
Image: ShutterStock
मां बनने की खुशी तब और दोगुनी हो जाती है, जब घर में गोद भराई का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन पर होने वाली मां को असीम बधाइयां और आशीर्वाद मिलता है, जो आने वाली संतान को सौभाग्यशाली बनाता है। अगर आप भी गोद भराई के आयोजन में जाने वाली हैं और गोद भराई के लिए कुछ शानदार बधाई संदेश की तलाश कर रही हैं, तो मॉमजंक्शन का यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हमने 75 से अधिक गोद भराई पर बधाई संदेशों को शामिल किया है। इनमें कविता, कोट्स, शुभकामना संदेश और ढेर सारी शायरियां शामिल हैं।
चलिये, अब नजर डालते हैं गोद भराई की कविताओं, शायरी और कोट्स पर।
75+ गोद भराई कविता, शायरी, कोट्स व शुभकामनाएं
गोद भराई की रस्म प्रेगनेंसी के सातवें या नौवें महीने की शुरुआत में की जाती है। इस आयोजन में आमतौर पर महिलाएं आशीर्वाद देने के लिए जमा होती हैं। ऐसे में, अगर आप होने वाली मां को गोद भराई पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देना चाहती हैं, तो नीचे दिए जा रहे बधाई संदेशों, कविताओं व कोट्स को जरूर पढ़ें।
लेख की शुरुआत हम गोद भराई की कविताओं से करेंगे।
गोद भराई कविता | Baby Shower (Godh Bharai) Poems in Hindi
गोद भराई की रस्म को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ खास गोद भराई कविता, जिन्हें आप अपनी पसंद से चुन कर शेयर कर सकती हैं।
- जिसका,
 सभी को था इंतजार,
 जिसके लिए,
 मम्मी-पापा थे बेकरार,
 वो घड़ी,
 अब करीब आ गई,
 हंस के, मुस्कुरा के,
 उसे अब इस घर में लाना है,
 उसके लिए ही तो यह घर सजाना है।जिसके लिए,
 दादा-दादी है तैयार,
 जिसका,
 मामा-मामी को भी है इंतजार,
 वो घड़ी,
 अब करीब आ गई,
 हंस के, गा कर,
 उसे इस घर में लाना है,
 उसके लिए ही तो यह संसार सजाना है।
- खुशियों से,
 महका यह घर-आंगन,
 बेटी की गोद भराई पर,
 मौसम हुआ मनभावन,
 हरा हुआ आंगन,
 जम के बरस रहा पानी,
 देखो तो कैसे सजी है मेरी बेटी रानी।
 गोद भरेंगे उसकी जब वो पल होगा सुहाना,
 आओ मिलकर,
 खुशी मनाए, मांगे यह दुआ,
 नन्हा मुन्ना जल्द,
 सकुशल इस दुनिया में आना।
- घड़ी यह सुहानी है आई,
 मेरी मामी की है गोद भराई,
 बनारस की साड़ी आज के लिए मंगाई।
 मामा से सब मांग रहे हैं गिफ्ट,
 हम भी मांगे उनसे लल्ला के लिए स्विफ्ट।लाडला होगा वो भांजी का देख लेना,
 सुंदर-सा मुख होगा उसका सचिन जैसा जान लेना।
 बड़ा बनकर करेगा देश का नाम रोशन,
 मेरा भांजा बनेगा हृतिक रोशन।
- नया मेहमान,
 आने वाला है,
 घर-आंगन,
 फिर सजने वाला है।
 वो होगा मतवाला,
 बिलकुल मामा जैसा,
 उसके स्वागत में,
 देखो तो पूरा गांव आया है।
 रेशम जैसा होगा उसका हर अंग,
 बनकर राजकुमार,
 वो सब पर छाने वाला है।
 इंतजार में बैठे हैं सब,
 अब बस वो आने वाला है।
- दीदी मेरी,
 सबकी दुलारी,
 गोद भराई उसकी,
 वो लग रही प्यारी।
 सात महीने में,
 वो हो गई है गोल,
 लगता है नन्हा भी,
 होगा गोल-मटोल।
 उसके आने पर,
 मिलेगा मुझे नया काम,
 सुबह-शाम खिलाऊंगी,
 उसे गोद में लेकर प्रभु का नाम।
 दीदी जीजा की जान है,
 उनकी गोद में आने वाला मेहमान है,
 खुश रहे मेरी दीदी का परिवार,
 यही दुआ है मेरी बारंबार।
- घर में नए मेहमान की,
 होने वाली है एंट्री,
 नानी मां हो रही हैं सेंटी।रोता हुआ वो,
 इस घर में आएगा,
 घर वालों को फिर,
 जमकर हंसाएगा।बहन का सपना,
 अब सच होने वाला है,
 आसमान का चांद,
 खुद उतर कर आने वाला है।
- घर-आंगन में,
 सजाए हमने सितारे,
 कुछ ही दिनों छा जाएंगी बहारें।
 एक फरिश्ता आने वाला है,
 भाभी की गोद सजाने वाला है।नन्हें कदमों से वो चल कर आएगा,
 बुआ-बुआ कहता इठलायेगा।
 छम-छम कर वो जब घर में दौड़ेगा,
 उसकी रौनक से घर सारा चमकेगा।उसके ही इंतजार में,
 सब महफिल सजाए बैठे हैं,
 बहारों के दामन भाभी को उड़ाए बैठे है।
- परी-सी,
 नन्ही कली खिलने वाली है,
 हमारे घर,
 दीदी की बेटी आने वाली है।चांदनी के रथ पर,
 बैठ कर आएगी वो,
 शहद जैसी,
 मिठास में गाएगी वो।उसकी बातों से,
 इत्र की खुशबू आएगी,
 उसके होठों पर चांदनी ठहर जाएगी।रानी बन कर,
 वो दिलों पर छाने वाली है,
 मेरी दीदी की बेटी घर आने वाली है।
- कब से,
 तरस रहे थे हम,
 हमारे घर-आंगन में कोई खेले,
 उसकी एक हंसी के बदले,
 कोई हमारी सारी दौलत ले ले।उसके आने से,
 आएगा दुनिया में उजियारा,
 हमारा नाम करेगा रोशन,
 मेरे बेटे का राजदुलारा।गोद भराई है आज,
 जल्द हो जाएगी डिलीवरी,
 उसके आते ही मेरे घर की,
 खुल जाएगी लॉटरी।जमाने से तरसे हैं हम,
 वो आए मेरे संग खेले,
 उसकी हंसी के बदले,
 कोई मेरी सारी खुशियां ले ले।
- बच्चे के जन्म का,
 सबको है इंतजार,
 गोद भराई में मांगे,
 दिल खुशहाली बार-बार।दुआ देकर सभी,
 बुआ की ले रहे बलाएं,
 जुग जुग जिए होने वाला बच्चा,
 यही मिल रहीं हैं शुभकामनाएं।सोहर गाए भाभी,
 नाचे बुआ की मामी,
 दुलार कर रही मम्मी,
 बहन कर रही जीजा से शैतानी,
 बच्चे के आगमन पर,
 बिछी हैं सबकी निगाहें,
 गोद भराई की रस्म में,
 मिल रही खून सौगातें।
स्क्रॉल करें और पढ़ें गोद भराई पर कुछ शानदार शायरी।
गोद भराई शायरी | Baby Shower Shayari in Hindi
गोद भराई पर शेरो-शायरियां समां बांध देती हैं। इसलिए, हम आपके लिए इस लेख में गोद भराई शायरी इन हिंदी लेकर आए हैं। इन्हें आप रस्म और मूड के मुताबिक चुन सकती हैं और शेयर करके वाहवाही लूट सकती हैं।
- गोद भराई है दीदी की आज,
 जमकर बजाओ ढोलक, झांझर आज,
 मिलकर गिद्दा पाएंगे,
 खुशियां रात भर मनाएंगे।
- सपनों को जहान मिलने वाला है,
 आसमां को चांद मिलने वाला है,
 अपने घर को सितारों से सजाए रखना,
 आपके घर एक छोटा मेहमान मिलने वाला है।
- भाई-भाभी के लिए खुशी का दिन है,
 बच्चे के आगमन से महका यह मन है,
 दुनिया में आए वो लेकर हजारों खुशियां,
 यही शुभकानाएं दिल से देते आज हम हैं।
- परिवार में शामिल होने वाले मेहमान के लिए,
 हम लाए हैं मांग कर दुआएं नन्हे फरिश्ते के लिए,
 खुश रहे, आबाद रहे वो, यही करते हैं कामना,
 अपने होने वाले प्यारे से भतीजे के लिए।
- घर में नया मेहमान आएगा,
 संसार आपका खुशियों से भर जाएगा,
 आएंगे रोज नए नए गिफ्ट,
 बच्चे को देख कर दिल भी इतराएगा।
- दुनिया में आए,
 बच्चा सुरक्षित आपका,
 हो उसमें अक्स,
 बड़े-बुजुर्ग और दामाद का।
- खुशी से झूम उठे दुनिया आपकी,
 जब बाहों में खेले औलाद आपकी।
- बेटी हो या बेटा, होंगे दोनों प्यारे,
 घर में होंगे या ननिहाल में,
 दोनों जगह बिखरेंगे खुशी के सितारे।
- मां से मैं नानी हो गई,
 मेरी बेटी की गोद भराई हो गई,
 जल्द आएगा घर में कोई छोटा-सा मेहमान,
 मेरे आंगन में जैसे सितारों की बरसात हो गई।
- आज है गोद भराई,
 सुनो बुआ और ताई,
 सोहर, गीत गा के सुनाओ,
 लल्ला के आने तक घर में ढोल बजाओ।
- बच्चे के आने पर क्या तोहफा दें आपको,
 खुदा के तोहफे के आगे क्या दें आपको,
 आप फरिश्तों के दूत को जन्म देने वाली हैं,
 ऐसा क्या दें, जो लाजवाब कर दे आपको।
- शोर होगा, डांस होगा,
 बच्चे के आने पर रोमांच होगा,
 शुरू कर दो सभी तैयारियां,
 गोद भराई के बाद खूब धमाल होगा।
- बेटे का मुख देख कर खुश हो जाऊंगी,
 वो बांहों में आएगा, तो रो जाऊंगी,
 उसके इंतजार में मना रही हूं गोद भराई,
 उसके आने तक जाने कैसे सब्र रख पाऊंगी।
- हम नानी और वो नाना लगते हैं,
 बच्चे के हम सबसे करीबी लगते हैं,
 गोद भराई पर दे रहे हैं ये दुआ तुमको,
 जग उसे सलाम करेगा, यही कामना करते हैं।
- घर-बार सजा कर रखो,
 बहार-बसंत बुला कर रखो,
 आएगा घर नन्हा मेहमान जल्दी,
 तैयारी जश्न की पूरी करके रखो।
- बच्चे का सपना सजा लिया है,
 हमने घर में पालना लगा लिया है,
 गोद भराई के बाद कुछ दिन और बस,
 हमने स्वागत में उसके परियों को बुला लिया है।
- गोद भरने वाली है,
 बहु की अब गोद भरने वाली है,
 मिल करो स्वागत लल्ला का,
 मन्नत पूरी होने वाली है।
- मां-बाप बनेंगे,
 हम परिवार बनेंगे,
 बच्चे के आने से हम,
 अब संपूर्ण बनेंगे।
- खुशियों का नया ठिकाना हो गया,
 बेटी का पांव भारी हो गया,
 आएगा घर में नया मेहमान,
 उसके बिना अब जीना मुहाल हो गया।
- बच्चे का जश्न हम देखेंगे,
 उसे लाड़ से बुलाकर देखेंगे,
 देखेंगे उसके कोमल हाथों को,
 होठों पर सजी मुस्कान भी देखेंगे।
अब आगे पढ़ें गोद भराई पर कुछ शानदार कोट्स।
गोद भराई कोट्स | Baby Shower (Godh Bharai) Quotes in hindi
लेख के इस भाग में पढ़ें चुनिंदा गोद भराई कोट्स इन हिंदी, जिन्हें आप गोद भराई पर होने वाली मां को भेज सकती हैं या फिर उन्हें टैग कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकती हैं। अब पढ़ें आगे :
- एक बच्चे का होना, अपने पति और बच्चे से फिर से प्यार होने जैसा है। – टीना ब्राउन
- एक नवजात सभी चीजों की शुरुआत की तरह है, जिसमें आश्चर्य, आशा और सपनों की उम्मीदें सबसे ज्यादा शामिल हैं। – ऐडा जे ले शान
- बच्चे सितारों के टुकड़ों की तरह हैं, जिन्हें ईश्वर के हाथ से उड़ाया जाता है। – बरेट्टो
- जो लोग कहते हैं कि वो बच्चे की तरह सोते हैं, दरअसल उनके पास बच्चे नहीं होते हैं। – लियो बर्क
- बच्चे का होना एक बड़ा आशीर्वाद। – मार्क ट्वेन
- बच्चों के बिना घर क्या होता है? शांत। – हेनी यंगमैन
- अपनी जिंदगी में बच्चे को लाना सबसे अहम फैसला है। – एलिजाबेथ स्टोन
- मां के लिए उसका बच्चा एक बड़ा उपहार है, जो ईश्वर ने दिया है। – अज्ञात
- अगर इस दुनिया में मेरा कोई स्मारक है, तो वो मेरा बेटा है। – माया एंजेलो
- बच्चे का कल बनाने से पहले उसका आज सुधारें। – अज्ञात
- बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि उन्हें क्या सोचना है और क्या नहीं सोचना है। – मार्गरेट मीड
- बच्चे जादू देखना चाहते हैं, क्योंकि वो उसी की तलाश में रहते हैं। – क्रिस्टोफर मूर
- अगर आप अपने बच्चों को बुद्धिमान बनाना चाहते हैं, तो उन्हें परियों की कहानियां पढ़ाएं। अगर आप उन्हें अधिक बुद्धिमान बनाना चाहते हैं, तो उन्हें अधिक परियों की कहानियां पढ़ाएं। – अल्बर्ट आइंस्टीन
- हर बच्चा एक बार फिर से दुनिया की शुरुआत करता है। – हेनरी डेविड थॉरो
- एक बच्चा मानव जाति को दिया हुआ एक खाली चेक समान है। – बारबरा क्रिस्टीन सेफर्ट
- ऐसे कोई शब्द नहीं हैं, जो आपके उत्साह का वर्णन कर सकें, जब पहली बार आपका बच्चा आपको पहचान कर मुस्कुराता है। – जारेड पाडलेकी
- बच्चे हमें स्वर्ग की शांति धरती पर देते हैं। – रोलैंड लियोनहार्ट
- एक नवजात शिशु की आत्मा में कई शब्द हैं, जिन्हें लिखे जाने का इंतजार है। – तोबा बीटा
- एक बच्चा एक परी की तरह पवित्र और एक खिलने वाले फूल की तरह ताजा होता है। – देबाशीष मृधा
- घर में एक बच्चा बसंत की बहार, शांति के दूत, धरती पर एक शांत स्थल और फरिश्ते और मनुष्य के बीच एक डोर की तरह है। – मार्टिन फर्कुवर टपर
- मां के लिए उसका बच्चा किसी फरिश्ते से कम नहीं। – अज्ञात
- बच्चों के पास न तो अतीत है और न ही भविष्य, वे वर्तमान का आनंद लेते हैं, जो हम में से बहुत कम करते हैं। – जीन डे ला ब्रुएरे
- बच्चे आपके दिल को बड़ा बना देते हैं। – ब्रायन केर्नी
- दुनिया में पैदा हुआ हर बच्चा भगवान का एक नया विचार है। – केट डगलस विगिन
- क्या आप बच्चों के बारे में एक बड़ी बात जानते हैं? वो उम्मीदों के छोटे बंडलों की तरह होते हैं और एक टोकरी में भविष्य की तरह। – लिश मैकब्राइड
- बच्चों की मुस्कान दर्द को कम करने वाली दवा है। – अज्ञात
- एक बच्चा प्यार किये जाने की आवश्यकता को लेकर जन्म लेता है और वो इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहता। – फ्रैंक ए क्लार्क
- बच्चों को देखकर बचपन वापस आ जाता है। – अज्ञात
- बच्चे आपका जीवन शुरू करना चाहते हैं। – मुहम्मद अली
- बच्चों की हंसी पत्थर दिल को भी मोम बना सकती है। – अज्ञात
चलिए, अब नजर डालते हैं गोद भराई की शुभकामनाओं पर।
गोद भराई पर शुभकामनाएं | Baby Shower Warm Wishes in Hindi
गोद भराई के आयोजन में जाने से पहले अगर आप गिफ्ट कार्ड पर लिखने के लिए गोद भराई पर शुभकामनाएं ढूंढ रही हैं, तो नीचे पढ़ें कुछ शानदार गोद भराई पर शुभकामनाएं।
- नई उमंग की बधाई हो,
 नए मेहमान की बधाई हो,
 हम करते हैं दिल से दुआ,
 आने वाला सौभाग्यवान हो।
- गोद भराई की असीम शुभकामनाएं,
 प्रार्थना है जच्चा-बच्चा स्वस्थ हों,
 आगमन छोटू का सकुशल हो।
- मां को गोद भराई मुबारक,
 पिता को उम्मीद मुबारक,
 परिवार को खुशी का यह पल मुबारक,
 बच्चे को नया जीवन मुबारक।
- मां को उसके,
 बच्चे के आने पर ढेरों बधाई,
 भर-भर खाना तुम अब मिठाई,
 क्योंकि होने वाली है जल्द तुम्हारी गोद भराई।
- नव-जीवन की आहटें मुबारक,
 भाभी को नई जिम्मेदारी मुबारक,
 मुबारक उन्हें औरत से मां बनना,
 बच्चे से पहले गोद भराई मुबारक।
- लल्ला मिले या लाली,
 घर में फैलेगी खुशहाली,
 शुभकामनाओं से भरी है सबकी झोली,
 खुशी से सब मना रहे हैं गोद भराई पर होली।
- बेटी का घर पूरा हो गया,
 दामाद का सपना साकार हो गया,
 गोद भराई पर दुआ है नानी की,
 भरी रहे खुशी से झोली मेरी नातिन की।
- सोहर गाओ,
 बधाई के गीत गाओ,
 बजाओ झूम के ढोल ताशे,
 गोद भराई है बहन की,
 मिलेंगे लल्ला के होने पर बताशे।
- मां कहने वाला आएगा,
 सारा घर सिर पर उठाएगा,
 मां भागेगी पीछे पीछे,
 वो दादी की गोद में छिप जाएगा।
 गोद भराई की शुभकामनाएं।
- नया मेहमान आने को तैयार है,
 आशीर्वाद देने को चांद-सितारे भी तैयार हैं,
 मुबारक हो तुम्हें गोद भराई की खुशियां,
 तुम्हारे नन्हें-मुन्ने को देखने के लिए हम बड़े बेताब हैं।
- आपको और आपके होने वाले बच्चे को प्यार, दुलार, खुशी, हंसी और कामयाबी की ढेरों शुभकामनाएं।
- जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा आपको मिलने जा रहा है, गोद भराई और बच्चे का आगमन मुबारक।
- जल्द ही तुम्हारा घर खिलौनों से भर जाएगा। तुम्हारे नन्हें बच्चे की हंसी तुम्हारे कानों में पड़ेगी और तुम सब कुछ भूल कर उसके प्यार में डूब जाओगी। इस खास दिन की ढेरों बधाइयां।
- ईश्वर का स्वरूप, मां-बाप का रूप लेकर जल्दी ही नन्हा-मुन्ना घर आ जाएगा। इस गोद भराई के दिन तुम उसके आने की आहटें सुनकर बांहें फैला सकती हो। यह खास दिन मुबारक हो तुम्हें।
- जुग-जुग जीने का आशीर्वाद देते हैं,
 तुम्हें बच्चे के आगमन पर प्यार देते हैं,
 रहो तुम तीनों सदा खुशहाल,
 यही दुआ हम ईश्वर से बार-बार करते हैं।
- शुभकामनाओं से दामन तुम्हारा भर देंगे,
 गोद भराई पर तुम्हें लाजवाब कर देंगे,
 मांग कर खुदा से तुम्हारे लिए खुशियां,
 हम आने वाले बच्चे का लक रिजर्व कर लेंगे।
 हैप्पी बेबी शॉवर।
- गोद भराई की दुआएं ले लो,
 हमसे शुभकामनाएं हजार ले लो,
 जच्चा-बच्चा रहे स्वस्थ, खुशहाल,
 आने वाले के लिए प्यार और दुलार ले लो।
- बच्चे को मिले सुख और खुशहाली,
 मां-बाप को मिले खुशियों की थाली,
 गोद भराई पर मिलें तुम्हें इतनी दुआएं,
 झोली भर जाएं शुभकामनाओं से तुम्हारी।
- यह खुशी आने वाले कल की है,
 था जिसका इंतजार, उस पल की है,
 बधाई तुम्हें नए संसार की,
 बधाई तुम्हें नए मेहमान की।
- बच्चों का सुख अनमोल और बेशकीमती होता है, इस दौलत को संभाल कर रखना तुम। बच्चे के आगमन की बधाई तुम्हें।
उम्मीद करते हैं कि इस लेख में शामिल गोद भराई पर शायरी, कविता, कोट्स व बधाई संदेश आपको पसंद आए होंगे। इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आप इनमें से किसी भी बधाई संदेश का चुनाव कर सकती हैं और होने वाली मां को भेज कर बधाई दे सकती हैं। इसके अलावा, आप चाहें, तो गोद भराई पर शायरी या कोट्स को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकती हैं, पर हां, होने वाली मां को टैग करना न भूलें। इसी तरह विभिन्न विषयों पर शायरी व शानदार कोट्स पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
 
Heartfelt Godh Bharai Shayari & Baby Shower Kavitas
Watch now to discover heartfelt Godh Bharai kavita-shayari and baby shower wishes in Hindi, ideal for celebrating motherhood. Dive in and find your perfect poetic blessing!
