
Image: ShutterStock
विषय सूची
वैवाहिक जीवन रूपी गाड़ी का सारथी हमेशा से ही पत्नी होती है। जो आपको खुश देखने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देती है। ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि आप भी उन्हें खुश रखने के लिए वो छोटे-छोटे पल तलाशें, जिससे आपके जीवन की बगिया में प्यार के फूल हमेशा खिले रहें। हर रात सोने से पहले पत्नी को प्यारा-सा गुड नाइट मैसेज भेजकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं पत्नी के लिए बेस्ट गुड नाइट मैसेज, जिनके जरिए आप अलग-अलग अंदाज में अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते हैं।

सबसे पहले आपको बताते हैं कि रोमांटिक गुड नाइट मैसेज, जिन्हें पत्नी को भेजकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
पत्नी के लिए रोमांटिक गुड नाइट मैसेज
प्यार जताने के लिए जरूरी नहीं कि पत्नी को रोज महंगे गिफ्ट दें या बाहर खाना खिलाने ले जाएं। आप अपनी पत्नी को ये रोमांटिक गुड नाइट संदेश भेजकर भी प्यार जता सकते हैं।
1. अरसे पहले इक रात को तेरी कहानियां सुनाई थीं,
आज हर रात तेरी कहानी कहती है।
शुभ रात्रि जान
2. हर ख्वाब को मैं झटक देता हूं,श्
जिसमें तेरा होना न हो।
लव यू ऑलवेज, गुड नाइट
3. कहने को रात काली जरूर है,
पर जिसमें तू हो वो रंग ही नूर है।
गुड नाइट माय एंजल
4. तेरे इश्क के सिवा कुछ याद नहीं हमको,
ख्वाब भी तेरा ही पैगाम लेकर आते हैं।
गुड नाइट एंड मिस यू हनी
5. रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया,
रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र।
गुड नाइट जान
6. रात का चांद, चांद-सा तू,
पास भी…दूर भी।
स्वीटहार्ट, गुड नाइट
7. मैं अक्सर रातों में उठ जाता हूं कि कहीं ये ख्वाब तो नहीं,
फिर तुम्हें पास पाकर दिल को सुकून मिलता है।
गुड नाइट माय लव
8. पता है मुझे रात का बेसब्री से इंतजार क्यों रहता है, क्योंकि इस बनावटी दुनिया से दूर तुम्हारे आगोश में ही इस दिल को सुकून मिलता है। स्वीट ड्रीम्स लव
9. तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है, वो दुनिया के किसी मखमली बिस्तर में नहीं। गुड नाइट माय एंजल
10. मेरे लिए हर रात स्पेशल है, क्योंकि तुम मेरे साथ हो। गुड नाइट स्वीटहार्ट
11. गुड नाइट जान, मेरी जिंदगी में भगवान का भेजा सबसे खूबसूरत तोहफा हो तुम।
12. आ चल अब नींद को ढूंढें, यहीं कहीं कोने में छिपी होगी, देखना कि देख न ले तुझे, बहुत शिकायतें उसने भी लिखी होंगी। गुड नाइट हनी
13. कितना खुशनसीब हूं मैं, जिस चांद का सपना देखा करता था…वो हसीं रात बनकर मेरी बांहों में लिपटा है। गुड नाइट लव
14. मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं, क्योंकि मेरे पास तुम हो। गुड नाइट माय परफेक्ट वाइफ
15. शायरों और कवियों की तरह शब्दों से खेलना नहीं आता मुझे, बस तुम्हें बहुत प्यार करता हूं इतना जान लो। गुड नाइट जान
16. ये चांद भी तुमसे जलता होगा, क्योंकि तुम्हें पाने के बाद उसे निहारना भूल गए हैं हम। गुड नाइट हनी
17. दिनभर की थकान बस तुम्हें गले लगाने भर से दूर हो जाती है। डार्लिंग आइ लव यू, गुड नाइट
18. तुम्हें मेरे नसीब में लिखकर भगवान ने साबित कर दिया कि सच्चे दिल से मांगी कोई दुआ खाली नहीं जाती। लव यू जान, गुड नाइट
19. गुड नाइट डार्लिंग, बस इतना याद दिलाना था कि मैं जिंदगी के हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं।
20. अमावस-सी काली रात थी मेरी जिंदगी, तुमने अपनी चांदनी से इसके हर कोने को रोशनी से भर दिया। गुड नाइट एंजल
21. मैं हर रात तुम्हारी बांहों में लौटना चाहता हूं, क्योंकि दिल को चैन इन्हीं के आगोश में आता है। शुभ रात्रि जान
22. पता नहीं अब तक मैं कैसे जिंदगी जी रहा था, क्योंकि अब तुम्हारे बिना तो मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। गुड नाइट स्वीटहार्ट
23. तुम्हारे साथ लेट नाइट मूवी, आइसक्रीम, चॉकलेट और वो पिल्लो फाइट बहुत मिस कर रहा हूं। कम बैक सून स्वीटहार्ट, गुड नाइट
24. दिनभर की थकान के बाद, सिर्फ तुम्हारी बांहों में ही मुझे आराम मिलता है। गुड नाइट लव
25. ये रातें गुजर जाएंगी, दिन भी गुजर जाएगा, बस नहीं बदलेगा तो वो है मेरा प्यार सदा तुम्हारे लिए। गुड नाइट हनी
26. मुझे हर दिन उगते सूरज से चिड़ होती है, क्योंकि इसके आते ही मुझे तेरी बांहों से निकलकर काम पर जाना पड़ता है। लव यू, गुड नाइट
27. ख्वाबों से तेरा सौदा कर लिया, कि जब भी आए तुझे लेते आए। शुभ रात्रि जान
इन रोमांटिक संदेश के अलावा आप अपनी पत्नी को मनोरंजक गुड नाइट मैसेज भी भेज सकते हैं।
फनी गुड नाइट मैसेज फॉर वाइफ
दिनभर के काम से थक कर जब पत्नी सोने लगे, तो उन्हें ये फनी गुड नाइट संदेश भेजकर आप उनका मूड लाइट कर सकते हैं, ताकि वो चैन की नींद सो सकें।
28. तुमसे इस कदर मोहब्बत हो गई है ऐ जान कि अब तुम्हारे खर्राटे भी लोरियों की तरह सुनाई देते हैं। गुड नाइट हनी
29. मैं सिर्फ एक ही तरीके से तुम्हें स्वीट ड्रीम्स की गारंटी दे सकता हूं, बशर्ते तुम मेरा सपना देखो। गुड नाइट जान
30. मैं आज ही डॉक्टर से मिला था, उन्होंने नींद न आने पर तुम्हारे किस की 2 डोज लेने के लिए कहा है। ऑलवेज लव यू स्वीटहार्ट, गुड नाइट
31. उसे पता है कि मुझे उसे गले लगाए बिना नींद नहीं आएगी, इसलिए हर रोज मुझे चिड़ाने को रूठकर बिस्तर का दूसरा कोना पकड़ लेती है। गुड नाइट लव
32. दुनिया को मुझमें बस ऐब ही नजर आते थे, तुमने जिंदगी में आकर इस पत्थर को हीरा बना दिया। स्वीट ड्रीम्स, हेव अ नाइस नाइट हनी
33. मेरी जिंंदगी में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता, सिवाय प्यारी-सी नींद के। गुड नाइट स्वीटहार्ट
34. हेलो माय लव, सोचा चैन से सोने से पहले मुझे बेचैन करने वाली को गुड नाइट कह दूं। स्वीट ड्रीम्स
35. तुमसे बातें करने का मन हो, तो मैं सो जाता हूं, क्योंकि सिर्फ ख्वाबों में ही तुम मेरी बातें सुना करती हो। सॉरी, लॉट्स ऑफ लव, गुड नाइट डार्लिंग
36. प्यार किया है तुमसे दिल खोलकर नहीं की है कोई चोरी, आज रात पार्टी से लेट हो जाउंगा डियर, इसलिए पहले से सॉरी। गुड नाइट
37. गुड नाइट डियर, हेव अ सॉल्टी ड्रिम्स। आप डाइट पर हो, इसलिए नो स्वीट फॉर यू।
38. गुड नाइट हनी, आज प्लीज मेरे सपनों में….मत आना। सॉरी, स्वीट ड्रीम्स
39. मोहतरमा, इस नाचीज को अपने किंग साइज बिस्तर पर प्यादे भर की जगह देने के लिए शुक्रिया। शुभ रात्रि
40. वैसे तो मुझे गॉसिप पसंद नहीं, लेकिन कसम से रात को तुमसे मोहल्ले भर की चुगलियां सुनने का अलग ही मजा है। गुड नाइट जान
41. मेरे प्यार का अंदाजा बस तुम इससे लगा लेना कि रात भर ठंड में ठिठुरने के बावजूद मैं तुमसे अपना कंबल नहीं खींचता। गुड नाइट लव
42. रात को बेटे ने बड़ी मासूमी से पूछा- पापा दिन में तारे नजर आते हैं क्या? मैं खामोश रहा और तुम्हारे बारे में सोचकर मन ही मन मुस्कुरा दिया। सॉरी जान, गुड नाइट
43. हेलो जान, सो गई क्या? मैंने तो बस गुड नाइट बोलने के लिए मैसेज किया था
44. गद्देदार बिस्तर, साफ चादर, सॉफ्ट तकिया सब है मेरे पास, अब बस चैन की नींद के लिए तुम्हारी जरूरत है। स्वीटहार्ट, गुड नाइट
45. गुड नाइट हनी, आई विश तुम्हारे सपनों में प्यारे से एंजल आएं, पर इसकी आदत मत बना लेना क्योंकि मैं रोज़ फ्री नहीं होता।
46. कहते हैं बीवी के आने से ज़िंदगी में सबकुछ हाफ-हाफ हो जाता है। सब धोखा है सोचकर रोज बिस्तर के 1/4 कोने में सो जाता हूं। शुभ रात्रि
47. खबरदार! होशियार! मल्लिका-ए-घर, हमारी प्यारी अर्धांगिनी गृहलक्ष्मी को उनके सेवक ने शुभ रात्रि का संदेश भेजा है।
48. तुम मायके जाती हो, तो आलम कुछ अजीब-सा होता है, लगता है शहर अब रात ही को नहीं दिन में भी सोता है। मिसिंग यू बट एंजोयिंग साइलेंस, गुड नाइट डियर
49. नींद आंखों को बंद करने से नहीं इंटरनेट बंद करने से आती है मोहतरमा। गुड नाइट हनी
50. मेरे जिंदगी में आई सबसे खूबसूरत निशानी हो तुम, बस अगर चिल्लाना थोड़ा कम कर दो तो…मेरे ख्वाबों से मिलती-जुलती कहानी हो तुम। गुड नाइट स्वीटहार्ट
51. कभी-कभी सोचता हूं स्वीटहार्ट पक्का तुम कोई जिन हो, जो आंखें बंद करूं तो ख्वाबों में पहुंच जाती हो, जागता हूं तो हकीकत में टकरा जाती हो। गुड नाइट
52. ये आंखें तुम्हें गुड नाइट विश किए बिना सोने की गुस्ताखी कर रही थीं, जैसे ही तेरी याद आई नींद कोसों दूर भाग गई। स्वीड ड्रीम्स टू यू, गुड नाइट जान
यकीनन पत्नी ही होती है, जो सही मायने में घर को घर बनाती है। साथ ही जिंदगी में भी कई रंग भर देती है। उम्मीद है कि आपके ये संदेश उन्हें बता पाएंगे कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है और वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं। अब आप इनमें से एक-एक मैसेज रोज रात उन्हें भेजकर अपना प्यार जता सकते हैं।
Romantic Good Night SMS Ideas for Your Wife
Watch our video for top romantic good night SMS for your wife. Discover sweet, flirty, and heartfelt messages to surprise her nightly and deepen your love. Watch now!

Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.