथ तुम किस तरह इस घर के माहौल में ढल गई, तुमने हमें इस बात का एहसास तक न होने दिया।
26. हमारी प्यारी बहू, तुम हमारे जीवन का एक विशेष हिस्सा हो। ईश्वर तुम्हें दुनिया की हर एक खुशी दे।
27. तुम्हारे जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों न हो, हमेशा याद रखना कि मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।
28. तुम जिस तरह से कड़ी मेहनत करती हो, खुदा करे तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो।
29. ईश्वर करे जीवन के हर मोड़ पर तुम्हें केवल खुशियां ही खुशियां मिलें। गम से तुम्हारा सामना कभी न हो।
30. यह हमारे पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का ही फल होगा, जो हमें तुम जैसी बहू मिली।
डॉटर इन लॉ कोट्स इन हिंदी के बाद अब बारी है बहू पर शायरी की।
बहू पर शायरी | Bahu Shayari In Hindi
अगर आप अपनी बहू को शायरी सुनाकर या भेजकर इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो लेख में आगे पढिए ढेरों बहू पर शायरी, जो खास तौर पर बहू के लिए अपने स्नेह व अपनेपन को व्यक्त करने के लिए लिखी गयी हैं।
31. कभी सखी, तो कभी सहेली बन जाती है,
बहू मेरी कभी जवाब, तो कभी पहेली बन जाती है।
32. जन्नत इस घर की बहू में बसती है,
बहू जब मेरी बेखौफ हंसती है।
33. साल कुछ लम्हों में बीत जाते हैं,
वक्त जब हम अपनी बहू के साथ बिताते हैं।
34. घर का काम और सब का ख्याल इतनी आसानी से कैसे कर लेती हो,
बताओ यह राज हमें भी, पुड़िया तुम किस वैध की लेती हो।
35. हो जाए भूल कभी, तो बड़े प्यार से समझाती है,
बहू मेरी कभी डॉक्टर, तो कभी काउंसलर बन जाती है।
36. घर का काम और चूल्हा चौका सीखने की कोशिश में लगी है,
दिन ब दिन बहू मेरी क्यों बेटी जैसी दिखने लगी है।
37. दर्द अपना झेलकर भी हमारी सेवा में लग जाना,
बहू तुम जैसी पाकर, नहीं चाहते हम धन संपत्ति पाना।
38. छन-छन करती पूरे घर में चहकती है,
हवा इस घर की बहू के कारण महकती है।
39. दिन भर करती सेवा हमारी यूं पसीने में तनकर,
बन गयी है बेटी हमारी जो आई थी कभी बहू बनकर।
40. बहू मेरी इसलिए भी मुझे भाती है,
सबका ख्याल रखने के संग वो अधूरे सपने पूरा करना चाहती है।
41. कभी पत्नी, कभी बहू, तो कभी मां बन जाती हो,
मां दुर्गा की तरह तुम भी अनेक रूप अपनाती हो।
42. बहू मेरी किसी त्योहार में जब भी मायके चली जाती है,
घर आंगन सब सूना कर हमें पीछे छोड़ जाती है।
43. बदल जाते कुछ पलों में दिन, महीने और साल,
जब से आई है एक परी रहने यूं अपने ससुराल।
44. नहीं चाहिए कोई दहेज हमें, बस मिल जाए बहू तो हो सब चंगा,
प्रेम व त्याग भरा है इस रिश्ते में जिस तरह भागीरथ ले आया थे गंगा।
45. बाहरी दिखावे और शानो-शौकत से वो परहेज किया करती है,
बहू मेरी सादे जीवन में उच्च विचार रखा करती है।
46. कोई भ्रम न रखना कोई सवाल न रखना,
बहू जब दिल से तुम्हें अपना माने, तो इस बात का सम्मान रखना।
47. कभी दोस्त, तो कभी बहन वो अपनी ननद को मानती है,
हर रिश्ते का मान रखना बहू मेरी जानती है।
48. बिजली जैसी चमक कभी, तो कभी आंधी-सी चाल रखती है,
बहू मेरी कभी सूरज बन उभरती, तो कभी सांझ-सी ढलती है।
49. इस संसार की आधी मुश्किलें तो यूं ही हल हो जाती हैं,
जब सास मां और बहू बेटियां बन जाती हैं।
50. मायके में जहां बेटी मां बाबा के आंखों का तारा होती है,
वही बेटी बहू बनकर बूढ़े सास-ससुर का सहारा होती है।
51. जिस तरह चांद के पास होता है सितारा,
उसी तरह बहू मेरी है खुशियों का पिटारा।
52. एक बेटी बहू बन आज मेरे घर आई है,
संग अपने ढेर सारे सपने समेट लाई है।
53. जिस बेटी को चाय बनाना तक नहीं लगता था आसान,
बहू बनकर खिला रही है हमें मीठे-मीठे पकवान।
54. निस्वार्थ भाव से वो सेवा में यूं हमारे लग जाती है,
बिखरे घर को जोड़कर इस तरह वो सुखी संसार बनाती है।
55. हंसती है, खेलती है, गुनगुनाती है,
खुल कर करे जो कोई तारीफ,
बहू मेरी चुपके से शरमाती है।
56. महिला सशक्तिकरण व महिला शोषण की बस बातें न करो,
अपने दिल में बस एक कोना अपने घर की बहू को दे दो।
57. बहू मेरी खुशियों की दुकान है,
सच कहते हैं लोग कि बहू से ही घर की शान है।
58. ऐ खुदा, मेरी दुआओं में इतना असर होना चाहिए,
मेरी बहू का दामन हर खुशी से भरा होना चाहिए।
59. बहू, तुम इतना सशक्त होना,
न पति पर, न बेटे पर तुम कभी निर्भर होना।
60. वीरान-सा लगने लगता है घर का हर एक कोना,
बहू न हो घर में, तो घर लगता है बिलकुल सूना।
61. सब की जरूरत और इच्छाओं का ख्याल रखते रखते, वो खुद को भूल जाती है,
अपनी इच्छाओं और ख्वाबों को मारकर, वो कब बेटी से बहू बन जाती है।
62. कभी जीन्स स्कर्ट पहनने वाली अब साड़ी का पल्लू संभालने लगी है,
नटखट अल्हड़-सी लड़की अब अपना घर संवारने लगी है।
63. सहमी-सहमी रहती है वो, चुपचाप घर का सारा काम कर लेती है,
निर्बल न समझो तुम उसे, समय आने पर नारी दुर्गा का अवतार धर लेती है।
64. बादलों-सी कड़कती है वो, बिजली-सी चमकती है,
घर खुशहाल हो जाता है, जब बहू की हंसी खनकती है।
65. बिन वेतन काम करती है वो, निस्वार्थ सेवा करती है,
दूसरों की खुशी के लिए वो अपनी आहुति देती है।
66. पहली बार देखा उसे तो नटखट नादान अल्हड़-सी लगी,
पास बुलाकर गले लगाया फिर बहू मुझे अपनी-सी लगी।
67. जिस तरह एक बेटी अपने पिता का आंगन छोड़ नया संसार शुरू करती है,
धन्य है ऐसी ही एक बेटी को पाकर हम, दुनिया जिसे बहू कहती है।
लेख के अगले हिस्से में आपको पढ़ने के लिए मिलेंगे ढेरों बहू के लिए स्टेटस।
बहू के लिए स्टेटस | Bahu Status In Hindi
आजकल इंटरनेट के दौर में जहां हर कोई अपना प्रेम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकट करना जानता है, उसी तरह अगर आप भी अपनी बहू के प्रति अपने प्रेम व सान्निध्य को स्टेटस के जरिए जताना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए किसी भी स्टेटस को उनके लिए चुन सकते हैं।
68. मेरी बहू, तुम मेरी आंखों का तारा हो। जुग जुग जियो।
69. ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरी बहू दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करे। खूब नाम कमाओ।
70. हमारी बहू जहां भी जाती है खुशियां ही खुशियां बिखेरती है। हमेशा मुस्कुराती रहो।
71. मेरी बहू के द्वार से कोई भी भूखा प्यासा नहीं लौटता। हमें तुम पर गर्व है प्यारी बहू।
72. खुदा करे तुम सफलता के हर मुकाम को छुओ। तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो।
73. मेरी बहू, तुम इस संसार की बेकार बातों को कभी मत सुनना। तुम हमारी लाडली थी और हमेशा लाडली ही रहोगी।
74. बहू, तुम इस घर के आंगन का वह फूल हो जो लाख मुसीबतों में भी नहीं मुरझाता। हमेशा खुश रहो बेटी।
75. हमारी बहू, तुम खुद को कभी भी बेचारी व लाचार मत समझना। डट कर हर चुनौतियों का सामना करना।
76. एक अच्छी बहू के आने से केवल उसके पति का ही नहीं, बल्कि परिवार के सभी सदस्यों का भाग्य संवर जाता है।
77. बच्चों को प्यार देने से लेकर हम बूढ़ों की सेवा करने तक हमारी बहू हर चीज में अव्वल है। ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे।
78. बहू का अपमान कभी नहीं करना चाहिए, बहू का अपमान दो परिवारों के बीच के रिश्ते का अपमान होता है।
79. सब कहते हैं कि बहू बेटी के समान होती है, लेकिन हम कहते हैं कि हमारी बहू बेटी नहीं हमारा बेटा है।
80. प्यारी बहू, हम इस दुनिया में रहें या न रहें, लेकिन तुम कभी भी घर की चारदीवारी में मत रहना और हमेशा जमाने के साथ चलना।
81. हर त्योहार में घर को चमकाने वाली हमारी प्यारी बहू, ईश्वर करे तुम्हारी किस्मत का सितारा भी हमेशा चमकता रहे।
82. हमारे बीच में चाहे कितनी भी तकरार क्यों न हो, हमारी बहू अपनी एक मुस्कान से सभी गिले-शिकवे मिटा देती है। हमेशा हंसती रहो प्यारी बहू।
83. मेरी बहू मुझे मां सिर्फ कहती ही नहीं, बल्कि मानती भी है। एक सास के लिए इससे बढ़कर खुशी और क्या हो सकती है।
84. भले ही मैंने तुम्हें अपनी कोख से जन्म नहीं दिया है, लेकिन तुम मेरी बेटी के समान नहीं मेरी बेटी ही हो। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दे।
85. तुम स्वयं बीमार होने पर भी हम सब की सेवा करती हो। तुम हमारी बहू नहीं मां समान हो।
86. हमारी प्यारी बहू, तुम हर रिश्ते और जिम्मेदारी को कितनी आसानी से समझ लेती हो। तुम दुनिया की बेस्ट बहू हो।
87. हम अंजान लोगों को तुमने जितना प्यार दिया, इतना प्यार शायद ही कोई और दे पाता। हमेशा खुश रहो बहू।
88. अपनी पहचान, पसंद और शौक को पीछे छोड़ जिस तरह तुमने इस घर को संवारा है, वह काबिल-ए-तारीफ है।
89. बहू, तुम अपने ख्वाबों को उड़ान दो और अपने सपने पूरे करो जिन्हें तुमने कभी जिम्मेदारियों के चलते भुला दिया था।
90. बहू, हमें मालूम है कि तुम्हें अपनी इच्छाओं को मारकर हमारी सेवा करना अपना कर्तव्य लगता है। हमें तुम्हारी इस सोच पर नाज़ है, लेकिन हमारी इच्छा है कि तुम खुद की भी परवाह करो।
91. प्यारी बहू, शादी के बाद केवल तुम्हारा घर बदला है, रिश्ते नहीं। बाकी सब वैसा ही है जैसे पहले था।
चलिए अब पढ़ते हैं बहू पर आधारित दिल को छू लेने वाली कविताएं।
बहू पर कविता | Bahu Ke Liye Kavita
बहू पर कविता इन हिंदी में आपको कुछ दिल को छू लेने वाली कविताएं मिलेंगी, जो आपकी बहू को खास होने का एहसास दिलाएंगी और आपके बीच के रिश्ते को और मजबूत करने में मदद करेंगी।
92. घर में बहू की उपस्थिति जरूरी होती है,
उसके होने से ही हर चाहत पूरी होती है।
निस्वार्थ भाव से रखती है वो हमारा ख्याल,
अक्सर उसी बहू की ख्वाहिशें अधूरी होती है।
93. याद बेटी की सताये, तो बहू को देख लेती हूं,
दूरी बेहद सताये, तो माथा उसका चूम लेती हूं।
मूर्ख हैं वो लोग जो बहू-बेटी का अंतर रखते हैं,
याद आती है मुझे जब बातें कुछ पुरानी,
अपनी बहू में मैं खुद को देख लेती हूं।
94. जब बेटी शादी करके घर से जाती है,
तब वो किसी के घर की बहू कहलाती है।
फिर आपके घर एक बेटी बहू बनकर आती है,
अपनी हंसी से यूं वो पूरे घर को महकाती है,
इस तरह बेटी ही बहू और बहू ही बेटी कहलाती है।
95. मां बाप की लाडली बेबी है,
संसार के लिए देवी है,
हर रूप में बहू गुणी है,
बहू के बिना जिंदगी सूनी है।
गौर से देखोगे, तो समझ आएगा,
नारी में ही विराजित महाकाल और देवी है।
96. चूड़ियां खनकाती है,
पायल छनकाती है,
हंसी से अपनी वो इस घर को महकाती है,
कोई फैसला लेना हो या रखना हो कोई मत,
बहू मेरी पल में मां, पल में गुरु बन जाती है।
97. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
तभी तो पढ़ी लिखी बहू पाओगे,
और भविष्य में पढ़ा लिखा परिवार कहलाओगे।
करोगे बहू पर अत्याचार, तो सीधा नरक में जाओगे,
अधर्मी, पापी और अत्याचारी, ये सब तुम ही कहलाओगे।
98. बहू हमारी लाखों में एक है,
सास ससुर को लगती नेक है,
इतनी मधुर, इतनी शीतल,
जैसे जून की गर्मी में मैंगो शेक है।
99. देवी तुम धन्य हो जो बहू के रूप में आयी हो,
अपने साथ खुशहाली तुम ढेर सारी लायी हो,
मां लक्ष्मी के जैसे सुंदर रूप है तुम्हारा,
हम सभी के मन को खूब भायी हो।
100. किताबों से उलझती होगी,
बाबा से अपने झगड़ती होगी,
मां ने कितना समझाया होगा,
पराये घर जाना है कहकर चेताया होगा,
इतनी जल्दी ही वो नए माहौल में ढल गई है,
आज एक लड़की, बेटी से बहू हो गई है।
101. वो नारी भी है, वो जननी भी है,
वो दुर्गा भी है वो चंडी भी है।
साथ निभाना उसका हरदम,
प्यार देना उसे हरदम,
वो एक बहू भी है,
वो जीवन संगिनी भी है।
102. कलियों से वो फूल बनी,
दीये से वो जोत बनी,
चांद की वो चांदनी बनकर,
पूरे घर को चमका गयी।
दुनिया की सबसे प्यारी लड़की,
आज बहू बन मेरे घर आ गई।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको 100+ बेस्ट बहू कोट्स, स्टेटस, शायरी व कविता पर आधारित यह लेख पसंद आया होगा। ईश्वर करे आपके और आपकी बहू के बीच का प्रेम समय के साथ और गहरा होता जाए। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों व संबंधियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। आगे भी इसी तरह के अन्य लेख व शुभकामनाएं संदेश पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।