How To Potty Train AChild with Autism, PG Diploma In Dietetics & Hospital Food Services
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

फल खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन फलों को लेकर हर किसी की रुचि अलग-अलग हो सकती है। कुछ लोगों को सेब पसंद होता है, तो कुछ लोगों को संतरे का स्वाद भाता है। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें खट्टे-मीठे फल ज्यादा लुभाते हैं। ऐसे ही फलों में शामिल है आलूबुखारा। इस फल में केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि कई औषधीय गुण भी छुपे हुए हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको पौष्टिकता से भरपूर आलूबुखारा के उपयोग और फायदों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आलूबुखारा के फायदे जानने से पहले जानना जरूरी है कि आखिर आलूबुखारा क्या है?

आलूबुखारा क्या है- What is Plums in Hindi

स्वाद में खट्टा-मीठा आलूबुखारा गुलाब परिवार (Rosaceae) का गुठली वाला फल है (1)। अंग्रेजी में इसे प्लम के नाम से जाना जाता है। आलूबुखारा टमाटर जैसा दिखता है और इसका रंग बैंगनी या लाल होता है। आमतौर पर आलूबुखारा मई से अक्टूबर तक बाजार में मिलता है। इसकी कुछ आम किस्मों में काला आलूबुखारा, ग्रींगेज (Greengage) प्लम, रेड प्लम, येलो प्लम व प्लूट्स शामिल हैं।

आलूबुखारा फल कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से समृद्ध होता है, जिनके गुणों की चर्चा हम नीचे करने जा रहे हैं।  आलूबुखारा के फायदे जानने के लिए पढ़ते रहें यह लेख।  

आलूबुखारा के फायदे – Benefits of Plums in Hindi 

1. ह्रदय स्वास्थ्य

आलूबुखारा उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) को नियंत्रित कर सकता है, जिससे ह्रदय की सुरक्षा होती है। एक अध्ययन के मुताबिक, जिन लोगों ने सूखा आलूबुखारा (Prunes) और इसके जूस का सेवन किया, उनमें रक्तचाप का स्तर कम पाया गया। यह अध्ययन बताता है कि आलूबुखारा का सेवन ह्रदय संबंधी बीमारियों से बचाव में सहायक साबित हो सकता है (2)।  दरअसल, ब्लड प्रेशर ज्यादा होने से रक्त वाहिकाओं में दवाब पड़ता है, जिससे ह्रदय रोग का जोखिम बढ़ सकता है (3)

इसके अलावा, सूखा आलूबुखारा यानी प्रून्स का सेवन एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) से बचाव में सहायक हो सकता है (4)। एथेरोस्क्लेरोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आर्टरी वाल्स में फैट, कोलेस्ट्रॉल और प्लाक जमने लगते हैं। ये आपके रक्त प्रवाह को प्रभावित कर ब्लड क्लॉट यानी खून के थक्कों और ह्रदय से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं (5)

2. कब्ज

आलूबुखारा फल फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए यह कब्ज के इलाज में सहायक माना जा सकता है। साथ ही एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, सूखा आलूबुखारा यानी प्रून्स में मौजूद फेनोलिक कंपाउंड मल त्याग में होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं (6)

3. कैंसर

आलूबुखारा ही नहीं, बल्कि सूखा आलूबुखारा के फायदे भी अनेक हैं। इन दोनों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कैंसर से लड़ने में सहायक हैं (7)आलूबुखारा का अर्क ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी कम करता है (8) वहीं, एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, सूखे प्लम में मौजूद फाइबर और पॉलीफेनोल्स पेट के कैंसर के जोखिम कारकों को कम करने में सहायक साबित हो सकते हैं (9)। हालांकि, इसको लेकर शोध की आवश्यकता है।

4. डायबिटीज

 4. डायबिटीज
Image: IStock

सूखे आलूबुखारे में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड डायबिटीज के खतरे को कम कर सकते हैंस्वाद में मीठा होने के बावजूद सूखा आलूबुखारा ब्लड शूगर को बढ़ाने का काम नहीं करता (10) मधुमेह के लिए सूखे आलूबुखारा को आप स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं।

5. हड्डी स्वास्थ्य

आलूबुखारा के फायदे में हड्डी स्वास्थ्य भी शामिल है। एक अध्ययन के मुताबिक, रोजाना 100 ग्राम प्रून्स यानी सूखा आलूबुखारा खाने से हड्डी कमजोर करने वाले कारकों को दूर किया जा सकता है। साथ ही, इससे बोन मिनरल डेंसिटी में भी सुधार होता है (11)

6. कोलेस्ट्रॉल

प्रून्स के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद मिल सकती है। इसके नियमित सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल एलडीएल (LDL) को कम किया जा सकता है। दरअसल, आलूबुखारा फल फाइबर से भरपूर होता है, जिस वजह से यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने का काम कर सकता है (12)

7. वजन कम करने में सहायक

 7. वजन कम करने में सहायक
Image: IStock

आलूबुखारा फल मोटापे को कम करने में भी सहायक होता है (13)। दरअसल, आलूबुखारे में काफी कम कैलोरी पाई जाती है । इस वजह से यह फल वजन को नियंत्रित रखने में सहायक साबित हो सकता है। वहीं, फाइबर से भरपूर होने की वजह से भी आलूबुखारा फल को वजन कम करने में फायदेमंद माना जाता है (14) , (15)

8. आंखों की सेहत

आलूबुखारा के गुण में आंखों की सेहत का ख्याल रखना भी शामिल है। इस फल में विटामिन-सी और विटामिन-ई होते हैं (16)। ये दोनों पोषक तत्व उम्र के साथ घटती आंखों की रोशनी की समस्या से राहत दिलाने में सहायक साबित हो सकते हैं (17)। हालांकि, मोतियाबिंद की रोकथाम में ये पोषक तत्व सहायक हैं या नहीं इस पर अन्य शोध की जरूरत है। आंखों की सेहत के लिए सूखा आलूबुखारा और आलूबुखारा फल दोनों का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

9. इम्यूनिटी

आलूबुखारा फल में मौजूद विटामिन-ए प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके साथ ही इसमें मिलने वाला विटामिन-सी शरीर में मौजूद टिश्यू को रिपेयर करने और इनके विकास में सहायक होते हैं (18)। वहीं, आलूबुखारा को लेकर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, प्लम में प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले गुण हो सकते हैं। आहार में प्लम को शामिल करने के बाद बीमारी से लड़ने की क्षमता में बढ़ोत्तरी पाई गई (19)

10. मस्तिष्क स्वास्थ्य

10. मस्तिष्क स्वास्थ्य
Image: IStock

प्लम में मौजूद पॉलीफेनॉल्स कंपाउंड मस्तिष्क स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। यह मस्तिष्क के कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी कम करके दिमागी बीमारियों के जोखिम को कम करता है (20)। आलूबुखारे को लेकर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, आलूबुखारा का जूस बढ़ती उम्र के साथ मस्तिष्क कार्यप्रणाली में आने वाली कमी को दूर करने में सहायक हो सकता है (21)। आलूबुखारा फल में ज्यादा फिनोलेक्स कंपाउंड होते हैं।

11. एंटीऑक्सीडेंट

आलूबुखारा विटामिन-ए, विटामिन-सी, कैरोटीनॉयड व पॉलीफेनॉल्स से भरपूर होता है। ये सभी आलूबुखारा में एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं (22)। दरअसल, एंटीऑक्सीडेंट की कमी से शरीर में मुक्त कणों (Free Radicals) का खतरा बढ़ जाता है, जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं (23)। बता दें कि फ्री रेडिकल्स कि वजह से आपकी आंखों के प्राकृतिक लेन्स खराब हो सकते हैं, जिससे अंधापन भी हो सकता है। इसके अलावा, जोड़ों में सूजन (गठिया) हो सकती है। साथ ही ये मस्तिष्क से जुड़ी समस्या और ह्रदय रोग का कारण भी बन सकते हैं (24)। इसलिए, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आलूबुखारा खाने से हम शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं (25)। इसके साथ ही पोटेशियम युक्त आलूबुखारा शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस को बनाए रख सकता है।

आलूबुखारा के फायदे जानने के बाद चलिए बात करते हैं, इसमें मौजूद पोषक तत्वों की।

आलूबुखारा के पौष्टिक तत्व – Plums Nutritional Value in Hindi

आलूबुखारा फल को पौष्टिकता का खजाना भी कह सकते हैं। नीचे देखें प्रति 100 ग्राम आलूबुखारा में पोषक तत्वों की मात्रा कितनी पाई जाती है। 

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
जल87.23
ऊर्जा46kcal
प्रोटीन0.70g
कुल फैट0.28g
कार्बोहाइड्रेट11.42g
फाइबर1.4g
शुगर9.92g
 मिनरल्स
कैल्शियम6mg
आयरन0.17mg
मैग्नीशियम7mg
फास्फोरस, पी16mg
पोटैशियम, के157mg
जिंक0.10mg
विटामिन
विटामिन सी9.5mg
थायमिन 0.028mg
राइबोफ्लेविन0.026mg
नियासिन0.417 mg
विटामिन बी-60.026mg
फोलेट, डीएफई5 µg
विटामिन ए, RAE17µg
विटामिन ए, IU345IU
विटामिन ई, (अल्फा-टोकोफेरॉल)0.26mg
विटामिन के (फाइलोक्विनोन) 6.4µg
लिपिड
फैटी एसिड, सैचुरेटेड0.017g
फैटी एसिड, कुल मोनोअनसैचुरेटेड 0.134g
फैटी एसिड, कुल पॉलीअनसैचुरेटेड0.044g

आर्टिकल के अगले हिस्से में हम बता रहे हैं कि आलूबुखारे और सूखे आलूबुखारे के बीच क्या फर्क है। 

आलूबुखारा और सूखा आलूबुखारा के बीच अंतर क्या है?

आलूबुखारा और सूखा आलूबुखारा के बीच अंतर क्या है
Image: IStock

आलूबुखारा रसदार गूदे से भरा होता है। जब ये फल सूख जाता है, तो इसे सूखा आलूबुखारा कहा जाता है, जो मेवे की श्रेणी में आता है। सूखे आलूबुखारा को अंग्रेजी में प्रून्स कहते हैं। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं, दोनों के बीच के अंतर को-

  • आलूबुखारा गुठली वाला फल है, जो मुलायम गूदे से भरा होता है। वहीं, सूखा आलूबुखारा चिपचिपा होता है।
  • आलूबुखारा फल मई से अक्टूबर के बीच बाजार में मिलता है, लेकिन सूखा आलूबुखारा साल भर मिलता है।
  • सूखा आलूबुखारा फल से भी ज्यादा मीठा होता है।
  • सूखे आलूबुखारा में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ताजा आलूबुखारा से ज्यादा होती हैं, हालांकि दोनों ही पोष्टिक होते हैं।
  • आलूबुखारा में विटामिन- सी की मात्रा अधिक होती है, जबकि सूखे आलूबुखारे में विटामिन-सी कम होता है।
  • आलूबुखारा फल में पानी की मात्रा ज्यादा होती है। जहां प्रति 100 ग्राम फल में पानी की मात्रा 87.23g वहीं सूखे आलूबुखारे में यह घटकर 30.92g हो जाती है  , ।
  • सूखा आलूबुखारा (प्रून्स) में फाइबर की मात्रा आलूबुखारा फल (प्लम) से ज्यादा पाई जाती है। इस वजह से कब्ज दूर करने के लिए प्रून्स का ही अधिक इस्तेमाल किया जाता है (27)
  • आइए, अब जानते हैं कि आलूबुखारे को किस-किस तरह से प्रयाेग किया जा सकता है।

आलूबुखारा का उपयोग – How to Use Plums in Hindi 

आलूबुखारा के उपयोग करने के कई तरीके हैं, लेकिन इससे पहले आपको ठोस, रसदार और बिना निशान लगे हुए आलूबुखारे खरीदने चाहिए।

  • आप आलूबुखारे को काटकर ओटमील, सलाद, दही, स्मूदी और पुडिंग में मिलाकर खा सकते हैं।
  • आप आलूबुखारा और सूखा आलूबुखारा दोनों को पिज्जा की टॉपिंग के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं।
  • आलूबुखारा का इस्तेमाल मफिन, ब्रेड और अन्य डेजर्ट में भी किया जा सकता है।
  • आलूबुखारे की आप खट्टी-मिठ्ठी चटनी भी बना सकते हैं।
  • आप इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं।
  • सूखा आलूबुखारा को आप आइसक्रीम व केक की टॉपिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सूखे आलूबुखारे को सीधे स्नैक के तौर पर भी खाया जा सकता है (28)

चलिए, अब आपको झटपट बनने वाली आलूबुखारे की चटनी की रेसिपी के बारे में भी बता देते हैं। 

आलूबुखारे की चटनी

आलूबुखारे की चटनी
Image: IStock
सामग्री:
  • 250 ग्राम कटा हुआ आलूबुखारा
  • 4 बड़े चम्मच कटे हुए बादाम
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 20 ग्राम पिसा हुई अदरक
  • दो चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • कुछ पुदीने के पत्ते गार्निशिंग के लिए
बनाने की विधि:
  • सबसे पहले आलूबुखारे को धो लें।
  • फिर आलूबुखारे को कुछ घंटे पानी में भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद आलूबुखारे की गुठली निकालकर इसे टुकड़ों में काट लें।
  • अब आलूबुखारा, नमक और अदरक को एक पैन में डालकर गाढ़ा पेस्ट बनने तक पकाएं।
  • अंत में नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए, तैयार है आलूबुखारे की चटनी। इसे ठंडा होने के बाद पुदीने के पत्तों से गार्निशिंग कर सर्व करें।

इस लजीज चटनी को आप पराठें, आलू टिक्की या पकौड़ों के साथ खा सकते हैं। इसके अलावा, इसे स्नैक्स के साथ भी परोसा जा सकता है। वहीं, यह चटनी ब्रेड पर जैम की तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं।

आलूबुखारा जैसा पौष्टिक फल आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। आइये, जानते हैं आलूबुखारा के नुकसान।

आलूबुखारा के नुकसान – Side Effects of Plums in Hindi 

पौष्टिक आलूबुखारा के वैसे तो कोई नुकसान नहीं होते, लेकिन आपको इसका सेवन अत्यधिक मात्रा में नहीं करना चाहि। साथ ही इसके सेवन से पहले यह भी जान लेना जरूरी है कि कहीं आपको इससे एलर्जी तो नहीं है।

  • आलूबुखारा में लैक्सेटिव (पेट साफ करने का प्राकृतिक गुण) होता है(29)। इसलिए, इसके अत्यधिक सेवन से आपको डायरिया भी हो सकता है (30)
  • सूखे आलूबुखारे के ज्यादा सेवन से गैस की समस्या हो सकती है (31)
  • आलूबुखारे में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है । इसके अधिक सेवन से हाइपरकलेमिया यानी शरीर में पोटैशियम की मात्रा बढ़ सकती है। इससे सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, जी मिचलाना और उल्टी हो सकती है (32)

पौष्टिक तत्वों से भरपूर आलूबुखारा के फायदे तो अब आप जान ही चुके हैं। अब आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर इसमें छुपे स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसका सेवन संतुलित मात्रा में करें, क्योंकि इसका अत्यधिक सेवन लेख में बताए गए आलूबुखारा के नुकसान का कारण बन सकता है। ऐसे में संतुलित मात्रा में इसका सेवन करें और स्वस्थ रहें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज से।

और पढ़े:

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Plums
    https://www.uky.edu/ccd/production/crop-resources/fruit/plums
  2. Use of prunes as a control of hypertension
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/21409897/
  3. High Blood Pressure
    https://www.nhlbi.nih.gov/health-topics/high-blood-pressure
  4. Dried plums (prunes) reduce atherosclerosis lesion area in apolipoprotein E-deficient mice
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18761779/
  5. Atherosclerosis
    https://www.nhlbi.nih.gov/health-topics/atherosclerosis
  6. Diets for Constipation
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4291444/
  7. Eat the Colors of the Rainbow
    https://www.alabamapublichealth.gov/npa/eat-the-rainbow.html
  8. Polyphenols of selected peach and plum genotypes reduce cell viability and inhibit proliferation of breast cancer cells while not affecting normal cells
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24996346/
  9. Effect of dried plums on colon cancer risk factors in rats
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16351514/
  10. Dried plums and their products: composition and health effects–an updated review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24090144/
  11. Dried Plums, Prunes and Bone Health: A Comprehensive Review
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5409740/
  12. Consumption of prunes as a source of dietary fiber in men with mild hypercholesterolemia
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/1850578/
  13. Dried plums and their products: composition and health effects–an updated review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24090144/
  14. Plum pomaces as a potential source of dietary fibre: composition and antioxidant properties
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3722408/
  15. Dietary fiber and body weight
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/15797686/
  16. Plum, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102693/nutrients
  17. An eye on nutrition: The role of vitamins, essential fatty acids, and antioxidants in age-related macular degeneration, dry eye syndrome, and cataract
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/26903189/
  18. Plum
    https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/ingredientsprofiles/Plum
  19. Immunomodulatory properties of dietary plum on coccidiosis
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17686519/
  20. A high-cholesterol diet enriched with polyphenols from Oriental plums (Prunus salicina) improves cognitive function and lowers brain cholesterol levels and neurodegenerative-related protein expression in mice
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25866056/
  21. Plum juice, but not dried plum powder, is effective in mitigating cognitive deficits in aged rats
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19097856/
  22. Carotenoids, polyphenols and micronutrient profiles of Brassica oleraceae and plum varieties and their contribution to measures of total antioxidant capacity
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24594181/
  23. Role of antioxidants in health maintenance
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/7898413/
  24. Antioxidants
    https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/antioxidants
  25. Antioxidant potential of different plum cultivars during storage
    https://www.academia.edu/25929802/Antioxidant_potential_of_different_plum_cultivars_during_storage
  26. Plums, dried (prunes), uncooked
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/168162/nutrients
  27. Systematic review: the effect of prunes on gastrointestinal function
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25109788/
  28. Empowering Kids to Choose MyPlate Lesson Plan
    https://www.uen.org/cte/facs_cabinet/downloads/FoodNutritionI/S2O2MyPlateLessonPlans.pdf
  29. Chemical composition and potential health effects of prunes: a functional food?
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11401245/
  30. Drug-induced diarrhea
    https://medlineplus.gov/ency/article/000293.htm
  31. Nutrition and Spinal Cord Injury
    https://www.nutrition.va.gov/docs/UpdatedPatientEd/NutritionandSCI01-15.pdf
  32. High potassium level
    https://medlineplus.gov/ency/article/001179.htm
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
How To Potty Train AChild with Autism
How To Potty Train AChild with AutismPG Diploma In Dietetics & Hospital Food Services
Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari