Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो प्यार करने वालों को जोड़े रखता है। कहते हैं माता-पिता के बाद पति-पत्नी का रिश्ता ही होता है, जो हर कदम पर साथ देता है। यह रिश्ता समय के साथ और भी गहरा और मजबूत होता जाता है। विवाह के इस बंधन को जिन्होंने दो दशक से अधिक का समय एक दूसरे का हाथ थामे गुजार दिया हो, उन्हें 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देना तो बनता है। अगर आप भी ऐसे ही किसी सदाबहार कपल को 25वीं मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़ें 25वीं शादी की सालगिरह पर बेहतरीन शायरियां और बधाई संदेश।

स्क्रॉल करें

शुरुआत करते हैं 25वीं एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी से।

25 वीं शादी की सालगिरह | Happy Silver Anniversary | 100+ 25th Anniversary Wishes in Hindi

किसी भी कपल के जीवन में शादी की सालगिरह बेहद खास अवसर होता है। जब ये मैरिज एनिवर्सरी 25वीं हो, तो जश्न और भी खास बन जाता है। लेख में आगे 25वीं शादी की सालगिरह पर बेस्ट शायरीयां और माता-पिता, पति-पत्नी, दोस्तों, दीदी-जीजा जी और भैया-भाभी के लिए हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी विशेस दी गई हैं। इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर खुश कर सकते हैं।

आगे पढ़ें

चलिए, पढ़ते हैं 25वीं मैरिज एनिवर्सरी शायरी इन हिंदी।

Hindi shayari for 25th wedding anniversary (Generic Shayaris)

Hindi shayari for 25th wedding anniversary

शादी के 25 साल साथ में गुजार लेने पर मनाई जाने वाली मैरिज एनिवर्सरी को सिल्वर एनिवर्सरी कहा जाता है। ऐसे में जीवन का एक लंबा दौर साथ में बिताने वाले कपल्स को उनकी सिल्वर एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं देने के लिए शायरी एक बेहतरीन जरिया है। नीचे दी गईं 25वीं मैरिज एनिवर्सरी शायरी इन हिंदी को आप कपल्स को भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं।

  1. मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां,
    दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां,
    खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,
    आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।
    शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!
  1. अनमोल यादों के पिटारे में जुड़ गया एक और साल,
    आपके साथ बिताया हर लम्हा होता है बेमिसाल,
    शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस दिल से निकलती है यही दुआ,
    आपका साथ मिले हर जन्म में तो यूं ही बीते जिंदगीयां खुशहाल।
  1. ये प्यार भरा रिश्ता कभी न टूटे,
    हम भले नाराज हो जाएं पर आप न रूठें,
    यूं हंसते-हंसते गुजर जाए जिंदगी,
    दोनों के दरवाजे का पता खुशियां कभी न भूले।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. इस दुनिया में रिश्ते बनाने वाले ईश्वर ने आप दोनों को बड़ी दुआओं से नवाजा है,
    जिंदगी के सफर में ऐसा हमसफर मिलना कोई इत्तेफाक नहीं, ये तो जन्मों का नाता है।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी!
  1. थामे रहना ताउम्र एक-दूसरे का हाथ,
    इस जीवन में यूं ही बना रहे दोनों का साथ,
    मुबारक हो शादी की ये 25वीं वर्षगांठ।
  1. जिंदगी को लेकर लोगों की हजारों ख्वाहिशें होंगी,
    लेकिन, हमारे लिए तो बस तुम्हारा साथ ही काफी है।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. मुबारक हो आपको ये नया संसार,
    खुशियां भरी हों जिंदगी में बेशुमार,
    दुख-दर्द का साया कभी न आए आप पर,
    दिल से बस यही दुआ निकलती है बार-बार।
    शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो हबी!
  1. आप हमारे लिए बहुत खास हैं,
    प्यार जताने का ये अलग अंदाज है,
    आपका हाथ थामे गुजर जाएगा ये सफर,
    हमें इस बात पर पूरा विश्वास है।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. इस जीवन में तुम हमेशा रहना मेरे संग,
    तुम्हारे बिना फीके लगते हैं सारे रंग,
    आपके चेहरे पर हमेशा रहे मुस्कुराहट,
    जीवन के इस डगर में न आए कोई रुकावट।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी लव!
  1. विश्वास की ये डोर यूं ही बंधी रहे,
    जिंदगी में प्यार का दरिया बहता रहे,
    हमारी तो बस यही दुआ है रब से,
    सुख-समृद्धि और खुशियों से जीवन भरा रहे।
    शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो!
  1. मुश्किल हो डगर तो साथ बस आपका चाहिए,
    हंसते मुस्कुराते कट जाएगी ये जिंदगी,
    हमें तो बस आप और आपका प्यार चाहिए।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी डियर!
  1. माना दर्द भरी है ये जिंदगी,
    फिर भी एक राहत है इसमें,
    कि मैं तेरा हूं और तू सिर्फ मेरी।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. शादी की पवित्र डोर से बंधा है ये प्यार भरा बंधन,
    जीवन भर यूं ही रहें साथ-साथ ये कहता है मन,
    हमारे इस प्यार को नजर न लगे किसी की,
    मेरे हमसफर आपको हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी।
  1. खुदा भी फुरसत में होगा,
    जब उसने आपको बनाया होगा,
    हमारी दुआएं कबूल कर,
    रब ने हम दोनों को मिलाया होगा।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी!

लेख में बने रहें

अब पढ़िए माता-पिता के लिए शादी की 25वीं सालगिरह पर शुभकामना संदेश।

25th anniversary wishes for Parents in Hindi

मां और पिता के बीच एक अलग सी आपसी समझ और तालमेल होता है। शायद इसलिए हर इंसान अपने हमसफर में माता-पिता से मिलती-जुलती खूबियां तलाशता है। ऐसे में अगर मौका माता-पिता की 25वीं सालगिरह का हो, तो उन्हें गिफ्ट देने या फिर उनके लिए पार्टी ऑर्गनाइज करने से पहले उन्हें हैप्पी एनिवर्सरी संदेश दे सकते हैं। आगे हम लाए हैं 25वीं एनिवर्सरी विशेस फॉर पेरेंट्स इन हिंदी

  1. भगवान से हर पल आपके लिए खुशियां मांगते हैं,
    जब भी दुआ करते हैं आपकी सलामती मांगते हैं,
    किसी तोहफे का मोह नहीं हमें,
    हम तो बस ताउम्र आप दोनों का साथ मांगते हैं।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मॉम-डैड!
  1. आपकी ये प्यारी सी जोड़ी उस खुदा की देन है,
    जिसे प्यार व समर्पण के भाव से दोनों ने सींचा है,
    आप दोनों के सिर से कभी न उतरे प्यार का ये बुखार,
    आप दोनों को हर कदम पर मिले खुशियां बेशुमार।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो मम्मी-पापा!
  1. जैसे आसमान में चमकते हैं चांद सितारे,
    वैसे ही आप दोनों के जीवन के हर रंग हो न्यारे,
    खुशियों से भरा रहे आप दोनों का जीवन,
    गम और आंसू में कभी न गुजारना पड़े कोई दिन।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी मॉम-डैड!
  1. आप दोनों की जोड़ी यूं ही सलामत रहे,
    जीवन में आपको प्यार बेशुमार मिले,
    हर एक दिन आप यूं ही खुशी-खुशी बिताएं,
    आप दोनों को सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. जैसे फूल सबसे सुंदर लगते हैं बाग में,
    वैसे ही आपकी ये जोड़ी जंचती है साथ में।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मा-पा!
  1. हमें जीवन की हर खुशियां देने वाले प्यारे माता-पिता को उनकी जिंदगी के इस खास अवसर पर हमारी ओर से ढेरों शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार। हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी मां-पापा!
  1. आप दोनों को शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं,
    ईश्वर आपको अच्छी सेहत और खुशियों से बख्शे
    और आप दोनों हर दिन प्रगति के पथ पर बढ़ते जाएं।
  1. आप दोनों कभी उदास न होना क्योंकि,
    हम हर पल आपके साथ हैं,
    आंखों के सामने न हुए तो क्या हुआ,
    बस पलकों को बंद कर दिल से याद कर लेना,
    हमारे प्यार का एहसास हमेशा आपके आसपास है।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मॉम-डैड!
  1. एक दूसरे की आंखों में खिलते रहो,
    इक दूजे के दिल में महकते रहो,
    सफलता की सीढ़ियां साथ में चढ़ते रहो,
    हर प्यार व तकरार का लम्हा यूं ही साथ बिताते रहो।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी मा-पा!
  1. उगता हुआ सूरज आपको दुआएं दे,
    खिलते हुए फूल आपको खुशबू दें,
    हम तो इस काबिल नहीं कि आपको कुछ दे पाएं,
    बस यही दुआ है भगवान हजारों खुशियां आपको दे।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी मां-पा!
  1. जिंदगी की बगिया में हमेशा हरियाली रहे,
    आप दोनों का जीवन खुशियों से भरा रहे,
    खुदा करे आपकी ये जोड़ी यूं ही बनी रहे,
    सौ सालों तक ये महफिल यूं ही सजती रहे।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो मां पिता जी!
  1. आप दोनों को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई,
    आपके प्यार और विश्वास की बरसों की है ये कमाई,
    ईश्वर आप दोनों को यूं ही हमेशा खुश रखे,
    आदर, प्यार और सम्मान आपके जीवन में बहता रहे।
    हैप्पी 25th वेडिंग एविनर्सरी मां-पा!
  1. इस जिंदगी में कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
    आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर ये तोहफा ले लो हमसे,
    आप दोनों के जीवन में जो भर दे रंग खुशियों के,
    वो प्यारी सी शुभकामनाएं ले लो हमसे।
    हैप्पी एनिवर्सरी मां-बाबा!
  1. आसमान में जब तक सूरज और चांद रहे,
    आप दोनों के जीवन में खुशियों का यूं ही अंबार रहे।
    प्यारे मम्मी पापा को शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं!
  1. भगवान करे कि हर साल यूं आती रहे ये शादी की वर्षगांठ,
    आपका ये प्यार भरा रिश्ता छुए नए आकाश,
    ऐसे ही खुशियों से महके जीवन का हर पल जैसे हर दिन हो त्योहार।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मां-पापा!

पढ़ते रहें लेख

आगे हम लाए हैं पति के लिए शादी की 25वीं सालगिरह पर शुभकामना संदेश।

25th anniversary wishes for Husband in Hindi

पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बिना कुछ कहे ही एक-दूसरे के मन की बात जान लेते हैं। जिंदगी के इस सफर में आपका हमसफर बन हर कदम पर साथ निभाने वाले पति को 25वीं मैरिज एनिवर्सरी पर आप नीचे दिए बेहतरीन शुभकामना संदेश भेज सकती हैं, जो आपके रिश्ते में मधुरता को और बढ़ा देंगे।

  1. इस जिंदगी की ख्वाहिश बस इतनी सी है जनाब कि इस सफर में आपका साथ हो और ये सफर कभी खत्म न हो। हैप्पी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी डियर हसबैंड!
  1. रात की चांदनी का नूर आपसे है,
    सुबह की किरणों का गुरूर आपसे है,
    कहने को तो दो अलग जान हैं हम,
    लेकिन मेरी पहचान सिर्फ आप से है।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!
  1. सात जन्म तो क्या हर जन्म में हमारा साथ यूं ही बना रहे,
    रब से बस यही दुआ है कि हमारा रिश्ता यूं ही सलामत रहे।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी हबी!
  1. हमारी शादी की 25वीं सालगिरह पर रब से बस इतना मांगते हैं कि आपका प्यार यूं ही मिलता रहे और हर दिन नए सपने व नई उम्मीदें लेकर आए। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव!
  1. अनमोल यादों को समेटे एक और साल साथ बीत गया,
    पता ही नहीं चला कब आपसे बेपनाह प्यार हो गया।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी लव!
  1. हाथों से बनते हैं मकान लेकिन दिल से बनते हैं घर,
    जी सकते हैं हर चीज के बिना, बस तुम बिन जीना है दुभर।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!
  1. चांद की चांदनी सी और सूरज की रोशनी सी मोहब्बत का दावा नहीं करती,
    बस इतना जानती हूं कि अगर आप साथ न हों, तो मैं जी नहीं सकती।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. हर मौसम यूं ही बीतता रहे,
    हमें आपका प्यार यूं ही मिलता रहे,
    इस जन्म में तो आपका साथ मिल गया,
    बाकि जन्मों में भी हम आपके ही रहें।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी लव!
  1. हर सांस के बाद तुझे याद करते हैं,
    कभी सुबह तो कभी शाम करते हैं,
    दिल की दीवारों पर तेरा नाम लिखते हैं,
    कभी भूल न जाओ हमें,
    भगवान से बस यही दुआ करते हैं।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी हबी!
  1. जिसे दुनिया कहती है नींद,
    न जाने वो कौन सी चीज होती है,
    आंखें तो हम भी कर लेते हैं बंद रातों को,
    सच बताएं तो बस वो आपसे मिलने की तरकीब होती है।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी जान!
  1. शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस यही दुआ है हमारी,
    सात फेरों का ये रिश्ता सात जन्मों का बंधन बने,
    न कभी आप हमसे नाराज हों, न हम कभी आपसे रूठें,
    इस रिश्ते में थोड़ी सी नोंक-झोंक और बहुत सारा प्यार हो।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी!
  1. जीवन का हर एक लम्हा संतुष्टि दे आपको,
    दिन का हरेक पल खुशियां दे आपको,
    गम की हवा कभी छूकर भी न गुजरे,
    भगवान ऐसी जिंदगी दे आपको।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!
  1. आपकी आंखों के हर ख्वाब पूरे हों,
    जो भी आप चाहें वो आपकी राहों में हो,
    ईश्वर से यही प्रार्थना है मेरी,
    किस्मत और तरक्की की हर लकीर आपके हाथ में हो।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!
  1. आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी दूर न हो,
    हर ख्वाहिश आपकी खुदा को मंजूर हो,
    एक दूसरे से कभी खफा न हों हम,
    शादी की 25 वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो।
  1. झूठे लोग, झूठी मोहब्बत और झूठे रिश्तों से भरे इस संसार में आपके प्यार ने मुझे ये विश्वास दिलाया कि सच्चा प्यार अभी भी मौजूद है। हैप्पी एनिवर्सरी डियर लव!

लेख में बने रहें

पढ़िए शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी के लिए विशेस।

25th anniversary wishes for Wife in Hindi

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पति-पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है। दूसरे जन्मों का तो पता नहीं, लेकिन इस जन्म में आपका साथ देने वाली जीवन संगिनी को शादी की 25वीं सालगिरह पर आप ये बेस्ट हैप्पी एनिवर्सरी विशेस भेज सकते हैं। ये संदेश आपकी भावनाओं को संदेश के जरिए उन तक पहुंचाने में जरूर मदद करेंगे।

  1. वो चांद भी आपसे प्यारा नहीं,
    परवाने का शमा के बिना गुजारा नहीं,
    इस दिल को सुनाई दी मीठी सी आवाज,
    कहीं आपने हमें प्यार से बुलाया तो नहीं।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माय लव!
  1. खुदा की रहमतों का जो जिक्र हुआ तो,
    सबसे खुशनसीब हमने खुद को पाया,
    एक प्यारे से हमसफर की ख्वाहिश थी,
    खुदा ने तुम्हें हमारा बनाकर मेरी दुआओं को कबूल किया।
    शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो जान!
  1. मेरी जिंदगी की हमसफर बनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया,
    मेरे दिल को अपार खुशियों से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
    मेरे जीवन को मायने देने वाली मेरी हमसफर को शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक!
  1. तुम हंसती हो तो खुशी होती है,
    तुम रूठ जाओ तो तकलीफ होती है,
    तुम दूर चली जाती हो तो बेचैनी हो जाती है,
    अब पता चला कि मोहब्बत ऐसी होती है।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी जान!
  1. नदी के किनारों के खूबसूरत नजारे हैं,
    इस जन्म में तो क्या हर जन्म में
    आप किसी और के नहीं सिर्फ हमारे हैं।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो बीवी!
  1. समर्पण का भाव है रिश्ता हमारा,
    विश्वास की गाथा है रिश्ता हमारा,
    प्यार की मिसाल है रिश्ता हमारा।
    शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं पत्नी जी!
  1. कोई चाह नहीं थी तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल गई तो जैसे हर ख्वाहिश पूरी हो गई। हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी माय लव!
  1. तेरी मोहब्बत का ये असर सा लगता है,
    दरिया भी हमें तो अब समंदर लगता है,
    तेरे साथ होने भर का एहसास ही काफी है,
    ये घर दुआओं और खुशियों से हरा भरा लगता है।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो धर्म पत्नी जी!
  1. हमारी हर दुआओं में आप शामिल हों इस तरह,
    फूलों में रची बसी होती है खुशबू जिस तरह,
    ईश्वर जीवन में हर खुशियां दे आपको,
    धरती को बारिश खुशियां देती है जिस तरह।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी माय लेडी लव!
  1. फूलों सी तुम महकती हो, तुम्हारा दिल आबाद है न,
    चांद सी तुम चमकती हो, तुम्हारी रूह शाद है न,
    आज 25 वीं सालगिरह है हमारी, देखो तुम्हें ये याद तो है न।
  1. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे जीवन में क्या है और क्या नहीं, जब तक तुम मेरे साथ हो मैं खुश हूं। शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो जान!
  1. यूं ही थामे इक दूजे का हाथ,
    भगवान करे सदा बना रहे हमारा साथ।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी डियर!
  1. दिए संग बाती जैसे, मेरी जोड़ी सिर्फ तुम्हारे साथ जंचती है वैसे। हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी वाइफी!
  1. जब दुख हो तो खुशी बन जाती है मोहब्बत,
    जब दर्द में हो तो यादों की वजह बन जाती है मोहब्बत,
    जब कुछ भी अच्छा न लगे दुनिया में,
    तो जीने की वजह बन जाती है मोहब्बत।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माय लव!
  1. तुझे ख्वाबों ख्यालों में रखना मेरी आदत है,
    कोई कहता है इसे इश्क मेरा,
    कोई इसे मेरी इबादत कहता है।
    शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो जान!
    आगे और शायरियां हैं

इसके बाद पढ़िए दोस्तों के लिए 25वीं सालगिरह पर कोट्स और शायरियां।

25th anniversary quotes for Friends in Hindi

कहते हैं दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से भी ऊपर होता है और जब मौका दोस्त की शादी की 25वीं सालगिरह का हो तो उसे विश करना तो बनता है। अगर आपका कोई दोस्त अपनी 25वीं मैरिज एनिवर्सरी मनाने जा रहा है, तो आप उन्हें नीचे दिए ये बेस्ट शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

  1. रब ने आप दोनों की जोड़ी कुछ ऐसी बनाई,
    सबके दिलों से निकल रही है ढेर सारी बधाई,
    आप दोनों का साथ यूं ही बना रहे हमेशा,
    जीवन में आपको न मिले कोई भी कठिनाई।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मेरे दोस्त!
  1. शादी के इस अटूट बंधन को तुम दोनों ने बड़े प्यार से निभाया है। इस पवित्र रिश्ते के 25 साल पूरे करने पर तुम्हें ढेरों शुभकामनाएं मेरे दोस्त। सदा खुश रहो।
  1. तुम्हारी शादी को 25 साल पूरे हो गए और पता भी नहीं चला। तुम्हारा रिश्ता दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल है। हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दोस्त!
  1. सात फेरों के पवित्र डोर का ये बंधन,
    जीवनभर आप दोनों के प्यार से यूं ही बंधा रहे,
    आपकी जोड़ी को किसी की नजर न लगे और
    यूं ही हर साल आप अपनी सालगिरह मनाते रहें।
    शादी की 25 वीं वर्षगांठ पर बधाइयां मेरे दोस्त!
  1. तुम्हारी शादी की 25 वीं सालगिरह पर ईश्वर से बस यही दुआ करता हूं कि ये प्यारी सी जोड़ी हमेशा यूं ही बनी रहे और तुम्हें जीवन की हर खुशियां मिले।
  1. आप दोनों को दुआ और खुशियां मिले जग से,
    साथ मिले अपनों का रहमत मिले उस रब से,
    आपको जिंदगी में मिले बेशुमार प्यार,
    खुशियां मिले आप दोनों को इस दुनिया में सबसे।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी दोस्त!
  1. आपकी शादी की सालगिरह पर रब से बस यही दुआ करते हैं कि आपका ये प्यार दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ता रहे। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी दोस्त!
  1. आप दोनों के जीवन में यूं ही प्यार की बरसात होती रहे,
    भगवान भी आप पर प्रसन्न होकर कृपा बरसाता रहे,
    दोनों साथ मिलकर जिंदगी की गाड़ी को यूं ही चलाते रहें,
    मेरी ओर से आपको शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!
  1. आपकी जिंदगी की हर राह में फूल खिलते रहें,
    आपकी निगाहों में हमेशा हंसी की चमक रहे,
    हर कदम पर मिले खुशियां आपको,
    ये दिल देता है बार-बार यही दुआएं आपको।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दोस्त!
  1. इस नए जमाने में जहां रिश्ते 4 दिन भी नहीं टिकते वहां आप दोनों का रिश्ता सबके लिए मिसाल है। शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो बंधु!
  1. दिल की गहराइयों से दुआ देते हैं आपको,
    हमेशा लोगों का प्यार और साथ मिले आपको,
    इस रिश्ते को कभी नजर न लगे किसी की,
    चांद-सितारों से भी आगे तक मिले ये साथ आपको।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी माय फ्रेंड!
  1. खूबसूरत लोगों के लिए खूबसूरत पल,
    इन खूबसूरत पलों में मिले हर खुशियां,
    आप दोनों को दिल से देते हैं,
    शादी की 25वीं सालगिरह की बधाइयां।
  1. आप दोनों ने एक दूसरे की जिंदगी को बड़ी खूबसूरती से है संवारा, शादी की ये 25वीं सालगिरह को धूमधाम से मनाओ, क्योंकि इस खास दिन और रिश्ते पर सिर्फ हक है तुम्हारा। हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दोस्त!
  1. आज ही के शुभ दिन पर आप दोनों ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उस पल का भी साक्षी रहा हूं और इस पल का भी। शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे दोस्त!
  1. आप दोनों ने प्यार, त्याग और समर्पण की भावना से शादी की इस खूबसूरत बगिया को महकाया है। हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माय फ्रेंड!

पढ़ते रहें लेख

अब हम लेकर आए हैं 25th मैरिज एनिवर्सरी विशेस टू सिस्टर एंड जीजू।

25th marriage anniversary wishes to Sister and Jiju

marriage anniversary wishes to Sister and Jiju
Image: Shutterstock

पूरा बचपन जिस बहन के साथ बीता हो, वो जब शादी के बाद दूर चली जाती है, तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है। ऐसे में जब बहन व जीजू की शादी की 25वीं सालगिरह का अवसर हो, तो उनकी खुशियों में शामिल होकर उसे और बढ़ाने के लिए आप उन्हें 25th हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी संदेश भेज सकते हैं।

  1. आप दोनों का रिश्ता जैसे दो नदियों का संगम,
    सुख-दुख में साथ देते हो एक दूसरे का हर दम,
    हमारी बस यही दुआ है रब से कि
    आप दोनों का प्यार कभी ना हो कम।
    हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
  1. शादी की सालगिरह पर आप दोनों को देते हैं शुभकामनाएं,
    ये प्यार यूं ही बढ़ता रहे और जिंदगी में दुख कभी न आए।
    शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो दीदी और जीजा जी!
  1. ऐसी जोड़ी नसीबों से मिलती है, हम दुआ करते हैं कि ये साथ यूं ही सलामत रहे। हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दी-जीजू!
  1. जब तक आसमान में रहेगा सूरज चांद,
    तब तक परफेक्ट कपल में रहेगा आप दोनों का नाम।
    शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो!
  1. आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर तहे दिल से बधाई,
    जिंदगी में आप जैसे खास लोग ही तो हैं मेरी कमाई।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दी-जीजू!
  1. आप दोनों को मुबारक हो ये शाम,
    ये खुशनुमा समां आपकी 25 वीं सालगिरह के नाम,
    बड़ी नायाब लगती है आप दोनों की मुस्कान,
    आप दोनों में बसती है मेरी जान।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दी-जीजू!
  1. इक दूजे की जिंदगी को आपने संवारा है,
    इस दुनिया में आपका रिश्ता सबसे प्यारा है।
    शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो दी जीजू!
  1. आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
    आपकी किस्मत में पैसा और प्यार बेशुमार रहे,
    आप दोनों हर दिन खुशी मनाएं,
    मेरी ओर से शादी की 25वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. प्यारे दीदी और जीजा जी को शादी की 25 वीं सालगिरह की बधाई। अब बस जल्दी से ये बता दीजिए कि पार्टी के लिए कहां आना है।
  1. यही दुआ करते हैं कि आप दोनों यूं ही मुस्कुराते रहें,
    जब तक आसमान के तारे टिमटिमाते रहे।
    शादी की 25 वीं सालगिरह की झोला भर कर शुभकामनाएं!
  1. आप दोनों की 25वीं सालगिरह पर हम तो बस दुआ देते हैं यही,
    सलामत रहे आपकी जोड़ी और हर साल जश्न मनता रहे ऐसे ही।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दी-जीजू!
  1. प्यार का बंधन यूं ही बंधा रहे,
    दीदी और जीजा जी यूं ही खुश रहें,
    जीवनभर का साथ हो आप दोनों का,
    भगवान करे मेरी भी उम्र दोनों को लग जाए।
    हैप्पी 25थ वेडिंग एनिवर्सरी दीदी-जीजा जी!
  1. भगवान करे ऐसे ही आती रहे आप दोनों की वर्षगांठ,
    दीदी और जीजा जी आपका साथ छुए आकाश,
    आने वाले समय में भी आप यूं ही खुश रहें
    आपके घर में सदा खुशियों का वास रहे।
  1. जो लोग दिल के करीब होते हैं,
    हम उनसे मिलना खुशनसीबी समझते हैं,
    कुछ ऐसा ही लगता है आपसे मिलकर,
    मनाइए ये सालगिरह खुशियों से खिलकर।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी दी एंड जीजू!
  1. आपके प्यार भरे रिश्ते और विश्वास की नींव को कोई हिला न पाए,
    शादी की 25 वीं सालगिरह पर आपको दिल से शुभकामनाएं।

स्क्रॉल करें

आगे हम लाए हैं भैया और भाभी के लिए शादी की 25वीं सालगिरह पर शुभकामना संदेश।

25th marriage anniversary wishes for Bhaiya and Bhabhi

कहते हैं बड़े भाई और भाभी का दर्जा माता-पिता के समान होता है। छोटे भाई बहनों को छिपाकर पॉकेट मनी देना हो या फिर उनके गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के सीक्रेट छुपाने हों, ऐसी हर परिस्थिति में वो साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में उनकी शादी की 25वीं सालगिरह के खास अवसर पर आप भी उन्हें नीचे दिए शुभकामना संदेश भेजकर बता सकते हैं कि आपके लिए वो कितने मायने रखते हैं। 

  1. भैया-भाभी, आप दोनों का प्यार भरा रिश्ता प्रेरणा का स्रोत है। आपकी शादी की 25वीं वर्षगांठ पर हम ईश्वर से यही दुआ करते हैं कि वह आपको लंबी, स्वस्थ और खुशियों से भरी आयु दे।
  1. जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, इसका सबसे बेस्ट उदाहरण भैया-भाभी आप दोनों हैं। मेरी लाइफ के बेस्ट कपल को सिल्वर एनिवर्सरी की बहुत सारी गुड विशेस।
  1. सही मायनों में भैया-भाभी आप दोनों हैं प्यार की मूरत,
    आप दोनों का जीवन ऐसे ही बना रहे खूबसूरत।
    शादी की 25वीं वर्षगांठ पर आपको बधाई हो!
  1. आपकी जोड़ी है पवित्र रिश्ते की पहचान,
    हमें भैया-भाभी आप पर है बहुत मान।
    आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!
  1. जीवन के अंधेरों को भी रोशन कर दे आपके प्यार का प्रकाश,
    आपकी बेमिसाल जोड़ी में सदा बना रहे विश्वास।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  1. कोई चाहे भी तो तोड़ न पाए,
    आप दोनों का ये प्यार भरा बंधन,
    मेरी तो भगवान से बस यही है दुआ,
    सदा यूं ही महके आपके रिश्तों का चंदन।
    हैप्पी 25थ वेडिंग एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  1. सुहाने मौसम की तरह आपके जीवन में भी सदा रहे प्यार की बहार,
    आप दोनों का हर दिन भरा हो खुशियों से कभी न पड़े गम की बौछार।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  1. आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर पूरे घर में खुशियों का माहौल है,
    इस खुशी के मौके पर बज रहे ढोल हैं, क्योंकि आप दोनों का साथ हमारे लिए अनमोल है।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया और भाभी जी!
  1. आपका रिश्ता है सच्चे प्यार व विश्वास का धारक,
    आप दोनों को शादी की 25 वीं सालगिरह हो मुबारक।
  1. आपकी शादी में देखा मैंने प्यार, त्याग और समर्पण,
    सही मायने में आप दोनों हैं सच्चे प्यार के दर्पण।
    शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!
  1. तोड़े भी न टूटे ऐसी मजबूत हो रिश्ते की डोर,
    हंसते-हंसते हर गम सह लेना,
    चाहे पथ पर विपत्तियां आए घनघोर।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  1. 25 साल का सफर आप दोनों का पूरा हुआ, इस सुहानी घड़ी पर मेरी ओर से दोनों को लख-लख बधाई।
  1. कभी जो एक दूसरे से थे अनजाने,
    वो अब बन चुके हैं इक दूजे की जान,
    एक दूसरे के दिल के हैं ये परमानेंट मेहमान।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  1. इस दुनिया में नहीं बल्कि स्वर्ग में हुई थी आपके रिश्ते की सांठगांठ,
    मेरे प्यारे भैया और भाभी को मुबारक हो शादी 25 वीं वर्षगांठ।
  1. छोटी-मोटी नोक-झोंक तो हुई होगी,
    पर आप दोनों ने साथ निकाला हर समाधान,
    शादी के 25 साल साथ निकाले,
    ऐसे ही नहीं बसती एक-दूसरे में आप दोनों की जान।
    हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया भाभी!

पति-पत्नी का रिश्ता दिया और बाती के समान होता है। अगर दोनों साथ मिल जाएं, तो जीवन में रोशनी बिखेर देते हैं और एक-दूसरे के बिना दोनों अधूरे होते हैं। इस दौर में जहां कुछ रिश्ते 2 साल नहीं चलते, वहां दो दशक से ज्यादा का समय एक-दूसरे का हाथ थामे पूरा कर रहे कपल्स को सालगिरह पर शायराना अंदाज में बधाई देना बनता है। हमें पूरी उम्मीद है कि 25वीं मैरिज एनिवर्सरी पर दिए बधाई संदेशों का कलेक्शन आपको जरूर पसंद आया होगा। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि इन कपल्स का साथ हमेशा यूं ही बना रहे।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam